22/06/2025
आज उत्तर प्रदेश इंडस्टरीज एसोसिएशन के आमंत्रण पर औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में जिलाधिकारी आलोक कुमार के द्वारा वृक्षारोपण औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण एवं गोरखनाथ फॉर्मूलेशन फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया औद्योगिक क्षेत्र स्थित उत्तर प्रदेश इंडस्टरीज एसोसिएशन के कार्यालय पर उद्यमियों के साथ अध्यक्ष अरविंद पाठक द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत किया गया औद्योगिक क्षेत्र के निवेशकों से संवाद करते हुए जिलाधिकारी द्वारा उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप औद्योगिक क्षेत्र का विकास कराकर निवेशकों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा औद्योगिक क्षेत्र की अवस्थापना संबंधी समस्याओं के निराकरण का आग्रह अध्यक्ष अरविंद पाठक द्वारा जिलाधिकारी से किया गया बैठक में अध्यक्ष अरविंद पाठक ने क्षेत्रीय प्रबंधक अप सीधा तथा अभियंता निर्माण खंड 6 UPSIDA को निर्देशित करते हुए अति शीघ्र सभी सड़कों के निर्माण तथा जल निकासी एवं विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन करने की मांग की जिलाधिकारी द्वारा अन्य विभागों जैसे उद्योग विभाग प्रदूषण विभाग खाद्य सुरक्षा उद्यान विभाग एवं विद्युत विभाग सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओंका त्वरित निस्तारण करने के साथ-साथ अप सीधा को बंद पड़ी फैक्ट्री के पुन: सहसंचालन तथा नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना करने का निर्देश दिया जिला अधिकारी द्वारा मगर कताई मिल को अधिग्रहण किए जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे जाने पर भी विचार विमर्श किया गया औद्योगिक क्षेत्र में कॉमन फैसिलिटी सेंटर तथा पुलिस चौकी के निर्माण पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया बैठक में प्रमुख रूप से अमन अग्रवाल कृपा शंकर संजय पति आकाश नितिन जलन अंकित रुंगटा साहिल गुप्ता सहित तमाम उद्यमी एवं निवेदक उपस्थित रहे।