Mahaveerjoshi Pareek

Mahaveerjoshi Pareek Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Mahaveerjoshi Pareek, Media, Khatu Khurd.

जो उड़ने का शौक रखते है,वो गिरने का ख़ौफ नही रखते....
23/10/2020

जो उड़ने का शौक रखते है,वो गिरने का ख़ौफ नही रखते....

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी। करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।श्रीगणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं❣️
22/08/2020

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
श्रीगणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं❣️

09/04/2020
मेहनत,हिम्मत,और लगन।हर सपने को साकार करती है।
12/11/2019

मेहनत,हिम्मत,और लगन।
हर सपने को साकार करती है।

माई एहड़ा पूत जण, जेहड़ा राणा प्रताप।अकबर सूतो ओधके, जाण सिराणे सांप॥वीर शिरोमणि, महान व पराक्रमी योद्धाश्री महाराणा प्र...
06/06/2019

माई एहड़ा पूत जण, जेहड़ा राणा प्रताप।
अकबर सूतो ओधके, जाण सिराणे सांप॥

वीर शिरोमणि, महान व पराक्रमी योद्धा
श्री महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती
पर पुण्य स्मरण, शत शत नमन।

जगन मोहन रेड्डी को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामना। आशा करते कि आप देश की राजनीति में युवाओ की आवाज ...
30/05/2019

जगन मोहन रेड्डी को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामना। आशा करते कि आप देश की राजनीति में युवाओ की आवाज बनेगे।और हमारे राजस्थानी भाइयो को मान सम्मान आंध्रप्रदेश में देगे।आभार।। Ysrcparty

यही जज्बा रहा तो मुश्किल का हल भी निकलेगाजमीन बंजर हुई तो क्या वही से जल भी निकलेगाना हो मायूस ना घबरा अंधेरो से मेरे सा...
26/05/2019

यही जज्बा रहा तो मुश्किल का हल भी निकलेगा
जमीन बंजर हुई तो क्या वही से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरो से मेरे साथी
इन्ही रातो के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।

02/02/2018

एक दूजे का थाम लो हाथ चलो कांग्रेस के साथ

सफलता का आनंद उठाने के लिए जरुरी है कि..इंसान कठिनाईयो से गुजरकर इस तक पहुचे।।
25/01/2018

सफलता का आनंद उठाने के लिए जरुरी है कि..
इंसान कठिनाईयो से गुजरकर इस तक पहुचे।।

  #
24/01/2018

#

युवा कांग्रेस राजस्थान।।
23/01/2018

युवा कांग्रेस राजस्थान।।

17/12/2017

हानि-लाभ, जीवन-मरण, यश अपयश, विधि हाथ..

16/12/2017

पिछले चुनाव में हार का दंश झेल चुके कांग्रेस
नेता चेतन डूडी अबकी बार बीजेपी के मंत्री यूनूस
खान की चुनावी नाव को डूबोने के लिए तैयार बैठे है...
डीडवाना में जिस तरह से वर्तमान विधायक के
खिलाफ जनता रोष दिखा रही है और वही दूसरी
तरफ कांग्रेस पार्टी में चेतन डूडी को बार बार मिलने वाली बडी जिम्मेदारीयो के कारण ,अब डीडवाना की
जनता ने चेतन डूडी की तरफ जाने का मन बना लिया है...
आने वाला वक्त बीजेपी के मंत्री और डीडवाना के विधायक यूनूस खान के लिए राजनीतिक समीकरणों से ठीक नही है...
सोशल समीकरण और कांग्रेस पार्टी में बढती
महत्वता से चेतन डूडी बीजेपी पार्टी के लिए
काल बनते नजर आ रहे है...
नये जातीय समीकरण और कांग्रेस के परम्परागत
वोट भी चेतन डूडी की जीत की और इशारा कर रहे है.......

14/12/2017

"मंत्री के बिगड़े बोल , जनता परेसान हवा में चुनौती "
राजस्थान सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट जी को खुली बहस की चुनौती दी है ।
मंत्री जी के चुनौती वाले बोल से स्पष्ट होता हैं कि मंत्री जी अपने "मुँह मिया मिट्ठू बन रहे है "
पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने ने कहा है कि जहाँ वो बुलाए मैं तैयार हूँ ।
पहले भी बृजकिशोर शर्मा जी ने मंत्री खान को आइना दिखाया था । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मंत्री जी अपनी बराबरी कर रहे है। जबकि बीजेपी का कोई भी नेता कांगेस प्रवक्ता और पूर्व सरकार के मंत्रियो तक का जवाब नही दे पाते है ।

अपने पद का सम्मान कीजिए मंत्री महोदय आप अभी प्रदेश अध्यक्ष पद से बहुत छोटे हो और आपको समझ आना चाहिए कि आपका कद अभी सचिन पायलट जी के बराबर नही हैं । जिस दिन आप पायलट जी के पद की बराबरी कर लेंगे आप जहाँ कहेंगे वहाँ आपको जवाब भी मिलेगा और सम्मान भी । आप हार के डर से बौखला गए है और इस तरह के बयान इसी का नतीजा है । आप में हिम्मत है तो कीजिए पूर्व मंत्री जी से संवाद । आपने और आपकी सरकार ने सच में ही कार्य किया है तो डीडवाना की जनता आपसे संवाद करने को तैयार है । आपका जब मन करे खुले में संवाद कर लीजिए ।

05/12/2017

Mahaveerjoshi Pareek

19/08/2017

श्रीकृष्ण जन्मअष्टमी कार्यक्रम बड़ला बाजार छोटीखाटू

18/08/2017

राजस्थान सरकार में मंत्री #यूनुस खान जी का कहना है कि राजस्थान में सड़के #सिंगापूर जैसी बना देंगे , जबकि सरकारी घूसखोरी और लीपापोती में बनी सड़के हल्की बरसात से ही उखड़ गई । सड़को पर #गड्ढे इतने गहरे है कि #दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है । ऐसा लगता है जैसे मंत्री जी #झूँठ बोलने की ट्रेनिग लेकर आए है , राजस्थान की जनता पर आपने वैसे भी बहुत अत्याचार कर रखा है और अब यह सिंगापूर सी सड़के बना दी ।
राज्य सरकार में मुख्यमंत्री के सबसे करीब रहने वाले यूनुस खान के गृह जिले में हालात इतने दयनीय है तो बाहरी जिलों की हालत क्या होगी ।
डीडवाना के हालात तो ओर भी नाजुक हैं ।।

01/12/2016

हौंसला मत छोडिये, कैसी भी परिस्थिति हो मैं आपका साथ नहीं छोडूँगा, बस आप आपका विश्वास और स्नेह बनाये रखें।

30/11/2016

29 नवंबर 2016 को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन पायलट साब का छोटी खाटू में टीम चेतन डूडी द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया गया।डिडवाना के युवाओं का जोश देखने लायक था ।
फर्क सिर्फ #सोच का होता हैं..
#सकारात्मक या #नकारात्मक…!
वरना #सीढियां वही होती है –
जो किसी के लिए #ऊपर जाती हैं,
और किसी के लिए #नीचे आती है !

05/11/2016

सुचना प्रसारण मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार उनकी एक समिति ने NDtv की रिपोर्टिंग को देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक माना।और सजा में टीवी चैनल 9 नवंबर को 1 बजे से अगले रोज 1बजे तक पर्दा सुना रहेगा।सवाल यह है कि इस फैसले से अघोषित इमरजंसी की आहट नही सुनाई पड़ रही ?
इस फैसले से मीडिया और भारतीय नागरिकों का स्वंत्रता हनन नही हो रहा...
देश में यह पहला फैसला है जब किसी टीवी चैनल पर देश की सुरक्षा का आरोप लगा कर प्रतिबंद लगाया गया है।यह उसी सरकार का फैसला है जिनके मुख्या प्रतिबन्ध के एक दिन पहले यानि रामनाथ गोयनका अवार्ड देते समय इमरजंसी की मीमांसा करते है।और जिस आरोप में प्रतिबन्ध लगा है उसकी कवरेज देश के सभी हिंदी और अग्रेजी के समाचार पत्रों और टीवी चेनलो ने चार दिन तक कवरेज दे।और प्रतिबन्ध लगा भी तो सिर्फ NDTV पर ही क्या....
मीडिया देश के नागरिकों की आँखे और कान है ......

04/11/2016

"लड़ाई पेसे की नही "इज्जत की है...
वन रैंक पेंशन को लागू करने को लेकर केंद्र सरकार का रुख सकारात्मक नही रहा है।सैनिक अपनी मांगों को लेकर बार बार विरोध जताते रहे है।रक्षा मंत्रालय ने सैनिकों की मांगों पर रुख ऐसा दिखाया है जैसे सैनिक सिर पर बंदूक लगाकर मांगे पूरी कराना चाहते है।और रक्षा मंत्रालय सैनिको की बातों और मांगो को तवज्जो नही दे रहा है।देश में एक और जब जवान सरहद पर शहीद हो रहे है तो उन्हें इज्जत देने की बात की जा रही है ठीक बात भी है लेकिन दूसरी और जंतर मंतर पर बैठे पूर्व सैनिकों के साथ बुरा बर्ताव हो रहा है।यह संदेश सरहद तक जाता है।सरकार के मंत्री और सैन्य प्रमुख रहे वीके सिंह जैसे लोग सैनिक की मानसिक परीस्थिति पर ही सवाल खड़े कर दिए।फोज को लेकर राजनिति देश के लिए दुर्भाग्य है।सरकार ने ही सर्जिकल स्ट्राइक को राजनितिक रूप से भुनाने की कोशिश की वही अब विपक्ष पूर्व सैनिक की आत्महत्या पर राजनीती करने पर आमादा है।भारतीय फोज पूरी तरह देशभक्ति से बंधी है।न की किसी राजनितिक दल से।और यह बात सरहद पर बंदूक ताने खड़ा सैनिक बखूबी समझता है।अब यह लड़ाई पैसे की नही इज्जत की ज्यादा हो गयी है।एक सैनिक अपमान नही सह सकता भले वन रैंक लागो मत हो।सेना का और सैनिक का स्वाभिमान सदा ऊँचा है।
जय हिंद ।। जय जवान।। जय किसान
"Not to fight Pesce" is respectably ...
One rank to implement pension was not the Government's positive Haksanik protesting for their demands are repeatedly shown to stand on the demands of the Ministry of Defence soldiers as military demands would like to put a gun to the head This message seems to be ill-treated with ex outskirts minister and military chief VK Singh lays goes up as people raised questions on the soldier's mental situation like the politics of the country unfortunately government.With Dia.foj surgical strikes by politically tried to capitalize on the political su***de of ex-cons now intent on patriotic Indian Foz fully bound by any political party dear, what brings it on the outskirts of the gun stands taunts Now it is well understood military honor not to fight over money was not insulting a soldier could endure even one rank and the soldierly pride of Lago Hoksena not always high.
Jai Hind .. Jai Jawan.. Jai Kisan

05/10/2016

पैरेंटिंग का कोई शॉर्टकट नहीं होता

‘मेरा बच्चा हमेशा गुस्से में या कुछ चिड़चिड़े मूड में रहता है। हर मुद्‌दे पर बहस करता है, फिर चाहे उसके बारे में उसे कुछ भी पता न हो और यदि वह उचित, तर्कपूर्ण बातों से भी बहस हार जाए तो वह बदला लेने पर उतारु हो जाता है, फिर उसका ध्यान किसी चीज में नहीं लगता,’ एक चिंतित मां ने मुझे हाल ही की रायपुर यात्रा के दौरान कहा।
मैं उनकी चिंता दूर करने योग्य ज्ञान से संपन्न नहीं था, लेकिन पिछले हफ्ते लंच के दौरान मेरे समीप बैठीं मनोचिकित्सक मेरी मदद के लिए आगे आईं। उन्होंने पलक झपकाए बिना तत्काल उन महिला से पूछा, ‘क्या आपका बच्चा जरूरत से ज्यादा टेलीविजन देखता है?’ वह मां तो जैसे किसी खोल में चली गईं और लंबी समय तक उन्होंने चुप्पी साध ली जबकि उनका स्वभाव लगातार बोलने का था। जैसे डॉक्टर ने उनकी किसी दुखती रग पर उंगली रख दी हो।
मनोचिकित्सक मुझसे मुखातिब हुईं और कहने लगीं, ‘जब अटेंशन डिफिसिट हाईपर सेंसिटीविटी डिसऑर्डर’ यानी अतिसंवेदनशीलता के कारण ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत आए तो बच्चा अतिसक्रिय और बेकाबू हो जाता है।’ फिर उन्होंने बच्चों के शरीर विज्ञान पर पूरा अध्याय ही ले लिया। उसका सारांश इस प्रकार है : बच्चे को टेलीविजन या कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने बिठा दें और आप आराम कर सकते हैं। नए जमाने की पैरेंटिंग बुद्धिमत्ता यही कहती है। ज्यादातर पालकों को लगता है कि कार्टून बहुत अच्छी आया अथवा बेबीसिटर्स हो सकते हैं। यदि किसी बच्चे पर उत्तेजना से भरपूर छवियों व ध्वनियों का सैलाब घंटों तक बरसाया जाए, तो एक अस्वस्थकर जीवनशैली निर्मित होती है, जिसका अहसास अधिकतर पालकों को तब जाकर होता है जब वे अपने बच्चों में बेकाबू अथवा अस्वीकार्य सामाजिक व्यवहार देखते हैं। मनोचिकित्सक ने तेजी से उस बच्चे का आकलन भी कर लिया और कहा कि उसे कार्टून व गैमिंग की लत लग गई है। उसकी मां ने भी माना कि पिछले एक साल में जब से उसे टेबलेट और इंटरनेट कनेक्शन मिला है, स्कूल में उसकी ग्रैड भी नीचे आई है। वह ठीक सो और ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता। ऐसे बच्चों की मेडिकल हिस्ट्री के अध्ययन से पता चलता है कि जो बच्चे रोज कम से कम तीन से चार घंटे या इससे ज्यादा कार्टून देखते हैं उनमें व्यवहार संबंधी गड़बड़ियां, विरोध करने पर विद्रोही तेवर अपनाने संबंधी गड़बड़ी और एकाग्रता घटाने वाली अतिसंवेदनशीलता जैसी गड़बड़ियां पैदा हो जाती हैं। उनमें से कई बच्चे पर्याप्त नींद नहीं ले पाते और धीरे-धीरे विध्वंसक और मोटे हो जाते हैं।
आपको यह समस्या उन सारे घरों में देखने को मिलेगी जहां शिन-चैन, डोरेमॉन, बेन 10, निंजा हत्तोरी, छोटा भीम या स्पाइडरमैन कार्टून लगातार चलते रहते हैं। फिर डॉक्टर ने उस महिला को सलाह दी कि टेलीविजन देखने का समय कम करके आधा घंटा कर दें और बच्चे को कम से कम एक माह तक घर के बाहर खेले जाने वाले खेलों में लगाएं। उन्होंने वादा किया कि वह एक माह की छूट्‌टी लेकर घर में कार्टून शो बंद कर देंगी और अपने इकलौते बच्चे की मानसिकता बदलने के लिए समय देंगी।
ज्यादातर शहरों के स्नायू-मनोचिकित्सा विभागों में कम से कम छह से सात मामले उन गड़बड़ियों के आते हैं, जिन्हें हमने कार्टून देखने वाले उक्त बच्चे में देखे थे। सारांश यह है कि अत्यधिक हिंसक कार्टून चरित्रों को देखने से बच्चा संवेदनहीन हो जाता है, जिससे उसमें आक्रामकता आ जाती है। फिर कोई भी कार्टून जरूरत से ज्यादा समय तक देखते रहने से वह वास्तविक दुनिया से दूर चला जाता है।
किसी अजीब कारण से रायपुर में वयस्क युवाओं में भी किसी चीज की लत की समस्या अधिक प्रतीत होती है। निजी मानसिक अस्पतालों में ऐसे छात्रों के कम से कम दो-तीन मामले होते हैं कि अंडर ग्रेजुएट कोर्स की पढ़ाई के लिए किसी शहर में जाकर उन्हें किसी मादक पदार्थ की लत लग गई। फिर उन्हें इलाज के लिए गृह नगर वापस लाना पड़ा। यह किसी कमरे में टीवी देखते हुए अथवा दूसरे शहर के होस्टल में रहते हुए महसूस की गई अकेलेपन की भावना का ही विस्तार है। फर्क इतना ही है कि अब उन्होंने टेलीविजन से तरक्की करके स्मार्टफोन अपना लिया है। कई विशेषज्ञों के मुताबिक इन समस्याओं का इलाज इसी में है कि पालक बच्चों के साथ कितना समय गुजारते हैं।
फंडा यह है कि बच्चों के लालन-पालन यानी पैरेंटिंग का कोई शॉर्टकट नहीं होता। यह हम पर है कि हम कैसे बच्चे के विकास में अहम भूमिका निभाने वाली इस परंपरा को नाकाम न होने दें।

मैनेजमेंट फंडा
एन. रघुरामन
[email protected]

01/09/2016

Timeline Photos

25/08/2016

जो लोग सत्ता में लंबे समय तक बैठ जाते है, वे खड़े होना ही भूल जाते है।और चलने का प्रयास करते है स्वयं चल नही सकते।

04/08/2016

ढाई साल पहले स्वराज सूराज और दिलो को जितने बात हुई। जितना तो जनता के दिलो को जीतो।दिल किसी को मारने कुचलने या किसी की आवाज दबाने नही जीता सा सकता।
ढाई साल से अधिक समय प्रदेश में भाजपा की सरकार आये हों गये।प्रदेश सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने शांतिपूर्वक आंदोलन किये है।और जनता की आवाज उठाई है।हम सरकार से पूछना चाहते है कि सरकार ने पिछले ढाई वर्ष से अधिक समय में ऐसा किया जिससे...
1 हमारे किसानों का उत्पादन बढ़ा और किसानों की तर्की हुई ।किसान अपने हक के लिए आज आदोंलन कर रहे है।
2 ऐसा क्या जिस हम युवाओ को रोजगार मिला।प्रदेश का युवा आप को 15 लाख नोकरियों का इंतजार कर रहा है।
3 कितने उद्योग लगाये जिस प्रदेश में आमजन को रोजगार मिला।
4 कितनी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाये बढ़ाई।
5 प्रदेश में कितना अपराध कम हुआ कितना शिकंजा कसा
प्रदेश में अपराधी भागे और सरकार के लिए सिरदर्द बने ।
#संघर्ष तुम भी कर रहे हो , संघर्ष हम भी कर रहे हैं!
केवल अन्तर इतना हैं की..तुम्हारा संघर्ष मुट्ठी भर अपराधियो और धनवानों के लिए है, और हमारा संघर्ष आमजन और युवाओं के लिए है।

21/06/2016

चलने की कोशिश तो करो, दिशायें बहुत हैं...
रास्तो पे बिखरे काँटों से न डरो, तुम्हारे साथ दुआएँ बहुत हैँ

08/05/2016

हे समय नदी की धार,कि जिसमें सब बह जाया करते है।
हे समय बड़ा तूफान,प्रबल पर्वत झुक जाया करते है।
अक्सर दुनिया के लोग,समय में चक्कर खाया करते है।
किन्तु कुछ ऐसे होते है,जो इतिहास बनाया करते है।।

10/02/2016

राजस्थान में सुराज स्वराज सुशासन और युवाओ को 15 लाख नोकरियो की बात कर सत्ता पर बैठने वाली सरकार के मंत्री ही सरकार के सुशासन और स्वराज की हवा निकाल रहे तो सरकार क्या आमजन और युवाओ को रोजगार और विकास की बात करेगी।सरकार और सरकार के मंत्री सबसे ज्यादा राजस्थान के युवाओ के साथ धोखा और खिलवाड़ कर रही है जबकि सबसे ज्यादा युवाओ ने स्वराज और रोजगार के लिए सरकार को वोट दिए।पर सरकार आमजन के साथ साथ युवाओ से किये वादे भूल गयी और बार बार प्रतियोगी परीक्षाओ के पेपर लिक हो रहे है।सरकार को अब राजस्थान के आमजन और युवाओ की और ध्यान देना चाहिये।

Address

Khatu Khurd

Telephone

9929500509

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahaveerjoshi Pareek posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mahaveerjoshi Pareek:

Videos

Share

Category