03/04/2023
*शादी क्षत्रिय डॉट कॉम के जरिये नये रिश्तों की होंगी नई शुरुआत*
खजुराहो में रविवार दोपहर 2 अप्रेल को शादी क्षत्रिय डॉट कॉम के ऑफिस का भव्य शुभारंभ विद्याधर कॉलोनी खजुराहो में किया गया,उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा बसारी ,खजुराहो नगरपरिषद की पूर्व अध्यक्ष महारानी साहिबा कविता सिंह, अशोक प्रताप सिंह छतरपुर, कृष्णा यूनिवर्सिटी के कुलपति ब्रजेन्द्र सिंह गौतम एवं गोमा गनेश जू रहे सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए एवं राजुल राजा को इस अभिनव पहल के लिये शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया ।
शादी क्षत्रिय डॉट कॉम के जरिये नये रिश्तों की नई शुरुआत होगी इसके जरिये गाँव गाँव भ्रमण कर शादी योग्य वर वधु के डेटा एकत्रित किये जायेंगे जिससे क्षत्रिय समाज के लोगों को इस कार्य हेतु भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
समारोह में क्षत्राणियों की भरपूर उपस्थित हर्ष का विषय रही जिनके द्वारा उद्बोधन भी दिया गया ।
मातृशक्ति की ओर से इंदिरा राजे बुन्देला पन्ना, नविता सिंह छतरपुर ने अपने विचार व्यक्त किये ।
खजुराहो प्रखंड की ओर से योगेंद्र सिंह चंदेल छुट्टे राजा, शैलेश प्रताप सिंह, कपिल सिंह, शिवप्रताप सिंह, अरुण सिंह चंदेल ने अपने विचार व्यक्त किए ।
सभी ने इस अभिनव पहल की भरपूर प्रशंसा की एवं पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया
राजू चौहान खजुराहो द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया ।
बुंदेली चुगली की मजेदार और झन्नाटेदार खबरनके लानै हमाए फेसबुक पेज Bundelichugli-बुंदेली चुगली खां लाइक करौ हमाए यूट्यूब च....