SAMAY NEWS 24

SAMAY NEWS 24 SAMAY NEWS 24 चैनल एक शोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिसका उद्देश्य जनहित से जुड़ी समस्याओं को दिखाना है।

‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं का जनसैलाब, सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश गूंजासंतकबीरनगर। लौह पुरुष...
31/10/2025

‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं का जनसैलाब, सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश गूंजा

संतकबीरनगर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता का संदेश देने वाली यह दौड़ सुबह 8 बजे जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद से आरंभ होकर मुखलिसपुर पेट्रोल पंप पर संपन्न हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम के माध्यम से सभी ने यह संकल्प लिया कि लौह पुरुष सरदार पटेल जी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष त्रियंबक पाठक, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय एवं जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम ने भाजपा जिलाध्यक्ष नीतू सिंह की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।झंडा दिखाते ही “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे राष्ट्रभक्ति के नारों से पूरा माहौल गुंजायमान हो उठा। दौड़ के दौरान कार्यकर्ताओं और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सरदार पटेल की जयंती पर सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के प्रति एक स्वर में संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि त्रियंबक पाठक ने कहा कि “सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और राष्ट्रनिष्ठा से भारत को एक सूत्र में पिरोया। भाजपा उनके आदर्शों पर चलते हुए देश को मजबूत और एकजुट बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने कहा “रन फॉर यूनिटी केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि यह देश की एकता और संगठन की भावना का प्रतीक है।” कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। सभी कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय,जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम,जिला अध्यक्ष श्रीमती नीतू सिंह , सदर विधायक, अंकुर तिवारी (खलीलाबाद),विधायक अनिल त्रिपाठी (मेंहदावल) एवं गणेश चंद्र चौहान (धनघटा), पूर्व जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, जिला संयोजक नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म श्रवण कुमार अग्रहरि, जिला महामंत्री दीपू सिंह गणेश पांडेय, अनिरुद्ध निषाद, जिला उपाध्यक्षज्ञानेंद्र मिश्र, अमर राय, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उषा पांडे, जिला उपाध्यक्ष किरण प्रजापति, नगर पंचायत हैसर के प्रतिनिधि नील मणि, जिला मंत्री हैप्पी राय, अत्रेश श्रीवास्तव, कपिल देव कनौजिया,अशोक यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद, देहात मंडल अध्यक्ष भगवानदास, कांटे मंडल अध्यक्ष राम नयन शर्मा, सेमरियावा मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल यादव, तामेश्वरनाथ मंडल संयोजक वीरेन्द्र शुक्ला, नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल, धनंजय पांडेय, सत्य प्रकाश गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा,मुरलीधर जायसवाल,राम नयन यादव, गौरव निषाद, पुरुषोत्तम गुप्ता,अजय गोस्वामी,चंद्र शेखर सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।









डीएम की अध्यक्षता में ग्राम नेहियां खुर्द में आयोजित हुई ग्राम चौपाल, गांव की समस्याओं पर डीएम ने ग्रामीणों से किया सीधा...
30/10/2025

डीएम की अध्यक्षता में ग्राम नेहियां खुर्द में आयोजित हुई ग्राम चौपाल, गांव की समस्याओं पर डीएम ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

संतकबीरनगर। खलीलाबाद विकास खंड क्षेत्र के ग्राम नेहियां खुर्द में जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का फीडबैक लिया और मौके पर ही कई समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप “गांव की समस्या, गांव में समाधान” के सिद्धांत पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं को प्रभावी ढंग से गांव स्तर पर लागू करने के निर्देश दिए। चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों, बेसिक शिक्षा, मिशन शक्ति, आवास, राशन कार्ड, और घरौनी जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से संवाद कर उसकी शैक्षिक योग्यता का आकलन भी किया। इसके साथ ही आगामी गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने आवास, शौचालय और पेंशन योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी और ग्रामीणों से उनका फीडबैक लिया।
बैठक के दौरान विकास, राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, राज्य वित्त आयोग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, पेंशन, और राशन कार्ड वितरण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
चौपाल में उपायुक्त श्रम रोजगार प्रभात द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी पुलिस खलीलाबाद, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी, अवर अभियंता, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, और लेखपाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

नवनीत श्रीवास्तव SAMAY NEWS 24

30/10/2025

धनघटा के पड़री गांव में फर्नीचर गोदाम में भीषण , घंटों की मशक्कत के बाद काबू, सब कुछ जलकर खाक

संतकबीरनगर। धनघटा थाना क्षेत्र के पड़री गांव में बीती देर रात एक फर्नीचर गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना धनघटा थाना क्षेत्र के प्रजापतिपुर के पड़री गांव की है। देर रात अचानक फर्नीचर गोदाम में आग लगने से गांव में दहशत का माहौल फैल गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना फायर सर्विस को दी। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, एएसपी सुशील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी धनघटा भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आग लगने के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं। फिलहाल राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

27/10/2025

नेहियां खुर्द के छठ घाट का भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि वंश बहादुर सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया

व्रतधारी महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया, आरती के साथ हुआ समापन

संतकबीरनगर। खलीलाबाद क्षेत्र के नेहियां खुर्द के छठ घाट पर आज भव्य छठ पूजा समारोह का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए और सूर्य उपासना के इस महापर्व में आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह और प्रधान प्रतिनिधि वंश बहादुर सिंह ने फीता काटकर और नारियल तोड़कर किया। दोनों अतिथियों ने दीप जलाकर मां गंगा की आराधना की और सभी व्रतधारी महिलाओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
व्रतधारी महिलाओं ने परंपरा के अनुसार अचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। पानी में घंटों खड़ी रहकर उन्होंने अपने उपासना व्रत को पूर्ण किया। शाम 5 बजकर 40 मिनट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मईया की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम का समापन छठी मईया और गंगा मैया की महाआरती के साथ हुआ। इस दौरान पूरे घाट पर भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा।
छठ घाट पर इस अवसर पर रोशन सिंह, मनोज श्रीवास्तव, दीपू श्रीवास्तव, राम किशुन चौरसिया, राजबली मौर्य, राहुल शर्मा, शैलेंद्र सिंह, दीपक सिंह, मनोज चौरसिया, जय सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, धर्मेंद्र सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

नवनीत श्रीवास्तव SAMAY NEWS 24

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित, 5 नवंबर से गृह संपर्क अभियान की होगी शुरुआत संघ द्वारा घर घर...
26/10/2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित, 5 नवंबर से गृह संपर्क अभियान की होगी शुरुआत

संघ द्वारा घर घर संपर्क अभियान एवं विभिन्न कार्यकमों के माध्यम से शताब्दी वर्ष के बारे मे समाज को करेंगे जागरूक

संतकबीरनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला कार्यकारिणी की प्रत्यक्ष बैठक 26 अक्टूबर को संघ कार्यालय सुदामा आश्रम पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यवाह सौरभ ने की।
जिला प्रचारक धीरज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर पंच परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुए विजयादशमी उत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि अभी हम सभी को "गृह संपर्क अभियान" के लिए समाज में जाना है, जो 5 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा। इस अभियान का नारा "घर घर संपर्क - हर घर संपर्क" होगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक घर तक जाना होगा और संघ के इतिहास को अवगत कराते हुए अपने शताब्दी वर्ष के बारे में समाज को बताना होगा। इस घर घर संपर्क अभियान में प्रत्येक घरों को पत्रक, भारत माता का चित्र, स्टीकर और पुस्तक भी भेंट किए जाएंगे। इस अभियान को पूर्ण करने के लिए प्रत्येक खंडों के मंडलों में ग्राम स्तर तक टोलियां बनाई जाएंगी। इसके अलावा, संगठन का उद्देश्य प्रत्येक मंडल में "हिन्दू सम्मेलन", खंड स्तर पर "सामाजिक सदभाव" के कार्यक्रम और तहसील स्तर पर "प्रबुद्ध जन समवाद गोष्ठी" का भी आयोजन करना है।
बैठक में सह प्रांत सेवा प्रमुख नित्यानंद, जिला कार्यवाह रामनाथ, जिला प्रचार प्रमुख दिग्विजय नाथ और सभी खंडों के खंडकार्यवाह अपनी खंड कार्यकारिणी तथा जिला कार्यकारिणी के सभी दायित्वधारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

26/10/2025

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने छठ माता की प्रतिमा के नयन पट्ट का किया अनावरण

संतकबीरनगर। खलीलाबाद के नेहियां खुर्द छठ घाट पर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा समारोह हर वर्ष की तरह आयोजित किया गया है। इस अवसर पर छठ माता की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। इस दौरान छठ माता के भव्य प्रतिमा का नयन पट्ट का अनावरण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वंश बहादुर सिंह (भोला सिंह) ने ग्रामीणों की उपस्थिति में किया। इस बीच क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प. राकेश उपाध्याय के विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ किया गया। ग्राम प्रधान ने छठ माता की प्रतिमा के नयन पट्ट का अनावरण कर चुनरी चढ़ाकर आरती उतारी और उपस्थित श्रद्धालुओं को पर्व की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं ने जय-जय छठी मइया के जयकारों के साथ माता से पूरे गाँव की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामवासी, महिला, छठ पूजा समारोह के कार्यकर्ता और युवा मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान ने छठ महापर्व को सामूहिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। “छठ पर्व हमारी संस्कृति और श्रद्धा का सबसे पवित्र प्रतीक पर्व है। यह पर्व हमें अनुशासन, संयम और प्रकृति के प्रति सम्मान का संदेश देता है।”
छठ महापर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। ग्राम प्रधान द्वारा घाटों की सफाई और सजावट का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना कर सकें।

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की आप सभी जनपदवासियों व्रतधारी महिलाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! - अत्रेश श्रीवास्तव ...
26/10/2025

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की आप सभी जनपदवासियों व्रतधारी महिलाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! - अत्रेश श्रीवास्तव क्षेत्रीय सहसंयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ, भाजपा

छठ महापर्व के पावन अवसर पर शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ, भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय सहसंयोजक अत्रेश श्रीवास्तव ने समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि छठ पूजा भारतीय संस्कृति का एक ऐसा महापर्व है, जो आस्था, श्रद्धा और सूर्य उपासना का अद्भुत प्रतीक है। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता का भी संदेश देता है। अत्रेश श्रीवास्तव ने कहा कि सूर्य देव और छठी मइया की पूजा से व्यक्ति के जीवन में ऊर्जा, समृद्धि और शांति का संचार होता है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस पर्व को स्वच्छता, सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने सभी से यह भी आग्रह किया कि सूर्योपासना के इस अवसर पर हम प्रकृति और जल के प्रति सम्मान का भाव रखें और पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्प लें।

“छठी मइया सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें, सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का वरदान दें।”
जय छठी मइया! 🌞🌾🙏

26/10/2025

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोक आस्था के महापर्व छठ की प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

MYogiAdityanath ने प्रदेशवासियों को सूर्योपासना एवं लोक आस्था के महापर्व छठ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि 'रउवा सब पर छठी मइया के कृपा बनल रहे, परिवार खातिर कठिन व्रत रखे वाली माता आ बहिन लोगन के हमरे तरफ से विशेष मंगलकामना'।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि छठ महापर्व प्रकृति, श्रद्धा और अनुशासन का एक अनुपम संगम है। सूर्योपासना के माध्यम से यह पर्व हमें जीवन में प्रकाश, ऊर्जा और संतुलन का संदेश देता है। यह पर्व केवल पूजा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक आत्मा का उत्सव है।

छठी मइया की कृपा से सभी व्रती अपने संकल्प में सफल हों तथा स्वस्थ, सुखी एवं समृद्ध जीवन प्राप्त करें। छठ महापर्व की यह महान परम्परा पीढ़ी दर पीढ़ी सतत् जारी रहे।

"SAMAY NEWS 24" की तरफ़ से यातायात प्रभारी परमहंस को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं!🎂🎂🎂🎊🎊आपके जीवन में अपार सुख, समृद्धि ...
25/10/2025

"SAMAY NEWS 24" की तरफ़ से यातायात प्रभारी परमहंस को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं!🎂🎂🎂🎊🎊

आपके जीवन में अपार सुख, समृद्धि और खुशियों का आए। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों और आपका जीवन सुखमय हो। ईश्वर आपको स्वास्थ्य एवं सुखी रखें।

जनपद में यातयात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हमेशा भ्रमणशील एवं क्रियाशील रहने की आपकी निष्ठा, समर्पण और नेतृत्व से यातायात व्यवस्थाओं में काफ़ी सुधार हुआ है। और लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक हुए हैं।जिससे सड़क दुर्घटनाओं में काफ़ी कमी आई है। ईश्वर आपको हमेशा स्वस्थ एवं मजबूत बनाए रखें जिससे आप समाज के लिए निरंतर सराहनीय कार्य करते रहे।

🎊जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!🎊
🎉जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!🎉

🙏नवनीत श्रीवास्तव SAMAY NEWS 24🙏

व्यक्ति को झांसा देकर मोबाईल के यूपीआई आईडी से 70 हज़ार की ठगी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 30,00...
24/10/2025

व्यक्ति को झांसा देकर मोबाईल के यूपीआई आईडी से 70 हज़ार की ठगी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्तों के पास से 30,000रु0 नकद, 02 अदद मोबाइल, 03 अदद एटीएम व 01 अदद आधारकार्ड बरामद

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम एक व्यक्ति को झांसा देकर उसके मोबाईल के यूपीआई आईडी से 70 हज़ार की ठगी करने वाले 02 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 30,000रु0 नकद, 02 अदद मोबाइल, 03 अदद एटीएम व 01 अदद आधार कार्ड बरामद किया है।
अभियुक्त सुजीत कुमार पुत्र राधेश्याम चौहान निवासी ग्राम उस्का कला थाना कोतवाली खलीलाबाद, आदित्य पाण्डेय पुत्र ऋषि पाण्डेय ग्राम उस्का कला थाना कोतवाली खलीलाबाद को एचआरपीजी कालेज से पहले सड़क किनारे लगे बेंच से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 30,000रु0 नकद, 02 अदद मोबाइल, 03 अदद एटीएम व 01 अदद आधारकार्ड बरामद बरामद किया गया व घटना में सम्मिलित 01 खातें में 40,000 रुपये पूर्व में सीज कराए गए। कोतवाली क्षेत्र के उसका निवासी सर्वदानन्द उपाध्याय पुत्र गोकर्ण उपाध्याय ने साइबर क्राइम थाना पर प्रार्थना देकर बताया था कि आदित्य पाण्डेय उपरोक्त जो कि मेरा यूपीआई पासवर्ड जानता था अपने साथी सुजीत कुमार उपरोक्त के साथ मिलकर मेरा 70,000रु0 एक अन्य अकाउण्ट में ट्रांसफर कर दिये हैं तथा पूछने पर जान मारने की धमकी दे रहे हैं । जिसके आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 18/2025 धारा 303(2), 351(3), 317(2) बीएनएस व 66D आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।
अभियुक्तों ने बताया गया कि मै किराना की दुकान चलाता हुं, सर्वदानन्द मेरे गांव के रहने वाले है । एक दिन आदित्य मेरे पास आये और बताये की सर्वदानन्द के खाते में पैसा है और मै उसका युपीआई पासवर्ड जानता हुँ कोई दुर का खाता या यूपीआई आईडी दो जिस पर पैसा ट्रांसफर कर आपस में बांट लिया जाय । पैसे की बात पर मेरे मन में लालच आ गया और मै अपने मकान में रहने वाले किरायेदार नीतु निवासी झांसी जो दिपावली के कारण घर गया है, को फोन करके एक नम्बर मांगा जिसपर पैसा ट्रांसफर करके पैसा प्राप्त किया जा सके । नीतु हमको अपने दोस्त का मोबाइल नम्बर बताया उस नम्बर पर मै और आदित्य मिलकर सर्वदानन्द को विश्वास में लेकर उनका मोबाइल ले लिये । सर्वदानन्द के मोबाइल का यूपीआई कोड आदित्य जानता था उसके माध्यम से चार बार में 70000 रुपया भेजा दिये ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश चौबे, उ0नि0 रमेश यादव, हे0का0 हिन्दे आजाद, का0 रामप्रवेश मद्देशिया रहे ।

23/10/2025

पुलिस अधीक्षक ने छठ महापर्व के दृष्टिगत घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने छठ महापर्व के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत पक्का पोखरा घाट और मगहर स्थित आमी नदी घाट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को घाटों की साफ-सफाई, वैरिकेडिंग, कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिन घाटों पर पानी अधिक है, वहां पर मजबूत बैरिकेडिंग और नाव, गोताखोर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

पुलिस अधीक्षक ने सभी घाटों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था करने और आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक पी०के० गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म: विधायक अंकुर राज तिवार पीड़ित परिवार के घर पहुंचे जताई गहरी संवेदनासंतकबीरनगर। नाबालिग छ...
23/10/2025

नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म: विधायक अंकुर राज तिवार पीड़ित परिवार के घर पहुंचे जताई गहरी संवेदना

संतकबीरनगर। नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले के बाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने पीड़ित परिवार से उनके निवास स्थान पर जाकर गहरी संवेदना व्यक्त की। विधायक ने पुलिस विभाग और उच्च अधिकारियों से वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। विधायक अंकुर ने की पीड़िता को न्याय दिलाने में अगर प्रशासन को बुलडोजर की कार्रवाई करनी पड़े तो करें लेकिन पीड़िता को निष्क्षप न्याय मिलनी चाहिए। उन्होंने इस तरह की घृणित कृत्य करने वाले अपराधी की सभी अवैध संपत्ति की जांच कराने का भी आदेश दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि पीड़ित परिवार और समाज के साथ भाजपा हमेशा खड़ी है और प्रशासन भी हर कदम पर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि न्याय की प्रक्रिया शीघ्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से पूरी होगी।

इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह, मुरलीधर जायसवाल, विनोद अग्रहरि, विष्णु मिश्रा, कन्हैया वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, राजाराम, राधेश्याम जयसवाल, सर्वेश त्रिपाठी, संतोष अग्रहरि, विजय शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, कमलेश जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Address

KHALILABAD
Khalilabad
272175

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SAMAY NEWS 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SAMAY NEWS 24:

Share