Lakhimpur Kheri News

Lakhimpur Kheri News Sach Aap Tak

लखीमपुर- सैधरी हत्याकांड में हिंदू संगठनों के अवैध बस्ती पर बुलडोजर चलाये जाने के अल्टीमेटम को लेकर आज बड़े प्रदर्शन के ए...
11/08/2025

लखीमपुर-
सैधरी हत्याकांड में हिंदू संगठनों के अवैध बस्ती पर बुलडोजर चलाये जाने के अल्टीमेटम को लेकर आज बड़े प्रदर्शन के एलान के मद्देनजर सैधरी बाईपास और उल्ल नदी बस्ती के पास भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल की तैनातीकी गई है।

07/08/2025

उत्तर प्रदेश –

जिला सीतापुर में 5 महीने पहले पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या करने वाले 2 बदमाश राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील एनकाउंटर में मारे गए !!

06/08/2025

यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हुआ है, रायबरेली में स्वागत के दौरान दो युवकों ने माला पहनाने के बाद पीछे से थप्पड़ जड़ दिए,
नाराज कार्यकर्ताओं ने युवकों को दौड़ाकर पीटा, फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुके थे स्वामी, मिलएरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे की घटना है।

06/08/2025

मंत्री जी घनघोर नाराज है!

#सीतापुर के गांव में ट्रांसफार्मर फुंकने पर बिजली अफसर नहीं आए

यूपी सरकार के मंत्री सुरेश रही से अफसरों ने बदसलूकी की तो मंत्री ने खुद ही ग्रामीणों संग ट्रांसफार्मर उतरवाया

अफसरों ने कुछ ग्रामीणों का बिल बकाया होने पर पूरे गांव की बिजली काट दी थी

🔹 खीरी: सख्त निगरानी में RO-ARO परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्नलखीमपुर खीरी में रविवार को आयोजित RO-ARO परीक्षा 36 केंद्रों ...
27/07/2025

🔹 खीरी: सख्त निगरानी में RO-ARO परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न

लखीमपुर खीरी में रविवार को आयोजित RO-ARO परीक्षा 36 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता के साथ सम्पन्न हुई। कुल 14849 में से 6925 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 7924 अनुपस्थित रहे।

🔸 डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने कई केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सभी केंद्रों पर CCTV निगरानी, 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे।

🔸 ADM ने गोला में संभाली कमान
एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने गोला के प्रमुख केंद्रों का निरीक्षण कर पारदर्शिता और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित कराई।

बड़ी ख़बर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा।स्वास्थ्य कारणों का हवाला।
21/07/2025

बड़ी ख़बर

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा।

स्वास्थ्य कारणों का हवाला।

त्रिस्तरीय पंचायत की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की अधिसूचना जारी।
12/07/2025

त्रिस्तरीय पंचायत की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की अधिसूचना जारी।

10/07/2025

38 वर्षीय महिला ने शारदा नदी पुल से लगाई छलांग, मछुआरों ने किया रेस्क्यू,
बची जान

*लखनऊ मंडल में सीए फाइनल में हासिल की पांचवीं रैंक, डीएम ने किया सम्मानित**अनुष्का पूरे जिले की प्रेरणा : डीएम*लखीमपुर ख...
10/07/2025

*लखनऊ मंडल में सीए फाइनल में हासिल की पांचवीं रैंक, डीएम ने किया सम्मानित*

*अनुष्का पूरे जिले की प्रेरणा : डीएम*

लखीमपुर खीरी, 10 जुलाई। गोला तहसील के कालीचरनपुर गांव की बेटी अनुष्का वर्मा ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल परीक्षा में लखनऊ मंडल स्तर पर पांचवां स्थान हासिल कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अनुष्का को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डीएम ने अनुष्का के साथ उपस्थित उनके दादा शिवनंदन वर्मा और माता श्रीमती आशा कुमारी को भी माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया।

08/07/2025

लखीमपुर खीरी
खाद को लेकर मारामारी बस्तौली की खाद्य समिति पर पहुंची पुलिस।

06/07/2025

बनवारी कर्बला में ओवर हाइट ताजिया 11000 हजार लाइन पर गिरा।

हिदायतनगर कर्बला एवं बनवारीपुर कर्बला के बीच रपटा पुल पर पानी बढ़ जाने के कारण नाव की व्यवस्था की गई वही पानी बढ़ने की स...
06/07/2025

हिदायतनगर कर्बला एवं बनवारीपुर कर्बला के बीच रपटा पुल पर पानी बढ़ जाने के कारण नाव की व्यवस्था की गई वही पानी बढ़ने की सूचना पर मौके पहुंचे सीओ सिटी रमेश तिवारी व सदर कोतवाल हेमंत राय नाव पर बैठकर देखी स्थिति।

Address

DC Road
Kheri
262701

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lakhimpur Kheri News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lakhimpur Kheri News:

Share