
15/10/2025
मंगलवार को वृंदावन में स्थित अपने आश्रम में विराजमान संत #प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री। उन्होंने प्रेमानंद महाराज को साष्टांग दंडवत प्रणाम किया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान दोनों संतों के बीच का यह मिलन बेहद भावुक रहा। धीरेंद्र शास्त्री ने दो बार झुककर महाराज के चरणों में नमन किया, जिस पर प्रेमानंद जी खिलखिलाकर हंस पड़े। विदा लेते समय प्रेमानंद महाराज ने उन्हें भावुक शब्दों में कहा– जीवन रहे न रहे, आओ गले मिल लें। सीने से लग जाओ।