31/07/2025
खातेगांव। नदी उफान पर होने के कारण लोग लापरवाह बने हुए थे, इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था,जिसके बाद में स्थानीय नेमावर पुलिस हरकत में आई और नदी पर पहुंची... पुलिस ने नाविको को समझाइस दी है कहा- किसी भी यात्री को नाव के माध्यम से इस-पार से उस पर तक नहीं छोड़े, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी... नेमावर थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया आपकी खबर के माध्यम से सूचना मिली थी।
Dewas Police Highlight ⊕