15/12/2025
जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं तो उनके सपने भी बड़े होते जाते हैं, जैसे-जैसे बच्चों के सपने बड़े होते हैं मां बाप को चाहिए कि अपने दिल में भी सपनों के लिए जगह बनाते चलें ! हमेशा बच्चों के लिए साफ-साफ सीमाओं को बोलकर सेट करें ! बच्चों को अक्सर Decision लेने में या choices को choose करने में मदद की जरूरत होती है | माता-पिता के तौर पर यह जरूरी है कि हम दिल से बात करें और बच्चों के साथ मिलकर सीखे और सिखाएं !
Soulful Parenting को आज से ही अपने जीवन में शामिल करें ! #̭parentingtips
www.vivekpadalia.com