04/08/2023
#भीलवाड़ा के शाहपुरा में 14 वर्ष की नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर उसको कोयले की भट्टी में जिंदा जलाने की घटना अत्यन्त शर्म्नाक व अमानविय है !! मैं महिलाओं की असीमता निरंतर तार-तार हो रही है और कांग्रेस सरकार ise रोकने की जगह अपने भ्रष्टाचार और कुशासन को छुपाने में लगी है!! अत्यन्त दुःखद दुःखद एव मानवता को शर्मसार करने वाली खबर पंचायत गिरदिया के नरसिंहपुरा गांव में दिंदाहाड़े जंगल में बकरीयां चराने गई 14 साल की नाबालिक बच्ची तोला गुर्जर का चार-पांच लोगों ने मिलकार रेप करके जिंदा कोयला की दड़कती भट्टी में जिंदा दाल दिया जिस कारण उसका सव जल गया यह घाटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है !!
#हम सबको मिलकर बहन को इन्साफ दिलाना है!!
ईश्वर Divgant आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे सभी शोककुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति मिले उनको प्रति हमारी गहरी संवेदना है!!
ॐ शांति
#तोला गुजर मांगे इन्साफ #
#विकास फागना महासचिव #