26/07/2025
डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रुप से उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा0) परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु रिजर्व पुलिस लाईन में बैठक हुई आयोजित।
संत कबीर नगर में 26 जुलाई 2025 जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा संयुक्त रुप से रिजर्व पुलिस लाईन में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा0) परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु रिजर्व पुलिस लाईन में बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनाँक 27 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत 11 परीक्षा केन्द्रों, थाना दुधारा 01, मेहदावल 03, बखिरा 01, धनघटा 02 व थाना महुली अन्तर्गत 01 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा होनी है। परीक्षा का समय 09ः30 बजे से 12ः30 बजे तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसमे कुल 8304 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जनपद के सम्पूर्ण परीक्षा केन्द्रों का संचालन व निगरानी 18 सेक्टरों मजिस्ट्रेट/सेक्टर पुलिस अधिकारी करायेगें। परीक्षा केन्द्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों को प्रयोग पूर्णरुप से निषिद्ध होगा। परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में दूर दराज से परीक्षार्थियों का आगमन एक दिन पूर्व से होना आरम्भ हो जाएगा जिस कारण खलीलाबाद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित रहने के दृष्टिगत कस्बा खलीलाबाद को 05 सब सेक्टरों में बाटा गया है जहाँ पर्याप्त यातायात साधन व यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से गतिशील रखने हेतु एआरटीओ व यातायात पुलिस को विशेष निर्देश दिया गया है।
अधिकारीद्वय द्वारा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करानें/शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ गोष्ठी की गई व शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, अपर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी यातायात/112 अभयनाथ मिश्र, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, ए0आर0टी0ओ0 पियंवदा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला खाद्य एवं विपरण अधिकारी कमलेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पाण्डेय सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।