14/07/2025
धनघटा में एक ही गांव के तीन घरों में लाखों की चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकदी व जेवर बरामद। UP Police Santkabirnagar Police
#संतकबीरनगर, 14 जुलाई 2025।
जनपद के थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत सिरसी खास गांव में एक ही रात तीन घरों में हुई भीषण चोरी की घटना का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधियों के एक गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए लाखों रुपये की नकदी, कीमती जेवरात और असलहे बरामद किए हैं।
बरामदगी में शामिल:
👉 कुल ₹2,39,000 नगद
👉 लगभग ₹3 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण
👉 एक देशी तमंचा (12 बोर)
👉 एक रिवॉल्वर (32 बोर)
घटना का विवरण:
वादी दयानरायण राय ने थाना धनघटा में शिकायत दर्ज कराई थी कि 24/25 जून 2025 की रात अज्ञात चोरों ने उसके घर की खिड़की का ग्रिल निकालकर आलमारी का ताला तोड़ दिया और ₹50,000 नगद, सोने-चांदी के जेवरात व महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए।
उसी रात गांव के दो अन्य घरों — रामकृष्ण राय व धर्मेन्द्र यादव — में भी इसी तरह से चोरी हुई, जहां से कुल मिलाकर करीब ₹10 लाख से अधिक की नगदी और भारी मात्रा में गहने चोरी हुए थे।
इन घटनाओं को लेकर थाना धनघटा में मु0अ0सं0 313/2025 धारा 331(3), 305(a) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी व खुलासा:
14 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना धनघटा पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए साखी पुल चौराहा के पास से छह अभियुक्तों को उस समय दबोचा, जब वे चोरी की योजना और माल के बंटवारे के लिए एकत्र हुए थे।
गिरफ्तार अभियुक्त:
• साधू उर्फ मोहम्मद अजीज (सेमरी, धनघटा)
• बुलट उर्फ राम आसरे (कुदरा, कुशीनगर)
• अरमान अली (गोपलगंज, बिहार)
• जुमराती (नकौड़ी, गोरखपुर)
• मुख्तार नट (मैली, धनघटा)
• परवेज आलम (गोपलगंज, बिहार)
इनमें से कई अभियुक्तों पर पूर्व में गैंगेस्टर, आर्म्स एक्ट, गोवध अधिनियम व गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा:
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि सिरसी गांव में तीन घरों में उन्होंने ही चोरी की थी।
उन्होंने बताया कि चोरी के बाद नकदी और गहने गैंग लीडर इम्तियाज पुत्र रफी, हमीद पुत्र शहीद, अकबाल पुत्र मुनीर (मैली, धनघटा) तथा भुट्टू अली (गोपलगंज, बिहार) के पास रखवा दिए थे। उसी माल के बंटवारे हेतु वे आज एकत्र हुए थे।
बरामद सामान का विवरण (चुनिंदा):
• अभियुक्त साधू से ₹40,000, सोने की अंगूठी, पायल, एटीएम, आधार, पैनकार्ड
• बुलट से ₹40,000, सोने की माला, तमंचा
• अरमान अली से ₹30,000, चेन, झुमका, नथुनी, बिछिया
• जुमराती से ₹30,000, मंगलसूत्र, झुमका, सुई धागा
• मुख्तार से ₹50,000, चेन, झाला, मंगलसूत्र
• परवेज से ₹49,000, सोने की बाली, पायल आदि
पुलिस टीम को पुरस्कृत:
इस बड़ी सफलता पर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना ने संयुक्त टीम के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें ₹25,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
गिरफ्तारी में शामिल अधिकारीगण:
• थाना धनघटा, थाना महुली, एसओजी और सर्विलांस टीम के कुल 30 से अधिक पुलिसकर्मी इस संयुक्त ऑपरेशन में शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र, थानाध्यक्ष रजनीश राय, व हेड कांस्टेबल ब्रजकिशोर गुप्ता (एसओजी) शामिल रहे।