खलीलाबाद टाइम्स

खलीलाबाद टाइम्स हिंदी दैनिक अख़बार खलीलाबाद टाइम्स

18/09/2025

संत कबीर नगर नौरंगिया कैंप कार्यालय तामेश्वर नाथ तिराहा पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद माननीय रतनपाल सिंह जी एवं जिला अध्यक्ष नीतू सिंह, डॉक्टर सतपाल पाल, सहित भाजपा कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण एवं रजत सिंह के नेतृत्व में कई दर्जन हुआ साथियों का आगमन हुआ ।

संत कबीर नगर, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवनी पर लगी प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रुप में आये MLC मान...
18/09/2025

संत कबीर नगर, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवनी पर लगी प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रुप में आये MLC माननीय रतनपाल सिंह जी का स्वागत करते हुए ।

18/09/2025

सन्त कबीर नगर, आदित्य स्टील इंडस्ट्रीज में मनाया गया विश्वकर्मा पूजा। प्रोपराइटर सुनील गुप्ता

18/09/2025

सन्त कबीर नगर, मारुति प्लास्टो इंडस्ट्रीज में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा। सुभाष कुमार भट्ट

संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री pda के महानायक राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने आज प्रिया पाठक...
17/09/2025

संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री pda के महानायक राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने आज प्रिया पाठक को दिया भरपूर आशीर्वाद2027 की तैयारी और pda ओ मजबूत करने का दिया आदेश ।
प्रिया पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रदेश सचिवमहिला सभा

15/09/2025

संत कबीर नगर हुसैन एंटरप्राइजेज चल रहा है बंपर धमाका फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है

15/09/2025

संत कबीर नगर, शिक्षा के हथियार से होगा सर्वागिण विकास P.G.M. Academy शिवसरा, प्रबंधक रामफेर चौधरी ।

बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर घर में घुसे बदमाश महिला को बेहोश कर सोने के जेवरात और 53 हजार रुपए ले उड़ेबस्ती। परशुरामपुर...
14/09/2025

बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर घर में घुसे बदमाश

महिला को बेहोश कर सोने के जेवरात और 53 हजार रुपए ले उड़े

बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के शाम चौरी बाजार में रविवार को दिन दहाड़े चोरी की वारदात हुई। राहुल गुप्ता के घर तीन अज्ञात बदमाश बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर पहुंचे।

दोपहर 11 बजे के करीब तीन युवक घर आए। एक बदमाश ने हेलमेट पहना था और दो ने मास्क लगा रखा था। उन्होंने दरवाजा खटखटाया और खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया। राहुल की पत्नी सुमन गुप्ता ने जैसे ही दरवाजा खोला, बदमाशों ने पीछे से हमला कर उन्हें बेहोश कर दिया।

बदमाश घर में घुस गए और तीन कमरों की अलमारियां व बक्से तोड़ दिए। वे सोने के तीन लेडीज झुमके, एक झाला, एक सोने का सिक्का, एक सोने की तितली, चांदी की दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी करधन और 53,000 रुपए नगद लेकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

संत कबीर नगर थाना कोतवाली दुधारा के दिनांक 06/09/2025 को रात 10:50 पर समाजसेवी अब्दुल अजीम खान दुधारा थाना के अंतर्गत बि...
14/09/2025

संत कबीर नगर थाना कोतवाली दुधारा के दिनांक 06/09/2025 को रात 10:50 पर समाजसेवी अब्दुल अजीम खान दुधारा थाना के अंतर्गत बिगरा मीर से चाय पीकर अपने घर आ रहे थे जहां पर दो अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों ने अब्दुल अजीम की स्विफ्ट गाड़ी में बैठे अब्दुल अजीम को जान से मारने की कोशिश की गोली मारी लेकिन गोली जाकर अब्दुल अजीम पैर (जांघ ) में जा कर लग गई जिससे मोहम्मद अजीम घायल हो गए लेकिन अभी तक संत कबीर नगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की जहां पर यूपी पुलिस को सीएम योगी आदित्यनाथ जीरो टैलेंस की सरकार बनाने में लगे हुए हैं वही संत कबीर नगर पुलिस सरकार की छवि को धूमिल करने में लगी हुई है नहीं किसी अपराधी की गिरफ्तारी हुई और ना ही अभी तक मुकदमा दर्ज हुआ जिला प्रशासन से परेशान होकर मोहम्मद अजीम खान ने लखनऊ जाकर वर्तमान मंत्री सुसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से मिलकर अपने गाथा गई और न्याय की गुहार लगाई सुसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दी अवशासन कहा दोस्ती के साथ होगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई

13/09/2025

संत कबीर नगर पुलिस है भैया अपराधी घूमते रहेंगे और निर्दोष जेल में रहेंगे

संत कबीर नगर थाना कोतवाली खलीलाबाद के अंतर्गत औद्योगिक चौकी में लड़की के साथ छेड़छाड़ अपनी जान बचाने के लिए लड़के खुद ही...
13/09/2025

संत कबीर नगर थाना कोतवाली खलीलाबाद के अंतर्गत औद्योगिक चौकी में लड़की के साथ छेड़छाड़ अपनी जान बचाने के लिए लड़के खुद ही धक्का लड़के का फूट गया सर थाना कोतवाली में लड़की और लड़की के परिवार के मिला एफ दर्ज किया मुकदमा क्या महिला इतनी भी सुरक्षित नहीं है कि वह अपनी जान बचाने के लिए कुछ भी कर सके क्या लकड़ी साथ कोई घटना दुर्घटना घट जाता तो क्या प्रशासन जिम्मेदार होती वह रे संत कबीर नगर की पुलिस ऐसे पुलिस को पूरा जिला सलाम कर रहा है
आए दिन दुधारा थाना क्षेत्र में अजीम खान के ऊपर खुलेआम गोली चल जाती है और उन्हीं को लोगों से थाने में बैठ कर पूछा जाता है कौन अजीम खान को गोली और बार-बार प्रताड़ित किया जाता है कि तुम बताओ तुम ही नहीं गोली मारा है यही है संत कबीर नगर की पुलिस अपराधी देखो घूम रहे हैं बेगुनाहों को जबरदस्ती अपराधी बनाया जा रहा है जय हो संत कबीर नगर की पुलिस

13/09/2025

संत कबीर नगर, कांटे पुलिस चौकी के समीप हुआ सड़क हादसा बाल बाल बचे कार सवार पुलिसकर्मी,,,,

Address

Khalilabad Sant Kabir Nagar
Khalilabad
272175

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खलीलाबाद टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खलीलाबाद टाइम्स:

Share