08/10/2025
📢 जिलाधिकारी ने किया मतगणना केन्द्र का निरीक्षण — आवश्यक दिशा-निर्देश जारी
खगड़िया, बिहार:
आज दिनांक 08.10.2025 को जिलाधिकारी, खगड़िया श्री नवीन कुमार द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 के परिप्रेक्ष्य में कृषि उत्पादन बाजार समिति, खगड़िया स्थित मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभिकरण, तथा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने मतगणना केन्द्र एवं बजगृह स्थल की समग्र तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना कक्षों की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, सुरक्षा, संचार एवं परिवहन जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण कर ली जाएँ। जिलाधिकारी ने संबंधित अभियंताओं को स्थल पर जारी निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मतगणना दिवस पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी पदाधिकारीगण आपसी समन्वय बनाए रखें। जिलाधिकारी ने यातायात पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) को निर्देश दिया कि परिवहन व्यवस्था, वाहन प्रवेश एवं निकास की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि मतगणना दिवस पर किसी भी प्रकार की भीड़ या बाधा उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कर्मी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें तथा मतगणना स्थल पर पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को मतगणना से पूर्व अंतिम समीक्षा बैठक आयोजित करने का भी निर्देश दिया, ताकि सभी तैयारियाँ पूरी तरह से जांची जा सकें।