GB News India

GB News India Gb News India : News web portal

07/06/2025

खुर्जा । योगी के आदेशों को दरकिनार कर खुर्जा में दिया गया नई प्रथा को जन्म।
सरकार का आदेश किसी भी नई प्रथा को नहीं दिया जाए परमिशन।
लेकिन वही खुर्जा के पुलिस प्रशासन ने पहली बार मेला लगने की दी परमिशन।
मेले में घुसने के लिए₹20 देने होंगे सुविधा शुल्क।
जनता की जेब को लूटने के लिए लगाया गया SMJ स्कूल की पार्किंग में मेला।
सबसे बड़ी बात इस मेले के अंदर से जा रही हाई टेंशन लाइन जो दे रही हादसे को न्योता ।उसके बाद भी पुलिस प्रशासन ने दे दी परमिशन ।
अगर कोई हादसा होता है तो कौन होगा जिम्मेदार पुलिस प्रशासन या मेला प्रबंधक।
खुर्जा नगर के मखदुमगंज चौकी क्षेत्र के SMJ पार्किंग में लगे मेले का मामला।

11/05/2025

बुलंदशहर - पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले शहज़ाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लिखा था, "सपोर्ट पाकिस्तान को ही करेंगे", जिस पर देशद्रोह जैसी गंभीर धाराएं लगाई गईं।

आरोपी के खिलाफ धारा 152 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत सिकंदराबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई। SI विपुल कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज हुआ और शहज़ाद को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

10/05/2025

इस वक़्त की बहुत ही बड़ी खबर!

एकबार फिर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर!

जम्मू कश्मीर से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है!

अखनूर में पाकिस्तान द्वारा भारी गोलीबारी की खबर सामने आ रही है।

पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी कर रहे पाकिस्तान रेंजर्स के जवान।

पाकिस्तान एकबार फिर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

(आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है।)

10/05/2025

भारत के शर्तों पर तैयार हुआ पाकिस्तान!

भारत ने अपनी शर्तों पर पाकिस्तान के साथ सीजफायर किया।

पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO को फ़ोन किया।

फ़ोन पर पाकिस्तान की तरफ से हमले और बॉर्डर पर फायरिंग रोकने की बात की।

शाम 5 बजे से दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू।

: विदेश मंत्रालय

10/05/2025

युद्धविराम के लिए तैयार भारत - पाकिस्तान!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा बयान!

डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर डाला अपना बयान।

भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूर्ण सीजफायर के लिए तैयार।

ट्रम्प का दावा, हमने दोनों देशों के बीच कराई मध्यस्थता।

ट्रम्प ने कहा, काफी लंबी चर्चा के बाद युद्धविराम के लिए तैयार हुए दोनों देश।

10/05/2025

Bsr Big Breaking....

बुलंदशहर: चलती कार में नाबालिग को हवस का शिकार बनाने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़।

पुलिस की गोली लगने से गाज़ियाबाद निवासी गौरव और सूरजपुर निवासी संदीप घायल।

आरोपियों ने साथी अमित के साथ मिलकर नाबालिग से चलती कार में किया था रेप।

ग्रेटर नोएडा से नाबालिग और उसकी दोस्त को नौकरी का झांसा देकर साथ लाये थे आरोपी।

आरोपियों ने नाबालिग की सहेली को चलती कार से मेरठ में धक्का देकर उतारा था मौत के घाट।

खुर्जा में बमुश्किल आरोपियों चुंगल से बचकर किसी तरह थाने पहुंची थी पीड़िता।

पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ करके किया गिरफ्तार, मुख्यारोपी अमित की तलाश जारी।

10/05/2025

बुलंदशहर से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर....

बुलंदशहर: नौकरी का झांसा देकर ग्रेटर नोएडा से लाई गईं दो युवतियों में से एक से गैंगरेप।

तीन लोगों पर चलती कार में बारी बारी से गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप।

आरोपियों द्वारा एक युवती को चलती कार से मेरठ में फेंका गया।

चलती कार से फेंकी गई युवती की भी मौत की ख़बर।

दूसरी युवती से किया गया गैंगरेप, घटना के बाद बुलंदशहर के खुर्जा में फेंकी गई पीड़िता।

यूपी के प्रतापगढ़ ज़िले की मूल निवासी है गैंगरेप पीड़िता, ग्रेटर नोएडा में करती थी नौकरी।

पीड़िता के थाने पहुंचने पर खुर्जा पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी। जी बी न्यूज़

10/05/2025

बुरी खबर!

पाकिस्तान के हमले में राजौरी के डिप्टी कमिश्नर राज कुमार हुए बलिदान।

10/05/2025

BIG BREAKING:

"सलवार सेना" का नया पैंतरा

पाकिस्तान ने शुरू किया 'ऑपरेशन बुनियान उल मर्सूस', भारत पर 'फतह-1' मिसाइलों से हमला करने का दावा

पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने घोषणा की है कि उन्होंने भारत के खिलाफ "ऑपरेशन बुनियान उल मर्सूस" शुरू कर दिया है। इस ऑपरेशन के तहत भारत की सीमा में कई ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया गया है।

'बुनियान उल मर्सूस' शब्द का अर्थ है – 'एकजुटता, अनुशासन और अटूट ताकत'।

पाकिस्तान की ओर से 'फतह-1' मिसाइल सिस्टम का प्रयोग करने की पुष्टि BBC के इस्लामाबाद संवाददाता फरहत जावेद ने अपने X प्लेटफॉर्म पर की है।

भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है और सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय निगरानी व जवाबी रणनीति तैयार की जा रही है।

10/05/2025

BIG BREAKING: पाकिस्तान में तबाही, भारत ने 4 एयरबेस और 2 चौकियां उड़ाईं

पाकिस्तान की ओर से हुई मिसाइल और ड्रोन हमले के जवाब में भारत ने जबरदस्त पलटवार करते हुए नूर खान, मुरीद, रफीकी और रहीम यार खान एयरबेस पर धावा बोला।
LOC पर भी पाक की चौकियों और लॉन्चपैड्स को नेस्तनाबूद कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से कई पाकिस्तानी सैन्य ढांचे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

इसके अलावा भारत ने चिनाब नदी पर बने डैम के पांचवें गेट को खोल दिया है।

10/05/2025

ब्रेकिंग न्यूज़

आकाश मिसाइल ने किस तरह हरियाणा के सिरसा के पास पाकिस्तानी मिसाइल को इंटरसेप्ट करके मार गिराया। सीसीटीवी का लाइव वीडियो देखिए।

Address

Khurja

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GB News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GB News India:

Share

Category