Abhay Kumar

Abhay Kumar ABHAY KUMAR

05/10/2024

कांगो में किवु झील के तट से कुछ 100 मीटर की दूरी पर गुरुवार सुबह 278 यात्रियों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से कम से कम 78 लोग डूब गए कई अन्य लापता है। दक्षिण किवु प्रांत के गवर्नर जीन जैक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब तक मरने वालों की संख्या 78 हो गई है और 278 लोग जहाज पर सवार थे।

03/10/2024

खगड़िया जिला एवं मुंगेर जिला को जोड़ने वाला बिचली पुल पिछले दिनों गंगा के तेज बहाव में पुल क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से बांस बल्ले का पुल बनाया गया ।देखिए अभय कुमार की रिपोर्ट

02/10/2024

बिहार: मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड स्थित देसी बाजार में राहत पैकेट बांटने के दौरान भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, सभी जवानों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला

02/10/2024

गोगरी प्रखंड अंतर्गत बौरना पंचायत के वार्ड नंबर 8 के प्राथमिक विद्यालय छोटी बौरना में एमडीएम के चावल को बाढ़ के पानी में भेखने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे माननीय सरपंच बौरना, माननीय समिति बौरना, पानी में फेके गए एमडीएम के चावल को सत्यता की जांच की। और पाया कि सही मायने में एमडीएम का चावल कुछ एमडीएम का चावल बाहर भी निकल गया बाकी एमडीएम का चावल बाढ़ के पानी में यूं ही पड़ा है।

गोगरी अनुमण्डल पदाधिकारी सुश्री सुनंदा कुमारी ने बाढ़ संभावित खतरे को देखते हुए उक्त आपदा से निपटने के लिए व्यापक रूप से...
29/09/2024

गोगरी अनुमण्डल पदाधिकारी सुश्री सुनंदा कुमारी ने बाढ़ संभावित खतरे को देखते हुए उक्त आपदा से निपटने के लिए व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है । स्थिति का जायजा लेने के लिए आज रविवार को गोगरी एसडीओ सुश्री सुनंदा कुमारी ने बेलदौर प्रखंड अंतर्गत डुमरी घाट पहुंचे, कोसी नदी किनारे बसे हुए ग्रामीणों को बाढ़ की संभावित खतरे को देखते हुए ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दिया। गोगरी प्रखंड क्षेत्र के पौरा भी वहां भी बाढ़ संभावित खतरे को देखते हुए उक्त आपदा से निपटने के लिए कार्यों का निरीक्षण की। मौके पर बेलदौर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सतीश कुमार, गोगरी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजाराम पंडित, गोगरी अंचल अधिकारी दीपक कुमार एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

28/09/2024

वीरपुर बैरेज में ओवरफ्लो हो गया है।
वीरपुर बैरेज में गेट नंबर 21 के डैमेज होने की सूचना मिल रही थी. लेकिन वहां पेड़ फंस जाने के कारण पानी का फ्लो कम हो रहा था. उसे जेसीबी से क्लियर किया जा रहा है।

26/09/2024

पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों से बर्बरतापूर्ण मारपीट की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। वहां की मुख्यमंत्री ने फिर एक बार बिहारियों का अपमान किया है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैं ममता बनर्जी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या पश्चिम बंगाल में परीक्षा देना भी गुनाह है ? क्या अब भी विपक्षी दल के नेता चुप्पी साधे रहेंगे? मैं पूछना चाहता हूं बिहार के नेता प्रतिपक्ष से कि अब आप किस हक से तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेंगे। मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी से आग्रह करता हूं कि मामले की गहन जांच करा कर दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई करें।

गोगरी प्रखंड के ट्राईसम भवन में गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री सुनंदा कुमारी के अध्यक्षता गोगरी एवं परबत्ता प्रखंड के बा...
26/09/2024

गोगरी प्रखंड के ट्राईसम भवन में गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री सुनंदा कुमारी के अध्यक्षता गोगरी एवं परबत्ता प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायत के माननीय मुखिया जी के साथ बाढ़ की स्थिति के संबंध में बैठक की। मौके पर अंचल अधिकारी गोगरी दीपक कुमार , अंचल अधिकारी परबत्ता मोना गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोगरी श्री राजाराम पंडित, गोगरी प्रखंड प्रमुख श्रीमती रीमा देवी, नगर परिषद गोगरी जमालपुर अध्यक्ष श्रीमती रंजीता कुमारी निषाद, बौरना मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद नासिर इकबाल, इटहरी पंचायत के माननीय मुखिया प्रतिनिधि राजीव प्रकाश, गोगरी प्रखंड उप प्रमुख अशोक कुमार पंत, गोगरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जनार्दन मंडल, नगर परिषद गोगरी जमालपुर के वार्ड संख्या 19 के वार्ड पार्षद कुमार गौरव उर्फ सीपू यादव आदि मौजूद थे।

25/09/2024

नगर परिषद गोगरी जमालपुर के द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत नगर परिषद गोगरी जमालपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी ने मौजूद नगर परिषद गोगरी जमालपुर के अध्यक्ष श्रीमती रंजीता कुमारी निषाद, अध्यक्ष प्रतिदिन लखन निषाद, उपाध्यक्ष राजेश पंडित, वार्ड पार्षद कुमार गौरव , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रन्नी यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर मनोज पासवान व नगर परिषद के वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं सफाई कर्मी रहे मौजूद।

25/09/2024

नगर परिषद गोगरी जमालपुर अंतर्गत मीरगंज वार्ड संख्या 14 में बाढ़ में लगभग 300 घर प्रभावित हुए। इसको लेकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राकेश यादव उर्फ डब्लू यादव के द्वारा मंगलवार दिनांक 24/09/2024 सरकारी स्तर से प्लास्टिक जो सरकार के द्वारा दिया कराया जाता है बाढ़ में प्रभावित हुए विस्थापित परिवारों के बीच प्लास्टिक वितरण किया गया। देखिए अभय कुमार की रिपोर्ट ।

24/09/2024

खगड़िया सांसद श्री राजेश वर्मा पहुंचे गोगरी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित बौरना पंचायत मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद नासिर इकबाल ने सांसद श्री राजेश वर्मा से मुलाकात कर आभार प्रकट किए हैं।

24/09/2024

खगड़िया सांसद श्री राजेश वर्मा आज बाढ़ प्रभावित में विस्थापित हुए परिवारों से उनके कुशल क्षेम जानने पहुंचे परबत्ता ,गोगरी, मानसी एवं खगड़िया सदर प्रखंड। वैसे में नगर परिषद गोगरी जमालपुर के मध्य विद्यालय उसरी में संचालित कम्युनिटी किचन सेंटर में पहुंचकर औचक निरीक्षण किए एवं कम्युनिटी किचन सेंटर में संचालित भोजन खाए उन्होंने क्या कुछ कहा सुनिए। वही बताएं कि मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोगरी श्री राजाराम पंडित, अंचल अधिकारी गोगरी दीपक कुमार, मुख्य सांसद प्रतिनिधि पवन जायसवाल, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के खगड़िया जिलाध्यक्ष शिवराज यादव,खगड़िया विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि मनीष सिंह , बुद्धधन पासवान, मनोज पासवान ,रतन पासवान, राजकुमार पासवान, ललन कुमार आदि रहे मौजूद।

Address

Ward No 12
Khagaria

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhay Kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abhay Kumar:

Share