KhoraLive News

KhoraLive News खोड़ा कॉलोनी का अपना न्यूज नेटवर्क खोड़ालाइव न्यूज
(1)

खोड़ा निवासी 2 वाहन चोर गिरफ्तार ।। थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस द्वारा मोबाइल स्नैचिंग करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, घ...
04/12/2025

खोड़ा निवासी 2 वाहन चोर गिरफ्तार ।।

थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस द्वारा मोबाइल स्नैचिंग करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटरसाइकिल, स्नैच किये गये 04 मोबाइल फोन व एक अवैध चाकू बरामद।

दिनांक 02.12.2025 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से मोबाइल स्नैचिंग करने वाले 02 अभियुक्त 1.बोबी चौहान पुत्र प्रमोद चौहान 2.लोकेश माथुर पुत्र उपेन्द्र माथुर को सीडेक सेक्टर-62, नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटरसाइकिल स्पलेण्डर, लूट के 04 मोबाइल फोन व एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।

अभियुक्तगण उपरोक्त शांतिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते व्यक्तियों से उनका मोबाइल फोन छीनते है और अंजान व्यक्तियो को सस्ते दामो में बेच दते है। बरामद मोटरसाइकिल स्पलेण्डर रजि0 नं0 डीएल7एससीए-1793 को लगभग 03 माह पूर्व मयूर विहार फेस-3, दिल्ली से चोरी किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना गाजीपुर, दिल्ली में मु0अ0सं0 030737/2024 धारा 305(2) बीएनएस पंजीकृत है।

अभियुक्तों का विवरण-

1.बोबी चौहान पुत्र प्रमोद चौहान वर्तमान पता वन्दना एन्कलेव, खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद उ0प्र0 मूल पता गाँव गढी मलैरा, जिला छतरपुर, मध्य प्रदेश उम्र 24 वर्ष।
2.लोकेश माथुर पुत्र उपेन्द्र माथुर वर्तमान पता वन्दना एन्कलेव, खोडा कॉलोनी गाजियाबाद मूल पता गाँव तजापुर, थाना नारखी, जिला फिरोजाबाद उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष।

बरामदगी का विवरण-

1.एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर रजि0 नं0 डीएल7एससीए-1793 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 030737/2024 धारा 305(2) बीएनएस थाना गाजीपुर दिल्ली)
2-04 मोबाइल फोन (लूट के)
3-एक चाकू

*पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरण-*

1.मु0अ0सं0 15/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर-20 नोएडा बनाम बोबी
2.मु0अ0सं0 030737/2024 धारा 305(2) बीएनएस थाना गाजीपुर, दिल्ली।
3.मु0अ0सं0 436/2025 धारा 317(2), 317(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-58, नोएडा।

#खोड़ालाइव

03/12/2025

खुशखबरी, नोएडा गौतमबुद्धनगर में 13 दिसंबर को लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, ये आयोजन कलेक्ट्रेट सूरजपुर में किया जा रहा है।।

28/11/2025

नोएडा : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन,

नगाड़ा मीडिया न्यूज नेटवर्क नोएडा

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने नोएडा में 550 बेड के नए सुपर स्पेशियलिटी मेदांता अस्पताल का किया उद्घाटन

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संचालन से नोएडा में युवाओं को मिलेगा रोजगार

नवीनतम चिकित्सा तकनीक और उपचार प्रणालियों की मिलेगी लोगों को सुविधा


उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज गुरुवार को नोएडा सेक्टर-50 स्थित मेदांता अस्पताल पहुँचकर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 550 बेड के इस नए सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने अस्पताल में उपलब्ध नवीनतम चिकित्सा तकनीकों और उपचार प्रणालियों का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने डॉ. नरेश त्रेहन एवं मेदांता परिवार को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल न केवल विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार एवं निवेश का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। मेदांता लखनऊ ने अपनी बेहतरीन सेवा से आज वहां पर एक अपनी पहचान बनाई है। कोविड कालखंड के दौरान मेदांता हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ और आज भी अपनी सेवाएं वहां पर प्रदान कर रहा है और अब एनसीआर में हम सबके लिए एक नया हॉस्पिटल खासतौर पर हमारा जो वेस्टर्न यूपी था जहां पर बहुत दिनों से मांग होती थी कि और भी अच्छे हॉस्पिटल्स आने चाहिए और उस अभियान के क्रम में आज यहां पर हम लोग नोएडा के अंदर मेदांता हॉस्पिटल का शुभारंभ कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में बीते आठ वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक परिवर्तन आया है। पहले उत्तर प्रदेश की पहचान “वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया” से होती थी, आज हर जनपद “वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज” से जुड़ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नीति सुधारों द्वारा अस्पताल निर्माण को सरल बनाया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप बड़े हेल्थ संस्थान प्रदेश में निवेश कर रहे हैं। पिछले छः-सात वर्षों में आपने देखा होगा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आज देश के अंदर 50 करोड़ लोगों को 05 लाख रूपये प्रतिवर्ष फ्री स्वास्थ्य सेवा अकेले प्रधानमंत्री मोदी जी के माध्यम से देश के हर गरीब को उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी ने आयुष्मान भारत तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से गरीबों को निःशुल्क उपचार की सुविधा का उल्लेख करते हुए बताया कि अकेले मुख्यमंत्री राहत कोष से ही एक वर्ष में 1300 करोड़ रुपये गंभीर रोगियों के उपचार पर व्यय किए गए हैं।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40 वर्षों से जारी इंसेफेलाइटिस की समस्या को सरकार ने संयुक्त अभियान चलाकर दो वर्षों में लगभग समाप्त कर दिया, जिससे आज वहां इस बीमारी से मौतें नगण्य हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री जी ने तकनीकी उपयोग वर्चुअल आईसीयू और टेली कंसल्टेशन को स्वास्थ्य व्यवस्था की आगामी जरूरत बताया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मेदांता समूह से कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश विशेषकर गोरखपुर और वाराणसी में भी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करें, क्योंकि ये क्षेत्र उत्तर प्रदेश, बिहार, नेपाल और झारखंड की बड़ी आबादी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान कर सकते हैं। अंत में मुख्यमंत्री जी ने मेदांता नोएडा के शुभारंभ को प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए मेदांता परिवार को पुनः शुभकामनाएँ दीं।
मेदांता नॉर्थ और ईस्ट भारत के प्रमुख निजी मल्टी-स्पेशियलिटी टर्शियरी और क्वाटरनरी केयर प्रदाताओं में से एक है, और इस नई सुविधा के साथ समूह ने एनसीआर और उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया है। नोएडा सेक्टर-50 में स्थित यह हॉस्पिटल मेट्रो से सीधे जुड़ा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएँ आसानी से मिल सकेंगी। नए हॉस्पिटल में 25 सुपर स्पेशियलिटीज जैसे कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोसाइंसेज, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स में विश्वस्तरीय टर्शियरी और क्वाटरनरी केयर उपलब्ध होगी। सुविधा में 130़ आईसीयू बेड, 16 अत्याधुनिक ऑपरेटिंग थिएटर और 200़ अनुभवी डॉक्टरों की टीम कार्यरत है। अस्पताल के संचालन से 5,000-7,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
मेदांता के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा, “मेदांता नोएडा का उद्घाटन हमारे ‘वल्र्ड क्लास, पेशेंट-सेंट्रिक हेल्थकेयर’ मिशन का महत्वपूर्ण चरण है। अत्याधुनिक तकनीक और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यह हॉस्पिटल दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को गुणवत्तापूर्ण हेल्थकेयर तक पहुँच बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।”
मेदांता के ग्रुप सीईओ पंकज साहनी ने कहा कि नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में उन्नत मेडिकल सेवाओं की लंबे समय से कमी थी। यह स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुविधा उस आवश्यकता को पूरा करते हुए आने वाले समय में मेडिकल एक्सीलेंस के नए मानक तय करेगी।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के मा0 मंत्री बृजेश सिंह, मा0 विधायक नोएडा पंकज सिंह, मा0 भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चैहान, अन्य जनप्रतिनिधियों सहित मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण लोकेश एम0, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम, प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण व मेदांता समूह के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
MYogiAdityanath नगाड़ा TV

28/11/2025



गौतमबुद्धनगर सांसद को मातृशोक, श्रद्धांजली देने घर पहुचें योगी आदित्यनाथ, (नगाड़ा मीडिया - मुनेन्द्र शर्मा)

गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा की माता जी श्रीमति ललिता देवी का 26-27 नवंबर की रात्रि लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था, श्रीमति शर्मा लंबी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थीं जिनका 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।।

MYogiAdityanath Dr. Mahesh Sharma

बड़ा सवाल? जब प्राइवेट बोरिंग 800 - 1000 फिट तक हो रहे हैं तो खोड़ा में सरकारी बोरिंग को मात्र 560 फिट तक ही क्यु किया ज...
19/11/2025

बड़ा सवाल? जब प्राइवेट बोरिंग 800 - 1000 फिट तक हो रहे हैं तो खोड़ा में सरकारी बोरिंग को मात्र 560 फिट तक ही क्यु किया जा रहा है?

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खोड़ा लोधी चौक पर किये जा रहे है बोरिंग की अधिकतम गहराई 560 फिट होगी और अभी मात्र 230 फिट ही बोरिंग किया जा रहा है ऐसे में ये बोरिंग कितने लंबे समय तक पानी देंगे ये सोचने वाली बात है?

पूरी खबर हमारे यूट्यूब चैनल पर प्रसारित

मयूर विहार 3 लिंक खोड़ा लिंक रोड़ पर अव्यवस्था को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर कार्यवा...
15/11/2025

मयूर विहार 3 लिंक खोड़ा लिंक रोड़ पर अव्यवस्था को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है।।

15/11/2025

अवैध बिल्डर और शराब परोसने को लेकर लिंक रोड़ पर आज 4 बजे सार्वजनिक प्रदर्शन ।।

15/11/2025

तबादला
नरेश शर्मा होंगे खोड़ा थाना के नये प्रभारी

09/11/2025

खोड़ा मयूर विहार लिंक रोड़ पर बड़ा हादसा टला है, यहां बैंकट हॉल के पास सड़क पर स्थित खारी बिल्डर्स के अवैध डस्ट चेस्ट पर काम करते अवैध लोडर द्वारा RSS के स्वयंसेवक उमाशंकर शर्मा को टक्कर मारी गयी, दुर्घटना में उमाशंकर शर्मा को चोट भी लगी है, बताया जा रहा है कि उमाशंकर जी उस समय सडक से गुजर रहे थे तभी उस लोडर द्वारा अवैध रूप से चलाते हुए उन्हे टक्कर मारी गयी, सही मायनों में ये अत्याधिक चिंता का विषय है क्युकि इस सड़क पर लाखों लोग रोज गुजरते हैं परन्तु इस प्रकार की घटना निवासियों में चिंता और भय का उत्सर्जन करती है। जनमानस से अनुरोध है कि सड़क से निकलते समय कृपया ध्यान रखें क्युकि आपकी सुरक्षा ही आपका बचाव है।।

मयूर विहार - खोड़ा लिंक रोड़ पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ट्राली लोडिंग करते समय बाइक से टकराया लोडर, आरएसएस ...
09/11/2025

मयूर विहार - खोड़ा लिंक रोड़ पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ट्राली लोडिंग करते समय बाइक से टकराया लोडर, आरएसएस कार्यकर्ता को लगी चोट. गाजीपुर थाने में दर्ज की शिकायत।।

Delhi Police

07/11/2025

6 महिने से लोग परेशान, सुभाष पार्क 1 में उज्ज्वल दीप स्कूल से आगे ताज बिल्डर के बराबर वाली गली का हाल नगरपालिका विफल।।

07/11/2025

एक नये तरीके का सायबर फ्रॉड।।

यदि आपके खाते में कोई छोटी मोटी रकम अज्ञात स्रोत से
आ गयी है तो आपको क्या करना चाहिए, समझें

रियल साइबर फ्रॉड..
पत्नी को लेकर बाजार गया था ।रास्ते में कुछ काम से वह गाड़ी से उतरी और मैं अंदर ही बैठा रहा । उसी वक्त मेरे मोबाइल पर एक मैसेज आया । मैसेज खोलकर देखा तो पचास हजार रुपये किसी ने भेजे थे ।मैं अचंभित था! कौन इतना दरिया दिल है भाई जो इस कड़की में मुझे पैसे भेज रहा है ?
अचानक मुझे महसूस हुआ , कहीं ये जामताड़ा वाला फ्रॉड तो नहीं ??
मैने बिना समय गवाए वो पैसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये । इतने में पत्नी भी आ गई .....तो मैने सारा किस्सा उसे बताया । सुनते ही वह तुरंत बोली , " बैंक जाकर मैनेजर को बताना और जिसका भी पैसा है बैंक के द्वारा वापस कर देना । पता नहीं किस गरीब का पैसा गलती से हमारे अकाउंट में आ गया । अभी वह कितना विचलित हो रहा होगा ।" मैने भी हाँ किया और घर के लिए निकल पड़ा।
घर आकर बच्चों को बताया और साथ ही कहा कि देखना किसके अकाउंट से पैसे आए हैं । बेटे ने तुरंत ऑनलाइन देखा तो पता चला कोई हिना प्रजापति के अकाउंट से पैसे आए थे जो अहमदाबाद में रहती हैं । मेरा वहाँ कोई जानकर नहीं था अगले दिन बैंक जाकर बताने में ही भलाई समझा और बाकी कार्यो में लग गया ।
अगले दिन बैंक जाने की तैयारी कर ही रहा था ,तभी एक फोन आया । ट्रूकॉलर में प्रकाश प्रजापति का नाम आ रहा था ।मैने फोन जैसे ही रिसीव किया उधर से आवाज आई , " मेरा पचास हजार रुपया आपके अकाउंट में गलती से चला गया है ,मैं अपनी बहन को गूगल से पैसे भेज रहा था .. आप उसे फौरन वापस कर दीजिए ।मैने देखा है आपने मेरे पैसे को अपने किसी और अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया है ।"
यह सुनकर मैनें तुरंत कहा .... , "अरे भाई साहब मैं आपका पैसा वापस करने बैंक ही जा रहा हूँ । आप अपना अकाउंट नम्बर भेज दीजिएगा तो मैं एन. ई .एफ. टी. कर दूँगा ।" उसने मेरा वाट्सएप नम्बर ले मुझे अपना अकाउंट नम्बर भेजा ।
बैंक जाने पर मैने सारा वाक्या वहाँ के मैनेजर साहब को बताया । उन्होंने तुरंत उसका भेजा हुआ अकाउंट नम्बर देखा और सब माजरा समझ गयें ।मुझसे बोले रमेश जी आज आप अपनी होशियारी से बच गये ..नहीं तो पचास के बदले लाख रुपया देना पड़ता आपको । ये देखिए हिना प्रजापति के अकाउंट से जो पैसा आया था उसे वह आदमी "प्रकाश हिना प्रजापति" के अकाउंट में मंगवा रहा है । अभी आप उसके भेजे अकाउंट मे पचास हजार एन.ई.एफ.टी. कर भी देते तो वह बैंक के माध्यम से हिना प्रजापति के अकाउंट में भी पचास हजार मँगवा लेता और हमें आपके अकाउंट से डेविट करके मजबूरी में फिर से पैसा भेजना पड़ता ।
मैं अचम्भित था ! मैने पचपन साल के अपने इस जीवन में इस तरह का साइबर फ्रॉड खुद के साथ होते और बैंक मैनेजर और अपनी चतुराई से बचते हुए भी पहली बार देखा था । मैने तुरंत उस व्यक्ति को फोन लगाया ...फोन बिना रिंग के कट जा रहा था ।मैने दो तीन बार ट्राई किया ...फिर बैंक मैनेजर ने बैंक के लैंडलाइन से फोन लगाया तो फोन जाने लगा और उधर से किसी ने हैलो किया ...मैं अब भी सकते में था । मैं समझ गया था उसने मेरा नम्बर ब्लॉक कर दिया है । बैंक मैनेजर उससे कह रहे थे मैं बैंक मैनेजर बोल रहा हूँ , "आप अपने पैसो के क्लेम के लिए अपने बैंक के सिस्टम में क्लेम कीजिए । हमलोग आपके पैसे भेज देंगे । यहाँ से कोई भी आपको दूसरे अकाउंट में गूगल या पेटियम नहीं करेगा । "
उसने फौरन पुलिस की धमकी दी तो मैनेजर साहब ने कहा मैं भी साइबर फ्रॉड का केस आपके इस नम्बर पर कर दूँगा अगर दुबारा हमारे ग्राहक को आपने फोन करके तंग किया ।इस घटना के बाद मैं घर आ गया ।शाम में फिर उसने नये नम्बर से फोन कर पैसे माँगे । मैने वही दुहराया जो मैनेजर साहब ने सिखाया था । पिछले पंद्रह दिन से वह अब भी मुझे उन पैसो के लिए दबाव डाल रहा है ...कि मैं उसके भेजे अकाउंट में पैसे डाल दूँ ।
आज अचानक मैने मोबाइल में एक मैसेज देखा जो मेरे बैंक से आया था ।मेरे अकाउंट से पचास हजार हिना प्रजापति के अकाउंट में खुद ब खुद ट्रांसफर हो गये थे । मैने बैंक फोन किया तो पता चला उसने बैंक में क्लेम उसी दिन कर दिया था ,जिस दिन मुझे पैसे भेजा था । बैंक के सिस्टम से पैसे वापस जाने में पंद्रह से बीस दिन लगते हैं ।इस बीच में वे साइबर क्राइम वाले फोन पर प्रेशर दे देकर पिड़ित व्यक्ति से और पचास हजार भी ले लेते हैं । पता नहीं कितने हजारो लोगो के साथ ये ठगी उसने कर ली होगी ।
नोट - मैने यह रचना आपसभी को इस तरह के फ्रॉड से आगाह करने के लिए लिखी है cpd

Address

RC 605
Khora Colony
201010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KhoraLive News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KhoraLive News:

Share