
07/06/2022
आज दिनांक 7 /6 /2022 को राय पंचायत के ग्रामीणों की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चूरी से राय चौक होते हुए पुरानी राय तक जो कोयले के बड़े वाहन का जो आवागमन हो रहा है उसे जल्द से जल्द बंद किया जाए इसमें आम ग्रामीण एवं स्कूल बच्चों को काफी परेशानी हो रही है जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने सीसीएल अधिकारी एवं खलारी थाना प्रभारी से या गुहार लगाई कि जल्द से जल्द ईस बंद किया जाए नहीं तो ग्रामीण रोड पर उतरने पर मजबूर हो जाएगी और सभी कोयले के बड़े वाहनों को अपने से रोक देगी इस बैठक में मुख्य रूप से ऐतवारा महतो पूर्व उप प्रमुख खलारी प्रखंड लालेश्वर महतो समाजसेवी रांची जिला धर्म नाथ महतो दीपक महतो मुकेश महतो संतोष महतो राजेश महतो विजय लोहरा नरेश महतो रविंद्र महतो जुगल सिंह सरवन कुमार रंजीत ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे