15/10/2025
अपराधी प्रवृत्ति के दो लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज।
मामला करनैलगंज अंतर्गत लालेमऊ रौतनपुरवा का है पूरे गांव में अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पूरे गांव में आक्रोश है
जल्द गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने दी धरने की चेतावनी
मार पीट , जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमले एवं एस. सी. एस. टी. एक्ट जान से मार देने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज।
पीड़ित मोहनलाल को अवधेश सिंह पुत्र दानबहादुर एवं डिंपल सिंह उर्फ मनोज पुत्र राजदेव सिंह ने पहले से घातलगाकर पीड़ित को उसके गोदाम में घुस कर चाकुओं और धारदार हथियारों से हमले करते हुए घायल कर के जमीन पर गिरा दिया एवं जाति सूचक गालियां देते हुए हीन भावना से सार्वजनिक रूप से अपमानित किया एवं लोहे की रॉड आदि से कई वार किए तथा पीड़ित को मृत जानकार चले गए जिसके बाद परिजनों के द्वारा घायल को बेहोशी की हालत में सीएचसी लाया गया तब जाकर पीड़ित को होश आया एवं प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने की वजह से जिला अस्पताल गोंडा रिफर किया गया जहां पर पीड़ित का इलाज चल रहा है एवं पीड़ित के मुताबिक घटना सोमवार सुबह सात बजे की है वहीं गांव वालों का कहना है ये दोनों अपराधी गुंडा प्रवृत्ति के हैं और गरीबों की महिलाओं और बेटियों के साथ हमेशा से छेड़खानी करते रहते हैं और गांव के लोग लोक लाज के भय एवं अपराधी प्रवृत्ति के इन दोनों लोगों से काफी डरे सहमे रहते हैं। गांव वालों का ये कहना है कि ये दोनों अपराधी अपराध कर के दूसरे जिलों में या अपने रिश्तेदारों के यहां भाग जाते हैं और जब मामला ठंडा हो जाता है तब फिर आ जाते हैं वहीं गांव वालों का आरोप है कि इनकी एक गैंग भी है जो करीब 20 लोगों की है। इनके निशाने पर गरीब और दबे कुचले लोगों की औरतें और बच्चियां रहती हैं।
वहीं जिले के आला अधिकारियों और पुलिस कप्तान साहब ने अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन गांव वालों को दिया है। एवं कहा है कि हम जिले में एक भी अपराधी पनपने नहीं देंगे।
हर गरीब शोषित वंचित, महिला बेटी को सुरक्षा का पूरा आश्वासन देते हैं। #संतकबीरनगर