MD jabir Hussain kgg

MD jabir Hussain kgg official account of md jabir hussain Social service khagaria Bihar

 #राजनीति अगर  #ईमानदारी और जनहित के लिए हो, तो देश का भविष्य उज्जवल होता है। लेकिन जब राजनीति में  #भ्रष्टाचार घुस जाता...
07/08/2025

#राजनीति अगर #ईमानदारी और जनहित के लिए हो, तो देश का भविष्य उज्जवल होता है। लेकिन जब राजनीति में #भ्रष्टाचार घुस जाता है, तब वह #लोकतंत्र को #खोखला कर देता है।

03/08/2025
जिस समाज में कमज़ोरों को दबाया जाए और सच्चाई पर चुप्पी छा जाए, समझ लीजिए वहां इंसानियत दम तोड़ रही है।
03/08/2025

जिस समाज में कमज़ोरों को दबाया जाए और सच्चाई पर चुप्पी छा जाए, समझ लीजिए वहां इंसानियत दम तोड़ रही है।

🌦️ "मौसम तो वक्त के साथ बदलते हैं,पर अफ़सोस! आजकल लोग जरूरत के साथ बदल जाते हैं..." 💔🌀 "कभी मौसम बदलता था तो सुकून मिलता...
02/08/2025

🌦️ "मौसम तो वक्त के साथ बदलते हैं,
पर अफ़सोस! आजकल लोग जरूरत के साथ बदल जाते हैं..." 💔
🌀 "कभी मौसम बदलता था तो सुकून मिलता था,
अब इंसान बदलता है तो दर्द मिलता है..." 😔
💭 "मौसम का बदलना कुदरत है,
लेकिन इंसान का बदलना फितरत बन गया है..." 🕊️
🌧️ "जैसे-जैसे मौसम बदलता है,
ठीक वैसे-वैसे आज के इंसान भी बदल जाते हैं — बिना किसी वजह के..."

 #लोग खुद की तकलीफ़ें भूल जाते हैं…"(2 सेकंड पॉज़)"लेकिन दूसरों की ज़िंदगी में डॉक्टर से भी ज़्यादा  #दिलचस्पी रखते हैं…...
01/08/2025

#लोग खुद की तकलीफ़ें भूल जाते हैं…"
(2 सेकंड पॉज़)
"लेकिन दूसरों की ज़िंदगी में डॉक्टर से भी ज़्यादा #दिलचस्पी रखते हैं…"
(फिर #नज़र घुमाते हुए मुस्कुराहट या हल्का व्यंग्य)
"भाई, पहले खुद का #इलाज करवा लो!" 🧠💊
📍
"आजकल के लोग दूसरों की बीमारी के डॉक्टर बने फिरते हैं,
#अपना हाल पूछो तो #खामोश हो जाते हैं…!"
#सोच_बदलें #रील_विचार #कड़वीसच्चाई

"मैंने सीखा है कि हर किसी की कहानी को सुने बिना उसे जज नहीं करना चाहिए।बिना समझे किसी को बुरा कहना मेरे संस्कार में नहीं...
31/07/2025

"मैंने सीखा है कि हर किसी की कहानी को सुने बिना उसे जज नहीं करना चाहिए।
बिना समझे किसी को बुरा कहना मेरे संस्कार में नहीं है।"

30/07/2025
आज जदयू नेता मो० शहाबुद्दीन ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना समर्थन दिया। उनका कहना है कि यह ब...
30/07/2025

आज जदयू नेता मो० शहाबुद्दीन ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना समर्थन दिया। उनका कहना है कि यह बिल मुसलमानों के हक में है, जबकि मुस्लिम समाज का एक बड़ा वर्ग इस बिल का विरोध कर रहा है।
ऐसे समय में जब समाज के लोग चिंतित हैं, मो० शहाबुद्दीन का यह रुख यह दर्शाता है कि वे मुस्लिम समाज की भावनाओं से अधिक अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को तरजीह दे रहे हैं।
कुछ दिन पहले मीडिया में "दोमुंहे साँप से सावधान" रहने की खबर आई थी — लगता है यह बात अब और भी स्पष्ट हो गई है।
ऐसे लोग जनता के भले के नहीं, बल्कि अपनी कुर्सी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
#सावधान_रहें

Sanjay Kumar | Rajesh Verma | Nitish Kumar | Samrat Choudhary | Asaduddin Owaisi | Giriraj Singh Khagaria Live

"युवाओं की सबसे बड़ी ताक़त उनकी सोच होती है। अगर सोच मजबूत हो, तो हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों, रास्ते बन ही जाते ...
29/07/2025

"युवाओं की सबसे बड़ी ताक़त उनकी सोच होती है। अगर सोच मजबूत हो, तो हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों, रास्ते बन ही जाते हैं।"

Adresse

Democratic Republic Of The

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque MD jabir Hussain kgg publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter L'entreprise

Envoyer un message à MD jabir Hussain kgg:

Partager