30/09/2025
दोस्ती का रिश्ता कितना पवित्र माना जाता है, ये तो सब जानते हैं. लेकिन कभी-कभी ये रिश्ता लालच और गुस्से की भेंट चढ़ जाता है. ऐसा ही एक घिनौना वाकया उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने अपने मृत दोस्त की जलती चिता पर लाठियां बरसाते हुए अपना गुस्सा उतार दिया. वजह महज इतनी कि मरने वाला दोस्त उसके 50 हजार रुपये उधार लेकर चुकाए बिना ही दुनिया छोड़ गया.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. घटना शाम के वक्त घटी, जब गांव के श्मशान घाट पर रामू (नाम बदल दिया गया है) का अंतिम संस्कार हो रहा था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चिता की लपटें ऊंची उठ रही थी. रामू का परिवार रो-रोकर बिलख रहा था, पत्नी और बच्चे चिता के पास खड़े थे. तभी एक व्यक्ति, जो रामू का पुराना दोस्त श्यामलाल (बदला हुआ नाम) था, लाठियां हाथ में लिए दौड़ता हुआ आया. उसने हंगामा करते हुए जलती चिता पर जमकर लाठियां बरसाई.
जानकारी के मुताबिक, रामू ने श्यामलाल से पचास हजार रुपए उधार लिए थे. लेकिन उसे चुकाए बिना ही उसकी मौत हो गई. इस वजह से श्यामलाल अपना गुस्सा शख्स की चिता को पीटकर उतारता नजर आया. चिता पर पटाखों की तरह चिंगारियां उड़ने लगी. लकड़ी के टुकड़े इधर-उधर बिखर गए. ये देखकर आसपास के लोग हक्के-बक्के रह गए. वीडियो को एक ग्रामीण ने शूट किया और व्हाट्सएप पर शेयर कर दिया, जो अब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाखों व्यूज बटोर चुका है.