Khalbali Darpan news Official

Khalbali Darpan news Official सूचना के डिजिटल बाजार में नई क्रांति
(1)

08/08/2025
कुछ ही देर में चित्रगुप्तनगर थाना के SHO सिंटू कुमार जी का विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ होने वाला है सम्म...
08/08/2025

कुछ ही देर में चित्रगुप्तनगर थाना के SHO सिंटू कुमार जी का विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ होने वाला है सम्मानित लोगों से आग्रह है यथा शीघ्र कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने की कृपा प्रदान करें...💐

08/08/2025

आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्राथमिक दर्ज करने का आदेश जारी

डीएसपी संजीव कुमार के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी शुरू की है। वर्तमान में संजीव जहानाबाद में डीएसपी मुख्यालय के पद पर हैं।

छापेमारी इनके जहानाबाद, खगड़िया औऱ पटना के ठिकानों पर चल रही है।

उप-विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया के निर्देश पर पंचायत रोजगार सेवक मोतीलाल सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जारी किया ग...
08/08/2025

उप-विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया के निर्देश पर पंचायत रोजगार सेवक मोतीलाल सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जारी किया गया.

08/08/2025

दीप प्रज्वलित कर रक्षा सूत्र कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ....

08/08/2025

यूथफॉउंडेशन की ओर से रक्षा सूत्र सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का सीधा Live प्रसारण....

खगड़िया जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्क, राहत कार्य तेजी से जारीखगड़िया – हाल के दिनों में खगड़िया जिला क...
07/08/2025

खगड़िया जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्क, राहत कार्य तेजी से जारी

खगड़िया – हाल के दिनों में खगड़िया जिला के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिस पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए राहत एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को सक्रिय रूप से प्रारंभ कर दिया गया है।
जलस्तर की स्थिति:
खगड़िया ज़िले से होकर बहने वाली प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है, जो इस प्रकार है:
* बागमती नदी – वास्तविक जलस्तर 36.37 मीटर है, जो चेतावनी स्तर (DL) से 0.74 मीटर अधिक है।
* कोसी नदी – वास्तविक जलस्तर 34.59 मीटर है, जो DL से 0.74 मीटर अधिक है।
* बूढ़ी गंडक नदी – वास्तविक जलस्तर 37.72 मीटर है, जो DL से 1.12 मीटर अधिक है।
* गंगा नदी – वास्तविक जलस्तर 35.69 मीटर है, जो DL से 1.62 मीटर अधिक है।
प्रशासन इन नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी कर रहा है एवं संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानीय बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति:
अंचल अधिकारी, गोगरी द्वारा सूचित किया गया कि झिकटिया पंचायत के वार्ड संख्या-17, बोरना पंचायत के 11 वार्ड, बन्नी पंचायत, एवं गोगरी पंचायत के कुछ हिस्सों में जलजमाव देखा गया है। गोगरी पंचायत का वार्ड संख्या-03 कुछ समय के लिए संपर्कहीन हुआ, परंतु वहां आवश्यकतानुसार नाव की व्यवस्था की गई है। भूरिया दियारा कटघरा में पुल पर पानी बह जाने के कारण भी नाव का संचालन कराया गया है। क्षेत्र में लोगों द्वारा पॉलिथीन शीट्स की मांग की गई, जिसे प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता दी जा रही है।
आज खगड़िया जिले में कुल 51 नाव का परिचालन किया जा रहा है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाने-ले जाने एवं आवागमन की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है।
जिलाधिकारी, खगड़िया श्रीमान् द्वारा अंचल अधिकारी, गोगरी को निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत सामग्री जैसे नाव एवं पॉलिथीन शीट्स की आवश्यकता का मूल्यांकन करें एवं आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई करें।
अनुमंडल पदाधिकारी, गोगरी ने जानकारी दी कि जहां-जहां नाव की जरूरत महसूस की गई, वहां संचालन प्रारंभ हो चुका है। साथ ही, पॉलिथीन शीट्स की मांग को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय ने अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को शीट्स वितरण का कार्य प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया है। अतिरिक्त आवश्यकता होने पर शीघ्र जिला आपदा प्रभारी से अनुरोध करने को कहा गया है।

खगड़िया अंचल के रहीमपुर मध्य, दक्षिणी एवं उत्तरी पंचायतों में भी पानी पहुंचने की जानकारी प्राप्त हुई है, जहां 9 नावें पहले से ही संचालित की जा रही हैं। प्रशासन द्वारा वहां भी पॉलिथीन शीट्स वितरण हेतु कार्रवाई की जा रही है।
�कार्यपालक अभियंता, FCD-1 द्वारा सभी तटबंधों का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।

परबत्ता अंचल के कुल्हरिया, भरसो, माधवपुर, तेमथा करारी, दरियापुर और भेलवा पंचायतों में भी कुछ क्षेत्रों में नाव चलाने की व्यवस्था की गई है। दरियापुर भेलवा में बांध पर चापाकल की आवश्यकता पर जिलाधिकारी महोदय ने PHED विभाग से संपर्क कर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किए हैं।
जिला प्रशासन खगड़िया पूर्ण रूप से सतर्क है और सुनिश्चित कर रहा है कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव के सभी कार्य समय पर, समन्वयपूर्ण एवं प्रभावी ढंग से पूरे किए जाएं।
किसी भी आपातकालीन स्थिति में कृपया DEOC नंबर 06244-222384 पर संपर्क करें।

Khagaria:-क्रिमिनल रिट न0-739/23,चित्रगुप्तनगर थाना केस स0-1331/2022 में पत्रकारों पर जज के आदेश से किये गए फर्जी केस को...
07/08/2025

Khagaria:-क्रिमिनल रिट न0-739/23,चित्रगुप्तनगर थाना केस स0-1331/2022 में पत्रकारों पर जज के आदेश से किये गए फर्जी केस को उच्च न्यायालय पटना (हाईकोर्ट) ने दिनांक 10/07/2025 को अंतिम आदेश देते हुए पूर्णतःखारिज कर दिया,केस हुआ खत्म,कलम का धार कभी मुर्झाएगा नहीं...

07/08/2025

प्लीज,मुझे भी उपयोग कर लो ना . . . . . !मैं कीचड़ में हूं,मेरे शरीर पर कीड़े मकोड़े चढ़कर ताडंव कर रहे हैं।लाखों की शरीर मिट्टी में दफन हो रही है।तनिक भी इंसानियत दिखाओ ना . . .!!

Address

Khagaria
Khagaria
851205

Telephone

+919308614694

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khalbali Darpan news Official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khalbali Darpan news Official:

Share