
10/09/2025
इतिहास बदलता प्रतिभाशाली सभासद प्रगति विहार खोड़ा
खोड़ा नगरपालिका में 2017 से अभी तक सभासदों की परिपाटी को चुनौती देते हुए एक सभासद सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है, ये हैं Rahul Rajoriya जिनकी जनसेवा की ललक लगातार जनता जनार्दन की समस्याओं को लेकर दिखाई देती है, पूरी लगन से वह अपने कामों को अंजाम देते नजर आते हैं, इसी का ताजा उदाहरण कल दिखाई दिया जब नाले के अतिरिक्त पानी के लिए डाली जा रही सीवर के निर्माण कार्य के चलते टूटी सड़क की मरम्मत की शिकायत लेकर वो अधिशासी अभियंता जल गाजियाबाद के पास पहुंच गये, सभासद राहुल द्वारा दिये गये ज्ञापन में उनकी जनसेवा की भावना देखी जा सकती है,
आशा करते हैं कि जल्दी ही इस सड़क की मरम्मत हो जायेगी और राहगीरों और स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी।।
Munendra Sharma