18/11/2025
खगड़िया चौथम में दबंग डीलर की दबंगई वायरल, राशन तौलने पर उपभोक्ता को मारा थप्पड़
खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड के धुतौली पंचायत में दबंग डीलर अग्निदेव प्रसाद की दबंगई का वीडियो वायरल हो गया है आरोप है कि वह उपभोक्ताओं को कम राशन देते हैं। जब एक युवक ने राशन तौलने की बात कही तो डीलर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। बताया जाता है कि यह डीलर पहले भी कई बार गड़बड़ी में पकड़ा जा चुका है, लेकिन विभागीय कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। स्थानीय लोग खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।