Dadaji Media Service

Dadaji Media Service Dadaji media service is mainly involved in news,advertisements,success stories and different supplements.

*लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने खरगोन जिले में निर्माणाधीन खरगोन बाईपास का किया औचक निरीक्षण*________________*लापरवाही ...
26/11/2025

*लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने खरगोन जिले में निर्माणाधीन खरगोन बाईपास का किया औचक निरीक्षण*
________________

*लापरवाही पाये जाने पर अधीक्षण यंत्री निलंबित, उपयंत्री एवं सुपरविजन कंसल्टेंट के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश*
________________

*सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं,लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाई-मंत्री श्री सिंह*
________________

खरगोन 26 नवंबर 2025। लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने बुधवार को खरगोन जिले में निर्माणाधीन खरगोन बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 347 का स्थल पर पहुँचकर औचक निरीक्षण किया।इस दौरान मुख्य अभियंता श्री बी.पी. बोरासी, इंदौर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री सी.एस. खरत, मुख्य अभियंता (भवन) श्री सुरेंद्र राव गौरखेड़े तथा अधीक्षण यंत्री श्री मयंक शुक्ला मंत्री के साथ मौजूद रहे।
माप परीक्षण के दौरान बाईपास पर चार स्थानों पर डीबीएम (DBM) की मोटाई मानक के अनुरूप पाई गई, किंतु कॉम्पेक्शन असंतोषजनक पाया गया। साथ ही शोल्डर पर प्रयुक्त पत्थर निर्धारित सीमा—50 मिमी से कम—से अधिक आकार का मिला, जो गुणवत्ताहीन कार्य की पुष्टि करता है।
निर्माण गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न निर्माण सामग्रियों के सैंपल लिए गए। सैंपल लेते समय यह भी सामने आया कि निर्धारित मापदंडों के अनुरूप बैग उपलब्ध नहीं थे। इस गंभीर लापरवाही पर मंत्री श्री सिंह ने तत्काल कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रकरण में खरगोन प्रयोगशाला के प्रभारी अधीक्षण यंत्री श्री विजय सिंह पवार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। साथ ही संबंधित उपयंत्री के विरुद्ध कार्रवाई हेतु मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देशित किया गया है।इसके अलावा, निर्माण स्थल पर सुपरविजन में अनियमितताएँ पाए जाने के कारण सुपरविजन कंसल्टेंट ICON के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने स्पष्ट कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों सहित किसी भी सड़क परियोजना में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।विभागीय लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं एजेंसियों पर तत्काल और कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

22/11/2025

"संपूर्णता अभियान" के केंद्रीय प्रभारी अधिकारी श्री असित गोपाल ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
---
भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित #संपूर्णता_अभियान के केंद्रीय प्रभारी अधिकारी श्री असित गोपाल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, जिला पंचायत के सीईओ डॉ नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से नीति आयोग के सहयोग से संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में ओंकारेश्वर मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए नवाचारों से संबंधित फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
केंद्रीय प्रभारी अधिकारी श्री असित गोपाल ने बैठक के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान "डाइट" परिसर में 23.97 लाख रुपए लागत से नवनिर्मित आईसीटी लैब देखी। उन्होंने "डाइट" परिसर में बनाए गए वीडियो रिकॉर्डिंग रूम को भी देखा। श्री असित गोपाल ने माध्यमिक विद्यालय छैगांवदेवी में शुरू की गई स्मार्ट क्लास में विद्यार्थियों से चर्चा की। विद्यार्थियों ने इस दौरान बताया की एल ई डी टीवी युक्त स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करने में बहुत अच्छा लग रहा है तथा नई-नई चीजें सीखने को मिलती हैं। स्कूल की शिक्षिका ने इस अवसर पर बताया कि यूट्यूब पर उपलब्ध विभिन्न शैक्षणिक सामग्री से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाता है।
नीति आयोग के केंद्रीय प्रभारी अधिकारी श्री असित गोपाल ने इस दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र छैगांवमाखन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने उन्हें बताया कि डॉक्टर्स की सलाह पर आसपास के गांवो के कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में 14 दिन भर्ती रखकर पोषण विशेषज्ञों की देखरेख में सुपोषित किया जाता है । बच्चों की माताओ को 14 दिन की मजदूरी का भुगतान भी किया जाता है। श्री असित गोपाल ने ग्राम दौंदवाड़ा के नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का भी निरीक्षण किया और आंगनबाड़ी परिसर में पोषण वाटिका विकसित करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस दौरान आंगनबाड़ी के नवनिर्मित भवन के सामने स्थित कचरा घर को तत्काल हटवाने, और आंगनवाड़ी भवन पर बाला पेंटिंग करवाने के निर्देश भी दिए।

15/11/2025

ममलेश्वर मंदिर परिसर के विस्तार से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी
---
सांसद श्री पाटिल ने ओंकारेश्वर के स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की
---
#सांसद खंडवा श्री ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक मांधाता श्री नारायण पटेल की उपस्थिति में ओंकारेश्वर नगर के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय निवासियों की बैठक शनिवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई । बैठक में खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा पुनासा एस डी एम श्री पंकज वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर डॉक्टर श्री कृष्णा सुशीर, ओंकारेश्वर की नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षदगण, श्री हरीश कोटवाले और श्री धर्मेंद्र बजाज भी मौजूद थे।
बैठक में सांसद श्री पाटिल ने सभी को आश्वस्त किया कि ममलेश्वर मंदिर परिसर के विकास कार्यों के मामले में जनहित और जनभावनाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि "ममलेश्वर लोक" के निर्माण से भविष्य में पर्यटको और श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय व्यवसाइयों की आय बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2028 में सिंहस्थ के आयोजन, ओंकारेश्वर रोड रेलवे स्टेशन के बड़ी रेलवे लाइन से जुड़ जाने और इंदौर_इच्छापुर फोरलेन सड़क निर्माण पूर्ण हो जाने पर श्रद्धालुओं का आगमन बड़ी संख्या में होगा। इसे ध्यान में रखते हुए ममलेश्वर मंदिर परिसर के विस्तार की आवश्यकता है। इसीलिए ममलेश्वर मंदिर परिसर के आसपास विकास और विस्तार के कार्य कराए जा रहे हैं।
#कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि अभी ममलेश्वर मंदिर परिसर के आसपास स्थित मकानो एवं दुकानों का सिर्फ सर्वे किया जा रहा है। सर्वे करने से भविष्य के विकास की कार्य योजना तैयार करना आसान होगा। उन्होंने कहा कि यह सर्वे स्थानीय निवासियों के हित में ही है। सर्वे के बाद प्राप्त जानकारी सार्वजनिक रूप से चस्पा की जाएगी, और उस पर दावे आपत्ति भी आमंत्रित किए जाएंगे। बैठक में ओंकारेश्वर के स्थानीय निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में कहा कि भावी रणनीति तैयार करने के लिए स्थानीय निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की पांच_सात सदस्यी समिति गठित कर जिला प्रशासन के अधिकारी उनके साथ नियमित रूप से बैठक करेंगे, और उन बैठकों में जो निर्णय लिए जाएंगे, उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री राय ने बैठक में कहा कि सिंहस्थ_2028 को ध्यान में रखते हुए ओंकारेश्वर में विकास कार्य किए जा रहे हैं। ममलेश्वर मंदिर के आसपास विस्तार कार्य होने से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा। बैठक में ममलेश्वर लोक के प्रस्तावित विकास कार्यों से संबंधित वीडियो फिल्म और प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।

05/11/2025

अंदर खाने से ..

चुनाव बिहार में , चाहत की बेचैनी खण्डवा में -- !!

संजय चौबे

जिला मुख्यालय से लेकर ब्लाक स्तर तक कुछ सियासतदारों को ' काम धेले का नहीं और फुर्सत कोड़ी की नहीं ' की तर्ज पर भागमभाग करते हुए देखा जा रहा है .. ये अपने आका और काका की परिक्रमा लगा रहे हैं .. इनके करीबी बता रहे हैं कि इनके मन में चाहत के लड्डू फूट रहे हैं .. अब ये चाहत क्या है इसका अंदाजा इनकी बैचेनी से चिंतक लगा रहे हैं .. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इतनी बेचैनी क्यों है भाई .. अंदर खाने से जो छनकर बाहर आया है उसके मुताबिक बिहार चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में एल्डरमेन , निगम - मंडलों सहित मंत्रिमंडल का संभावित विस्तार माना जा रहा है ..

निजाम बदला है ढर्रा नहीं ..

नौकरशाही के भरोसे सियासत करने वालों को आम लोगों की नाराजगी भुगतान पड़ती है तो वहीं चहेते अफसरों की मनमानी भी झेलना पड़ती है ..जिले में ऐसा होता दिखाई दे रहा है .. मलाईदर बिभाग के कुछ अफसर इसलिए बदल दिए गए कि वे जनसमस्याओं की लगातार अनदेखी कर रहे थे .. माननीयों ने सोचा कि इससे जनाक्रोश कम हो जाएगा और उनकी छवि भी उजली हो जाएगी .. मगर यह कहावत 'चोर - चोर मौसेरे भाई ' आड़े आ गई .. अब विभाग का निजाम बदला जरुर मगर ढर्रा नहीं .. परेशान जनता के निशाने पर अभी भी है माननीय .. बता दे यह विभाग अपनी कारगुजारियों से माननीयों की छवि को भी ' गहरे गड्ढे ' में डाल रहा है ..

जंजाल बनी प्रयोगशाला ..

समस्याओं से निजात दिलाना और दिखावा करने दोनों अलग - अलग बातें हैं .. सियासतदार हो या नौकरशाही दोनों ही ऐसे जादूगर हैं जो दोनों बातों को अपने हिसाब से अलग - अलग कर दे या फिर एक ही दिखा दे .. आम लोगों का सुरक्षित चलना मुश्किल हो जाए तो व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी हो जाता है .. अब लगातार सवाल उठ रहे हैं .. जिम्मेदार समस्या को हल करने की बात दोहरा रहे हैं मगर आम लोगों इस बात से परेशान हैं कि जब समस्या का समाधान कर रहे हैं तो लोगों को राहत क्यों नहीं मिल रही .. जिम्मेदारों की प्रयोगशाला चालू आहे ..

कौन सींच रहा ' विरोध ' की फसल ..

सियासी शतरंज में एक चाल उल्टी पढ़ जाए तो विरोधी न केवल उसे लपक लेता है वरन उसे सौ फीसदी भुना भी लेता है .. शहर और आसपास बीते दिनों जो भी हंगामा हुआ उसके विभिन्न गलियारों में अलग - अलग मायने निकले जा रहे हैं .. कुछ अपनों में ही ' खोट ' निकल रहे हैं .. कुछ विरोधियों की चाल बात रहे हैं .. इसके नतीजों को लेकर भी खुसर - पुसर के बीच सवाल खड़े किए जा रहे .. कुछ लोग पूछ रहे हैं कि कौन सींच रहा ' विरोध ' की फसल .. इधर - उधर के सयाने इसका पता लगाने जुट गए हैं ..

जय श्री दादाजी
04/07/2025

जय श्री दादाजी

*दादाजी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए दानदाताओं से अधिकाधिक सहयोग लिया जाएगा*      *दादाजी मंदिर निर्माण समिति की बैठक सं...
03/07/2025

*दादाजी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए दानदाताओं से अधिकाधिक सहयोग लिया जाएगा*
*दादाजी मंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न*
खंडवा 3 जुलाई 2025, दादाजी धूनी वाले मंदिर निर्माण समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे, खंडवा की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, संत श्री विवेकानंद पुरी, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला, एसडीएम खंडवा श्री बजरंग बहादुर, सहित समिति के अन्य पदाधिकारी, भरत झवर, गणेश कनाडे, राकेश बंसल, तपन डोंगरे, हरीश कोटवाले शांतनु दीक्षित मौजूद थे। बैठक में संत श्री उत्तम स्वामी जी वर्चुअली शामिल हुए।
बैठक में तय किया गया कि दादाजी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए दान एवं समर्पण निधि प्राप्त करने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर क्यूआर कोड के बोर्ड लगवाए जाएंगे जिनकी मदद से कोई भी श्रद्धालु मंदिर निर्माण के लिए अपनी इच्छानुसार दान राशि मंदिर निर्माण समिति के खाते में जमा कर सके। इसके अलावा दादाजी दरबार परिसर में 3 अलग-अलग स्थानो श्री हरिहर भवन पटेल सेवा समिति कार्यालय तथा मंदिर परिसर में दान पेटियां भी रखवाई जाएगी। बैठक में तय किया गया कि ओंकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वहां भी दान पेटियां व क्यू आर कोड के बोर्ड लगवाए जाएंगे। बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को नायब तहसीलदार की उपस्थिति में दान पेटियां खोली जाएंगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि हर माह के प्रथम गुरुवार को दोपहर 12 बजे मंदिर निर्माण समिति की नियमित रूप से बैठक होगी । इसके अलावा अत्यधिक आवश्यक होने पर 5 दिन की पूर्व सूचना पर कभी भी बैठक आयोजित की जा सकती है। बैठक में दादाजी मंदिर की नई वेबसाइट shridadadarbar.com का प्रदर्शन किया गया। सांसद श्री पाटिल ने दादाजी मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न होने पर सभी को बधाई दी। बैठक में तय किया गया कि आगामी 7 जुलाई को मंदिर निर्माण के लिए अधिकाधिक दान राशि प्राप्त करने के लिए रणनीति तैयार करने हेतु अपराह्न 4 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में अधिक से अधिक नागरिकों व जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

Dadaji dhooniwale website, Dada darbar, Dhuniwale dadaji

03/07/2025

*अटल सरोवर नागचून तालाब किनारे मियावाकी पद्धति से 3000 पौधों का रोपण प्रारंभ*

नगर निगम खंडवा द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं हरित शहर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत अटल सरोवर, नागचून तालाब के किनारे मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण कार्य प्रारंभ किया गया है। इस कार्य के अंतर्गत लगभग 3000 पौधे लगाए जा रहे हैं, जिनसे एक घना और प्राकृतिक “मियावाकी जंगल” तैयार किया जाएगा।

मियावाकी पद्धति जापान से प्रेरित एक वैज्ञानिक पौधारोपण तकनीक है, जिसमें विविध प्रजातियों के पौधे समीपता में लगाए जाते हैं, जिससे कम समय में घना जंगल विकसित होता है। इस परियोजना में शीशम, नीम, करंज, कचनार, अमलतास, जामुन, आँवला, विलायती इमली सहित अनेक प्रजातियों के वृक्ष लगाए जा रहे हैं, जो न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से लाभकारी होंगे, बल्कि जैव विविधता को भी प्रोत्साहन देंगे।

इस वृक्षारोपण कार्य का संचालन प्रभारी उद्यानिकी अधिकारी श्री मनीष झीले के द्वारा किया जा रहा है एवं महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव एवं आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत के निर्देशन में किया जा रहा है ।

निगम द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि वे इस हरित पहल में सहयोग करें, पौधों की सुरक्षा का संकल्प लें और वृक्षों को संरक्षित करने में भागीदार बनें।

मध्यप्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा पर सूर्यास्त का विहंगम नजारा
17/02/2025

मध्यप्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा पर सूर्यास्त का विहंगम नजारा

Address

102 Bahety Colony
Khandwa
450001

Telephone

9827351008

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dadaji Media Service posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share