16/09/2025
🚨 परबत्ता थाना क्षेत्र से बड़ी खबर 🚨
परबत्ता थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है।
आरोप है कि पहले किशोरी को नशा पिलाया गया और फिर पांच युवकों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
ग्रामीण क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गई है।
👉 प्रशासन से लोगों की मांग है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
• परबत्ता थाना क्षेत्र (खगड़िया, बिहार) के एक गाँव में 12 सितंबर 2025 की शाम 14-वर्षीय किशोरी को पड़ोसी युवक ने फ़ोन कर बुलाया।
• बाँध के पास पाँच आरोपी—सचिन कुमार, दो बादल कुमार (अलग-अलग पिता), प्रिंस कुमार, राजीव कुमार और पांडव कुमार—ने शराब में नशीली गोली मिलाकर किशोरी को पिलायी और झाड़ियों में ले जाकर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया।
• आरोपी पीड़िता को मृत समझकर भाग गये। वह तड़के होश में आकर किसी तरह घर पहुँची और परिजनों को जानकारी दी।
• कांड संख्या 348/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है; परबत्ता पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी व मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया में है
• थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के अनुसार सभी आरोपियों पर गैंगरेप, पॉक्सो व साक्ष्य छिपाने जैसी धाराएँ लगी हैं।
• दबिश जारी है; पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है ताकि रिपोर्ट चार्जशीट में जोड़ी जा सके।
#खगड़िया_की_बेटी_को_न्याय
#परबत्ता