04/09/2025
संतकबीरनगर में अवैध अतिक्रमण व यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
130 वाहनों से वसूला गया 1.29 लाख रुपये जुर्माना, सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाया गया
संतकबीरनगर, 04 सितम्बर।
जनपद संतकबीरनगर पुलिस ने गुरुवार को अवैध अतिक्रमण और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 130 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल ₹1,29,500 का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया। महिला थाना और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखलिसपुर तिराहा और मेंहदावल बाइपास क्षेत्र में सड़क किनारे लगे ठेले व अतिक्रमण हटवाकर रास्ता साफ कराया। इससे अक्सर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।
इतने वाहनों से वसूला गया जुर्माना
थाना कोतवाली खलीलाबाद : 03 वाहन – ₹3,000
थाना दुधारा : 06 वाहन – ₹5,000
थाना धनघटा : 05 वाहन – ₹5,000
थाना महुली : 15 वाहन – ₹12,000
थाना मेहदावल : 03 वाहन – ₹2,500
थाना बखिरा : 20 वाहन – ₹16,000
थाना बेलहरकला : 05 वाहन – ₹5,000
थाना धर्मसिंहवा : 01 वाहन – ₹2,000
यातायात पुलिस : 72 वाहन – ₹79,000
जनता से अपील
अभियान के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने, तीन सवारी न बैठाने, बिना नंबर प्लेट गाड़ी न चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने और ओवरस्पीडिंग से बचने की अपील की। साथ ही लोगों से कहा गया कि वे अपने परिवार और रिश्तेदारों को भी सुरक्षित यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।