
15/08/2025
📰 वायरल व्हेल अटैक वीडियो पर सच
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि “किलर व्हेल ने महिला ट्रेनर को खा लिया”। वीडियो में महिला का नाम जेसिका रैडक्लिफ़ बताया जा रहा है।
🔍 सच्चाई
• ये वीडियो AI से बनाया गया झूठा कंटेंट है।
• “जेसिका रैडक्लिफ़” नाम की कोई भी ट्रेनर असल में मौजूद ही नहीं है।
• किसी भी समुद्री पार्क, मीडिया या आधिकारिक रिपोर्ट में इस घटना की पुष्टि नहीं हुई।
• वीडियो में दिखाई गई घटनाएं और आवाज़ें एडिटेड और फेक हैं।
यह वीडियो पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है। वायरल वीडियो देखकर तुरंत भरोसा न करें और हमेशा भरोसेमंद स्रोत से जानकारी लें।