City समाचार Digital

City समाचार Digital NEWS AGENCY खबर की गहराई तक।
(1)

30/10/2025

तिघरा मोड़ पर भीषण सड़क हादसा, पूर्व प्रधान की मौत, चार गंभीर

30/10/2025

क्षेत्र की जर्जर सड़कों के मरम्मत की मांग, जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया ने सौंपा प्रार्थना पत्र

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हाथों सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी 'आभार समर्पण सम्मान' से विभूषितशिक्षा ...
30/10/2025

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हाथों सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी 'आभार समर्पण सम्मान' से विभूषित

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए गोरखपुर में हुए सम्मानित; बधाई देने वालों का लगा तांता*

#​गोरखपुर-​शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले प्रतिष्ठित शिक्षाविद और सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी को बुधवार को गोरखपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में 'आभार समर्पण सम्मान' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया।​यह गरिमापूर्ण सम्मान समारोह स्थानीय एक निजी होटल में प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को पहचानना और उन्हें सम्मानित करना था।​उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी के शिक्षा के प्रति समर्पण और उनकी संस्था द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों की सराहना की। सम्मान स्वरूप, डिप्टी सीएम ने डॉ. चतुर्वेदी को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।​शिक्षा जगत में सराहनीय पहल ​डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी को यह प्रतिष्ठित सम्मान विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। सूर्या ग्रुप के निदेशक के रूप में, उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ बनाने और छात्रों के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण पहलें की हैं, जिनकी गूंज केवल गोरखपुर ही नहीं, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों में भी सुनाई देती है।
​सम्मानित होने के उपरांत, डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया और शिक्षा के माध्यम से समाज के उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।​डॉ. चतुर्वेदी के सम्मानित होने की खबर मिलते ही, उन्हें बधाई देने वाले शुभचिंतकों, शिक्षाविदों, राजनेताओं और गणमान्य व्यक्तियों का तांता लग गया। यह सम्मान न केवल डॉ. चतुर्वेदी के लिए, बल्कि पूरे पूर्वांचल के शिक्षा जगत के लिए गौरव का विषय बन गया है।
​इस अवसर पर, अमर उजाला परिवार के सदस्य और शहर के कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने डॉ. चतुर्वेदी को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।

29/10/2025

31 अक्टूबर को भव्य रूप से मनाई जाएगी सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जन्म जयंती

29/10/2025

पुरानी सब्जी मंडी की चर्चित भूमि विवाद मामले में नया मोड़ 4 के खिलाफ नाम जद मुकदमा दर्ज रिटायर दरोगा विनोद कुमार राय ने दी जानकारी।

29/10/2025

किसानों की फसल बचाने को जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया ने डीएम को दिया पत्र क्षेत्र में ट्यूबवेल लगाने की की मांग Ram Suresh Chaurasiya

किसानों की फसल बचाने की लड़ाई में आगे आए जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया Ram Suresh Chaurasiya  #संतकबीरनगरविकास खंड...
29/10/2025

किसानों की फसल बचाने की लड़ाई में आगे आए जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया
Ram Suresh Chaurasiya

#संतकबीरनगर
विकास खंड खलीलाबाद के जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 18 के जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार सक्रिय हैं। बुधवार दोपहर 12 बजे उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर क्षेत्र में सिंचाई संकट दूर करने की मांग उठाई।

उन्होंने बताया कि ग्राम कर्री, चमरसन, इमिलडीहा, भिउरा, उपरौध, मझगांवा और महुआर जैसे गांव तीन ओर से कठिनईया नदी से घिरे हैं, जहां न तो कोई नहर है और न ही ट्यूबवेल की सुविधा। इसके चलते हर वर्ष किसानों की मेहनत पानी न मिलने के कारण सूख जाती है।

श्री चौरसिया ने मांग की कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक सरकारी ट्यूबवेल स्थापित कराया जाए, जिससे किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सके और उनकी फसलें बच सकें। उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति सुधारना शासन-प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।

खाद की दुकानों पर कृषि अधिकारी का औचक निरीक्षण, तीन को नोटिस, एक का लाइसेंस निलंबितसंतकबीरनगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के ...
29/10/2025

खाद की दुकानों पर कृषि अधिकारी का औचक निरीक्षण, तीन को नोटिस, एक का लाइसेंस निलंबित

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव ने बुधवार को सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न सहकारी समितियों और निजी खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उर्वरकों की उपलब्धता, गुणवत्ता और निर्धारित दर पर बिक्री की जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान गार्थोलिया स्थित आईएफएफडीसी, प्रजापति खाद भंडार और चौधरी खाद भंडार को स्टॉक बोर्ड और स्टॉक रजिस्टर अद्यतन न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं, चौधरी खाद भंडार, पिपरा बोरिंग का लाइसेंस भी स्टॉक एवं दर सूची अद्यतन न रखने के कारण निलंबित कर दिया गया।

इसके अलावा पीसीएफ केंद्र कांटे (थुरंडा), किसान इंटरप्राइजेज (भुजैनी), एग्री जंक्शन (चुरेब) और साधन सहकारी समिति (उर्मिला) का भी निरीक्षण किया गया। उर्मिला समिति निरीक्षण के समय बंद मिली, लेकिन किसानों ने बताया कि कुछ समय पहले तक वहां वितरण किया गया था। संबंधित एआर कोऑपरेटिव को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

कृषि अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के समय सभी केंद्रों पर यूरिया और फॉस्फेटिक खाद की पर्याप्त उपलब्धता थी तथा वितरण सामान्य रूप से चल रहा था। किसी भी केंद्र पर किसानों की लाइन नहीं थी। सभी विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है कि खाद का वितरण खतौनी के अनुसार टोकन प्रणाली से किया जाए और निर्धारित दर पर ही बिक्री हो।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 9568 एमटी यूरिया, 2443 एमटी एनपीके और 3860 एमटी डीएपी उपलब्ध है। उर्वरकों की आपूर्ति लगातार जारी है और किसानों को किसी भी स्थिति में खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी।

पुरानी सब्जी मंडी मैं चर्चित भूमि विवाद में नया मोड़ 4 के खिलाफ नाम जद मुकदमा दर्ज। संतकबीरनगर। खलीलाबाद थाना क्षेत्र के...
29/10/2025

पुरानी सब्जी मंडी मैं चर्चित भूमि विवाद में नया मोड़ 4 के खिलाफ नाम जद मुकदमा दर्ज।

संतकबीरनगर। खलीलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी सब्जी मंडी निवासी विनोद कुमार राय द्वारा जमीन हड़पने के प्रयास के मामले पर विनोद कुमार राय पर लगाए गए आरोपों पर पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। आरोपी बनाएं गए विनोद कुमार राय ने डीआईजी बस्ती को प्रार्थना पत्र देकर अपने ऊपर लगे आरोप को बे बुनियाद बताते हुए बताया कि गाटा संख्या 1577 का 5/6 भाग उन्होंने अपनी पत्नी विद्यारानी राय व चाची इन्द्रावती राय के नाम वर्ष 2008 में रजिस्ट्री कराया था। आरोप है कि सुशील कुमार, प्रवीन कुमार, पियुष कुमार एवं आशा देवी, निवासी गोला बाजार, खलीलाबाद ने उक्त जमीन को हड़पने की नीयत से मात्र पांच रुपये के स्टाम्प पेपर पर फर्जी विक्रय पत्र तैयार कर किशोर कुमार वर्मा के नाम दाखिल कर आपत्ति दर्ज करा दी।
किशोर कुमार वर्मा ने न्यायालय में उपस्थित होकर बयान दिया कि उक्त विक्रय पत्र फर्जी है और उनके हस्ताक्षर भी जाली हैं। जांच में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ने भी दस्तावेजों को फर्जी पाया। इसके बावजूद विपक्षियों ने दीवानी न्यायालय में बैनामा मंजूरी का वाद दायर कर दिया। प्रकरण में प्रथम दृष्टया अपराध साबित होने पर पुलिस ने सुशील कुमार, पियुष कुमार, प्रवीन कुमार और आशा देवी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4), 338, 336(3) एवं 61(2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों की जांच में और भी तथ्य सामने आ सकते हैं।

29/10/2025

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एसएआर (स्पेशल समरी रिवीजन) प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि 2023 के एसएआर में जिन परिवारों के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं, उन परिवारों के नाम जोड़ने या संशोधन की प्रक्रिया अब और अधिक सरल होगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बिना सूचना दिए किसी का नाम मतदाता सूची में जोड़ा या हटाया नहीं जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसएआर कार्य पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाए ताकि कोई पात्र मतदाता सूची से वंचित न हो।
के

*UP में 27 PCS अफसरों का तबादला !!*
28/10/2025

*UP में 27 PCS अफसरों का तबादला !!*

28/10/2025

शेरे पूर्वांचल स्वर्गीय भालचंद यादव जी पुत्र सुबोध यादव का संबोधन। Subodh Yadav

Address

Khalilabad

Telephone

+917007936247

Website

https://citysamachardigital.wixstudio.com/mysite

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City समाचार Digital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City समाचार Digital:

Share