Khabar Aap Tak

Khabar Aap Tak Khabar Aap Tak is India's fast growing Hindi News Channel.

हालात काफी बिगड़ गए हैं, रोक दें SIR: मुख्य चुनाव आयुक्त से ममता बनर्जीपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीएलओ ...
21/11/2025

हालात काफी बिगड़ गए हैं, रोक दें SIR: मुख्य चुनाव आयुक्त से ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीएलओ पर काम के 'अमानवीय दबाव' का हवाला देकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार से एसआईआर प्रक्रिया रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा, "समर्थन कर... टाइमलाइंस बढ़ाने की जगह सीईओ पश्चिम बंगाल का दफ्तर धमकियां दे रहा है... हालात काफी बिगड़ गए हैं।" बकौल बनर्जी, एसआईआर के दौरान 28 बीएलओ की मौत हुई है।

ORS के नाम पर बिक रहे फलों के जूस की बिक्री जल्द हो बंदः सभी राज्यों से FSSAIभारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफए...
21/11/2025

ORS के नाम पर बिक रहे फलों के जूस की बिक्री जल्द हो बंदः सभी राज्यों से FSSAI

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश देते हुए कहा है कि ओआरएस के नाम पर बिक रहे कुछ फ्रूट जूस, रेडी-टू-सर्व, एनर्जी ड्रिंक्स, इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स या अन्य सिमिलर प्रोडक्ट्स की बिक्री तुरंत बंद हो। एफएसएसएआई ने बताया कि ऐसे प्रोडक्ट्स कई ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म और रिटेल आउटलेट्स पर बिक रहे हैं।

जगदीप धनखड़ की पत्नी को रसोई में गिरने से लगी चोट, AIIMS के इमरजेंसी विभाग में हुई भर्तीरिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व उप-र...
21/11/2025

जगदीप धनखड़ की पत्नी को रसोई में गिरने से लगी चोट, AIIMS के इमरजेंसी विभाग में हुई भर्ती

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की 70 वर्षीय पत्नी सुदेश को चोट लगने के बाद दिल्ली एम्स के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है। सुदेश को रसोई में गिरने के बाद पीठ में चोट लगी है। अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है, धनखड़ ने जुलाई में उप-राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया था।

सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, जंगली जानवर करेंगे फसल का नुकसान तो सरकार देगी मुआवज़ाकेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिं...
21/11/2025

सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, जंगली जानवर करेंगे फसल का नुकसान तो सरकार देगी मुआवज़ा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है, "प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अबतक दो नुकसान कवर नहीं थे जिनकी लंबे समय से मांग हो रही थी।" उन्होंने कहा, "अब जंगली जानवरों से होने वाला नुकसान और अतिवृष्टि के कारण बाढ़ या जलभराव के कारण फसलों को होने वाला नुकसान भी बीमा में कवर होगा... जल्द फसल का बीमा करवाइए।"

दिल्ली में आत्महत्या करने वाले 16 वर्षीय छात्र से टीचर ने कहा था, 'जितना रोना है रो ले'दिल्ली में 16-वर्षीय छात्र के आत्...
21/11/2025

दिल्ली में आत्महत्या करने वाले 16 वर्षीय छात्र से टीचर ने कहा था, 'जितना रोना है रो ले'

दिल्ली में 16-वर्षीय छात्र के आत्महत्या करने के बाद उसके पिता ने बताया कि घटना वाले दिन डांस प्रैक्टिस के दौरान गिरने पर उसे डांटा गया और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। एक शिक्षक ने कथित तौर पर उससे कहा, "जितना रोना है रो लो... मुझे फर्क नहीं पड़ता।" छात्र ने नोट में शिक्षकों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे।

बिहार में शपथग्रहण के बाद RJD ने NDA में परिवारवाद पर कसा तंज़, गिनाए विधायकों के नामबिहार में एनडीए नेताओं के शपथग्रहण ...
21/11/2025

बिहार में शपथग्रहण के बाद RJD ने NDA में परिवारवाद पर कसा तंज़, गिनाए विधायकों के नाम

बिहार में एनडीए नेताओं के शपथग्रहण समारोह के बाद आरजेडी ने एनडीए में परिवारवाद पर तंज़ कसा है। उन्होंने शपथ लेने वाले विधायक संतोष सुमन मांझी, सम्राट चौधरी, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, श्रेयसी सिंह, दीपक प्रकाश और रमा निषाद समेत कई विधायकों के नाम गिनाए हैं जिनके परिवार के लोग पहले से राजनीति में सक्रिय रहे हैं।

अयोध्या के मशहूर महंत ने दिल्ली धमाके के संबंध में मदरसों को लेकर दिया विवादित बयानअयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत ...
21/11/2025

अयोध्या के मशहूर महंत ने दिल्ली धमाके के संबंध में मदरसों को लेकर दिया विवादित बयान

अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने दिल्ली धमाके को लेकर बयान में कहा है, "मदरसों पर आप तत्काल बुलडोज़र चलाइए। सभी मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाइए... मंदिर में भी लगा दीजिए।" उन्होंने कहा, "मदरसों में क्या शिक्षा दी जाती है... आपके सामने आ जाएगा... नहीं तो फिर मदरसों में तत्काल इतिहास, भूगोल और नागरिक-समाज शास्त्र की पढ़ाई कराएं।"

पाकिस्तान में आया 5.2 तीव्रता का भूकंप, 135 किमी की गहराई में था केंद्रपाकिस्तान में शुक्रवार सुबह 5.2 तीव्रता का भूकंप ...
21/11/2025

पाकिस्तान में आया 5.2 तीव्रता का भूकंप, 135 किमी की गहराई में था केंद्र

पाकिस्तान में शुक्रवार सुबह 5.2 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके अफगानिस्तान तक महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र 135 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। रिपोर्टों के मुताबिक, भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए।

विदेशी हैंडलर ने डॉ मुजम्मिल संग शेयर किए थे बम बनाने के 42 वीडियो: रिपोर्टजनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली ब्लास्ट...
21/11/2025

विदेशी हैंडलर ने डॉ मुजम्मिल संग शेयर किए थे बम बनाने के 42 वीडियो: रिपोर्ट

जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड डॉक्टर उमर का करीबी डॉक्टर मुजम्मिल अहमद गनई को हंजुल्लाह नामक कथित विदेशी हैंडलर ने बम बनाने के 42 वीडियो एंक्रिप्टेड ऐप्स के ज़रिए भेजे थे। ब्लास्ट से पहले फरीदाबाद (हरियाणा) आतंकी मॉड्यूल केस में गिरफ्तार मुजम्मिल के ठिकानों से 2,500 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी।

राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 100 पदों पर निकली भर्ती; बिना इंटरव्यू के होगा चयनराजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बो...
21/11/2025

राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 100 पदों पर निकली भर्ती; बिना इंटरव्यू के होगा चयन

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के 27 और जूनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर के 73 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट environment.rajasthan.gov.in पर जाकर 26-नवंबर से 16 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया पूरी तरह लिखित परीक्षा पर आधारित होगी और इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयुसीमा 18-40 वर्ष तय की गई है।

'मंत्री क्यों बनाया, पिताजी से पूछिए' कहकर वायरल हुए दीपक प्रकाश ने अपने कमेंट पर दी प्रतिक्रियाबिना चुनाव लड़े बिहार के...
21/11/2025

'मंत्री क्यों बनाया, पिताजी से पूछिए' कहकर वायरल हुए दीपक प्रकाश ने अपने कमेंट पर दी प्रतिक्रिया

बिना चुनाव लड़े बिहार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए दीपक प्रकाश (उपेंद्र कुशवाहा के बेटे) ने अपने वायरल कमेंट 'मुझे मंत्री क्यों बनाया गया, ये तो पिताजी ही बताएंगे' पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "मीडिया में खबर आने से थोड़ी देर पहले ही मुझे भी पता चला... मेरे लिए भी सरप्राइज़ ही था... कंधे पर आई जवाबदेही... पर खरा उतरना है।"

अक्टूबर में 14 महीनों में सबसे खराब रही भारत की कोर सेक्टर ग्रोथसरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के 8 प्रमुख सेक्टरों की ग...
21/11/2025

अक्टूबर में 14 महीनों में सबसे खराब रही भारत की कोर सेक्टर ग्रोथ

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के 8 प्रमुख सेक्टरों की ग्रोथ सितंबर में 3.3% से गिरकर अक्टूबर में 0% पर आ गई जो 14 महीनों में सबसे खराब प्रदर्शन है। इस दौरान कोयला उत्पादन में महीने-दर-महीने 8.5%, बिजली उत्पादन में 7.6% व प्राकृतिक गैस का उत्पादन में 5% गिरावट आई। हालांकि, 2.5% की बढ़त के साथ नेट ग्रोथ पॉज़िटिव रही।

Address

Santkabirnagar
Khalilabad
272175

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Aap Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Aap Tak:

Share