City समाचार Digital

City समाचार Digital NEWS AGENCY खबर की गहराई तक।
(2)

14/07/2025

तामेश्वर नाथ धाम में पहले सोमवार को जलाभिषेक करने उमड़ा भक्तों का जन सैलाब। Abs news India Today

14/07/2025

सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धा का सैलाब,बाबा तामेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु।

धनघटा में एक ही गांव के तीन घरों में लाखों की चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकदी व जेवर बराम...
14/07/2025

धनघटा में एक ही गांव के तीन घरों में लाखों की चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकदी व जेवर बरामद। UP Police Santkabirnagar Police

#संतकबीरनगर, 14 जुलाई 2025।
जनपद के थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत सिरसी खास गांव में एक ही रात तीन घरों में हुई भीषण चोरी की घटना का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधियों के एक गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए लाखों रुपये की नकदी, कीमती जेवरात और असलहे बरामद किए हैं।
बरामदगी में शामिल:
👉 कुल ₹2,39,000 नगद
👉 लगभग ₹3 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण
👉 एक देशी तमंचा (12 बोर)
👉 एक रिवॉल्वर (32 बोर)
घटना का विवरण:
वादी दयानरायण राय ने थाना धनघटा में शिकायत दर्ज कराई थी कि 24/25 जून 2025 की रात अज्ञात चोरों ने उसके घर की खिड़की का ग्रिल निकालकर आलमारी का ताला तोड़ दिया और ₹50,000 नगद, सोने-चांदी के जेवरात व महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए।
उसी रात गांव के दो अन्य घरों — रामकृष्ण राय व धर्मेन्द्र यादव — में भी इसी तरह से चोरी हुई, जहां से कुल मिलाकर करीब ₹10 लाख से अधिक की नगदी और भारी मात्रा में गहने चोरी हुए थे।
इन घटनाओं को लेकर थाना धनघटा में मु0अ0सं0 313/2025 धारा 331(3), 305(a) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी व खुलासा:
14 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना धनघटा पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए साखी पुल चौराहा के पास से छह अभियुक्तों को उस समय दबोचा, जब वे चोरी की योजना और माल के बंटवारे के लिए एकत्र हुए थे।
गिरफ्तार अभियुक्त:
• साधू उर्फ मोहम्मद अजीज (सेमरी, धनघटा)
• बुलट उर्फ राम आसरे (कुदरा, कुशीनगर)
• अरमान अली (गोपलगंज, बिहार)
• जुमराती (नकौड़ी, गोरखपुर)
• मुख्तार नट (मैली, धनघटा)
• परवेज आलम (गोपलगंज, बिहार)
इनमें से कई अभियुक्तों पर पूर्व में गैंगेस्टर, आर्म्स एक्ट, गोवध अधिनियम व गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा:
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि सिरसी गांव में तीन घरों में उन्होंने ही चोरी की थी।
उन्होंने बताया कि चोरी के बाद नकदी और गहने गैंग लीडर इम्तियाज पुत्र रफी, हमीद पुत्र शहीद, अकबाल पुत्र मुनीर (मैली, धनघटा) तथा भुट्टू अली (गोपलगंज, बिहार) के पास रखवा दिए थे। उसी माल के बंटवारे हेतु वे आज एकत्र हुए थे।
बरामद सामान का विवरण (चुनिंदा):
• अभियुक्त साधू से ₹40,000, सोने की अंगूठी, पायल, एटीएम, आधार, पैनकार्ड
• बुलट से ₹40,000, सोने की माला, तमंचा
• अरमान अली से ₹30,000, चेन, झुमका, नथुनी, बिछिया
• जुमराती से ₹30,000, मंगलसूत्र, झुमका, सुई धागा
• मुख्तार से ₹50,000, चेन, झाला, मंगलसूत्र
• परवेज से ₹49,000, सोने की बाली, पायल आदि
पुलिस टीम को पुरस्कृत:
इस बड़ी सफलता पर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना ने संयुक्त टीम के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें ₹25,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
गिरफ्तारी में शामिल अधिकारीगण:
• थाना धनघटा, थाना महुली, एसओजी और सर्विलांस टीम के कुल 30 से अधिक पुलिसकर्मी इस संयुक्त ऑपरेशन में शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र, थानाध्यक्ष रजनीश राय, व हेड कांस्टेबल ब्रजकिशोर गुप्ता (एसओजी) शामिल रहे।

14/07/2025

भोलेनाथ को जलाभिषेक करने पहुंचे तामेश्वर नाथ धाम श्रद्धालु। #संतकबीरनगर

सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धा का सैलाब,बाबा तामेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु।  UP Police Santkabirna...
14/07/2025

सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धा का सैलाब,बाबा तामेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु।
UP Police Santkabirnagar Police MYogiAdityanath City समाचार Digital

#संतकबीरनगर।
सावन माह के पहले सोमवार को जनपद के प्राचीन और ऐतिहासिक शिवधाम बाबा तामेश्वर नाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महाभारत काल से जुड़ी आस्था के केंद्र इस पवित्र स्थल पर हजारों की संख्या में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया। श्रद्धा, भक्ति और शिव प्रेम में डूबा यह नज़ारा हर किसी को अभिभूत कर देने वाला था।
सुबह भोर से ही अयोध्या और बिडहर घाट स्थित सरयू नदी से जल भरकर कांवड़ लेकर श्रद्धालु तामेश्वर नाथ धाम पहुंचे। ‘बोल बम’, ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के गगनभेदी नारों से वातावरण शिवमय हो गया।
महाभारत काल से जुड़ी मान्यता
ऐतिहासिक मान्यताओं के अनुसार, इस पवित्र शिवलिंग की स्थापना माता कुंती ने अज्ञातवास के समय की थी। तभी से यह स्थान श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से भोलेनाथ सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
पूजा-अर्चना और व्यवस्था
श्रद्धालु भक्तों ने शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, दूध, धतूरा और भस्म अर्पित कर विशेष पूजन किया। सावन के पहले सोमवार को भक्तों की संख्या अत्यधिक होने के बावजूद प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई थीं। सुरक्षा बल, स्वच्छता टीम और मेडिकल सहायता दल हर जगह तैनात रहे।
श्रद्धालुओं की भावनाएं
अयोध्या से आए एक श्रद्धालु ने बताया—
"हर साल सावन में बाबा तामेश्वर नाथ के दर्शन के लिए आते हैं। यहां की आस्था, ऊर्जा और शिवभक्ति अद्भुत है। मन को सुकून और आत्मा को शांति मिलती है।"
वहीं स्थानीय श्रद्धालु कुसुम तिवारी ने कहा—
"बचपन से माता-पिता के साथ आती रही हूं। यहां आने से ऐसा लगता है मानो भोलेनाथ स्वयं हमें दर्शन दे रहे हों।"
शिवमय हुआ संतकबीरनगर
सावन के पहले सोमवार पर तामेश्वर नाथ धाम के साथ-साथ जिले के अन्य प्रमुख शिव मंदिरों—जैसे खलीलाबाद, मेहदावल, धनघटा और नाथनगर—में भी भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। लोग दिनभर शिव नाम का जाप करते हुए मंदिरों में दर्शन-पूजन करते रहे।

श्रावण माह के प्रथम सोमवार जनपद के प्राचीन मंदिर बाबा  तामेश्वरनाथ धाम में शिव भक्तों की सुरक्षा एवं सुविधा दृष्टिगत यात...
14/07/2025

श्रावण माह के प्रथम सोमवार जनपद के प्राचीन मंदिर बाबा तामेश्वरनाथ धाम में शिव भक्तों की सुरक्षा एवं सुविधा दृष्टिगत यातायात सी ओ और शहर कोतवाल पंकज पांडे ने संभाली सुरक्षा की कमान। कहां नहीं होगी शिव भक्तों को कोई परेशानी पुलिस सुरक्षा में तैनात। UP Police MYogiAdityanath Santkabirnagar Police

अंधविश्वास के फेर में गई जान, झाड़-फूंक के लिए गई महिला की नदी में डूबकर मौत। UP Police City समाचार Digital Sadre Alam K...
13/07/2025

अंधविश्वास के फेर में गई जान, झाड़-फूंक के लिए गई महिला की नदी में डूबकर मौत।

UP Police City समाचार Digital Sadre Alam Khan

#संतकबीरनगर।
आधुनिक युग में जहां विज्ञान चांद तक पहुंच चुका है, वहीं अंधविश्वास की जड़ें अब भी समाज में गहरी हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के संतकबीरनगर जिले से सामने आया है, जहां झाड़-फूंक के चक्कर में गई एक महिला की नदी में डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, जिले के सेमरियावा क्षेत्र की रहने वाली लगभग 30 वर्षीय महिला सकीना काफी समय से बीमार चल रही थी। परिजनों ने झाड़-फूंक के लिए उसे बेलहर थाना क्षेत्र के पड़रिया पुल के पास स्थित मंगल शाह बाबा की मजार पर भेजा था। बताया जा रहा है कि गर्मी अधिक होने के कारण सकीना मजार के बगल से बहने वाली आमी नदी में हाथ-पैर धोने के लिए उतरी थी, लेकिन अचानक फिसलकर गहरे पानी में जा गिरी।

स्थानीय लोगों ने जब तक उसे बचाने की कोशिश की, तब तक वह नदी की तेज धार में बह चुकी थी। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने 16 घंटे की मशक्कत के बाद महिला के शव को नदी से बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि विज्ञान और तकनीक के इस दौर में भी अंधविश्वास के कारण कई घर उजड़ रहे हैं।

कुकर्मी पिता ने अपनी ही दो नाबालिग बेटियों के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तारUP Police Santkab...
12/07/2025

कुकर्मी पिता ने अपनी ही दो नाबालिग बेटियों के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
UP Police Santkabirnagar Police

#संतकबीरनगर , 12 जुलाई 2025
जनपद संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक पिता पर अपनी ही दो नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इस गंभीर प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने अभियुक्त को मेहदावल बाईपास के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

प्रकरण के अनुसार, पीड़िता की मां ने 11 जुलाई 2025 को थाने में प्रार्थना पत्र देकर अपने पति के खिलाफ अपनी ही नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और अगली ही सुबह यानी 12 जुलाई को आरोपी को दबोच लिया।

मामले में अभियुक्त के खिलाफ धारा 65(1), 64(2)(f) बीएनएस एवं 3(क)/4(2) पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक: पंकज कुमार पाण्डेय

उपनिरीक्षक: सूर्यभान यादव

हेड कांस्टेबल: रामरतन

कांस्टेबल: कमलेश यादव एवं आकाश कुमार यादव

पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे मामलों में कानूनी कार्यवाही में तेजी और न्याय दिलाने के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई है। इस मामले ने जिले में सनसनी फैला दी है, और लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं

12/07/2025

सदर विधायक अंकुर राज तिवारी की चकिया गांव में जन चौपाल Ankur Raj Tiwari MYogiAdityanath

स्वस्थ होकर लौटीं जिला कोऑर्डिनेटर सरिता पांडेय ने फिर संभाला कार्यभार, सोशल ऑडिट में पारदर्शिता के दिए निर्देश #संतकबीर...
12/07/2025

स्वस्थ होकर लौटीं जिला कोऑर्डिनेटर सरिता पांडेय ने फिर संभाला कार्यभार, सोशल ऑडिट में पारदर्शिता के दिए निर्देश

#संतकबीरनगर, 11 जुलाई 2025:
लंबी अस्वस्थता के बाद सोशल ऑडिट की जिला कोऑर्डिनेटर सरिता पांडेय ने पुनः अपने पद का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण के साथ ही उन्होंने मेहदावल, खलीलाबाद एवं नाथनगर ब्लॉकों में चल रही सोशल ऑडिट की समीक्षा की और उपस्थित ब्लॉक कोऑर्डिनेटर्स एवं बीआरपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सांथा शालिनी त्रिपाठी, हैसर बाजार से कालिंदी यादव, बघौली के अखिलेश शर्मा, खलीलाबाद के देवेंद्र पति त्रिपाठी, बीआरपी ज्ञान सिंह, संत देव और मनोज पाठक उपस्थित रहे। सरिता पांडेय ने कहा कि सोशल ऑडिट के माध्यम से मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जैसी योजनाओं के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाती है। ग्रामवासियों की भागीदारी बढ़ाने हेतु यह एक सशक्त माध्यम है, जिसे ईमानदारीपूर्वक संपन्न कराया जाए।

गौरतलब है कि हाल ही में लखनऊ स्थित सोशल ऑडिट निदेशालय ने संतकबीरनगर जिले में सोशल ऑडिट कैलेण्डर को लेकर अनियमितता का संदेह जताया था। निदेशक कमलेश कुमार ने इस संबंध में जिला विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा था। इसके बाद तत्कालीन प्रभारी जिला कोऑर्डिनेटर अश्विनी पांडे से जवाब तलब किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुनः स्वस्थ हुईं सरिता पांडेय को उनके मूल पद पर तैनात कर दिया और निर्देश दिया कि तीनों ब्लॉकों में चल रही सोशल ऑडिट प्रक्रिया को निर्धारित समयसीमा में, पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए। जिला विकास अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर पूर्व प्रभारी अश्विनी पांडे, अन्य ब्लॉक कोऑर्डिनेटर व बीआरपी भी उपस्थित रहे।

12/07/2025

I got over 2,500 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

श्रावण मास की तैयारियों को लेकर बिड़हरघाट पहुंचे डीएम व एसपी, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा #संतकबीरनगर। 11 जुलाई 2025...
11/07/2025

श्रावण मास की तैयारियों को लेकर बिड़हरघाट पहुंचे डीएम व एसपी, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा

#संतकबीरनगर। 11 जुलाई 2025।
श्रावण मास व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिले में सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने संयुक्त रूप से बिड़हरघाट स्थित शिव मंदिर का निरीक्षण किया और श्रावण मास में होने वाले जलाभिषेक व मेले की तैयारियों का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, ट्रैफिक रूट डायवर्जन व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में मौके पर उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर में मौजूद कर्मचारियों, मेला प्रबंधन और पुलिस बल से बातचीत की और श्रावण मास के दौरान कांवड़ियों/शिव भक्तों के सुरक्षित आवागमन को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय, थाना धनघटा के व0उ0नि0 राम वशिष्ठ, एसपी के पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे श्रावण मास में सौहार्द और शांति बनाए रखें तथा किसी भी असामान्य गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।

Address

Khalilabad

Telephone

+917007936247

Website

https://citysamachardigital.wixstudio.com/mysite

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City समाचार Digital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City समाचार Digital:

Share