Khagaria ki Awaz News

Khagaria ki Awaz News सच जो सामने हो !

11/08/2024
*महत्वपूर्ण जानकारी👍* अभी कुछ दिनों से आई फ्लू नामक बीमारी लोंगो की आँखों में देखी जा रही है।कृपया इस जानकारी को पढ़कर इस...
29/07/2023

*महत्वपूर्ण जानकारी👍*
अभी कुछ दिनों से आई फ्लू नामक बीमारी लोंगो की आँखों में देखी जा रही है।कृपया इस जानकारी को पढ़कर इसमें बताए गए नियमों का पालन जरूर करें।🙏🙏
1- पीड़ित व्यकित काला चश्मा जरूर पहने।
2-टीवी या मोबाइल से को न चलाये।
3-आंखों को बार बार न छुए।
4-आंखों को साफ करने के लिए साफ कपड़े का ही प्रयोग करें।
5-आंखों को छूने के बाद ,अपने हाँथ साबुन से जरूर धुले।
6-पीड़ित व्यकित किसी भी सामने वाले व्यकित से आई टू आई कनेक्ट न करें।।

14/07/2023

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन, जबलपुर में चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग को लाइव दिखाया गया । यह एक ऐतिहासिक क्षण है जो हमें समृद्धि और उत्साह देता है। यह स्वप्न प्राप्ति हमारे लिए गर्व का विषय है। इस अद्भुत उपलब्धि के लिए हम हार्दिक बधाई देते हैं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को। इस अनोखे प्रयास के लिए आपका निरंतर समर्थन और नेतृत्व हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं।

09/07/2023

चौंकिए नहीं, यही हकीकत है हमारे जिला खगरिया का, कब किस समय किसकी दुर्घटना हो जाए कहा नहीं जा सकता है , लेकिन हमारे जनप्रतिनिधियों को जनता की याद सिर्फ वोट के समय आएगी ।

01/07/2023

आज मोदी सरकार के नौ साल के शासनकाल में मंहगाई, बेरोजगारी एवं घोटाले को लेकर खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान जी का जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया में प्रेस वार्ता।

30/06/2023

जिले में मॉनसून देर ही सही लेकिन मजबूती के साथ अपना दस्तक दे चुका है। अब किसान अपनी फसल समय से कर पाएंगे । जिले के किसानो के बीच पानी को लेकर बहुत समस्याएं हो रही थी, भगवान इंद्र को सभी किसान धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं। इसी के बीच सरकार अपने आम अवाम को सावधानी से मौसम का स्वागत करने का संदेश जारी किया गया है, ध्यानपूर्वक वीडियो को देखे और इस तकनीक से आपने आप को सुरक्षित करे ।
#मौसम

खगड़िया में भी 19 जून  से 24 जून तक सभी स्कूल को बंद रखने का डीएम अमित कुमार पांडेय ने दिया निर्देश। सभी निजी एवम सरकारी...
18/06/2023

खगड़िया में भी 19 जून से 24 जून तक सभी स्कूल को बंद रखने का डीएम अमित कुमार पांडेय ने दिया निर्देश। सभी निजी एवम सरकारी विद्यालय से निवेदन है कि भीषण गर्मी को देखते हुए नियम का सक्त से सक्त पालन किया जाए !

04/06/2023

एक बार फिर खगरिया हुआ शर्मशार, सुल्तानगंज अगुआनी पुल हुआ ध्वस्त, आपको बताते चलें कि अभी वर्षा के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे किसान | बिना अंधी तूफान आए पूरा पुल हुआ ध्वस्त....

28/01/2023

Khagaria ki Awaz News
खगरिया जिले के अलौली मे एक नए इतिहास कि शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से सम्भव हो पाया है . खगरिया जिले का गौरव इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना कर अपने हाथो से शुरुआत करते हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अलौली की जनता की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं आभार...

26/01/2023

न्यूज डेस्क, अलौली खगड़िया
74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलौली के इतिहास में एक नया अध्याय लिखती पहली महिला चेयरमैन जयंती शेखर, जयंती शेखर के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय, अलौली मे झंडोत्तोलन करती हुई LIVE ....

Address

Khagaria
848203

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khagaria ki Awaz News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khagaria ki Awaz News:

Share