SACH AAP TAK

SACH AAP TAK Biharbooks for contact 9123225733

पप्पू यादव, निर्दलीय सांसद, पूर्णिया में कुछ तो खास है. कल रात की ही बात है. वे एक शादी से लौट बेली रोड से कहीं जा रहे थ...
08/03/2025

पप्पू यादव, निर्दलीय सांसद, पूर्णिया में कुछ तो खास है. कल रात की ही बात है. वे एक शादी से लौट बेली रोड से कहीं जा रहे थे. तभी जगदेव पथ के करीब पिलर नंबर 9 के पास भीड़ देखते हैं. तुरंत गाड़ी रोकते हैं. पता चलता है, भयानक दुर्घटना हुई है. बिहार सरकार लिखी एक सफारी गाड़ी ने ऑटो और बाइक को टक्कर मार दी है.
2 की मौत दिखती है, 5 गंभीर रुप से घायल हैं. पुलिस के आने का सभी इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, पप्पू यादव इंतजार नहीं करते. मंजर भयावह है, पर पप्पू अपने लोगों के साथ तुरंत ऑटो के भीतर फंसे लोगों को निकालने में लग जाते हैं.
भीतर से सभी घायल को निकालते हैं. फिर, पप्पू यादव सबों को लेकर तेजी से IGIMS की ओर भागते हैं. अस्पताल में EMERGENCY में जान बचाने की कोशिश शुरु होती है. डॉक्टर-दवा की व्यवस्था भी करते हैं. घंटों वहीं डटे रहते हैं. परिणाम, कुछ लोगों को मौत के मुंह से वे बाहर निकाल लेते हैं.

खगड़िया: मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र उत्तरी पंचायत के वार्ड 14 निवासी प्रकाश चौधरी की पत्नी रीता देवी दो दिनों से लापत...
05/03/2025

खगड़िया: मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र उत्तरी पंचायत के वार्ड 14 निवासी प्रकाश चौधरी की पत्नी रीता देवी दो दिनों से लापता है। रीता देवी माड़र गांव से खगड़िया किसी काम के लिए गई थी। रास्ता भटक जाने के कारण अब तक घर नहीं पहुंची है परिजन काफी खोजबीन कर रहे हैं। At+po-marar,p.s-morkahi, Dist-khagaria,mob-9570228385,9060892603 इस नंबर पर फोन कर सूचना दे सकते है।

19/02/2025

विधायक के द्वारा सांसद को भद्दी भद्दी गालियां देने वाला ऑडियो हुआ लीक, बनिया समाज पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा !

05/02/2025
04/02/2025

नए सत्र के लिए नामांकन प्रारंभ
उत्तर बिहार का सर्वोत्तम रिजल्ट देने वाला संस्थान
प्रेरणा कोचिंग सेंटर Khagaria Bolta Khagaria Khagaria

मीडिया की आज़ादी पर सांसद की लात-घूंसे की राजनीतिभागलपुर में पत्रकारिता की कलम पर सांसद अजय मंडल के गुर्गों की लाठियां ब...
30/01/2025

मीडिया की आज़ादी पर सांसद की लात-घूंसे की राजनीति

भागलपुर में पत्रकारिता की कलम पर सांसद अजय मंडल के गुर्गों की लाठियां बरसीं! खबर कवर करने गए पत्रकारों को ख़बर बना देना ही क्या अब नई राजनीति है? सत्ता की ताकत का ऐसा नशा कि लोकतंत्र की चौथी स्तंभ पर ही हमला कर दिया!

पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार को घायल कर सांसद साहब ने शायद यह सोच लिया कि कलम रुक जाएगी, पर ये भूल गए कि जब पत्रकार की स्याही गरजती है, तो बड़े-बड़ों की कुर्सी हिल जाती है!

भागलपुर के पत्रकारों में आक्रोश है और मांग है कि इस ‘माननीय’ पर सख्त कार्रवाई हो! मुख्यमंत्री जी, क्या यही ‘सुशासन’ है, जहां सांसद अपनी दबंगई से लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं?

#गुंडाराज_या_सुशासन #पत्रकारों_पर_हमला #लोकतंत्र_संकट_में

अपनी मौत पर विचार करो। कौन तुम्हारा अपना है? कोई नहीं। तुम अकेले हो। तुम अकेले समाप्त हो जाओगे। तुम रिश्तों के बारे में ...
24/01/2025

अपनी मौत पर विचार करो। कौन तुम्हारा अपना है? कोई नहीं। तुम अकेले हो। तुम अकेले समाप्त हो जाओगे। तुम रिश्तों के बारे में जो सोचते हो वो कल्पनाएं है। तुम अकेले हो। तुम मर जाओगे इसे स्वीकार करो,इसे रोज़ सोचो और तुम मुक्त हो जाओगे। ❣️

प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सहरसा में सीएम नीतीश कुमार ने 210 करोड़ की लागत से 52 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास...
24/01/2025

प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सहरसा में सीएम नीतीश कुमार ने 210 करोड़ की लागत से 52 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास -----

बिहार में कोसी नदी पर देश का सबसे लंबा 10.2 किमी सड़क पुल तैयार किया जा रहा है, जो मधुबनी जिले के भेजा से सुपौल जिले के ...
24/01/2025

बिहार में कोसी नदी पर देश का सबसे लंबा 10.2 किमी सड़क पुल तैयार किया जा रहा है, जो मधुबनी जिले के भेजा से सुपौल जिले के बकौर तक बनेगा। इस पुल के साथ 3.01 किमी का पहुंच पथ भी होगा। पुल का निर्माण कार्य जारी है और इसके बन जाने के बाद सुपौल और मधुबनी के बीच की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस परियोजना से नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और उत्तर-पूर्व के राज्य भी जुड़ेंगे ।

मोकामा सिमरिया सिक्स लेन गंगा ब्रिज जो कि बिहार का पहला सिक्स लेन गंगा ब्रिज होने वाल है इस बिज का लगभग पुरा कर लिया गया...
24/01/2025

मोकामा सिमरिया सिक्स लेन गंगा ब्रिज जो कि बिहार का पहला सिक्स लेन गंगा ब्रिज होने वाल है
इस बिज का लगभग पुरा कर लिया गया है कुछ ही महीनो मै इस ब्रिज का शुरुआत कर लिया जाएगा ये गंगा ब्रिज बेगुसराय जिला को पटना जिला से जोड़ेगा इस ब्रिज की पुरी लागत 1200 करोड़ बताया जा रहा जिसकी लंबाई लगभग 2 कि०मी० है इस ब्रिज का टेंडर S P SINGLA CONSTRUCTION को दिया

◼️🆕बछौता पंचायत के वर्तमान मुखिया राधा देवी उम्र-65 वर्ष पति-स्व० बाबूलाल महतों का ईलाज के दौरान पटना में मौत, भगवान उनक...
23/01/2025

◼️🆕बछौता पंचायत के वर्तमान मुखिया राधा देवी उम्र-65 वर्ष पति-स्व० बाबूलाल महतों का ईलाज के दौरान पटना में मौत, भगवान उनके आत्मा को शांति दे! परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करें! ओम शांति

बाहुबली नेता अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, 60-70 राउंड फायरिंग हुई; सोनू-मोनू गैंग का नाम सामने आया
22/01/2025

बाहुबली नेता अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, 60-70 राउंड फायरिंग हुई; सोनू-मोनू गैंग का नाम सामने आया

Address

Khagaria

Telephone

+919123225733

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SACH AAP TAK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SACH AAP TAK:

Share