समाचार Live इंडिया

समाचार Live इंडिया जनता की आवाज, दबे, कुचलों की आवाज शासन- प्रशासन तक पहुंचाना और पीड़ित को न्याय दिलाना ही प्राथमिकता...
(2)

12/07/2025

संतकबीरनगर में कलयुगी पिता ने अपने दो मासूम बेटियों के साथ किया दुष्कर्म, मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

06/07/2025

संतकबीरनगर में एनएचएम की नियुक्ति में हुई घोटाले की आंच लखनऊ पहुंची, अब आगे देखिए...?

06/07/2025

खलीलाबाद शहर में मोहर्रम पर निकला जुलूस....

#मोहर्रम

उदया इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय समर कैंप का समापन, बंपर पुरस्कारों से बच्चों के मुखमंडल पर खुशी की लहरसंतकबीर नगर। उद...
06/07/2025

उदया इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय समर कैंप का समापन, बंपर पुरस्कारों से बच्चों के मुखमंडल पर खुशी की लहर

संतकबीर नगर। उदया इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य आकर्षण के रूप में विद्यालय के प्रबंधक अंकित राज तिवारी ने कक्षा दसवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु ,उन्हें टेबलेट और साइकिल वितरित किए। पुरस्कृत बच्चों की सूची इस प्रकार–अंकिता 97.8 प्रतिशत, सुप्रिया मौर्या 96% को टैबलेट दिया गया और , निधि चौधरी 91.2% अस्मिता पांडे 89.4 प्रतिशत, मयंक मणि त्रिपाठी 87.6%, मीनाक्षी 86.4%, जानवी 85.4%, लक्ष्य त्रिपाठी 85.4% इनको साइकिल दिया गया। इस अवसर पर अंकित राज तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी ही राष्ट्र के भविष्य होते हैं और इन्हें उचित संसाधन तथा प्रोत्साहन प्रदान करना विद्यालय का परम कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों की लगन, अनुशासन और कठिन परिश्रम के महत्व को समझाते हुए कहा कि, जिस प्रकार इन विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम करके अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार अन्य छात्र भी इन्हें अपना आदर्श मानकर आगे बढ़ें।
स्कूल में आयोजित समर कैंप के संदर्भ में प्रकाश डालते हुए प्रबंधक जी ने कहा कि, विभिन्न प्रकार के क्रियान्वित क्रियाकलाप निशुल्क है ।भविष्य में भी हम इसके अनुपालन में बने रहेंगे ।बच्चों में मनो शारीरिक विकास के क्रम में संगीत, नृत्य ,योग, खेलकूद, घुड़सवारी ,तीरंदाजी, वैज्ञानिक प्रयोग तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण जैसी अनेकानेक गतिविधियां सहायक सिद्ध होती हैं। सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में यह सभी तत्व परम आवश्यक है। कार्यक्रम के इसी क्रम में कानपुर से आए जादूगरों ने भी बच्चों ,अभिभावकों आदि सभी सज्जनों का अपने कार्य कुशलता से आश्चर्य चकित कर दिया। समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, स्कूल की समन्वयक श्रीमती पुष्पांजलि सिंह, सूर्य सेन मिश्र, सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। बच्चों के चेहरों पर पुरस्कार पाकर खुशी की चमक देखते ही बन रही थी।
समाचार Live इंडिया Udai Raj Tiwari

06/07/2025

लंबित मामलों को निपटाने के लिए मध्यस्थता अभियान का उठाएं लाभ
- सभी न्यायालयों में एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा अभियान
- "राष्ट के लिए मध्यस्थता" है अखिल भारतीय अभियान
संतकबीरनगर: जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी के पहल पर शनिवार को लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव कोतवाली खलीलाबाद पहुंचे। उन्होंने मा.सर्वोच्च न्यायालय तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में चलाए जा रहे 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि "राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान" के तहत कोई व्यक्ति वैवाहिक विवाद, दुर्घटना संबंधी दावे, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक विवाद, सेवा मामले, आपराधिक समझौता योग्य मामले, उपभोक्ता विवाद तथा बेदखली आदि से संबंधित मामलो में सुलह समझौता करा सकते हैं। इस अभियान में सभी पक्षों की सुविधा के लिए सप्ताह के सभी सात दिनों में मध्यस्थता निपटान संबंधी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने टोल फ्री नंबर 15100 के सुविधा के बारे में भी बताया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार दुबे, हरिकेश भारती, परा विधिक स्वयं सेवक अरविंद कुमार राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सूर्या ग्रुप के MD डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, बधाईयां देने वालों का लगा रहा तांता...Uday Pr...
05/07/2025

सूर्या ग्रुप के MD डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, बधाईयां देने वालों का लगा रहा तांता...
Uday Pratap Chaturvedi

संतकबीरनगर:- शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा नाम हासिल करने वाले सूर्या ग्रुप के MD डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जहां पूरे दिन उनके शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से तो वहीं उनसे मुलाकात करते हुए सूर्या एकेडमी व उनके आवास पर पहुंचकर जन्मदिन की बधाईयां देते हुए ईश्वर से उनके दीर्घायु की कामना की। तो वहीं एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख व एसआर एकेडमी डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी सहित चतुर्वेदी परिवार ने जिले के सूर्या एकेडमी में जन्मदिन को मनाते हुए उन्हें बधाइयां दी।जन्मदिन इस बार कुछ खास ही बन गया। सूर्या कैंपस में मनाए गए इस भव्य समारोह में सिर्फ एक जन्मदिन नहीं, बल्कि एक आस्था, सम्मान और अपनापन का महोत्सव देखा गया। जिले के कोने-कोने से जुटे हजारों लोगों की उपस्थिति ने बता दिया कि डॉ. चतुर्वेदी सिर्फ एक नाम नहीं, एक भावना और प्रेरणा का स्रोत हैं।कार्यक्रम की शुरुआत उनके परिवार की गरिमामयी उपस्थिति में हुई, जहां केक काटने के साथ भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। छोटे भाई राकेश चतुर्वेदी, धर्मपत्नी सविता चतुर्वेदी, बेटा अखंड, बेटी सरगम, भतीजा रजत और परिवार के सभी सदस्य इस खास घड़ी में साथ रहे।डॉ. चतुर्वेदी ने अपने शिक्षकों को अंगवस्त्र भेंट कर जो सम्मान दिया, वह एक गुरु द्वारा गुरुजनों को नमन करने जैसा था। समारोह में जिले के विभिन्न वर्गों से आई हस्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को जनआंदोलन जैसा रूप दे दिया। सपा नेता नित्यानंद यादव, व्यापारी नेता पुष्कर चौधरी, समाजसेवी दानिश खान, भाजपा नेता अभिनंदन तिवारी, युवा चेहरे निहालचंद पांडे, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय और दर्जनों गणमान्य लोगों ने बधाइयों की बौछार कर दी।

02/07/2025

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, संतकबीर नगर जिले के बेलहर थाना क्षेत्र का मामला.....
समाचार Live इंडिया UP Police

28/06/2025

सफाई नायक को बताई उसकी जिम्मेदारी, नगर का मुखिया हो तो जगत जायसवाल जैसा, देखें पूरी वीडियो....

समाचार Live इंडिया SMT News 24 Shakti Babul fans KD News Live Sahil ki diary साहिल की डायरी BJP Uttar Pradesh Ankur Raj Tiwari Samajwadi Party

खलीलाबाद के सूर्या स्कूल में नए सत्र की शुरुआत : 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू, 1 जुलाई से सभी कक्षाएं होंगी प्रारंभख...
24/06/2025

खलीलाबाद के सूर्या स्कूल में नए सत्र की शुरुआत : 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू, 1 जुलाई से सभी कक्षाएं होंगी प्रारंभ

खलीलाबाद स्थित सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मंगलवार से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई। गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू हो गई है।

नए सत्र की शुरुआत पारंपरिक तरीके से की गई। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही दीप प्रज्वलित कर सत्र का शुभारंभ किया।

डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि 1 जुलाई से विद्यालय की सभी कक्षाएं पूरी क्षमता के साथ शुरू होंगी। इसमें प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के छात्र भी शामिल होंगे। उन्होंने छात्रों को नई ऊर्जा के साथ लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प दिलाया।

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय परिवार छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान देता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्रों को सुरक्षित माहौल में अपनी क्षमताओं को विकसित करने का अवसर मिलेगा। वहीं इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने छात्रों और अभिभावकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए कहा कि कक्षाओं की शुरुआत के साथ-साथ, विद्यालय में प्रवेश (रजिस्ट्रेशन) प्रक्रिया भी लगातार जारी है। जो भी छात्र-छात्राएं सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, वे बिना किसी देरी के विद्यालय परिसर में आकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं। हमारा स्टाफ आपकी सहायता के लिए सदैव उपलब्ध है।

समाचार Live इंडिया SMT News 24 Shakti Babul KD News Live Uday Pratap Chaturvedi

20/06/2025

मृतक संतबली यादव के परिवार से मिलेंगे EX CM अखिलेश!मृतक परिवार से मिलवाने को ज़िम्मा अखिलेश ने जयराम पांडेय को सौंपा!
#मेंहदावल

नाक, कान, गला एवं कैंसर मरीजों के लिए खुशखबरी, कराएं निःशुल्क इलाज.....समाचार Live इंडिया  SMT News 24 Shakti Babul KD N...
20/06/2025

नाक, कान, गला एवं कैंसर मरीजों के लिए खुशखबरी, कराएं निःशुल्क इलाज.....

समाचार Live इंडिया SMT News 24 Shakti Babul KD News Live BJP Uttar Pradesh

कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडेय ने कांग्रेस कार्यालय पर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन संतकबीरनगर। जिला कांग्रेस क...
19/06/2025

कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडेय ने कांग्रेस कार्यालय पर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

संतकबीरनगर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर गुरुवार को जननायक राहुल गांधी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटा और अपने लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की दीर्घायु की कामना की।कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की लड़ाई में राहुल गांधी के संघर्ष में कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया।जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी निडर, निर्भीक और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आवाज हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी ने जो मुद्दे उठाए, आज वे सभी मुद्दे सही साबित हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने उन तमाम समस्याओं की अनदेखी की, जिनका खामियाजा आज देश भुगत रहा है।उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति पूरी तरह विफल हो चुकी है, और अमेरिका द्वारा बार-बार भारत की साख पर चोट की जा रही है, जबकि प्रधानमंत्री मौन धारण किए हुए हैं।महंगाई, बेरोजगारी, किसान समस्याएं जैसे हर मोर्चे पर सरकार असफल रही है।इस अवसर पर सुनील कुमार पांडेय,अरुण पांडेय,विजय गुप्ता,संजय चौरसिया,अहमद जमाल,मोइन अंसारी,अजय सिंह,राजीव गोंड,रामाश्रय यादव,गुड्डू उपाध्याय,गोलू यादव,दीपक सिंह,अभिषेक, रवि शर्मा,घनश्याम मिश्रा,जेपी मिश्रा,आचार्य जी, फैजान खान,परवेज अख्तर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समाचार Live इंडिया Praveen Pandey

Address

Khalilabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समाचार Live इंडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share