Ab Tak News 24 x7

Ab Tak News 24 x7 आपकी आवाज़ सरकार तक।
सरकार की आवाज़ आप तक।

एनडीए गठबंधन से लोजपा पार्टी की ओर से चौधरी महबूब अली केसर का टिकट लगभग फाइनल। कल हो सकता औपचारिक ऐलान।
26/03/2024

एनडीए गठबंधन से लोजपा पार्टी की ओर से चौधरी महबूब अली केसर का टिकट लगभग फाइनल। कल हो सकता औपचारिक ऐलान।

Delhi big brekingदिल्ली पुलिस का हाथ और पत्रकार का गला!!नए भारत की नई दिल्ली में स्वागत पत्रकार बंधुओ का है!!
26/03/2024

Delhi big breking

दिल्ली पुलिस का हाथ और पत्रकार का गला!!

नए भारत की नई दिल्ली में स्वागत पत्रकार बंधुओ का है!!

25/03/2024

Holi ki dher sari shubhkamnaen aap sabhi ko Happy Holi

23/03/2024
कुचेरा बाजार में धूम धाम से निकली गई मां दुर्गा प्रतिमा की झांकी के साथ शोभायात्रा ।=======================अयोध्या मिल्क...
24/10/2023

कुचेरा बाजार में धूम धाम से निकली गई मां दुर्गा प्रतिमा की झांकी के साथ शोभायात्रा ।
=======================
अयोध्या मिल्कीपुर के अंतर्गत कुचेरा बाजार में दसवीं के दिन दुर्गा मां की प्रतिमा के साथ-साथ दुर्गा मां नौ देवियों और शंकर भोलेनाथ की झांकी बहुत बड़े हुजूम के सात कुचेरा बाजार की दुर्गा मां की प्रतिमाएं कुचेरा बाजार के किशुन दास के स्थान से चलकर सेवरा मोड़ कुचेरा बाजार होते हुए चमनगंज बारुण बाजार रानी बाजार मऊ शिवाला होते हुए जीआईसी ग्राउंड पहुंची वहां से दुर्गा मां की प्रतिमाए विसर्जन के लिए कतार बाध्य तरीके से कानून व्यवस्था के बीच गुप्तारघाट के निर्मली कुंड जाएगी जहां पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन होगा जिला प्रशासन वा पुलिस प्रशासन ने व्यापक रूप से इंतजाम किया गया है विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान मां की जयकारे के साथ जगह-जगह मां का भंडारा और जलपान की व्यवस्था भक्तों द्वारा किया गया था मां के विसर्जन में गांव से लेकर बाजारों तक भक्तों का एक बहुत बड़ा हुजूम देखने को मिला लोगों में आस्था के प्रति बड़ी ही उत्सुकता देखने को मिली और लोगों को मां दुर्गा की आखिरी झलक पाने के लिए लोग उत्सुक रहे और देखने के लिए होड़ लगी रही बताते चलें कि पुलिस प्रशासन बड़ी सूझबूझ से मां दुर्गा के प्रतिमाओं को और झांकियां को बहुत ही सुचार रूप से शोभा यात्रा को संपन्न कराया और कहीं किसी प्रकार की यातायात बाधित नहीं हुआ और ना ही किसी प्रकार की अव्यवस्था देखने को मिली शारदीय नवरात्र के समय कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहा और किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना प्रकाश में नहीं आया

बखरी(बेगूसराय) सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जयलख में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयलख बालक में गलत तरीके से क...
05/09/2023

बखरी(बेगूसराय) सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जयलख में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयलख बालक में गलत तरीके से किए जा रहे भवन निर्माण कार्य को लोगों ने रोक दिया.इस दौरान लोगों में विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा खड़ा किया और एचएम के क्रियाकलाप पर विरुद्ध जताया.मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि एचएम जानबूझ कर सरकारी राशि का दुरुपयोग करते हुए मनमाने तरीके से भवन निर्माण कार्य करा रही है.बताया कि विद्यालय परिसर में बने पुराने भवन को तोड़ने के बाद उससे निकले ईट को नए निर्माणधीन भवन में लगाया गया है.यहां तक कि एचएम के निर्देश पर मजदूरों ने लिंटर से नीचे बने दीवाल और पाया पर ही कार्य को शुरू किया है. लोगों ने बताया कि जब इसकी शिकायत एचएम से की गई तो उसने पुराने नही बल्कि नया ईट का प्रयोग किए जाने की बात कही.लेकिन निर्माणधीन भवन से देने से ही सच्चाई का पता लगाया जा सकता है.वही लोगों ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के खाना खाने वाले थाली साफ सफाई नियमित रूप से नही किया जाता है.इसके अलावा विद्यालय में प्रार्थना सही समय पर नहीं होता है. विद्यालय परिसर में लगे चापाकाल से निकलने वाली पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.जिसके कारण बच्चों में बीमारियों फैलने से कोई रोक नहीं सकता है.पूरे विद्यालय परिसर में साफ सफाई नाम की थी.राहुल कुमार,पंकज कुमार, रामजपो यादव,रामदयाल यादव,भज्जो यादव, शकुंतला देवी,सरिता देवी,गीता देवी, राम कुमार आदि ने बताया कि स्कूल में घटिया किस्म की सामग्री इस्तेमाल होने से बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है.इसकी शिकायत विद्यालय के प्रधानाचार्य को दी गई तथा निर्माण कार्य को बंद करवाया.बताया कि एचएम अपने किसी जान पहचान के रहे अंकित नाम के युवक से भवन निर्माण कार्य कराई जा रही है.मामले में बार-बार आग्रह करने पर भी सामग्री में सुधार नहीं किया जा रहा था.कहा कि कार्य के दौरान गुणवत्ता में सुधार लाने पर ही आगे का कार्य शुरू होगा.इधर स्थानीय वार्ड पार्षद ललन कुमार पोद्दार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयलख बालक में चल रहे नवनिर्मित भवन के निर्माण में भारी अनियमितताएं बरती जा रही है.स्कूल में चल रहे भवन निर्माण मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है.भवन निर्माण में उपयोग सामग्री घटिया स्तर की है,इससे भविष्य में बच्चों के लिए घातक साबित हो सकता है.इन निर्मित पार्षद ने अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरभ से मिलकर मामले में एक पत्र दी है.जिसमें पार्षद ने मामले को जांच कर कार्रवाई करने तथा अविलंब भवन निर्माण कार्य को रूकवाने की मांग किया गया है.साथ ही पत्र में पार्षद ने एचएम पर आरोप लगाया कि विद्यालय शिक्षा समिति के बैठक के बिना भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया है.इधर विद्यालय के एचएम पूनम कुमारी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद व मनगदंत होना बताया है.उन्होंने बताया कि पुराने भवन का सारा ईट विद्यालय के एक कमरा में रख दिया गया है.सरकार व विभाग के गाइडलाइन के अनुसार भवन का निर्माण की जा रही है.मामुल हो कि शिक्षा विभाग के द्वारा सभी विद्यालय में प्रधानाकक्ष हेतु करीब तीन लाख चालीस हजार रुपए की आवंटन किया गया है.जिससे भवन निर्माण कार्य किया जाना है.

05/09/2023

राखी पर बहन ने भाई से मांग लिया 21,000 रुपये 'शगुन', भाभियों ने कर दी ननद की पिटाई

बैदराबाद सूर्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गयाअरवल सूर्य मंदिर निर्माण का नीव सावन के अंतिम सोमवारी के दिन रखा गया...
28/08/2023

बैदराबाद सूर्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया

अरवल

सूर्य मंदिर निर्माण का नीव सावन के अंतिम सोमवारी के दिन रखा गया श्रद्धालु के भीड़ ऊमर पड़ी जुलूस गाजे बाजे और घोड़े के साथ निकली जिसमे पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कि सूर्य मंदिर निर्माण के लिए कमेटी के सदस्यों को बधाई दिया कमेटी के सदस्य पाठक मिस्त्री ने बताया कि आदिकाल से ही सूर्य की उपासना का विधान है. सूर्य देव को वेदों की आत्मा माना जाता है क्योंकि सूर्य देव से ही पृथ्वी प्रकाशवान है. सूर्य देव को नवग्रहों का राजा कहा गया है और पंचदेव में सूर्य देव का विशेष स्थान होता है. भगवान सूर्य अकेले ऐसे देवता हैं, जो प्रत्यक्ष रूप से दर्शन देते हैं, इसलिए सूर्य देव की पूजा करना विशेष फलदायी होता है। भगवान सूर्य उन पंच देवताओं में से एक हैं, जिनकी पूजा सनातन परंपरा में अत्यंत ही आवश्यक मानी गई है. आज भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बताया कि जब व्यक्ति सूर्य देव का पूजन करता है तो इससे उसकी पर्सनैलिटी में काफी परिवर्तन आता है। विशेष तौर पर, आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए सूर्य की पूजा करना अति आवश्यक माना गया है। दरअसल, सूर्य आत्मा का कारक है और इसलिए सूर्य बलव

बड़ी खबरअब तक न्यूज़ 24 x7टीआई अरविन्द्र कुजूर की बड़ी कार्रवाई,गांजा बेचता एक और तस्कर गिरफ्तार,2 किलो  गांजा सहित किया गि...
28/08/2023

बड़ी खबर
अब तक न्यूज़ 24 x7

टीआई अरविन्द्र कुजूर की बड़ी कार्रवाई,गांजा बेचता एक और तस्कर गिरफ्तार,2 किलो गांजा सहित किया गिरफ्तार,SP अमित सांघी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

छतरपुर/टीआई अरविन्द्र कुजूर की बड़ी कार्रवाई,गांजा बेचता एक और तस्कर गिरफ्तार,2 किलो गांजा 30,000 कीमत का किया जप्त,SP अमित सांघी के निर्देश पर हुई कार्रवाई,अरविंद कुमार कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर के द्वारा गठित कोतवाली पुलिस टींम ने दिनाँक 27.08.2023 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टींम के साथ महोबा रोड ओवरब्रिज के पास छतरपुर में आरोपी उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम रिछाई, थाना बमीठा, हाल बजरंग नगर छतरपुर के कब्जे से 2 किलो ग्राम माँदक पदार्थ गाँजा, 30,000/- रूपये कीमत का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली छतरपुर में अप.क्र. 595/23, धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को जे.आर. पर माननीय् न्यायालय पेश किया गया जो माननीय् न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है।

इनकी रही अहिम भूमिका

निरी. अरविंद कुमार कुजूर,
टी.आई. कोतवाली छतरपुर, उनि. देवेन्द्र सिंह यादव, उनि. आकाँक्षा शर्मा, सउनि. गिरजेश राजा, आरक्षक- धर्मेन्द्र अहिरवार, संदीप वर्मा, कपिन्द्र सिंह, रूपेश सूत्रकार के द्वारा आरोपी से गाँजा जप्त कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Happy independence day
15/08/2023

Happy independence day

08/08/2023

टीवी शो देख पड़ोस के बच्चे को लड़की ने कुएं में फेंका, दिल दहलाने वाला Video हुआ वायरल

Address

Budhoura Ward No13 Alouli Khagaria
Khagaria
848203

Telephone

+919631287326

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ab Tak News 24 x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ab Tak News 24 x7:

Share