Samachar Bharat Tv

Samachar Bharat Tv AAP KI BAAT SAMACHAR BHARAT KE SATH

सलाखों के पीछे पहुंचीं 'गालीबाजी परियां': रील्स के नाम पर परोसती थीं अश्लीलतासंभल स्थित असमोली थाना क्षेत्र के शहबाजपुर ...
16/07/2025

सलाखों के पीछे पहुंचीं 'गालीबाजी परियां': रील्स के नाम पर परोसती थीं अश्लीलता

संभल स्थित असमोली थाना क्षेत्र के शहबाजपुर कलां की युवतियां अश्लील रील्स बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर करने के मामले में हिरासत में ली गई हैं। इसमें तीन युवतियां और एक युवक शामिल है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। चौकी प्रभारी मोहित चौधरी ने रविवार को दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया था कि वह रविवार को गांव शाहबाजपुर कलां में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ एकत्र दिखाई दी। मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि गांव की दो युवतियां अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अश्लील वीडियो और रील्स शेयर करती हैं।
उन वीडियो और रील्स को सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म पर भी शेयर करती हैं। इसका असर गांव के बच्चे पर बुरा पड़ रहा है। महिलाएं भी अपमानित महसूस करती हैं। ग्रामीणों ने कई वीडियो भी चौकी प्रभारी को उपलब्ध कराईं। इसी विरोध को देखते हुए चौकी प्रभारी की तहरीर के आधार पर आईडी के नाम व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
रविवार की रात से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। सोमवार को तीन युवतियां और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri UP Police

107 वा उर्से आला हज़रत (रज़वी) का पोस्टर जारी 18/19/20 अगस्त को शानो शौकत से मनाया जाएगा l107 वा उर्से आला हज़रत (रज़वी) क...
10/07/2025

107 वा उर्से आला हज़रत (रज़वी) का पोस्टर जारी 18/19/20 अगस्त को शानो शौकत से मनाया जाएगा l

107 वा उर्से आला हज़रत (रज़वी) का पोस्टर जारी 18/19/20 अगस्त को जांनाशीने ताजुश्शरिया क़ाज़ी ए हिंदुस्तान काईदे मिल्लत मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा खां कादरी की सरपरस्ती व सदारत में खानकाहे ताजुश्शरिया/जामियातुर्रजा में मनाया जाएगा। की सरपरस्ती सदारत में खानकाहे ताजुश्शरिया/जामियातुर्रजा में मनाया जाएगा।

जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि उर्से रज़वी का पोस्टर का पोस्टर जारी हो गया है l उन्होंने बताया कि उर्स रज़वी में देश विदेश से उलेमा किराम व लाखो ज़ायरीन आते हैं और उर्स मे शिरकत फरमाते हैं l उर्से रज़वी को लेकर जल्द ही वालिन्टियर की मीटिंग होगी और तय्यारियो का जायजा लिया जाएगा l उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया व ईमेल के माध्यम से देश विदेशों में उर्स के निमंत्रण भेजे जा रहे हैं l

जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मिया) ने कहा कि उर्से रज़वी की लेकर आला हज़रत के किसी भी ज़ायरीन को कोई परेशानी न हो इसलिए उचाधिकारियो व शहरभर में मीटिंग की जायेंगी उर्सगाह मथुरापुर में जायरीन के कयाम के अलावा लंगर की व्यवस्था बड़े पैमाने मे की जाएगी किसी भी जायरीन को परेशानी ना हो उर्स स्थल पर मेडिकल कैम्प लगाये जायेंगे । सिटी स्टेशन से जायरीन के लिए मुफ्त बसों की व्यवस्था मथुरापुर तक के लिए रहेगी दुनियाभर के सुन्नी मुसलमान उर्स में शरीक होने के लिए बैचैन रहते हैं जैसे ही तारीख़ का ऐलान होता है लोग जल्द ही टिकट बनवा लेते हैं और उर्स में अपने इमामे अहले सुन्नत की बारगाह में हाज़री पेश करने के लिए तैयारियां शुरू कर देते हैं |

इस मौके पर मुफ़्ती नश्तर फ़ारूक़ी, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना गुलाम मुस्तफ़ा, मौलाना शम्स, हाफिज इकराम रजा़, डॉ मेहंदी हसन, मोईन खां, शमीम अहमद, बख्तियार खान आदि लोग मौजूद रहे l

Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri Jamiatur Raza Jamat Raza E Mustafa Mumbai Jamat Raza-E-Mustafa Ittehade Millat Council - IMC Jamat Raza e Mustafa JRM GDK.TS #आलाहजरत #बरेली

विद्युत पोल में उत्तरी करंट की चपेट में आने से दादी और पोती की दर्दनाक मौत।अयोध्या जिले की रुदौली तहसील क्षेत्र की वजीरग...
10/07/2025

विद्युत पोल में उत्तरी करंट की चपेट में आने से दादी और पोती की दर्दनाक मौत।

अयोध्या जिले की रुदौली तहसील क्षेत्र की वजीरगंज मोहल्ले में घटना प्रकाश में आई है जहां पर एक दादी व उसकी पोती की विद्युत करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा उसे समय हुआ जब 7 वर्षीय प्रतिज्ञा और खिलाड़ी घर के बाहर खेल रही थी अचानक डोडा की स्ट्रीट लाइट के खंभे को छूने से खंबे में पहले से उतरे करंट की चपेट में आ गई जिससे उसे चोर का झटका लगा और वह चीखने लगी उसकी आवाज सुनकर उसकी दादी संपदा उम्र लगभग 55 साल उसे बचाने के लिए दौड़ी लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई ।
घटना की सूचना मिलते ही पड़ोसियों ने तत्काल विद्युत विभाग को सूचना दी विभाग ने फौरन विद्युत आपूर्ति बंद कर दी ताकि दूसरी घटना न हो । मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय मौर्य ने स्थिति का जायजा लिया।
कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि किसी कारण से विद्युत पोल में करंट आ गया जिससे ये दुखद हादसा हुआ । दोनों शवों कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Samachar Bharat Tv

45 वा उर्से नूरी दरगाह आला हज़रत में धूम धाम से मनाया गया | #बरेली: आला हज़रत के छोटे साहिबज़ादे मुफ़्ती आज़म-ए-हिन्द अल्लाम...
09/07/2025

45 वा उर्से नूरी दरगाह आला हज़रत में धूम धाम से मनाया गया |

#बरेली: आला हज़रत के छोटे साहिबज़ादे मुफ़्ती आज़म-ए-हिन्द अल्लामा मुफ़्ती मुहम्मद मुस्तफ़ा रज़ा खान क़ादरी नूरी का 45 वॉ उर्स-ए-नूरी ख़ानक़ाह ताजुश्शरिया में 9 जुलाई बरोज़ बुध को क़ाज़ी ए हिन्दुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खा क़ादरी की सरपरस्ती व सदारत में मनाया गया ।

उर्से नूरी में देशभर से आये उलेमा ने शिरकत फरमा कर मुफ़्ती आज़म-ए-हिन्द की बारगाह में खिराजे अक़ीदत पेश किया | उन्होंने बताया कि उर्स का आगाज़ नमाज़ फ़ज़्र कुरानख्वानी व नात-ओ-मनकबत से हुआ । बाद नमाज़-ए-ईशा क़ारी शरफुद्दीन क़ुरआन ए पाक की तिलावत से उर्स के प्रोग्राम का आगाज़ किया, मौलाना शम्स ने प्रोग्राम की निज़ामत की |

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि उलेमा की तक़रीरे हुई जिसमे मुफ़्ती शहज़ाद आलम मिस्बाही ने मुफ़्ती ए आज़म हिन्द की ज़िन्दगी पर रौशनी डाली, मुफ्ती अफ़ज़ल रज़वी साहब ने मुफ़्ती ए आज़म के तक़वे व फतवों पर बयान किया,बहार से आये उलेमा किराम ने बयानात किये । उलेमा किराम ने अपने बयानात में फ़रमाया कि हुज़ूर मुफ़्ती ए आज़म हिन्द आला हज़रत के छोटे साहबज़ादे हैं आपको मुफ़्ती ए आज़म हिन्द के लक़ब से याद किया जाता है और आपको ताजदारे अहले सुन्नत भी कहा जाता है l

सलमान मिया ने बताया कि हुज़ूर मुफ्ती ए आज़म ने हज़ारो की तादाद मे फतवे दिये लेकिन नसबंदी के वक़्त दिया फतवा पूरी दुनिया में मशहूर है l उस वक़्त की काँग्रेस की हुकूमत को गिरा दिया था l

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मिया) ने बताया आपका फतवा व तक़वा बेमिसाल है | आपने अपनी पूरी ज़िन्दगी मसलके आला हज़रत की खिदमत की और लोगो की फरियादरासि व खिदमते ख़ल्क़ में गुज़ारी, आपने बहुत सारी किताबे लिखी जिनमे फतवा मुस्तफ़विया, अल मौत अल अहमर और नातिया दीवान समाने बख्शिश मशहूर है आपके मुरीदों की तादाद लाखों में है, जिनमे अक्सर तादाद उलेमा किराम की है हुज़ूर मुफ़्ती ए आज़म हिन्द के जानशीन हुज़ूर ताजुश्शरिया मुफ़्ती मुहम्मद अख्तर रज़ा खान क़ादरी हैं और हुज़ूर ताजुश्शरिया के जानशीन क़ाज़ी ए हिंदुस्तान हैं |

देर रात एक बजकर चालीस मिनट पर क़ाज़ी ए हिंदुस्तान ने कुल शरीफ की रस्म अदा की और क़ौमो मिल्लत के लिए दुआ की, इसके साथ ही उर्स का समापन हुआ l उन्होंने कहा कि बहार से आये ज़ायरीन के लिए लंगर का इंतेज़ाम अज़हरी मेहमानखाने में किया गया जोकि देर रात तक चलता रहा l

आपके अकीदतमंदों ने उर्से नूरी दुबई, यू0 के0, हॉलेंड, मलावी, अफ्रीका आदि देशो में मनाया गया और बताया कि उर्स का प्रोग्राम मरकज़ से ऑडियो लाइव किया गया | जिससे दुनिभर में सुना गया l

जिसमें मुख्य रूप से अब्दुल मुस्तफा हाशमती रूदौलवी सहाब, मुफ्ती अफ़ज़ाल रिज़वी नूरी, मौलाना शहज़ाद आलम मिस्बाही, मौलाना गुलज़ार रज़वी,क़ारी मुर्तज़ा, कारी वसीम, हाफिज इकराम, मौलाना शम्स, मौलाना निजामुद्दीन, मोईन खान, शमीम अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।

Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri Jamiatur Raza Jamat Raza-E-Mustafa Jamat Raza E Mustafa Mumbai
#बरेली #आलाहजरत

किताब तारीख़े इस्लाम दुनिया मे तहलका मचायेगी, पैगम्बर के जन्मदिन से लेकर आज तक के इस्लामी आंदोलन का इतिहास।बरेली: आल इंड...
09/07/2025

किताब तारीख़े इस्लाम दुनिया मे तहलका मचायेगी, पैगम्बर के जन्मदिन से लेकर आज तक के इस्लामी आंदोलन का इतिहास।

बरेली: आल इंडिया मुस्लिम जमात के तत्वावधान मे मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी की लिखी हुई किताब "तारीख़े इस्लाम मुकम्मल" का विमोचन हुआ। खचाखच भरे हाल मे इदारे शरीया पटना बिहार के चीफ मुफ्ती व काज़ी अब्दुल मन्नान कलीमी ने विमोचन करते हुए कहा कि सुन्नी सूफी बरेलवी आवाम और खवास अभी तक कट्टरपंथी विचारधारा के लेखको की किताबे पढ़ते थे, मगर मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने ये किताब लिखकर भारत के मुसलमानो पर बहुत बढ़ा एहसान किया है। रहती दुनिया तक मौलाना का यह कारनामा याद किया जाता रहेगा। आज कि नौजवान नस्ल को अपना इतिहास पढ़ना चाहिए, जो क़ौम अपने बुजुर्गो का इतिहास नही पड़ती, और उनके नक्शे कदम पर नही चलती, वो एक न एक दिन भविष्य के अंधकार मे चली जाती है। मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी आज के लिखने वाले नही है बल्कि ये पढ़ाई के जमाने से लेखक हैं, आला हज़रत और उनके खानदान पर सबसे ज्यादा पुस्तकें मौलाना ने ही लिखी है, मौलाना कि किताबें और इनके द्वारा लिखे गये आर्टिकल देश विदेश मे काफी मकबूल है। मौलाना ने एक लम्बा अरसा हज़रत ताजुश्शरिया के साथ गुजारा, उनका रुहानी फैजान इनके साथ हमेशा रहता है। जमाते एहले सुन्नत के ऊपर जो इल्मी कर्ज़ था वो मौलाना ने किताब लिखकर उतार दिया है। मेरे गुरु अक्सर कहा करते थे कि तकरीर करना सबसे आसान काम है और सबसे मुश्किल काम किताब लिखना है। सैकड़ों किताबो के पढ़ने के बाद फिर कही सौ पेज़ का शोध पेपर तैयार होता है, मगर यह किताब 6 जिल्दो मे और 3500 पेज़ पर आधारित है।

किताब तारीख़े इस्लाम का विमोचन करते हुए नगर निगम बरेली के महापौर डॉ उमेश गौतम ने मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी की सरहाना करते हुए कहा कि जब मौलाना बोतले या लिखते हैं तो इस्लाम की अच्छे ढंग से व्याख्या करते हैं, वो मुस्लिम समाज की आवाज है, मै उनको तारीख़े इस्लाम लिखने पर डेर सारी बधाइयां देता हूं यह किताब पूरे भारत मे हिंदू मुस्लिम भाई चारे का पैगाम देती है और जो लोग तकरीर के माध्यम से लड़ाने और नफ़रत फैलाने का काम करते हैं उनको तारीख़े इस्लाम पढ़ना चाहिए। कोई धर्म चाहे हिंदू हो या मुस्लिम या अन्य आपस मे लड़ाने कि बात नहीं करता बल्कि सौहार्द और सम्मान की बात करता है, ये भारतवर्ष प्रेम व मुहब्बत का है, सभी धर्मों के लोग एक साथ मिल-जुलकर रहें, एक दुसरे का सम्मान करे यही समय कि मांग है। मैंने जब से नगर निगम की कमान संभाली है तो मैंने विकास धर्म देखकर नही किया बल्कि मै शहर को खुबसूरत और बेमिसाल बनाने के लिए काम किया है, मै दिल कि अथाह गहराईयों के साथ मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी को मुबारकबाद पेश करता हूं।

वक्फ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन ने कहा कि इस्लाम धर्म बहुत अमन पसंद और लिबर्र है, उसको चंद मुठ्ठी भर लोगों ने हिंसाकवादी की शक्ल मे पेश किया है। उन लोगो को तारीख़े इस्लाम किताब से बहुत बड़ा झटका लगेगा जो लोग अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ जाकात खाने में लगायें हुए हैं, मज़हब व मिल्लत का कोई काम नहीं कर रहे है। मै चाहूंगा कि तारीखे़ इस्लाम देश विदेश की विभिन्न लाइब्रेरीयो, विश्व विद्यालयो के साथ ही साथ संसद और विधान सभा की लाइब्रेरी में भी पहुचायी जाये। मै इस सम्बन्ध मे हर सहयोग करने को तैयार हूं।

व्यापार मंडल के महामंत्री और प्रसिद्ध समाजसेवी राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि इस्लाम के सम्बन्ध मे जो दुसरे धर्मों के दरमियान गलत फहमियां पैदा हो गई है उनको दूर करना बहुत जरूरी है, हम सब लोग आपसी प्यार मोहब्बत के साथ भारत मे रहते आयें है यही हमारी पहचान है। मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने बहुत महान काम किया मै व्यापार मंडल कि तरफ से उनको मुबारकबाद पेश करता हूं। इस्लाम के परिचय पर इस तरह की किताबे उर्दू भाषा के साथ हिंदी और अंग्रेजी मे भी आनी चाहिए, इससे भाईचारा बढ़ेगा।

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने किताब का परिचय कराते हुए कहा कि मुझे किताब कि तैयारी मे दस साल का समय लगा है, लिखने के लिए मैंने भारत कि बड़ी बड़ी लाइब्रेरीयो मे जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, साथ ही 12 विदेशी देशों का भ्रमण किया वहा कि मशहूर लाइब्रेरीयो मे रहके अरबी, फारसी, अंग्रेजी किताबो का अध्ययन करने के बाद तारीख़े इस्लाम को बड़ी मेहनत व मशक्कत के बाद लिखा। किताब के लिखने के दरमियान मुझे बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, कभी इस तरहा का ख्याल आता था कि लेखन का कार्य छोड़ दूं मगर मैंने हिम्मत नही हारी और मजबूती से लगा रहा, जिसका नतीजा है कि आज किताब छपकर मंज़रे आम पर आ गयी। मौलाना ने घोषणा कि ये किताब बहुत जल्द हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मलयालम जुबान में भी छपकर आयेगी। साथ ही अरबी भाषा में भी अनुवाद कराकर अरब दुनिया में भी प्रकाशन कराया जायेगा।

कार्यक्रम का संचालन मौलाना मुजाहिद हुसैन कादरी ने किया, और आभार हाफ़िज़ नूर अहमद अज़हरी व हाजी नाजिम बेग ने किया और व्यवस्था करने वालो में शाहिद रज़वी, हाजी नाजिम बेग, रोमान अंसारी, डॉ अनवर रज़ा कादरी, ज़ोहेब रज़ा, हाफ़िज़ रजी हसन, मौलाना शहनवाज़, साहिल रज़ा अंसारी आदि ने मुख्य किरदार अदा किया।

Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani #बरेली

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी की लिखी हुई किताब "तारीखे इस्लाम" का होगा विमोचन।बरेली:- आल इंडिया मुस्लिम जमात के मीडिया ...
08/07/2025

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी की लिखी हुई किताब "तारीखे इस्लाम" का होगा विमोचन।

बरेली:- आल इंडिया मुस्लिम जमात के मीडिया प्रभारी साहिल रजा अंसारी ने बताया कि तारीखे इस्लाम के विषय पर सुन्नी सूफी बरेलवी मुसलमानो के लेखक की कोई किताब उर्दू भाषा में अब तक नहीं लिखी गई थी। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सालों मेहनत करने के बाद "तारीखे इस्लाम मुकम्मल" के नाम से किताब लिखी है, जिसका विमोचन 9 जूलाई को दोपहर 1 बजे होगा, ये कार्यक्रम सिटी सैंट्रल पैलेस हाल हनुमान मंदिर के पीछे अय्युब खां चौराहा बरेली में आयोजित किया गया है। इस विमोचन कार्यक्रम में धार्मिक उलमा और बुद्धिजीवियों के साथ ही साथ राजनीतिक और सामाजिक शख्सियत भी भाग ले रही हैं। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से प्रतिनिध आ रहे हैं।

Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri #बरेली #मोहर्रम

मुफ्ती आजम-ए-हिन्द का एक रोज़ा कुल 09 जुलाई को मरकज से पोस्टर हुआ जारी मरकज़ी। #बरेली : आला हज़रत के छोटे साहिबज़ादे  मुफ़्त...
03/07/2025

मुफ्ती आजम-ए-हिन्द का एक रोज़ा कुल 09 जुलाई को मरकज से पोस्टर हुआ जारी मरकज़ी।

#बरेली : आला हज़रत के छोटे साहिबज़ादे मुफ़्ती आज़म-ए-हिन्द अल्लामा मुफ़्ती मुहम्मद मुस्तफ़ा रज़ा खान क़ादरी नूरी का 45 वॉ एक रोज़ा उर्स-ए-नूरी ख़ानक़ाह ताजुश्शरिया में 09 जुलाई बरोज़ बुध को क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी* की सरपरस्ती व सदारत में मनाया जायेगा।

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि देश भर से उलेमा किराम व ज़ायरीन उर्से नूरी में तशरीफ़ ला रहे हैं | उन्होंने बताया कि उर्स का आगाज़ नमाज़ फ़ज़्र कुरानख्वानी व नात-ओ-मनकबत से होगा। बाद नमाज़-ए-ईशा नात-ओ-मनकबत व बाहर से आये उलेमा की तक़रीरे होगी। देर रात एक बजकर चालीस मिनट पर कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। सलमान मिया ने बताया कि बहार से आये ज़ायरीन के लिए लंगर का इंतेज़ाम किया गया है देश और दुनिया भर मैं ऑनलाइन ब सुनना जाएगा इस बार उर्स मैं पहले से अधिक लोगो के आने कि जानकारी हुई है ।

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मिया) ने ज़िलाधिकारी वा नगर आयुक्त से मांग की कि दरगाह गली में साफ़ सफाई के अलावा देर रात तक पानी व बिजली सप्लाई सुचारु रूप से जारी रखे, उर्स की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं बाहर से आ रहे जायरीनो के लिए इंतिज़ाम किए जा रहे है हमारा मकसद है जायरीनो को परेशानी ना हो | आज जमात रज़ा ए मुस्तफा के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई । जिसमें मुख्य रूप से हाफिज इकराम, मौलाना शम्स, आबिद नूरी, मौलाना निजामुद्दीन, मोईन खान, शमीम अहमद, समरान खान,शाबुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri Jamiatur Raza Jamat Raza-E-Mustafa Ittehade Millat Council - IMC #मोहर्रम

अशूरे के दिन अल्लाह को याद करें और रोज़ा रखें,ग़ैर शरई बातों से बचे।मुहर्रम का महीना इस्लामी तारीख में खास अहमियत रखता है।...
02/07/2025

अशूरे के दिन अल्लाह को याद करें और रोज़ा रखें,ग़ैर शरई बातों से बचे।

मुहर्रम का महीना इस्लामी तारीख में खास अहमियत रखता है। यह इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना होता है। यानी हिजरी (1447) का आग़ाज़ इसी महीने से होता है | मुसलमानों के बीच इस तारीख का खास महत्व है। इसे मुख्य रूप से पैगंबरे इस्लाम के नवासे, इमाम हुसैन की शहादत के लिए जाना जाता है।

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान सलमान मिया ने बताया कि आशूरा इस साल 06 जुलाई को है | इस महीने ही कर्बला का वाक़िया हुआ था | इस वाक़िये ने ये साबित कर दिया कि कौन हक़ पर है | इस वाक़िये ने क़यामत तक के लिए हक़ और बातिल के बीच एक ऐसी लकीर खींच दी | अशरए-मोहर्रम में मिलाद करना वाकेआते-करबला सही रवायत बयान करना जायज़ है। वाकेआते-करबला में सब्र व तहम्मल रजा व तसलीम का बहुत मुकम्मल दरस है एहकामे-शरीअत की पाबंदी और इत्तेबा सुन्नत का ज़बरदस्त अमली सबूत है। मुसलमानो को चाहिए मुहर्रम की नौवीं तारीख़ व आशूरा के दिन रोज़ा रखना चाहिए और इस दिन खूब इसले सवाब करना चाहिए, लोगो की मदद भी करना चाहिए | खासतौर पर नौजवानों से अपील है कि इस दिन ग़ैर शरई बातों से दूर रहे, ढोल-बजे व ताज़ियादारी से बचें, क्योकि इसे शरीयत ने नाजायज़ करार दिया है | इस पाक महीने में अगर कोई शरारती तत्व माहौल बिगड़ने की कोशिश करता है तो अपने इलाक़े के सम्मानित व्यक्ति व पुलिस से सम्पर्क करें अपने हाथ में कानून न लें | सलमान मिया ने लोगो से यह भी अपील की कि आशूरा के दिन नियाज़, फातेहा लंगर का ज़्यादा से ज़्यादा एहतिमाम करें |

Samachar Bharat Tv Wakaar Salmani M. R. Sheri Jamat Raza e Mustafa JRM GDK.TS Jamat Raza E Mustafa Mumbai All India Muslim Personal Law Board #बरेली #मोहर्रम

बरेली के IVRI में दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित।https://youtu.be/oJEpYOQw5jY?...
30/06/2025

बरेली के IVRI में दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित।

https://youtu.be/oJEpYOQw5jY?si=sKseerk7Rnz9rnO

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आई बी आर आई (IVRI) के दौरे आ रही बरेली,ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान किया तैयार बरेली। देश क...
27/06/2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आई बी आर आई (IVRI) के दौरे आ रही बरेली,ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान किया तैयार

बरेली। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 जून को बरेली के इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) के दौरे पर आ रही हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। सोमवार को सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक भारी वाहनों और रोडवेज बसों की आवाजाही पर कई इलाकों में रोक लगाई गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई खलल न आए और शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारु बनी रहे। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि जिन इलाकों में राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा, वहां आम वाहनों की आवाजाही को सीमित किया गया है। विलवा अंडरपास, बड़ा बाईपास विलयधाम अंडरपास, इज्जतनगर तिराहा, 100 फुटा पूर्वी रोड, गांधी उद्यान और महादेव पुल से त्रिशूल एयरफोर्स, डेलापीर और आईवीआरआई की तरफ किसी भी भारी वाहन या रोडवेज बस को जाने की इजाजत नहीं होगी।
इन रास्तों से गुजरेंगे भारी वाहन
बड़ा बाईपास से शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन अब विलवा, विलयधाम और नवदिया झादा होते हुए इन्वर्टिस तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तक जा सकेंगे। रोडवेज बसें सेटेलाइट बस स्टैंड तक ही जाएंगी और यहीं से वापस लौटेंगी। दिल्ली और रामपुर की तरफ से आने वाली बसें किला पुल, चौपला चौराहा और पुराने बस अड्डे तक पहुंचेंगी।
सुबह 8 बजे से हल्के वाहनों पर भी रोक
सुबह 8 बजे से कार, ऑटो और ई-रिक्शा जैसे छोटे वाहनों को बैरियर-2 से डेलापीर, इज्जतनगर तिराहा, नैनीताल रोड या आईवीआरआई की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। जो वाहन बैरियर-2 से शहर में आना चाहते हैं, उन्हें 100 फुटा, बीसलपुर तिराहा, सुरेश शर्मा नगर और सेटेलाइट होते हुए भेजा जाएगा।
इन रास्तों निकाले जाएंगे ऑटो और ई-रिक्शा
इज्जतनगर तिराहे से आईवीआरआई की ओर जाने वाले ऑटो-ई रिक्शा कुदेशिया पुल और अंडरपास से होकर राजेन्द्र नगर के रास्ते आ-जा सकेंगे। गांधी उद्यान से डेलापीर जाने वालों को संजय नगर, सलेक्शन पॉइंट, डीडीपुरम और राजेन्द्र नगर से होकर भेजा जाएगा। डेलापीर से आईवीआरआई जाने वाले वाहन झुलेलाल द्वार से राजेन्द्र नगर होते हुए कुदेशिया अंडरपास के रास्ते आगे बढ़ सकेंगे।

Samachar Bharat Tv M. R. Sheri Wakaar Salmani #बरेली

इस बार 30 नहीं 31 दिन का होगा जून महीना,साल 2025 का सबसे बड़ा बदलाव,!साल 2025 का जून का महीना चल रहा है। वैसे तो जून का ...
27/06/2025

इस बार 30 नहीं 31 दिन का होगा जून महीना,साल 2025 का सबसे बड़ा बदलाव,!

साल 2025 का जून का महीना चल रहा है। वैसे तो जून का यह महीना तीस दिन का होता है और इस महीने में भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार हिमाचल प्रदेश में जून महीने में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। एक तरफ जहां मानसून जल्दी आने से लोगों को जून में पडऩे वाली भीषण गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर इस बार हिमाचल प्रदेश के लोगों को जून महीने में एक अतिरिक्त दिन भी मिलेगा, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में जून का महीना 30 दिनों की बजाय 31 दिन का होने जा रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि जून महीने में तो 30 दिन ही होते हैं तो एक अतिरिक्त दिन कैसे ? दरअसल यह बड़ी चूक हुई है हिमाचल प्रदेश BJP से। बता दें कि हर साल राज्य सरकार एक सरकारी कैलेंडर जारी करती है। लोग उसी कैलेंडर के आधार पर सरकारी छुट्टियों और त्योहारों की जानकारी लेते हैं। सरकार के अलावा कई राजनीतिक दल भी अपना-अपना कैलेंडर जारी करते हैं और साल शुरू होने से पहले उन्हें अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों में बांटते हैं। इससे न केवल राजनीतिक दलों का प्रचार होता है, बल्कि लोगों को भी फ्री में कैलेंडर मिल जाता है। इसी के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में BJP ने भी साल 2025 का अपना कैलेंडर जारी किया था। कैलेंडर में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और देश के प्रधानमंत्री मोदी की फोटो छपी है. BJP ने अपने कार्यकर्ताओं के जरिए लोगों में इस कैलेंडर को सर्कुलेट भी किया, लेकिन कैलेंडर में एक ऐसी गड़बड़ हो गई, जिस पर किसी का भी ध्यान नहीं गया। अब जब जून का महीना खत्म होने को है, तो लोगों को भी इस कैलेंडर में हुई गड़बड़ का एहसास हुआ।

हिमाचल प्रदेश BJP के कैलेंडर को देख लोग यह सोच रहे हैं कि जून का महीना तो 30 दिन का होता है, लेकिन कैलेंडर में तो 31 दिन का दिखा रहा है। दरअसल, कैलेंडर की प्रिंटिंग के समय जून महीने को 30 की बजाय 31 दिन का कर दिया गया है। यानी कैलेंडर के हिसाब से 31 जून को मंगलवार है, वहीं जुलाई की पहली तारीख को भी मंगलवार है। ऐसे में यह चर्चा आम हो गई है कि महीना तो 30 का है, फिर BJP ने कैसे इसे 31 का कर दिया, क्या कैलेंडर छापते समय किसी से इसकी प्रूफिंग नहीं करवाई गई या कार्यकर्ताओं को भी यह चूक दिखाई नहीं दी

Samachar Bharat Tv

खंजर लेकर सोई दुल्हन शादी के 56 दिन तक पति को टच करने न दिया।इंदौर में राजा रघुवंशी और मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड चर्...
26/06/2025

खंजर लेकर सोई दुल्हन शादी के 56 दिन तक पति को टच करने न दिया।

इंदौर में राजा रघुवंशी और मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड चर्चित मामलों में दुल्हनों के कहर के बाद अब प्रयागराज की एक दुल्हन सुर्खियों में छा गई है। यहां एक दुल्हन का अपने दूल्हे के 35 टुकड़े का प्लान फेल हो गया। खंजर की नोक पर शादी के 56 दिन बाद तक दूल्हे को सुहागरात मनाने से रोकती रही !!

पीड़ित दूल्हे के मुताबिक, दुल्हन सितारा खंजर लेकर रात में सोती थी। कहती थी कि 'मैं किसी और की अमानत हूं...छुआ तो 35 टुकड़े कर दूंगी।' इस धमकी के बाद दूल्हा डर की वजह से हनीमून पर नहीं गया। दुल्हन का खेल 56 दिनों तक चला। इसके बाद मौका पाकर, दीवार फांदकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई !!

"शादी के बाद शुरू हुआ डर का खेल"
मामला प्रयागराज के एडीए कॉलोनी का है। यहां के निवासी राम आसरे निषाद के बेटे कप्तान निषाद की शादी 29 अप्रैल 2025 को करछना डीहा के लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा से हुई। इसके बाद दुल्हन सितारा का असली चेहरा सामने आया। राम आसरे के मुताबिक, 3 मई को घर में कप्तान और सितारा के बीच झगड़ा हुआ। सितारा ने साफ कह दिया, 'मैं अमन से प्यार करती हूं, उसी के साथ रहूंगी। कप्तान के साथ सुहागरात नहीं मनाऊंगी।' उसने खंजर दिखाकर धमकी दी कि अगर कोई करीब आया, तो वह 35 टुकड़े कर देगी या खुद को नुकसान पहुंचाएगी !!

"पंचायत और सुलहनामे का नाटक"
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 मई तक दुल्हन का खौफ दूल्हे के परिवार में कायम रहा। परिवार ने सितारा के पिता को बुलाया। 25 मई को दोनों पक्षों और मोहल्ले के लोगों के बीच पंचायत हुई। सितारा ने वादा किया कि वह कप्तान के साथ रहेगी और अपने प्रेमी अमन को भूल जाएगी। लेकिन यह सिर्फ दिखावा था। बंद कमरे में सितारा कप्तान को धमकाती रही। डर के मारे कप्तान ने हनीमून की योजना रद्द कर दी !!

"शादी के एक ही महीने बाद ही प्रेमी संग फरार दुल्हन"
परिवार ने थाने का रुख किया। नैनी ब्रिज इंस्पेक्टर किशोर गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों ने सुलहनामा किया और लिखित में दिया कि सितारा कप्तान के साथ रहेगी। लेकिन 30 मई की रात सितारा मेन गेट का ताला न खोल पाने के कारण पिछली दीवार फांदकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। सीसीटीवी फुटेज में वह लंगड़ाते हुए भागती दिखी !!

"दूल्हे का दर्द: 'रातें डर में कटीं'
कप्तान निषाद ने बताया कि शादी के बाद मैं खुश था, लेकिन पहली रात को सितारा घूंघट में खंजर लिए बैठी थी। उसने कहा कि मैं अमन की अमानत हूं, पास मत आना।' मैं डर गया और सोफे पर रात काटी। तीन रातें ऐसी ही बीतीं। अखबारों में पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या की खबरें पढ़कर डर लगता था कि कहीं सितारा मुझे न मार दे। वह हर बार कहती थी कि केवल अमन के साथ रहेगी !!

"दुल्हन के पिता का दुख, क्या कहती है पुलिस?
उधर, सितारा के पिता लक्ष्मी नारायण निषाद ने कहा कि बेटी के लिए अच्छा लड़का ढूंढा था, लेकिन उसने समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। अब क्या कहें?

इंस्पेक्टर किशोर गौतम ने कहा कि लड़के पक्ष ने आवेदन दिया था, लेकिन दोनों पक्षों ने सुलहनामा कर लिया। पारिवारिक विवाद होने के कारण केस दर्ज नहीं किया गया !!

"सोनम, मुस्कान और अब सितारा"
यह कोई पहला मामला नहीं है। इंदौर की सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा को मेघालय में हनीमून के दौरान प्रेमी और भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर मार डाला। मेरठ की मुस्कान रस्तोगी (Muskan Rastogi) ने नेवी अफसर पति सौरभ राजपूत को प्रेमी के साथ मिलकर मारकर शव को ड्रम में सीमेंट से दफना दिया था। बेशक, सितारा का मामला इन हत्याकांडों से अलग रहा, क्योंकि वह हत्या से पहले ही भाग गई। लेकिन, अगर दुल्हन न भागती तो कप्तान का हाल भी राजा या सौरभ जैसा हो सकता था !!
Samachar Bharat Tv

Address

Kichha

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm
Sunday 10am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samachar Bharat Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samachar Bharat Tv:

Share

Category