07/06/2025
खुर्जा । योगी के आदेशों को दरकिनार कर खुर्जा में दिया गया नई प्रथा को जन्म।
सरकार का आदेश किसी भी नई प्रथा को नहीं दिया जाए परमिशन।
लेकिन वही खुर्जा के पुलिस प्रशासन ने पहली बार मेला लगने की दी परमिशन।
मेले में घुसने के लिए₹20 देने होंगे सुविधा शुल्क।
जनता की जेब को लूटने के लिए लगाया गया SMJ स्कूल की पार्किंग में मेला।
सबसे बड़ी बात इस मेले के अंदर से जा रही हाई टेंशन लाइन जो दे रही हादसे को न्योता ।उसके बाद भी पुलिस प्रशासन ने दे दी परमिशन ।
अगर कोई हादसा होता है तो कौन होगा जिम्मेदार पुलिस प्रशासन या मेला प्रबंधक।
खुर्जा नगर के मखदुमगंज चौकी क्षेत्र के SMJ पार्किंग में लगे मेले का मामला।