SAMAY NEWS 24

SAMAY NEWS 24 SAMAY NEWS 24 चैनल एक शोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिसका उद्देश्य जनहित से जुड़ी समस्याओं को दिखाना है।

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पुरानी राप्ती नदी के जीर्णोद्धार कार्य का हुआ शुभारंभसंतकबीरनगर। मेहदावल तहसील के ग्राम पंचायत...
04/09/2025

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पुरानी राप्ती नदी के जीर्णोद्धार कार्य का हुआ शुभारंभ

संतकबीरनगर। मेहदावल तहसील के ग्राम पंचायत बिसौवां के मजरे दमका में पुरानी राप्ती नदी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी और जिलाधिकारी आलोक कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। पुरानी राप्ती नदी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने नदियों के महत्व के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नदियां हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और हमें उनका संरक्षण करना चाहिए।
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने पर्यावरण संरक्षण में नदियों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नदियां हमारे पर्यावरण को संतुलित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और हमें उनका संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने लोगों को आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को बचाने के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रोत्साहित किया।पुरानी राप्ती नदी के जीर्णोद्धार कार्य का उद्देश्य नदी को पुनर्जीवित करना और क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाना है। इस कार्य से न केवल नदी का संरक्षण होगा, बल्कि क्षेत्र के लोगों को भी लाभ होगा।
कार्यक्रम में डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेहदावल सर्व दमन सिंह, तहसीलदार मेहदावल अल्पिका वर्मा, खंड विकास अधिकारी मेहदावल और सहायक विकास अधिकारी मेहदावल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: नवनीत श्रीवास्तव SAMAY NEWS 24

जब एडीएम और विधायक ने सड़क पर दौड़ाई साईकिल......जिला स्टेडियम में आयोजित खेल सप्ताह के दौरान खेल के बारे में जागरूक करन...
31/08/2025

जब एडीएम और विधायक ने सड़क पर दौड़ाई साईकिल......

जिला स्टेडियम में आयोजित खेल सप्ताह के दौरान खेल के बारे में जागरूक करने के लिए साईकिल पर सवार।

31/08/2025

हाईटेंशन लाइन के बगल में पोल बोर्ड होर्डिंग, हादसे का खतरा

संतकबीरनगर। नियमों को दरकिनार कर शहर में मनमाना तरीके से होर्डिंग लगा दिए गए हैं। कहीं हाईटेंशन लाइन के बगल में तो कहीं ट्रांसफाॅर्मर के पास होर्डिंग लगे हैं। इससे हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में विज्ञापन लगाने के लिए जगह-जगह पोलबोर्ड लगाए गए हैं। नगर पालिका परिषद के आंकड़ों के अनुसार कुल 36 पोल बोर्ड पंजीकृत हैं और उनका किराया पालिका को मिलता है। अपनी सुविधा को ध्यान में रखते हुए एडवर्टाइजिंग संस्थाओं ने इन पोल बोर्ड को बिजली के तारों के बगल में लगा दिया है।
इसके चलते कभी भी हादसे हो सकते हैं। दो साल पूर्व नेदुला के पास एक बोर्ड उतारने के दौरान बिजली के तारों से छू गया था, इसमें एक युवक की मौत हो गई थी। इस तरह की घटनाएं न हों, इसको लेकर सतर्कता आवश्यक है। अन्यथा हादसा कभी भी हो सकता है। डीघा में हाईटेंशन लाइन से छह इंच की दूरी पर लगा दिया बोर्ड : सबसे खतरनाक स्थिति डीघा में हाईवे के बगल में लगे पोलबोर्ड की है। स्थिति यह है कि यहां पर लगे पोल बोर्ड और हाईटेंशन लाइन के बीच में मात्र 6 इंच की दूरी है। अगर इस पोलबोर्ड पर कोई भी बैनर लगाने के लिए चढ़ेगा तो हाईटेंशन लाइन दो फिट की दूरी से ही उसके शरीर में करंट प्रवाहित कर सकती है। यही नहीं अगर कभी किसी कारण से पोलबोर्ड गिर जाता है, या फिर तार हिलकर पोलबोर्ड से छू जाता है तो पूरे पोलबोर्ड में लाइन आ सकती है। वहां अगर कोई पोलबोर्ड के समीप रहेगा तो वो भी हादसे का शिकार हो सकता है।

रिपोर्ट: नवनीत श्रीवास्तव SAMAY NEWS 24

चित्रांश क्लब के प्रदेश अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर इकाई का हुआ गठनसंतकबीरनगर। चित्रांश क्...
30/08/2025

चित्रांश क्लब के प्रदेश अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर इकाई का हुआ गठन

संतकबीरनगर। चित्रांश क्लब के प्रदेश अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद इकाई का गठन हुआ। इस दौरान विमल श्रीवास्तव को चित्रांश क्लब संतकबीरनगर जनपद का जिला अध्यक्ष और हिरोशिमा श्रीवास्तव को महिला विंग की जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा चित्रांश क्लब का प्रमाण पत्र देकर उनका स्वाग्त किया गया। जिसके बाद नव निर्वाचित पदाधिकारी विमल श्रीवास्तव एवं हिरोशिमा श्रीवास्तव का चित्रांश क्लब के सदस्यों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान विमल श्रीवास्तव ने कहा कि चित्रांश क्लब द्वारा जिस तरह मुझ पर भरोसा विश्वास करके मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है उस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे।
इस दौरान चित्रांश क्लब के प्रदेश अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव, संरक्षक सर्वेश श्रीवास्तव, पीली कोठी राजेश श्रीवास्तव, संस्थापक राजेश चित्रगुप्त,अविनाश श्रीवास्तव, महिला विंग की पूर्व अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव , प्रतिमा श्रीवास्तव,संध्या दीक्षित, एवं संस्थापिका रेखा चित्रगुप्त उपस्थित रही।

नई समाज के जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में पहुंचे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी संतकबीरनगर। विधान...
30/08/2025

नई समाज के जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में पहुंचे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी

संतकबीरनगर। विधानसभा खलीलाबाद क्षेत्र के नेहियां खुर्द में शनिवार को नई समाज के जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा के आवास पर स्वागत समारोह आयोजित हुआ। स्वागत समारोह में पहुंचे खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी का ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
विधायक अंकुर राज तिवारी ने जिला अध्यक्ष के परिवारजनों से वार्ता करके उनका कुशल क्षेम पूछा और कहा कि मुझे विधायक बनाने में आप सभी का पूरा सहयोग रहा है। आज जो कुछ भी बना हूं आप सभी के स्नेह और आशिर्वाद से बना हूं।आप सभी को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसलिए सरकार ने मुझे विधायक बनाकर आपकी चिंता करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
ग्रामीणों ने विधायक को जर्जर टूटी सड़क की समस्या के बारे में अवगत कराया। विधायक ने पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि गांव और आस पास की सड़कों का सर्वे कराया जाएगा और जल्दी सड़क को बनवाकर गांव की समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर चंद्र प्रसाद, ठाकुर प्रसाद, राधेश्याम, बैजनाथ शर्मा, संतोष शर्मा, राम साजन शर्मा, कुलदीप शर्मा, प्रदीप सिंह, रामपाल चौरसिया, भोला यादव, राजकरण शर्मा, अमन शर्मा, अनूप शर्मा, अमरदीप, संजय, सतीश लाल श्रीवास्तव, राजन शर्मा, बृजेश, श्याम बिहारी शर्मा, नंदलाल शर्मा, शिवकुमार शर्मा, बाबूलाल शर्मा, रोहित, रंजीत, प्रदीप शर्मा, विजय कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, मनोज राजवंशी, लवकुश शर्मा, श्याम कुमार, अनुराग, गौरव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: नवनीत श्रीवास्तव SAMAY NEWS 24

गंगा देवी कपिलदेव तिवारी पी०जी० कॉलेज में 185 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरितसंतकबीरनगर। जिले के गंगा देवी कपिलदेव तिवार...
30/08/2025

गंगा देवी कपिलदेव तिवारी पी०जी० कॉलेज में 185 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित

संतकबीरनगर। जिले के गंगा देवी कपिलदेव तिवारी पी०जी० कॉलेज, भुजैनी में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत शनिवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 185 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए गए। छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान करने के बाद उनके चेहरे पर उल्लास और प्रसन्नता साफ झलक रही थी। प्राचार्य डॉ० संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा में तकनीकी का समावेश युवाओं को कौशल आधारित शिक्षा से जोड़ता है, जो आत्मनिर्भर भारत निर्माण में अहम भूमिका निभाएगी। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ० रंगनाथ तिवारी ने तकनीकी शिक्षा को रोजगार और आयवृद्धि के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के जीवन स्तर में सुधार करती है। वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता दुर्गेश शुक्ला ने कहा कि तकनीकी का प्रयोग छात्रों में सकारात्मक सोच और समस्या समाधान क्षमता को विकसित करता है, जो नवाचार और प्रगति के लिए आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रवक्ता प्रमोद यादव, आनंद शुक्ला, दुर्गेश शर्मा, संजय पाल, रणविजय सिंह, अतुल कृष्ण मिश्र, तुफैल अहमद, अरशद खान, शशि चौधरी, विनीत कुमार, विनीता राय, विनीता प्रजापति, सूर्यसेन मिश्रा, दुर्गेश चौरसिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

विधायक के प्रयास से मलेशिया से भारत पहुंचेगा स्व. सुरेन्द्र शर्मा का पार्थिव शरीर।परिजनों ने पार्थिव शरीर को मलेशिया से ...
30/08/2025

विधायक के प्रयास से मलेशिया से भारत पहुंचेगा स्व. सुरेन्द्र शर्मा का पार्थिव शरीर।

परिजनों ने पार्थिव शरीर को मलेशिया से भारत मांगने की विधायक से लगाई थी गुहार।

संतकबीरनगर। पौली ब्लॉक क्षेत्र के शिवबखरी गांव के निवासी सुरेन्द्र शर्मा का मलेशिया में आकस्मिक निधन हो गया। निधन की सूचना के बाद पूरा परिवार शोक पीड़ा में डूब गया। एक तरफ़ उनके निधन का गहरा दुखों का पहाड़ दूसरी तरफ़ अंतिम समय में उनके पार्थिव शरीर को न देख पाने और अंतिम संस्कार न कर पाने का असहनीय पीड़ा उनके परिवार पर टूट पड़ा था। इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरा परिवार उनके पार्थिव शरीर को देखने एवं मिलने की पड़ा से झुझ रहा जिसको लेकर उन्होंने विधायक गणेश चौहान से पार्थिव शरीर को भारत मांगने की गुहार लगाया है। उनके इस असहनीय पीड़ा को देखते हुए विधायक गणेश चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर परिजनों के परिवार की असहनीय पीड़ा को अवगत कराया और पार्थिव शरीर को भारत लाने का आग्रह किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार की पीड़ा का एहसास करते हुए उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और सरकार की तत्परता से आज देर शाम स्व. सुरेन्द्र शर्मा का पार्थिव शरीर भारत पहुंच जाएगा। विधायक ने ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की एवं दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की हैं।

जिले को अवैध ड्रग मुक्त बनाने की पहल का भाजपा नेता उदय राज तिवारी ने दिया समर्थनसंतकबीरनगर। जिले को अवैध ड्रग मुक्त बनान...
30/08/2025

जिले को अवैध ड्रग मुक्त बनाने की पहल का भाजपा नेता उदय राज तिवारी ने दिया समर्थन

संतकबीरनगर। जिले को अवैध ड्रग मुक्त बनाने की पहल का भाजपा नेता और वरिष्ठ समाज सेवी उदय राज तिवारी ने समर्थन किया है। इस पहल के तहत सांथा विकासखंड में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें लोगों ने अपने विचार रखे और नशाखोरी के विरुद्ध जनांदोलन क्रांति का पहला आगाज हुआ। बैठक में वक्ताओं ने स्कूली बच्चों, बच्चियों और युवाओं के नशे की जाल में फंसने पर चिंता व्यक्त की और साथ ही इस पहल की शुरुआत के लिए प्रदीप सिसोदिया का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रदीप सिसोदिया ने कहा कि समाज में युवाओं को अवैध ड्रग कारोबारियों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। आज कल होटलों,रेस्टोरेंटों, स्कूलों, कॉलेजों के बाहर नशा का अवैध व्यापार हो रहा है। गांवों के छोटे छोटे दुकानों और बच्चों को हैंडलरों के माध्यम से ड्रग बेचा जा रहा है। इन सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध एक गोपनीय संगठन तैयार कर प्रशासनिक सामंजस्य और सामाजिक निन्दा द्वारा इससे समाज को मुक्ति दिलाया जाए ऐसा हम सभी का एक संकल्प और प्रयास होना चाहिए।
भाजपा नेता उदय राज तिवारी ने प्रदीप सिसोदिया द्वारा समाज में फैल रही नशा की आदत को जड़ से ख़त्म करने की एवं नशा मुक्त सामाज बनाने की इस सराहनीय पहल का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि 2047 के विकसित भारत को एक स्वस्थ सुखी सुसंस्कृत समाज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिले को नशा मुक्त बनाने का यह अनूठा प्रयास कठिन तो है, लेकिन असंभव बिल्कुल नहीं है। उन्होंने सभी समाज के शुभचिंतकों से इस मुहिम में अपना योगदान और सहयोग देने का आग्रह किया।
बैठक के दौरान मुख्य रूप से राजेश सिंह,विपिन कुमार मेहदूपार, वीरेंद्र पाण्डेय साथा, मोo शकील प्रधान साथा, जटाशंकर पाण्डेय अमरगढ़, हफीजुर्रहमान खान अध्यापक सवरी, राम दीन कर्मा,महमूद आलम धरसिंहवा, पंकज कपूर खेसरहा, सर्वजीत मीरामूर, अनूप कुमार राय प्रधान जसवल, सुभाँशधर द्विवेदी प्रधान नाकही,अतीक अंसारी प्रधान बेलवा मिश्र, इलियास अहमद, मोo शाहिद रजा, प्रभाकर राव बौर व्यास, धर्मेंद्र सिंह चौरही,अबरार अहमद प्रधान लेडवा श्रीपाल,वलीउल्ला अमथरी, उपस्थित रहें।

29/08/2025

फर्जी फर्म के जरिए 19 करोड़ के GST चोरी के मामले में सहायक आयुक्त निलंबित

संतकबीरनगर। फर्जी फर्म के नाम पर लगभग 19 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में सहायक आयुक्त अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जांच में पता चला कि फर्जी फर्म ने बिना किसी बिक्री के फर्जी तरीके से जीएसटी रिटर्न में 18,96,53,679 रुपये का फर्जी आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) यानी टैक्स भुगतान दर्शाया। जांच में पता चला कि प्रतापगढ़ के रहने वाले रंजीत सिंह यादव ने खलीलाबाद के फायर स्टेशन खलीलाबाद सिटी रोड के पते पर यादव इंटरप्राइजेज नाम से फर्म का पंजीकरण कराया है। हालांकि, जांच में यह पता चला कि यहां इस नाम से कोई फर्म नहीं है। फर्म ने फर्जी कागजात की मदद से आईटीसी यानी टैक्स भुगतान दिखाया।
विभाग ने बताया कि फर्जी फर्म ने गुरुग्राम के जीएफसी-577-सी फंट आर/बिहार सिविल लाइंस रोड की फर्म श्री अल्फा इंटरप्राइजेज को 253 बिल के जरिये 39 करोड़ 23 लाख और नई दिल्ली के अजय की फर्म श्री राधे इंटर प्राइजेज को 248 इनवाइस के माध्यम से 37 करोड़ 86 लाख रुपये की माल सप्लाई करने का दावा किया। हालांकि, जांच में यह मामला फर्जी निकला। राज्य कर की जांच टीम ने इस मामले में खलीलाबाद कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। विभागीय सूत्रों की माने तो अभी इस मामले में GST के कई अधिकारियों पर एक्शन हो सकता है।
इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सहायक आयुक्त अरविंद कुमार के निलंबन के बाद विभाग के अधिकारी जांच के दायरे में आ गए हैं। देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कुछ नया निकलकर सामने आता है।

29/08/2025

प्रधान प्रतिनिधि की पहल से हनुमानगढ़ी मंदिर की धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू

संतकबीरनगर। खलीलाबाद क्षेत्र के नेहियां खुर्द में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर एक नई धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस धर्मशाला का निर्माण जन सहयोग से किया जाएगा और इसका उद्देश्य मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।
इस धर्मशाला के निर्माण की पहल नेहियां खुर्द के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वंश बहादुर सिंह ने की है। उन्होंने इसके लिए ईट, मोरंग, गिट्टी, सीमेंट्स, छड़ अपने निजी खर्च से सहयोग में दिया है। शुक्रवार को ग्राम सभा के लोगों की मौजूदगी में भूमि पूजन कर धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू कराया गया।
भूमि पूजन समारोह में भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह और फरेंदा जनपद निवासी राकेश श्रीवास्तव ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कर धर्मशाला के नींव की ईट रखी। इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह ने कहा कि यह धर्मशाला श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी और मंदिर के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि धर्मशाला का निर्माण जन सहयोग से किया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का योगदान शामिल होगा। इससे हनुमानगढ़ी मंदिर की सुविधाओं में वृद्धि होगी और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी।
इस अवसर पर कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें खलीलाबाद ब्लॉक के बरईपार प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश कुमार भट्ट, डब्लू सिंह अनई, जगदीश चौधरी उमरी खुर्द, सोनू मार्या जंगलऊन, बिक्की सिंह उपरौधे और अनुज कुमार खरवानिया सहित वीर बहादुर सिंह,जनार्दन सिंह, प्रदीप सिंह, रमाकांत सिंह,प्रशांत श्रीवास्तव,राजबली मौर्य,शैलेंद्र सिंह,बालेंद्र सिंह, ब्रह्मानंद सिंह,राहुल शर्मा, रामबेलास चौरसिया,रामकिशन चौरसिया,बद्दू शर्मा सहित ग्राम पंचायत के अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: नवनीत श्रीवास्तव SAMAY NEWS 24

29/08/2025

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने हनुमानगढ़ी मंदिर नेहियां खुर्द में धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।

"SAMAY NEWS 24" की तरफ़ से भारतीय जनता पार्टी खलीलाबाद के नगर उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला मह...
28/08/2025

"SAMAY NEWS 24" की तरफ़ से भारतीय जनता पार्टी खलीलाबाद के नगर उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला महामंत्री एवं कस्तूरी बेकर्स के प्रोपराइटर विकास गुप्ता को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

माता समय महारानी आपके जीवन को दीर्घायु, सुख-समृद्धि एवं स्वास्थ्य से परिपूर्ण करें।
आपका उज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना करते हैं।

आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.....

💐🎂🎊

Address

KHALILABAD
Khalilabad
272175

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SAMAY NEWS 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SAMAY NEWS 24:

Share