10/07/2025
खलीलाबाद गायत्री शक्ति पीठ पर आयोजित गुरु पूर्णिमा पर्व पर पहुंचे धनघटा विधायक गणेश चौहान।
विधायक गणेश ने सपत्नी किया हवन यज्ञ, गुरु को अंगवस्त्र एवं दक्षिणा भेंट कर लिया उनका आशिर्वाद।
संतकबीरनगर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ खलीलाबाद में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन आज हवन यज्ञ के साथ पूर्णाहुति हुई। इस अवसर पर धनघटा विधायक गणेश चौहान ने गुरु शिष्य के प्रति समर्पण की भावना के साथ सहपत्नी हवन किया। कार्यक्रम के दौरान शक्ति पीठ के गुरु रमेश चंद्र दुबे सहित मंच पर उपस्थित संगीतज्ञों को अंगवस्त्र एवं दक्षिणा भेंट कर उनका सम्मान किया गया। हवन यज्ञ कार्यक्रम में तीन हवनकुंड स्थापित किए गए थे, जिसमें दो सौ से अधिक लोगों ने हवन यज्ञ किया।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शक्ति पीठ पर भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जिसमें लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। विधायक गणेश चौहान ने गुरु पूर्णिमा पर गुरु के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विधायक गणेश चौहान ने कहा, "आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मैं अपने गुरु के चरणों में नमन करता हूं। गुरु का स्थान हमारे जीवन में सबसे उच्चतम होता है, क्योंकि वे हमें ज्ञान, बुद्धिमत्ता और आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर, मैं अपने गुरु के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे जीवन के सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।"
कार्यक्रम में अनिल श्रीवास्तव, लालजी मौर्य, संतराम चौधरी, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, कौशलेश पाण्डेय, प. हरिराम मिश्रा, मन्नू, राकेश श्रीवास्तव, सुनील प्रजापति, गणेश पाण्डेय, सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, अंजनी सोनी, धर्मराज, रणजीत, कृष्ण चन्द्र, धर्मेन्द्र, सहित अन्य महिला सेविका एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: नवनीत श्रीवास्तव SAMAY NEWS 24