
08/03/2025
पप्पू यादव, निर्दलीय सांसद, पूर्णिया में कुछ तो खास है. कल रात की ही बात है. वे एक शादी से लौट बेली रोड से कहीं जा रहे थे. तभी जगदेव पथ के करीब पिलर नंबर 9 के पास भीड़ देखते हैं. तुरंत गाड़ी रोकते हैं. पता चलता है, भयानक दुर्घटना हुई है. बिहार सरकार लिखी एक सफारी गाड़ी ने ऑटो और बाइक को टक्कर मार दी है.
2 की मौत दिखती है, 5 गंभीर रुप से घायल हैं. पुलिस के आने का सभी इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, पप्पू यादव इंतजार नहीं करते. मंजर भयावह है, पर पप्पू अपने लोगों के साथ तुरंत ऑटो के भीतर फंसे लोगों को निकालने में लग जाते हैं.
भीतर से सभी घायल को निकालते हैं. फिर, पप्पू यादव सबों को लेकर तेजी से IGIMS की ओर भागते हैं. अस्पताल में EMERGENCY में जान बचाने की कोशिश शुरु होती है. डॉक्टर-दवा की व्यवस्था भी करते हैं. घंटों वहीं डटे रहते हैं. परिणाम, कुछ लोगों को मौत के मुंह से वे बाहर निकाल लेते हैं.