
05/07/2025
ऐसा लगता है जैसे शुभमन गिल की बल्लेबाजी कप्तानी की प्यासी थी और कप्तानी मिलते ही ऐसे दौड़ रही है जैसे किसी बाइक को रिजर्व में लगाकर एक्सीलेटर देने पर भागती है। शुभमन गिल भी कप्तानी मिलते ही इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच में ही तीन शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी की रफ्तार कम नही होने दे रहे।
एक ही टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज के रूप भारत के लिए सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लेने के इरादे से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल ने शतक जड़ते ही कई कारनामे एक साथ किए। बुमराह और कुलदीप यादव सहित डगआउट में बैठे सभी लोगों ने खड़े होकर शुभमन गिल की इस पारी का अभिवादन किया।
भारत के लिए एक टेस्ट में कप्तान और एक बल्लेबाज के रूप में सबसे अधिक रन और एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाकर अनोखा कारनामा किया है। सुनील गावस्कर ने भी एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाया था जिसकी बराबरी शुभमन गिल ने कर लिया है।
शुभमन गिल जिस तरह जिम्मेदारी से खेल रहे हैं उसे देखकर लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए वह लंबे समय तक अपनी सेवाएं देते रहेंगे। एजबेस्टन टेस्ट शुभमन गिल की बल्लेबाजी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।