21/11/2025
हालात काफी बिगड़ गए हैं, रोक दें SIR: मुख्य चुनाव आयुक्त से ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीएलओ पर काम के 'अमानवीय दबाव' का हवाला देकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार से एसआईआर प्रक्रिया रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा, "समर्थन कर... टाइमलाइंस बढ़ाने की जगह सीईओ पश्चिम बंगाल का दफ्तर धमकियां दे रहा है... हालात काफी बिगड़ गए हैं।" बकौल बनर्जी, एसआईआर के दौरान 28 बीएलओ की मौत हुई है।