
31/07/2023
कान्यकुब्ज ब्राह्मण महिला मंडल का हरियाली रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज की अध्यक्ष श्रीमती उमा पाठक की अध्यक्षता में हरियाले सावन में समाज की महिलाओं ने ने मनोरंजक गेम सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य और गायन की प्रस्तुति दी साथ ही लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया । हस्ताक्षर अभियान किया ।सचिव मीनाक्षी शुक्ला द्वारा सचिवीय प्रतिवेदन में वर्ष में किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉक्टर मुनीशमिश्रा जी को नगर अध्यक्ष बनने पर एवम् विशेष अतिथि कान्यकुब्ज समाज के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र मिश्रा जी सम्मानित किया। सचिव म. प्र . युवा कांग्रेस अंकित पाठक ,डॉक्टर शुभांगी मिश्रा का भी सम्मान किया । अतिथियों द्वारा महिलाओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई ।कार्यक्रम में सीमा पाठक, गीता मिश्रा , मनीषा त्रिवेदी, नुपुर पाठक, सरोज मिश्रा, अंजना शुक्ला, शैलजा शुक्ला, चंद्रसेना दुबे गीता चतुर्वेदी, नीरजा मिश्रा साधना तिवारी उर्मिला तिवारी रिचा मिश्रा प्रीति मिश्रा मीनू पाठक, अंजूरी चतुर्वेदी सविता पाठक ,प्रीति मिश्रा , जया मिश्रा चेतना, चतुर्वेदी रंजना चतुर्वेदी मीनाक्षी पाठक उषा शुक्ला अर्पणा अग्निहोत्री आकांक्षा मिश्रा अपेक्षा अग्निहोत्री रश्मि तिवारी रत्ना पाठकमोहनी मिश्रा , सुनीता शुक्ला नर्मदा पांडे , पिंकी चतुर्वेदी ,सुधा दुबे ,पूनम पांडे ,पिंकी त्रिपाठी , कृतिका पाठक वर्षा तिवारी माया त्रिवेदी मधुलिका तिवारी वीना चतुर्वेदी, रजनी पाठक रजनी मिश्रा मंगला तिवारी शीघ्रता अग्निहोत्रीसहित अन्य महिलाए उपस्थित रही । सरस्वती वंदना गीता चतुर्वेदी द्वारा प्रस्तुत की गई कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दिव्या त्रिवेदी ने किया आभार अध्यक्ष उमा पाठक ने किया।