rashtiya_ekta_official

rashtiya_ekta_official Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from rashtiya_ekta_official, Media, Silphodkheda, Khategaon.

30/09/2025

दोस्ती का रिश्ता कितना पवित्र माना जाता है, ये तो सब जानते हैं. लेकिन कभी-कभी ये रिश्ता लालच और गुस्से की भेंट चढ़ जाता है. ऐसा ही एक घिनौना वाकया उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने अपने मृत दोस्त की जलती चिता पर लाठियां बरसाते हुए अपना गुस्सा उतार दिया. वजह महज इतनी कि मरने वाला दोस्त उसके 50 हजार रुपये उधार लेकर चुकाए बिना ही दुनिया छोड़ गया.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. घटना शाम के वक्त घटी, जब गांव के श्मशान घाट पर रामू (नाम बदल दिया गया है) का अंतिम संस्कार हो रहा था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चिता की लपटें ऊंची उठ रही थी. रामू का परिवार रो-रोकर बिलख रहा था, पत्नी और बच्चे चिता के पास खड़े थे. तभी एक व्यक्ति, जो रामू का पुराना दोस्त श्यामलाल (बदला हुआ नाम) था, लाठियां हाथ में लिए दौड़ता हुआ आया. उसने हंगामा करते हुए जलती चिता पर जमकर लाठियां बरसाई.

जानकारी के मुताबिक, रामू ने श्यामलाल से पचास हजार रुपए उधार लिए थे. लेकिन उसे चुकाए बिना ही उसकी मौत हो गई. इस वजह से श्यामलाल अपना गुस्सा शख्स की चिता को पीटकर उतारता नजर आया. चिता पर पटाखों की तरह चिंगारियां उड़ने लगी. लकड़ी के टुकड़े इधर-उधर बिखर गए. ये देखकर आसपास के लोग हक्के-बक्के रह गए. वीडियो को एक ग्रामीण ने शूट किया और व्हाट्सएप पर शेयर कर दिया, जो अब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाखों व्यूज बटोर चुका है.

29/09/2025

राजनीति की भीड़भाड़, जिम्मेदारियों और सत्ता की चमक के बीच जब कोई नेता अपने पुराने रिश्तों को नहीं भूलता, तो वह इंसानियत का सबसे खूबसूरत चेहरा बनकर सामने आता है. ऐसा ही उदाहरण बीकानेर में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पेश किया.

किरोड़ी लाल मीणा बीकानेर के दौरे पर थे, इस दौरे के दौरान डॉ. किरोड़ी ने अपने पुराने दोस्त नारायण से भी मुलाकात की. बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की पढ़ाई के समय, जब देश में आपातकाल लगा था और हर तरफ डर का माहौल था, नारायण ने डॉ. किरोड़ी की पूरी मदद की थी, उन्होंने उन्हें छिपाने और सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

आज समय बदल गया है, नारायण की माली हालत ठीक नहीं है और वह अकेलापन महसूस कर रहे हैं. जब यह खबर डॉ. किरोड़ी तक पहुंची, तो वे बिना देर किए सीधे नारायण के घर पहुंचे. इस मुलाकात में नारायण की आंखें नम हो गई, उन्होंने डॉ. किरोड़ी को गले लगाकर कहा कि आप मेरे लिए कृष्ण जैसे हैं. डॉ. किरोड़ी ने नारायण की आर्थिक मदद की और साथ ही उन्हें दिलासा भी दिया कि जीवन में वे कभी अकेले नहीं हैं. यह मुलाकात राजनीति के शोर-शराबे के बीच दोस्ती और इंसानियत की एक संवेदनशील तस्वीर बनकर उभरी.
#ᴛʀᴇɴᴅɪɴɢʀᴇᴇʟ

29/09/2025

राजनीति की भीड़भाड़, जिम्मेदारियों और सत्ता की चमक के बीच जब कोई नेता अपने पुराने रिश्तों को नहीं भूलता, तो वह इंसानियत का सबसे खूबसूरत चेहरा बनकर सामने आता है. ऐसा ही उदाहरण बीकानेर में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पेश किया.

किरोड़ी लाल मीणा बीकानेर के दौरे पर थे, इस दौरे के दौरान डॉ. किरोड़ी ने अपने पुराने दोस्त नारायण से भी मुलाकात की. बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की पढ़ाई के समय, जब देश में आपातकाल लगा था और हर तरफ डर का माहौल था, नारायण ने डॉ. किरोड़ी की पूरी मदद की थी, उन्होंने उन्हें छिपाने और सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

आज समय बदल गया है, नारायण की माली हालत ठीक नहीं है और वह अकेलापन महसूस कर रहे हैं. जब यह खबर डॉ. किरोड़ी तक पहुंची, तो वे बिना देर किए सीधे नारायण के घर पहुंचे. इस मुलाकात में नारायण की आंखें नम हो गई, उन्होंने डॉ. किरोड़ी को गले लगाकर कहा कि आप मेरे लिए कृष्ण जैसे हैं. डॉ. किरोड़ी ने नारायण की आर्थिक मदद की और साथ ही उन्हें दिलासा भी दिया कि जीवन में वे कभी अकेले नहीं हैं. यह मुलाकात राजनीति के शोर-शराबे के बीच दोस्ती और इंसानियत की एक संवेदनशील तस्वीर बनकर उभरी.

29/09/2025

मैच फीस सेना के नाम करता हूं...पाकिस्तान को धूल चटाकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा ऐलान
❤️

29/09/2025

मध्य प्रदेश के खरगोन से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दुर्गा पंडाल में पति के साथ गरबा डांस कर खुशियां मना रही 19 साल की एक युवती को अचानक हार्ट अटैक आ गया. डांस करते-करते गिर पड़ी और तुरंत उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सोनम की शादी 4 महीने पहले ही मई में हुई थी. सोनम की मौत का वीडियो सोमवार सुबह सामने आया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी की रहने वाली 19वर्षीय सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ सिंगाजी मंदिर पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गरबा कर रही थी.सोनम की शादी इसी वर्ष मई माह में कृष्णपाल से हुई थी. दोनों पति-पत्नी साथ में माता के सामने कसम लूं मैं रब की, कसम ले तू रब की कभी एक दूजे का ना दामन छोड़ना ओ मेरे ढोलना... गीत पर डांस कर रहे थे. तभी सोनम जमीन पर गिर पड़ी.

पहले तो लोगों को लगा कि यह उनके प्ले का हिस्सा है, लेकिन जब वह नहीं उठी तो हड़कंप मच गया. उसके गिरते की परिजनों ने उठाने की कोशिश की. लेकिन किसी तरह की हलचल नहीं हुई. उसे परिजन तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए. यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सोनम के मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. इसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. इतनी कम उम्र में युवती की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद सभी स्तब्ध हैं.

29/09/2025

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लगाए नारे, कहा - सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप हैंतरा हिंदुस्तान।

29/09/2025

कानपुर देहात: झींझक कस्बे के दुर्गा पंडाल में रामलीला के मंच पर अश्लील डांस का मामला समाने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें फिल्मी गानों पर बार बालाएं ठुमके लगाते दिख रही हैं. इस गतिविधि पर श्रद्धालुओं कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया है. वहीं रामलीला कमेटी इसे अराजक तत्वों की साजिश बता रही है. वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात पर FIR दर्ज कर ली गई है. वहीं मामले में मंगलपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक श्री आदर्श लीला कमेटी की ओर से 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन किया जा रहा था. 27/28 सितंबर की रात कार्यक्रम खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने मंच पर डांसर से फिल्मी गानों पर नृत्य कराया. इस हरकत से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

आयोजन समिति के मुख्य व्यवस्थापक हरीशंकर तिवारी ने मंगलपुर पुलिस थाने में तहरीर दी है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. हरीशंकर के मुताबिक झींझक में 1972 से हर साल श्रद्धापूर्वक रामलीला का आयोजन होता रहा है, लेकिन इस घटना ने धार्मिक माहौल को ठेस पहुंचाई है.

29/09/2025

सलकनपुर देवी धाम देशभर में प्रसिद्ध है। लेकिन सलकनपुर के देवी धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सीडी मार्ग पर स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हुई है, जिसके कारण रात के समय में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

विडंबना या हो गई है कि श्रद्धालुओं को सीडी पर लगी दुकानों की निजी लाइटों के सहारे ऊपर चढ़ना पड़ रहा है।
🕉️🙏

28/09/2025

मध्यप्रदेश में किसानों के लिए एक बार फिर ‘भावांतर योजना’ लागू होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोयाबीन की फसल के लिए इस योजना का ऐलान किया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर सोयाबीन बिकता है तो हमारी सरकार इस योजना के तहत किसानों के घाटे की भरपाई करेगी। सीएम सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5328 रुपए भाव तय कर दिया है। जो हमारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) है, पूरे प्रदेश के अंदर हमारी सरकार के माध्यम से किसानों को ये रेट दिलाया जाएगा।

सीएम ने कहा कि किसी भी किसान को घाटा नहीं होने देंगे। एमएसपी के आधार पर हमारी सरकार ने तय किया है कि हमारे किसानों को भावांतर योजना के माध्यम से उनके खातों में, अगर उनकी सोयाबीन 5000 रुपए में बिकती है तो 300 रुपए से ऊपर बोनस देंगे। एक रुपए का घाटा किसान को नहीं होने देंगे। कहीं पर भी एमएसपी से कम पर फसल बिकती है तो जो फसल में घाटा होगा मध्यप्रदेश सरकार वो देने को तैयार है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसान पहले की तरह मंडियों में सोयाबीन बेचेंगे। अगर एमएसपी से कम कीमत पर सोयाबीन बिकता है तो किसानों के घाटे की भरपाई भावांतर योजना के तहत सरकार करेगी। फसल के बेचने के दाम और न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP के अंतर की राशि सीधे सरकार देगी। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में जहां भी सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि या किसी रोग के कारण खराब हुई है, ऐसे सभी क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल क्षति का सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि सर्वे के बाद किसानों को सोयाबीन की फसल के नुकसान का समुचित मुआवजा दिया जा रहा है। किसानों को भावांतर भुगतान योजना से उनके खाते में बोनस का पैसा दिया जाएगा।

28/09/2025

इंदौर में बड़ा गणपति क्षेत्र में गत दिनों हुए ट्रक हादसे के बाद शनिवार रात फिर एक मिनी ट्रक ने रावजी बाजार के व्यस्त मार्ग पर कई वाहन चालकों को टक्कर मारी... इस हादसे में एक महिला घायल हुईं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है...

पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया... ड्राइवर ने कहा कि ट्रक के ब्रेक फेल होने से वाहन बेकाबू हुआ... इधर, पुलिस ने ड्राइवर का मेडिकल टेस्ट कराया और उसके नशे में ना होने की भी खबर है..!

27/09/2025

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में चल रहे एक गरबा महोत्सव के दौरान एक युवक गरबा उत्सव में घुसा जब लोगों को शक हुआ तो उससे उसका नाम पूछा... उसने अपना नाम राहुल बताया... जब आधार कार्ड मांगा तो आनाकानी करने लगा... जैसे-तेसे जब आधार कार्ड देखा तो उसकी असली पहचान का खुलासा हुआ, इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर खातिरदारी की।

27/09/2025

खातेगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Address

Silphodkheda
Khategaon
455336

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when rashtiya_ekta_official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to rashtiya_ekta_official:

Share

Category