खलीलाबाद टाइम्स

खलीलाबाद टाइम्स हिंदी दैनिक अख़बार खलीलाबाद टाइम्स
(1)

15/10/2025

अपराधी प्रवृत्ति के दो लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज।

मामला करनैलगंज अंतर्गत लालेमऊ रौतनपुरवा का है पूरे गांव में अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पूरे गांव में आक्रोश है
जल्द गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने दी धरने की चेतावनी
मार पीट , जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमले एवं एस. सी. एस. टी. एक्ट जान से मार देने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज।
पीड़ित मोहनलाल को अवधेश सिंह पुत्र दानबहादुर एवं डिंपल सिंह उर्फ मनोज पुत्र राजदेव सिंह ने पहले से घातलगाकर पीड़ित को उसके गोदाम में घुस कर चाकुओं और धारदार हथियारों से हमले करते हुए घायल कर के जमीन पर गिरा दिया एवं जाति सूचक गालियां देते हुए हीन भावना से सार्वजनिक रूप से अपमानित किया एवं लोहे की रॉड आदि से कई वार किए तथा पीड़ित को मृत जानकार चले गए जिसके बाद परिजनों के द्वारा घायल को बेहोशी की हालत में सीएचसी लाया गया तब जाकर पीड़ित को होश आया एवं प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने की वजह से जिला अस्पताल गोंडा रिफर किया गया जहां पर पीड़ित का इलाज चल रहा है एवं पीड़ित के मुताबिक घटना सोमवार सुबह सात बजे की है वहीं गांव वालों का कहना है ये दोनों अपराधी गुंडा प्रवृत्ति के हैं और गरीबों की महिलाओं और बेटियों के साथ हमेशा से छेड़खानी करते रहते हैं और गांव के लोग लोक लाज के भय एवं अपराधी प्रवृत्ति के इन दोनों लोगों से काफी डरे सहमे रहते हैं। गांव वालों का ये कहना है कि ये दोनों अपराधी अपराध कर के दूसरे जिलों में या अपने रिश्तेदारों के यहां भाग जाते हैं और जब मामला ठंडा हो जाता है तब फिर आ जाते हैं वहीं गांव वालों का आरोप है कि इनकी एक गैंग भी है जो करीब 20 लोगों की है। इनके निशाने पर गरीब और दबे कुचले लोगों की औरतें और बच्चियां रहती हैं।
वहीं जिले के आला अधिकारियों और पुलिस कप्तान साहब ने अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन गांव वालों को दिया है। एवं कहा है कि हम जिले में एक भी अपराधी पनपने नहीं देंगे।
हर गरीब शोषित वंचित, महिला बेटी को सुरक्षा का पूरा आश्वासन देते हैं। #संतकबीरनगर

13/10/2025
11/10/2025

लखनऊ थाना पारा क्षेत्रान्तर्गत हुयी मुठभेड़ के संबंध में
रिपोर्ट अजय कुमार वर्मा लखनऊ

थाना पारा व क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक लूटी हुई चार पहिया वाहन को जो दिनांक 29 सितंबर को योगेश पाल बुद्धेश्वर निवासी की हत्या करके लूट ली गई थी, आज उसे कहीं बेचने की फिराक में किसान पथ पकड़कर मौदा मोड की तरफ से होकर आगरा एक्सप्रेसवे पर चढ़ने वाले हैं।
इस सूचना पर आगरा एक्सप्रेसवे के पास किसान पथ अंडरपास के बगल में सर्विस लेन पर चेकिंग शुरू की गई चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन को रोकने पर उसमें बैठे दो व्यक्तियों के द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया एवं गाड़ी को बैक करने का प्रयास किया गया, जिससे गाड़ी सर्विस लेन के बने नाली से टकरा के ऊपर चढ़ गई गाड़ी में बैठा व्यक्ति जो गाड़ी चला रहा था, वह फायर करते हुए खेतों की तरह भाग गया और एक दूसरा व्यक्ति जिसने पुलिस पर दो राउंड फायर भी किए थे, पुलिस के द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, जिसके पैर में गोली लगी है, उसकी पहचान अजय सिंह पुत्र रंजीत सिंह जनपद हरदोई के पिहानी क्षेत्र का रहने वाला है जिसको उपचार हेतु रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल भेजा गया है दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है।
*घायल बदमाश के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं मौके से गिरफ्तार बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा व खोखा एवं जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है तथा योगेश पाल की हत्या कर लूटी हुई अर्टिगा गाड़ी भी बरामद हुई है। अन्य आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
#संतकबीरनगर

 #संतकबीरनगर आज विकासखण्ड मेहदावल सभागार में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में आयोजित युवक एवं मह...
10/10/2025

#संतकबीरनगर
आज विकासखण्ड मेहदावल सभागार में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में आयोजित युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित की।
युवा शक्ति देश का भविष्य है — खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी मजबूत होती है।
आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में ऊर्जा, उत्साह और खेल भावना को और भी प्रबल करने का अवसर मिला।
सभी युवा मंगल दलों और महिला मंगल दलों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।

10/10/2025

देवरिया के लाल आयन चौधरी का कमाल

लगातार तीसरी बार रणजी ट्रॉफी में रेलवे टीम से चयन

देवरिया के मलकौली गांव के आयन चौधरी ने एक बार फिर अपनी क्रिकेट प्रतिभा से जिले का नाम रोशन किया है। लगातार तीसरे वर्ष रेलवे टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए उनका चयन हुआ है

आयन, स्वर्गीय बृजभूषण यादव के पांच पुत्रों में सबसे छोटे हैं। बचपन से क्रिकेट के प्रति उनका जुनून और निरंतर मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
स्टेट टीम में शानदार प्रदर्शन के बाद अब वे तीसरे साल भी रणजी मैदान पर रेलवे की ओर से उतरेंगे।

उनके कोच नीरज कुमार बाजपेई ने कहा — “आयन ने मेहनत और अनुशासन को हमेशा प्राथमिकता दी है। उनका चयन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।”

आयन की सफलता पर देवरिया के क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है।
सीनियर खिलाड़ियों अतुल वर्मा, धीरज पटेल, राहुल सिंह, विवेक सिंह, शिवम् शुक्ला, कृष्णा पाण्डेय, राधेश्याम शुक्ला, रामेश्वर तिवारी, राहुल तिवारी, शानू रॉय, अमित सिंह, करण पाल सहित अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है।

रेलवे टीम 15 अक्टूबर से हरियाणा के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
देवरिया क्रिकेट क्लब ने आयन चौधरी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

#संतकबीरनगर

10/10/2025

समस्त मातृ शक्ति कों करवा चौथ की शुभकामनां ,
जीवन की सुरक्षा स्वयं करे हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाए सिर्फ़ करवाचौथ के भरोसे ना रहे ।

समस्त मातृ शक्ति कों करवा चौथ की शुभकामनां ,जीवन की सुरक्षा स्वयं करे हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाए सिर्फ़ करवाचौथ के भरोसे ना...
10/10/2025

समस्त मातृ शक्ति कों करवा चौथ की शुभकामनां ,
जीवन की सुरक्षा स्वयं करे हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाए सिर्फ़ करवाचौथ के भरोसे ना रहे । #संतकबीरनगर

09/10/2025

#संतकबीरनगर
उत्तर प्रदेश इंडस्टरीज एसोसिएशन के तत्वाधान में
मिशन शक्ति अभियान 5.0
के अंतर्गत औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में
सोलर पावर का उपयोग विषय पर।
संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश इंडस्टरीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पाठक के अध्यक्षता में लक्ष्मी होटल में संपन्न हुआ।

रिपोर्टर- सुरेंद्र राव










#संतकबीरनगर

08/10/2025

गालीबाज मंत्री संजय निषाद अपने ही कार्यकर्ता को गाली देते हुए #वायरलवीडियोシ

Big shout out to my newest top fans! 💎 Kaushal Kishor, चंद्रकेश आजाद, Surendra RaoDrop a comment to welcome them to our ...
08/10/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 Kaushal Kishor, चंद्रकेश आजाद, Surendra Rao

Drop a comment to welcome them to our community,

08/10/2025

लखनऊ पवन सिंह के घर पहुंची उनकी पत्नी ज्योति सिंह थाना अध्यक्ष बुलाया थाने पर नहीं पहुंची ज्योति सिंह क्या डिवोर्स के पहले नहीं पहुंच सकती है पत्नी अपने पति के घर महिला कांस्टेबल एवं si ने थाने बोले जाने की बहुत कोशिशनहीं गई ज्योति सिंह
ज्योति सिंह ने कहा मेरे हस्बैंड आकर जहां कहीं वहां चली जाऊंगी लेकिन नहीं है पवन सिंह चला रहा हाईटेक ड्रामा #वायरलवीडियोシ #सोलरपैनल #पवनसिंह

Address

Khalilabad Sant Kabir Nagar
Khalilabad
272175

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खलीलाबाद टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खलीलाबाद टाइम्स:

Share