
18/09/2025
#झुंझुनूं: #गाडाखेड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज ASI शेरसिंह फोगाट का बदमाशों का पीछा करते हुए शहीद।
पुलिस महकमे में शोक कि लहर।
चौकी इंचार्ज शेर सिंह बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर रहे थे, रात 2:30 बजे, उसी दौरान सूरजगढ़ - लोहारू रोड़ पर हुआ सड़क हादसा।
शेर सिंह ड्यूटी के दौरान सरकारी गाड़ी से आरोपियों का कर रहे थे पीछा, उसी दौरान अन्य पिकअप गाड़ी से सरकारी गाड़ी के साथ हुआ सड़क हादसा।
हादसे में गाडाखेड़ा चौकी के ही कांस्टेबल आशाराम सैन भी हुए घायल।
झुंझुनू जिले के पुलिस महकमे में छाई शोक की लहर।