GB News India

GB News India Gb News India : News web portal

28/11/2024

बाबू बर्खास्त ।

UP के एटा में सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 वर्ष पहले फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले कलक्ट्रेट के 24 बाबू बर्खास्त कर दिया हैं। 1993 से 1995 के बीच बिना किसी सरकारी आदेश के इनको नियुक्त किया गया था। काफ़ी बाबू पहले ही रिटायर हो चुके है उनकी पेंशन से वसूली का आदेश दिया गया है कुछ अभी भी एटा & कासगंज में नौकरी कर रहे है राजस्व परिषद के फर्जी आदेश पर उस वख्त के मौजूदा कलेक्टर ने नौकरी पर रखा था लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जी बी न्यूज़

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप DM दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर "तराई की मिट्टी का उत्सव" थीम पर छोटी काश...
28/11/2024

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप DM दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर "तराई की मिट्टी का उत्सव" थीम पर छोटी काशी में गीत-संगीत से सजी लखीमपुर महोत्सव की महफिल। शिव विवाह, शिव तांडव की प्रस्तुति और गीतों से सुरमयी हुई महोत्सव की शाम।कलाकारों ने बिखेरा रस का जादू। जी बी न्यूज़

28/11/2024

बुलंदशहर खुर्जा।
SDM दुर्गेश सिंह का सराहनीय कार्य।
खुर्जा क्षेत्र के ग्राम धरारी में लगभग 350 बीघा पट्टे की भूमि को 2008 में न्यायालय अपर आयुक्त मेरठ द्वारा निरस्त कर दिया गया था।
किंतु तहसील अभिलेखों में आज तक पट्टेधारकों का नाम चला आ रहा था।
एसडीएम खुर्जा दुर्गेश सिंह के निर्देश अनुसार तहसीलदार चंद्र प्रकाश पांडेय से जाँच कराई गई तथा जाँच आख्या प्राप्त होने पर सभी 350 बीघा भूमि को ग्राम समाज में दर्ज कराया गया। जी बी न्यूज़

21/11/2024

बुलंदशहर खुर्जा
जी बी न्यूज़ की खबर को खुर्जा एसडीएम दुर्गेश सिंह ने लिया संज्ञान।
तत्काल मौके पर तहसीलदार निरंजन कुमार को भेज कर बच्चों की छुट्टी कराकर स्कूल कराया बंद। आवश्यक कार्रवाई के दिए निर्देश। जी बी न्यूज।

21/11/2024

बुलंदशहर खुर्जा नगर के स्कूल जिला अधिकारी की आदेशों को दिखा रहे ठेंगा।
जिला अधिकारी ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर की थी नर्सरी से 12वीं तक के बच्चो की छुट्टी।
वहीं खुर्जा के मॉर्निंग स्टार पब्लिक स्कूल खोल कर बच्चों की ले रहा क्लास।
खुर्जा नगर के तिलमंदेश्वर गली बिंदा वाले चौक का मामला।
सक्षम अधिकारी ध्यान दें। जी बी न्यूज

21/11/2024

यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा,कांच से भरे ट्रक और वोल्वो बस में हुई टक्कर
अलीगढ़ यमुना एक्सप्रेसवे पर वोल्वो बस और काँच से भरे ट्रक की हुई भिड़ंत टप्पल के समीप हुआ हादसा। एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना। यात्रियों के बीच मची चीख पुकार। PS TAPPAL

21/11/2024

बुलंदशहर ब्रेकिंग -

*महिला से टप्पेबाजी कर 20 लाख रुपये लेकर फरार हुए बदमाश से हुई खुर्जा पुलिस की मुठभेड़*

पुलिस और बदमाश के बीच हुई फायरिंग में बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल

बदमाश की शिवकुमार निवासी फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई पहचान

बदमाश शिवकुमार पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे है दर्ज

बीते 17 नवम्बर को एक महिला से टप्पेबाजी कर 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था बदमाश

खुर्जा नगर क्षेत्र में मौजपुर के पास फलाईओवर के पास हुई मुठभेड़

बदमाश शिवकुमार से महिला से टप्पेबाजी कर लिए गए 20 लाख रुपये बरामद,

1 स्कूटी, 1 तमंचा, 2 ज़िन्दा कारतूस भी किये गए बरामद

10/11/2024
10/09/2024

*बुलन्दशहर ब्रेकिंग*

बुलंदशहर: ADG जोन मेरठ डीके ठाकुर की बड़ी कार्यवाही।

थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर काटी जा रही थी चोरी की गाड़ियां।

ADG जोन मेरठ डीके ठाकुर ने बुलंदशहर में अवैध गाड़ी कटान पर 15 दिनों में SSP से मांगी रिपोर्ट।

एडीजी डीके ठाकुर ने खुर्जा देहात थाने के वर्तमान से लेकर तत्कालीन थाना प्रभारीयों के दिए जांच के आदेश।

अवैध काटन" काटी जा रही चोर की गाड़ियों में यदि थाना प्रभारीयों की संलिप्तता की होगी जांच, जांच में दोषी पाए जाने पर होगी बड़ी कार्रवाई।

एडीजी ने कहा थाना पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों के इस अवैध कटान के प्रकरण में संलिप्तता/ लापरवाही/ अकर्मण्यता के संबंध में प्रारंभिक जांच कराकर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करें।

खुर्जा देहात थाने से 300 मीटर दूरी पर चल रहा था अवैध कटान स्क्रैप की अनुमति की आड़ में काटी जा रही थी चोरी की गाड़ियां।

फैक्ट्री संचालक सहित 19 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, बड़े पैमाने पर चल रही थी गाड़ियों की अवैध कटान की फैक्ट्री! जी बी न्यूज़

Address

Khurja

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GB News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GB News India:

Share

Category