East Nimar - Khandwa Breaking News Wala

East Nimar - Khandwa Breaking News Wala ईस्ट निमाड़ - खंडवा जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए लाइक एवं फॉलो करें - East Nimar - Khandwa Breaking News Wala फ़ेसबुक पर

मंगलवार को वृंदावन में स्थित अपने आश्रम में विराजमान संत  #प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्व...
15/10/2025

मंगलवार को वृंदावन में स्थित अपने आश्रम में विराजमान संत #प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री। उन्होंने प्रेमानंद महाराज को साष्टांग दंडवत प्रणाम किया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान दोनों संतों के बीच का यह मिलन बेहद भावुक रहा। धीरेंद्र शास्त्री ने दो बार झुककर महाराज के चरणों में नमन किया, जिस पर प्रेमानंद जी खिलखिलाकर हंस पड़े। विदा लेते समय प्रेमानंद महाराज ने उन्हें भावुक शब्दों में कहा– जीवन रहे न रहे, आओ गले मिल लें। सीने से लग जाओ।

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए  #भाईदूज का त्योहार इस बार खुशियों भरा रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने योजना के त...
13/10/2025

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए #भाईदूज का त्योहार इस बार खुशियों भरा रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने योजना के तहत 250 रुपये की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की है। अब अगली किस्त से महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे। इस बढ़ी हुई राशि का लाभ राज्य की करीब 1.27 करोड़ महिलाओं को मिलेगा। CM ने यह ऐलान पहले अगस्त में किया था, लेकिन इसे अब भाईदूज के मौके से लागू किया जा रहा है।

भिंड:  #करवाचौथ पर एक अनोखी घटना देखने को मिली जब एक युवक ने अपने दोस्त की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। विनोद ने महिला की ...
10/10/2025

भिंड: #करवाचौथ पर एक अनोखी घटना देखने को मिली जब एक युवक ने अपने दोस्त की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। विनोद ने महिला की तरह शृंगार किया, लहंगा पहना और हाथ में छलनी-करवा लेकर पूजा की थाली सजाई। उसने कहा, “दोस्ती में न कोई जेंडर होता है, न नियम। ये व्रत मेरे समर्पण का प्रतीक है।”

MP के छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 19 मासूम बच्चों की मौ*त के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। विपक्ष ने सरकार ...
08/10/2025

MP के छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 19 मासूम बच्चों की मौ*त के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है, वही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल छिंदवाड़ा पहुंच सकते हैं। वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और मामले की पूरी जानकारी लेंगे।

देवास जिले के उदयनगर संकुल क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्र...
06/10/2025

देवास जिले के उदयनगर संकुल क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्राम पंचायत बिसाली स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय, झिरी मोहल्ला में पदस्थ शिक्षक विक्रम कदम पर अनुशासनहीनता और अनुचित आचरण के आरोप लगे हैं।
स्कूल परिसर में शिक्षक के कथित अनुचित व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में शिक्षक एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो कुछ छात्रों द्वारा बनाया गया बताया जा रहा है।
हालांकि, आरोपी शिक्षक ने वीडियो को फर्जी करार देते हुए आरोपों को खारिज किया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक लंबे समय से इस विद्यालय में तैनात हैं और पहले भी उनके आचरण को लेकर शिकायतें की गई थीं। ग्रामीणों के अनुसार, दो दिन पहले गांव के पटेल और उपसरपंच ने शिक्षक को समझाने का प्रयास किया था।
"संकुल स्तर पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं होने से समस्या बढ़ती गई," एक ग्रामीण ने बताया। घटना की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। विभागीय अधिकारियों ने मामले की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है।
जांच में तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मध्य प्रदेश के  #छिंदवाड़ा जिले में Coldrif सिरप के सेवन से 9 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौ*त ने पूरे प्रदेश को शोक में डुब...
04/10/2025

मध्य प्रदेश के #छिंदवाड़ा जिले में Coldrif सिरप के सेवन से 9 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौ*त ने पूरे प्रदेश को शोक में डुबो दिया है। इस हृदयविदारक घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल सख्त निर्णय लेते हुए पूरे मध्य प्रदेश में इस सिरप की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। सीएम ने केवल Coldrif सिरप ही नहीं, बल्कि इसे बनाने वाली कंपनी के सभी उत्पादों की बिक्री पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित सिरप की फैक्ट्री की जांच के लिए तमिलनाडु सरकार से संपर्क किया था। आज सुबह प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कड़ा फैसला लिया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 13 जिलों के किसानों को बड़ी सौगात दी। भोपाल निवास स्थित समत्व भवन से प्रदेश के बाढ़ और प...
03/10/2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 13 जिलों के किसानों को बड़ी सौगात दी। भोपाल निवास स्थित समत्व भवन से प्रदेश के बाढ़ और पीला मोजेक प्रभावित किसानों से वर्चुअली संवाद कर सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रभावित किसानों को 653.34 करोड़ से अधिक की राहत राशि ट्रांसफर की। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में सोयाबीन फसल में पीला मोजेक रोग लगने पर पहली बार सरकार राहत राशि दे रही है। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। किसान अपनी सोयाबीन फसल बेचने के लिए पंजीयन कराएं, सभी को भावांतर की राशि भी जल्दी मिलेगी। राहत राशि जिन जिलों के किसानों को दी गई है उनमें मंदसौर, विदिशा, सिवनी, बड़वानी, नीमच, रतलाम, दमोह, बुरहानपुर, मंडला, उज्जैन, खंडवा और शहडोल शामिल हैं।

कप्तान  #सूर्यकुमार_यादव ने साथी खिलाड़ियों के सामने खाली हाथ ही ऐसा जेस्चर बनाया मानो वे ट्रॉफी लेकर आ रहे हों। बाकी खि...
29/09/2025

कप्तान #सूर्यकुमार_यादव ने साथी खिलाड़ियों के सामने खाली हाथ ही ऐसा जेस्चर बनाया मानो वे ट्रॉफी लेकर आ रहे हों। बाकी खिलाड़ियों ने भी इसे ही असली ट्रॉफी मानकर सेलिब्रेट किया; भारत ने नौवीं बार #एशिया_कप का खिताब जीत लिया है। जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेट किया। इस बीच, नकवी ने ट्रॉफी ग्राउंड से बाहर भिजवा दी।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के चुंबन बयान के विरोध में कांग्रेस आज प्रदेशभर में विरोध दर्...
27/09/2025

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के चुंबन बयान के विरोध में कांग्रेस आज प्रदेशभर में विरोध दर्ज कराएगी। सभी 55 जिलों में महिला कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और विजयवर्गीय और विजय शाह के बयान पर आपत्ति लेगी। कांग्रेस ने मंत्री विजयवर्गीय के बयान के खिलाफ शुक्रवार को प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शन किया था। कांग्रेस का कहना है कि मंत्री का बयान महिलाओं और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का अपमान है।

 #मध्यप्रदेश में किसानों के लिए एक बार फिर 'भावांतर योजना' लागू होगी। CM डॉ. मोहन यादव ने सोयाबीन की फसल के लिए इस योजना...
26/09/2025

#मध्यप्रदेश में किसानों के लिए एक बार फिर 'भावांतर योजना' लागू होगी। CM डॉ. मोहन यादव ने सोयाबीन की फसल के लिए इस योजना का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि MSP से कम कीमत पर सोयाबीन बिकता है तो हमारी सरकार इस योजना के तहत किसानों के घाटे की भरपाई करेगी।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5328 रुपए भाव तय कर दिया है। जो हमारा न्यूनतम समर्थन मूल्य है, पूरे प्रदेश के अंदर हमारी सरकार के माध्यम से किसानों को ये रेट दिलाया जाएगा। सीएम ने कहा कि किसी भी किसान को घाटा नहीं होने देंगे। एमएसपी के आधार पर हमारी सरकार ने तय किया है कि हमारे किसानों को भावांतर योजना के माध्यम से उनके खातों में, अगर उनकी सोयाबीन 5000 रुपए में बिकती है तो 300 रुपए से ऊपर बोनस देंगे। एक रुपए का घाटा किसान को नहीं होने देंगे। कहीं पर भी एमएसपी से कम पर फसल बिकती है तो जो फसल में घाटा होगा मध्यप्रदेश सरकार वो देने को तैयार है।

25/09/2025

सागर से सीएम डॉ मोहन यादव, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत लाइव; अब घर-घर पहुंचेगी PNG गैस की लाइन, अन्न सुरक्षा-संकल्प समारोह में दी करोड़ो की सौगात...

 #मध्यप्रदेश_सरकार ने एक बार फिर कर्जा लिया है। 15 दिन के अंदर कुल साढ़े 7 हजार करोड़ रुपये का लोन लिया गया है। दूसरी बा...
24/09/2025

#मध्यप्रदेश_सरकार ने एक बार फिर कर्जा लिया है। 15 दिन के अंदर कुल साढ़े 7 हजार करोड़ रुपये का लोन लिया गया है। दूसरी बार सरकार ने 1500-1500 करोड़ रुपये की बॉन्ड जारी कर ऋण लिया है। सरकार इस राशि को 18 और 21 साल के दरमियान चुकाएगी। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने 9 सितंबर को बाजार से 4 हजार करोड़ रुपये का कर्जा लिया था। साल 2025-26 के वित्तीय वर्ष में 34900 करोड़ रुपये सरकार कर्ज ले चुकी है। वहीं प्रदेश पर कर्ज की बात की जाए एमपी पर चार लाख 500 करोड़ रुपये से अधिक का कर्जा हो चुका हैं। जनता को लेकर चलाई जारी प्रदेश सरकार की तरफ से कई योजना में सीधे सरकार हितग्राहियों को कैश ट्रांसफर कर रही है, जिसके चलते प्रदेश के खजाने पर इसका सीधा असर पड़ रहा है।

Address

Khandwa District
Khandwa
450001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when East Nimar - Khandwa Breaking News Wala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category