26/09/2025
जिले में बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा खैरागढ़ स्थित कुम्ही नाला एवं छुईखदान के छिंदारी बांध पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों और रेडक्रॉस के बच्चों को बाढ़ की स्थिति में अपनी और दूसरों की जान बचाने के महत्वपूर्ण उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। बचाव दल ने सीमित संसाधनों का उपयोग करके बाढ़ के पानी में सुरक्षित रहने और बचाव करने के कई सरल व कारगर तरीके सिखाए।
#संवर_रहा_छत्तीसगढ़