City समाचार Digital

City समाचार Digital NEWS AGENCY खबर की गहराई तक।
(1)

आप सभी को ईद मिलादुन्नबी मुबारक हो।
05/09/2025

आप सभी को ईद मिलादुन्नबी मुबारक हो।

सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर्स डे बना प्रेरणा का पर्व"• "पर्व में दिखा गुरुओं को समर्पित भावनाओं का स...
05/09/2025

सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर्स डे बना प्रेरणा का पर्व"
• "पर्व में दिखा गुरुओं को समर्पित भावनाओं का संगम गूंजे गुरु वंदना के स्वर"
• "विद्यार्थियों ने अनोखे अंदाज़ में जताया गुरुजनों का आभार"
• डॉ उदय ने "टीचर्स डे पर गुरुओं के सम्मान में सजी खास महफ़िल का किया आयोजन।

#संतकबीरनगर।सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद का प्रांगण शिक्षक दिवस पर श्रद्धा, स्नेह और सम्मान का अद्भुत संगम बन गया। फूलों व रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजा परिसर इस विशेष अवसर की गरिमा में चार चांद लगा रहा था।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी तथा प्राचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की वंदना एवं संस्थापक स्व. पं. सूर्य नारायण चतुर्वेदी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके उपरांत एमएस से लेकर कक्षा 12 तक, छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ केक काटकर पूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी।
छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों, चेयरमैन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और प्राचार्य को फूलमालाएं पहनाकर व उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
संबोधन के दौरान डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा – “शिक्षक संस्कारित समाज का सच्चा निर्माता है। प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोपरि रहा है। समाज की सभ्यता और खूबसूरती, शिक्षक की योग्यता और मार्गदर्शन की देन होती है। आज के परिवेश में बिना गुरु के ज्ञान के समाज का उत्थान असंभव है।”
एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने कहा – “गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा माना गया है। यदि शिक्षक संस्कारयुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे तभी मजबूत समाज और गौरवशाली राष्ट्र का निर्माण संभव है। शिक्षक समाज की वह आधारशिला है, जिसके कमजोर होने पर पूरी संरचना डगमगा जाती है।”
इस अवसर पर प्राचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने छात्रों से मिले स्नेह और सम्मान के लिए आभार जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, उप प्रधानाचार्य नितेश द्विवेदी, आशुतोष पांडेय, अशोक कुमार चौबे सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!
04/09/2025

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!

महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु चला विशेष जागरूकता अभियान #संतकबीरनगर, 04 सितम्बर।महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद...
04/09/2025

महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु चला विशेष जागरूकता अभियान

#संतकबीरनगर, 04 सितम्बर।
महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जनपद में “संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन” योजनांतर्गत 10 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज खलीलाबाद स्थित हीरालाल पी.जी. कॉलेज में लिंग संवेदीकरण विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि यह कार्यक्रम निदेशक महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार 02 सितम्बर से 12 सितम्बर तक चलाया जा रहा है। आज के सत्र में जेंडर स्पेशलिस्ट शुभम चौधरी ने छात्र-छात्राओं को लिंग संवेदीकरण के महत्व और समाज में महिलाओं की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी।

इसके साथ ही महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई। सेंटर मैनेजर ऋतुका दुबे ने वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला, जबकि केस वर्कर सुमन सिंह व अन्य वक्ताओं ने महिला सुरक्षा और अधिकारों से जुड़ी जानकारियां दीं।

कार्यक्रम में हीरालाल पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बृजेश त्रिपाठी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माला सिंह, डॉ. नेहा सिंह, डॉ. संध्या, डीएमसी मोनिका शुक्ला, सेंटर मैनेजर ऋतुका दुबे, केस वर्कर सुमन सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट शुभम चौधरी, अमन व असिस्टेंट अकाउंटेंट आशीष वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने छात्रों से अपील की कि वे महिला सशक्तिकरण की दिशा में समाज में जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

पुरानी राप्ती नदी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभमेहदावल में विधायक अनिल त्रिपाठी व जिलाधिकारी आलोक कुमार की मौजूदगी में...
04/09/2025

पुरानी राप्ती नदी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ

मेहदावल में विधायक अनिल त्रिपाठी व जिलाधिकारी आलोक कुमार की मौजूदगी में हुआ शुभारंभ

Abdul Azeem अनिल त्रिपाठी अनिल कुमार त्रिपाठी Anil Tripathi

संतकबीरनगर। जनपद के मेहदावल तहसील क्षेत्र में पुरानी राप्ती नदी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया। यह शुभारंभ ग्राम पंचायत बिसौवां के मजरे दमका में मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी आलोक कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में विधायक अनिल त्रिपाठी ने नदियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नदियां हमारी जीवन रेखा हैं। उनका संरक्षण करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। वहीं जिलाधिकारी आलोक कुमार ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि नदियों के संरक्षण से ही आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सकता है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेहदावल सर्व दमन सिंह, तहसीलदार अल्पिका वर्मा, खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी मेहदावल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने के बाद नदी का स्वरूप निखरेगा और पर्यावरण संरक्षण के साथ ही किसानों व ग्रामीणों को भी इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

त्योहारों के मद्देनज़र धनघटा और हैंसर बाजार में पुलिस का फ्लैग मार्चगड़बड़ी फैलाने वालों को चेतावनी, जनता में सुरक्षा का...
04/09/2025

त्योहारों के मद्देनज़र धनघटा और हैंसर बाजार में पुलिस का फ्लैग मार्च

गड़बड़ी फैलाने वालों को चेतावनी, जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाने का प्रयास

संतकबीरनगर, 04 सितम्बर।
जनपद संतकबीरनगर में आगामी त्यौहारों ईद मिलादुन्नबी/बरावफात और विश्वकर्मा पूजा को देखते हुए पुलिस ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को थाना धनघटा पुलिस ने धनघटा बाजार और हैंसर बाजार में फ्लैग मार्च निकाला।

यह फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में किया गया। इसका उद्देश्य त्योहारों के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों को कड़ी कार्यवाही का स्पष्ट संदेश देना था।

फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जय प्रकाश दूबे के साथ-साथ थाना कोतवाली खलीलाबाद के अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने फ्लैग मार्च का स्वागत किया और पुलिस की इस पहल से त्योहारों को लेकर सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ।

संतकबीरनगर में अवैध अतिक्रमण व यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। 130 वाहनों से वसूला गया 1.29 लाख रुप...
04/09/2025

संतकबीरनगर में अवैध अतिक्रमण व यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

130 वाहनों से वसूला गया 1.29 लाख रुपये जुर्माना, सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाया गया

संतकबीरनगर, 04 सितम्बर।
जनपद संतकबीरनगर पुलिस ने गुरुवार को अवैध अतिक्रमण और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 130 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल ₹1,29,500 का जुर्माना वसूला गया।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया। महिला थाना और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखलिसपुर तिराहा और मेंहदावल बाइपास क्षेत्र में सड़क किनारे लगे ठेले व अतिक्रमण हटवाकर रास्ता साफ कराया। इससे अक्सर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।

इतने वाहनों से वसूला गया जुर्माना

थाना कोतवाली खलीलाबाद : 03 वाहन – ₹3,000

थाना दुधारा : 06 वाहन – ₹5,000

थाना धनघटा : 05 वाहन – ₹5,000

थाना महुली : 15 वाहन – ₹12,000

थाना मेहदावल : 03 वाहन – ₹2,500

थाना बखिरा : 20 वाहन – ₹16,000

थाना बेलहरकला : 05 वाहन – ₹5,000

थाना धर्मसिंहवा : 01 वाहन – ₹2,000

यातायात पुलिस : 72 वाहन – ₹79,000

जनता से अपील

अभियान के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने, तीन सवारी न बैठाने, बिना नंबर प्लेट गाड़ी न चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने और ओवरस्पीडिंग से बचने की अपील की। साथ ही लोगों से कहा गया कि वे अपने परिवार और रिश्तेदारों को भी सुरक्षित यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

हाईकोर्ट ने 2006 हरिहरपुर कांड में सुनाया बड़ा फैसला, चेयरमैन पप्पू शाही बोले- न्यायालय का निर्णय सराहनीयहरिहरपुर नगर पं...
04/09/2025

हाईकोर्ट ने 2006 हरिहरपुर कांड में सुनाया बड़ा फैसला, चेयरमैन पप्पू शाही बोले- न्यायालय का निर्णय सराहनीय

हरिहरपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन बृजेश पाल को उम्रकैद की हुई सजा।

#संतकबीरनगर, 04 सितंबर 2025।
लगभग दो दशक पुराने हरिहरपुर गोलीकांड में आखिरकार न्याय की गूंज सुनाई दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए हरिहरपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन बृजेश पाल को उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट के इस निर्णय के बाद पूरे क्षेत्र में संतोष और न्याय पर विश्वास का संदेश गूंज उठा।
वर्तमान नगर पंचायत चेयरमैन रविन्द्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाही ने हाईकोर्ट के फैसले को “सत्य की जीत” करार देते हुए कहा कि –
👉 “आज साबित हो गया कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। यह फैसला हरिहरपुर की जनता के विश्वास और जीत का परिणाम है।”
घटना जिसने दहला दिया था हरिहरपुर
📌 मामला 24 अक्टूबर 2006 का है, जब नगर पंचायत चुनाव प्रचार से लौटते समय देर रात हरिहरपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था।
📌 उस दौरान पंकज कूड़ीलाल शाही की सरेराह हत्या कर दी गई थी, जबकि धर्मेन्द्र प्रताप शाही गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
📌 पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तत्कालीन प्रत्याशी पप्पू शाही ने बृजेश पाल, उनके पुत्र देवेश पाल उर्फ सोनू और रमन पाल समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
निचली अदालत का फैसला और फिर हाईकोर्ट
2008 में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनवाई के दौरान बृजेश पाल को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया था। जबकि आरोपी सोनू पाल और रमन पाल को उम्रकैद और 20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।
दोनों पक्षों ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अब बड़ा फैसला सुनाते हुए बृजेश पाल को भी दोषी मानकर उम्रकैद की सजा सुनाई।
जनता में खुशी, विपक्ष की साजिशों का भी जिक्र
चेयरमैन पप्पू शाही ने कहा –
👉 “जिस तरह चुनाव के दौरान मेरे समर्थक की हत्या की गई थी, उससे हरिहरपुर का हर व्यक्ति आहत था। जनता ने पहले ही अपराधियों को नकार दिया था, अब अदालत ने भी सख्त सजा देकर साबित कर दिया कि अपराध का अंजाम हमेशा बुरा ही होता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष ने उन्हें कई बार फर्जी मुकदमों में फंसाने की कोशिश की, लेकिन न्यायालय से हर बार जीत मिली।
इलाके में गूंजा न्याय का संदेश
हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद हरिहरपुर सहित पूरे जिले में चर्चा का माहौल है। लोग इसे न्यायपालिका की सख्ती और सत्य की जीत के रूप में देख रहे हैं

बस्ती जिले के उद्योगपति आर.सी. वर्मा ने की रक्षा मंत्री से मुलाकात, क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा MYogiAdityanath Dr ...
04/09/2025

बस्ती जिले के उद्योगपति आर.सी. वर्मा ने की रक्षा मंत्री से मुलाकात, क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा
MYogiAdityanath Dr RC Verma बस्ती UP51 Basti, Uttar Pradesh, India Rc Verma

#नईदिल्ली/बस्ती।
बस्ती जिले के मशहूर उद्योगपति और समाजसेवी आर.सी. वर्मा ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिले की समस्याओं और विकास से जुड़े मुद्दों को विस्तार से रखा।

बताया जा रहा है कि आर.सी. वर्मा, जो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अति करीबी माने जाते हैं, ने मुलाकात के दौरान बस्ती जिले की व्यवस्था और सुरक्षा को और मजबूत बनाने की मांग रखी। उन्होंने जिले में सड़क, स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की।

गौरतलब है कि कोविड काल में आर.सी. वर्मा ने अपनी जान की परवाह किए बिना सैकड़ों लोगों की मदद की थी। चाहे भोजन हो, दवा हो या ऑक्सीजन की व्यवस्था – वर्मा ने हर मोर्चे पर जरूरतमंदों का साथ दिया था। उनकी इस निस्वार्थ सेवा ने उन्हें जनता के बीच ‘सच्चा हितैषी’ बना दिया।

सूत्रों की मानें तो रक्षा मंत्री ने वर्मा की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। वर्मा की इस मुलाकात को जिले के विकास के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है।

04/09/2025

करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल स्थानीय लोगों ने पहुंचाया जिला अस्पताल

साइबर क्राइम से बचाव को लेकर छात्रों को किया गया जागरूक #संतकबीरनगर, 03 सितंबर 2025।महुली थाना क्षेत्र के लालबहादुर शास्...
03/09/2025

साइबर क्राइम से बचाव को लेकर छात्रों को किया गया जागरूक

#संतकबीरनगर, 03 सितंबर 2025।
महुली थाना क्षेत्र के लालबहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज टुम्पार में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना और थाना महुली की संयुक्त टीम द्वारा "डिजिटल वॉरियर्स" कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना जय प्रकाश चौबे के नेतृत्व में छात्रों व अध्यापकों को साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताए गए।

पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को "डिजिटल अरेस्ट" जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में जागरूक किया। बताया गया कि साइबर अपराधी खुद को पुलिस, सीबीआई, ईडी, जज, कस्टम, इनकम टैक्स या किसी सरकारी अधिकारी के रूप में पेश कर वीडियो कॉल या अन्य माध्यमों से लोगों को डराते हैं। ऐसे मामलों में किसी भी तरह का ओटीपी, बैंक डिटेल या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह दी

आपरेशन क्लीन अभियान 2.0 : थाना महुली पुलिस ने की 4 मोटरसाइकिलों की नीलामीसंतकबीरनगर, 03 सितंबर 2025।जिले में पुलिस अधीक्...
03/09/2025

आपरेशन क्लीन अभियान 2.0 : थाना महुली पुलिस ने की 4 मोटरसाइकिलों की नीलामी

संतकबीरनगर, 03 सितंबर 2025।
जिले में पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान 2.0 के तहत थाना महुली पुलिस ने लावारिश वाहनों की नीलामी की। बुधवार को थाना परिसर में आयोजित इस प्रक्रिया में कुल 04 मोटरसाइकिलों की नीलामी 23,500 रुपये में की गई।
जानकारी के मुताबिक, नीलामी प्रक्रिया क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण और नायब तहसीलदार धनघटा हरेराम यादव की अध्यक्षता में पूरी की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष महुली रजनीश राय भी मौजूद रहे।
नीलामी में कुल 04 दोपहिया वाहनों का मूल्य 19,600 रुपये निर्धारित किया गया था, जबकि अधिकतम बोली 23,500 रुपये की अजीत चौधरी पुत्र धर्मेंद्र चौधरी निवासी लोहराडाड़ी, थाना महुली द्वारा लगाई गई।
पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत थानों में खड़े लावारिश वाहनों और माल मुकदमाती के निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है। वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर उन्हें वाहन मुक्त कराने का अवसर दिया गया था, लेकिन निर्धारित समयावधि में वाहन अवमुक्त न कराए जाने के कारण नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई।

पुलिस ने साफ किया है कि आपरेशन क्लीन अभियान 2.0 आगे भी जारी रहेगा और थानों में खड़े लावारिश वाहनों का निस्तारण नियमित रूप से किया जाएगा

Address

Khalilabad

Telephone

+917007936247

Website

https://citysamachardigital.wixstudio.com/mysite

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City समाचार Digital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City समाचार Digital:

Share