Apna kharkhoda

Apna kharkhoda Ram Ram Ji
Human Rights Protection Sangh Of India
( State Media Advisor H.R )
Dm For paid Promotion
Youtube 38k And 1.60 Lakh Subscriber

23/09/2025

नमस्कार
आप सभी को सूचित किया जाता है कि दिनांक 25.09.2025 को प्रातः 10:00 बजे *CHC kharkhoda* में कैंप लगाया जाएगा। जिसमे दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना संबंधित फोर्म भरें जाएंगे। अतः आप सभी से विनम्र निवेदन है कि अपने वार्ड के लाभार्थियों को निम्न लिखित आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिनांक 25.09.2025 को कैंप के लिए निर्धारित जगह पर भेजना सुनिश्चित करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को समय पर लाभ प्राप्त हो सके।

फोर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज सूची-
1. हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र,
2. आधार कार्ड एवं उसे जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर,
3. परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर,
4. बिजली कनेक्शन /मीटर नंबर,
5. हरियाणा कौशल रोजगार निगम पंजीकरण नंबर (अगर पंजीकृत है तो )
6. वाहन पंजीकरण नंबर (यदि परिवार में किसी के पास वाहन है तो)
7. लाभार्थी के बैंक खाते का विवरण
8. अगर लाभार्थी विवाहित है तो ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों का आधार कार्ड नंबर

नोट - अगर लाभार्थी के पास उपरोक्त आवश्यक दस्तावेजों में से कोई दस्तावेज नहीं है तो उन्हें जल्द से जल्द संबंधित दस्तावेज बनवाने का आग्रह करें।

fans Apna kharkhoda

22/09/2025

बेज़नाथ धाम मंदिर में नवरात्रि में कीर्तन प्रति दिन शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक चलता है #

इस लड़के का नाम सिद्धू है जो ना सुन सकता है और ना बोल सकता है जो भैयापुर खुर्द सोनीपत  17/9/2025 से लापता है अगर किसी को...
18/09/2025

इस लड़के का नाम सिद्धू है जो ना सुन सकता है और ना बोल सकता है जो भैयापुर खुर्द सोनीपत 17/9/2025 से
लापता है अगर किसी को भी नजर आए तो इस नंबर पर संपर्क करें
8813004298

18/09/2025

खरखौदा से माता वैष्णोदेवी की यात्रा शरू हो गई है 🚌
22/9/2025 को अपनी अपनी सीट 💺 बुक करवाये जल्दी 🙏🏻 22,23,24,25
3000 / पर सवारी AC Bus 🚌
आना ,जाना ,रहना
बस का स्थान - कन्या कॉलेज खरखौदा
जाने का समय शाम 3 बजे
contact no 7015375812 , 9254674529
नीटू टूर ट्रेवलर

11/09/2025

खरखौदा से खाटू श्याम और सालासर बाला जी और रानी सती माता बस 🚌 जाये गी शाम 7 बजे
13 /9/2025 को अपनी अपनी सीट 💺 बुक करवाये जल्दी 🙏🏻

बस का स्थान - कन्या कॉलेज खरखौदा
contact no 9996999392 , 7015375812

नाम ज्योति बता रही है खरखौदा दिल्ली की बता रही है मेन बाज़ार में एक लड़की मिली है जो अपने घर का पता भूल गई है कोई जानता ...
04/09/2025

नाम ज्योति बता रही है खरखौदा दिल्ली की बता रही है मेन बाज़ार में एक लड़की मिली है जो अपने घर का पता भूल गई है कोई जानता हो तो इनके घर वालो को बताये और साथ में मेसेज कर के हमको बताये

एक घर में एक महिला काम करती थी जो घर के कामों में मदद करती थी। एक दिन घर की मालकिन ने पुराने बर्तनों को बदलकर नए बर्तन ल...
03/09/2025

एक घर में एक महिला काम करती थी जो घर के कामों में मदद करती थी। एक दिन घर की मालकिन ने पुराने बर्तनों को बदलकर नए बर्तन लाए और पुराने बर्तनों को कबाड़ी में देने का निर्णय लिया। तभी महिला ने निवेदन किया – “मालकिन, यदि आप अनुमति दें तो क्या मैं इन बर्तनों को अपने घर ले जा सकती हूँ?” मालकिन ने मुस्कुराते हुए सहर्ष अनुमति प्रदान की। महिला प्रसन्नतापूर्वक बर्तनों को अपने घर ले आई और अब उसके पास नए बर्तन थे। जब वह टूटे-फूटे और दरके हुए बर्तनों को अलग करने लगी, तो उसने सोचा कि इन्हें फेंक देना ही उचित होगा। तभी एक भिखारी आया और बोला – “यदि आप इन्हें फेंकने वाली हैं तो कृपया मुझे दे दें, मेरे पास तो खाने के लिए भी बर्तन नहीं हैं।” महिला ने तत्काल वे बर्तन उस भिखारी को सौंप दिए। अब एक अद्भुत संयोग देखिए – मालकिन इस बात से प्रसन्न थी कि उसके घर में नए बर्तन आ गए। महिला खुश थी कि उसे उपयोगी पुराने बर्तन मिल गए। और भिखारी इस बात से प्रसन्न था कि अब वह सम्मानपूर्वक बर्तन में भोजन कर सकेगा। यही सच्चाई है – खुशी बांटने से बढ़ती है, घटती नहीं। जो वस्तु किसी के लिए अनुपयोगी है, वही किसी अन्य के जीवन में आशा और सम्मान का कारण बन सकती है। जो चीज़ आपके लिए अनुपयोगी है, वही किसी अन्य के जीवन में खुशियाँ ला सकती है। अपने घर में जो सामग्री आवश्यकता से अधिक या अनुपयोगी है, उसे नेकी की दीवार पर रख दें और किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाने का कारण बनें। इसी भावना को मूर्त रूप देने के लिए “ठाकुर जी की रसोई” ने नेकी की दीवार कार्यक्रम आरंभ किया है, जहाँ आप अपनी आवश्यकता से अधिक या अनुपयोगी वस्तुएँ जैसे कि कपड़े, बर्तन, खिलौने, पुस्तकें आदि रख सकते हैं जिन्हें जरूरतमंद लोग सम्मानपूर्वक ले जा सकते हैं। आइए, हम सब भी इस नेकी की दीवार से जुड़कर पुण्य का कार्य करें और मानवता की डोर को और मजबूत बनाएं। भलाई बांटिए, खुशी पाइए Yuva Shakti Club Kharkhoda Apna kharkhoda fans #समाचार #सच्चाई

Address

Apna Kharkhoda
Kharkhauda
131402

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna kharkhoda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share