Samachar Bharat Tv

Samachar Bharat Tv AAP KI BAAT SAMACHAR BHARAT KE SATH

अखिलेश यादव ने मोहम्मद आजम खां के रामपुर स्थित आवास पर मिलकर उनका हाल-चाल जाना। #रामपुर:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्...
08/10/2025

अखिलेश यादव ने मोहम्मद आजम खां के रामपुर स्थित आवास पर मिलकर उनका हाल-चाल जाना।

#रामपुर:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज रामपुर पहुंच कर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम से मुलाकात की।
अखिलेश यादव ने मोहम्मद आजम खां के रामपुर स्थित आवास पर मिलकर उनका हाल-चाल जाना। उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इससे पहले अखिलेश यादव के रामपुर स्थित मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर मोहम्मद आजम खां ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जौहर विश्वविद्यालय से दोनों नेता आवास पर पहुंचे।
मोहम्मद आजम खां से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मोहम्मद आजम खां समाजवादी पार्टी के दरख्त हैं। हमारा साथ हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा। हम मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही। उन्होंने कहा कि पुराने नेताओं और नेताजी के साथ के लोगों की बात ही अलग है।
अखिलेश यादव ने कहा कि जनता भाजपा को हटाने जा रही है। 2027 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। पीडीए की आवाज बुलन्द होगी। भाजपा सरकार ने मोहम्मद आजम खां पर झूठे मुकदमे लगाए हैं। मोहम्मद आजम खां और उनके पूरे परिवार को झूठे मुकदमे लगाकर परेशान किया गया। भाजपा सरकार ने परिवार को बहुत तकलीफ और परेशानी पहुंचाई। ऐसा लगता है भाजपा सरकार अन्याय, अत्याचार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वह सब कुछ बर्बाद कर रहे हैं। मोहम्मद आजम खां ने जौहर विश्वविद्यालय में बहुत अच्छा काम किया है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मोहम्मद आजम खां पर लगे सभी झूठे मुकदमे खत्म किये जाएंगे। साथ ही अन्य तमाम लोगों पर लगे झूठे मुकदमे वापस लिए जायेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में पीडीए समाज के लोगों को अपमानित किया जा रहा है। क्या कोई सुप्रीमकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की कल्पना कर सकता है, लेकिन भाजपा सरकार में यह भी हुआ। सुप्रीमकोर्ट में जो हुआ उससे यह बात साबित हो रही है कि पीडीए के लोग चाहे जहां और चाहे जिस पद पर हों, उन्हें जीवन में कभी न कभी अपमानित होना पड़ा है। पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासी समाज के लोगों को भाजपा सरकार में अपमानित होना पड़ रहा है।

Samachar Bharat Tv M. R. Sheri TopFans Akhilesh Yadav Samajwadi Party #समाचार_भारत #आज़मखान

महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा पर झूम उठा शहर #बरेली :शरद पूर्णिमा को भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव के अवसर पर भगवान वाल्मीकि शो...
07/10/2025

महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा पर झूम उठा शहर

#बरेली :शरद पूर्णिमा को भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव के अवसर पर भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा प्रबंधन समिति के तत्वाधान में सिटी सब्जी मंडी स्थित प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर स्थल से भव्य वाल्मीकि शोभायात्रा को शोभा यात्रा अध्यक्ष अंशु आर्य एवं स्वागत अध्यक्ष योगेश कुमार बंटी के साथ मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह, विधायक संजीव अग्रवाल एवं मेयर उमेश गौतम द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
शोभा यात्रा आरंभ स्थल से चलकर बिहारीपुर,किशोर बाजार,जीआईसी रोड, कोतवाली मार्ग,रोडवेज,कालीबाड़ी, श्यामगंज बाजार, ईंट पंजाय चौराहा, माधवबाड़ी मार्ग,मूर्ति नर्सिंग होम वाल्मीकि चौराहा, होते हुए ब्रह्मपुरा वाल्मीकि सद्भावना मेला स्थल पहुंची।
यहां मेला अध्यक्ष मनोज थपलियाल द्वारा
वाल्मीकि शोभायात्रा एवं उसके अध्यक्ष अंशु आर्य तथा स्वागत अध्यक्ष योगेश बंटी का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात यहां से वापसी में जाटव पुरा, शिवाजी मार्ग कुतुबखाना होते हुए बिहारीपुर सिटी सब्जी मंडी प्राचीन वाल्मीकि मंदिर स्थल पर पहुंच कर शोभायात्रा संपन्न हुई ।
यहां पर उत्कृष्ट झांकियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के साथ-साथ सभी झांकियां को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया तथा शोभा यात्रा अध्यक्ष अंशु आर्य द्वारा सफल शोभायात्रा के आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद दिया गया ।
इससे पूर्व शोभायात्रा संचालन के दौरान
सामाजिक सद्भाव,एकता एवं भाईचारे का अदभुत नजारा देखने को मिला ।
गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने लायक थी।
हिंदू ,मुस्लिम ,सिख, ईसाई समेत सभी जाति एवं धर्मों के युवा भगवान वाल्मीकि की झांकी के साथ-साथ वाल्मीकि समाज के संग कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे थे।
अन्य धर्म के मानने वाले रास्ते में शोभायात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रहे थे पानी, शरबत, मिष्ठान, खाने के पैकेट आदि का वितरण कर रहे थे ।
शोभायात्रा में मनोहर एवं मनमोहक झांकियां ने देखने वालों का दिल जीत लिया ।
जिसमें चंदौसी का मशहूर माता काली अखाड़ा, मुरादाबाद, बदायूं, दिल्ली से आई हुईं विशिष्ट झांकियां,भगवान वाल्मीकि एवं लव कुश की सुंदर झांकी तथा सर्व धर्म एकता समिति का भगवान वाल्मीकि एवं बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर को समर्पित "सामाजिक सद्भाव का एकता रथ" एवं
आर्य परिवार बरेली द्वारा राष्ट्रप्रेम देशभक्ति पर आधारित भारत माता की झांकी, जिस पर उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयर स्ट्राइक तथा ऑपरेशन सिन्दूर से संबंधित पाकिस्तान के खिलाफ दिखाए गए भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम का सुंदर चित्रण किया गया था। यह शोभा यात्रा में सभी के आकर्षण का केंद्र रही।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों से सुंदर-सुंदर झांकियों में देवी देवताओं के प्रतिरूप बने बच्चे एवं युवाओं ने सभी का मन मोह लिया ।
झांकियों के साथ चल रहे लगभग दो दर्जन से अधिक डीजे ने शोभायात्रा में शमा बांध दिया बच्चे युवा महिलाएं पुरुष सभी भजनों पर नाचते गाते झूमते हुए चल रहे थे । ऐसा लग रहा था मानो पूरा का पूरा शहर इस समारोह में लाखों की संख्या में एकत्र हो गया है
लाखों युवाओं का जन सैलाब था।
बरेली कॉलेज चौराहा पर तो ऐसा दृश्य था कि डीजे की धुन पर एकत्र हजारों लाखों लोग भगवान वाल्मीकि का जयकारा लगाते हुए मोबाइल से फ्लैशलाइट जलाकर झूम रहे थे।
इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों ने जगह-जगह कैंप लगाकर शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा करके तथा अध्यक्ष एवं स्वागत अध्यक्ष का पुष्पमाला पहना कर अभिनंदन किया ।
कुछ दिनों पूर्व शहर के माहौल को देखते हुए शोभायात्रा में सुरक्षा के बंदोबस्त के लिए पुलिस एवं प्रशासन के सभी आला अधिकारी एवं शहर के समस्त थानों की फोर्स के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।
इस अवसर पर शहर के तमाम सामाजिक एवं राजनीतिक लोग सांसद, विधायक, मेयर,
जिला पंचायत अध्यक्ष, मंत्री, एस सी आयोग के सदस्य दर्जा राज्यमंत्री ,नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, पार्षद, उपजा से डॉक्टर पवन सक्सेना उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान शोभायात्रा अध्यक्ष अंशु आर्य, स्वागत अध्यक्ष योगेश कुमार बंटी,प्रभारी विशाल सिंह बिंदु, मुख्य संचालक हरि सिंह वरदान, हरीश बाबू वाल्मीकि,संरक्षक दर्जा राज्य मंत्री उमेश कठेरिया, मेला अध्यक्ष मनोज थपलियाल,मीडिया प्रभारी अंकित आर्य एडवोकेट,महासचिव विजय वाल्मीकि, महासचिव अंकुश आर्य, उपाध्यक्ष अमरीश कठेरिया, उमेश आर्य, आकाश पुष्कर,शिशुपाल कठेरिया,हरबंस सिंह,प्रभात कुमार, सोनू लाल, देवेश आर्य, संजीव सागर,सुनील भारत,पार्षद अजय रत्नाकर, पार्षद सौरभ वाल्मीकि
पार्षद रंजीत वाल्मीकि,रजत सिंह, राघव रत्नाकर,आदित्य सिंह, लखन सिंह, मिस्टर बरेली विशाल वाल्मीकि, विकास सिंह विक्की, सुरेंद्र चौधरी,
पारस सिंह,सिद्धांत सिंह, सनी लाल, एडवोकेट गौरव गंभीर,रोहित वाल्मीकि, अभिजीत कठेरिया,
अमित कुमार,आकाश सिंह अक्कू, डॉ सरताज हुसैन, मीसम जैदी, मो दारा एडवोकेट, फारुख खान, डॉ इमरान खान, मोनू खान, जोहेब हुसैन, राहुल शर्मा एडवोकेट, संचित, डालचंद वाल्मीकि, रुस्तम सिंह गुड्डू, पूर्व पार्षद सुनील वाल्मीकि, यश चौहान, अमन कुमार, विपिन कुमार, एडवोकेट अनिल द्ववेदी, दलजीत सिंह, गोविंद वाल्मीकि, सुमित कठेरिया, जयदीप सिंह, दीपक महाजन, आनंद प्रकाश, मनोज भारती, विवेक चौधरी, गगन आर्य, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे

Samachar Bharat Tv M. R. Sheri TopFans Wakaar Salmani #समाचार_भारत ुक्रिया

131 वीं भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव शोभायात्रा के अवसर पर भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम को प्रदर्शित करने का संदेश देती...
04/10/2025

131 वीं भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव शोभायात्रा के अवसर पर
भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम को प्रदर्शित करने का संदेश देती हुई 100 से अधिक झाकियां होंगी सम्मिलित ।

#बरेली :उपजा प्रेस क्लब बरेली में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया 131वीं भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव शोभायात्रा के अवसर पर
बड़े ही हर्ष का विषय है कि विगत 130 वर्षों से अपनी गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष 7 अक्टूबर 2025 को भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव के अवसर पर भव्य एवं विशाल शोभायात्रा बरेली के विभिन्न मार्गो से होकर अपने परम्परागत स्थान प्राचीन वाल्मीकि मंदिर नई बस्ती सिटी सब्जी मंडी पर समाप्त होगी।
इस वर्ष शोभा यात्रा में सामाजिक सद्भाव एवं सनातन धर्म एवं भारत माता और देश प्रेम- देश भक्ति तथा हालिया समय में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम को प्रदर्शित करने का संदेश देती हुई ऑपरेशन सिंदूर, बालाकोट एयर स्ट्राइक, उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित तथा अन्य सामाजिक संदेश देते हुई लगभग 100 से अधिक झाकियां सम्मिलित होंगीं। विशेष रूप से चंदौसी से काली माता की झांकी तथा काली अखाड़ा शोभायात्रा में सम्मिलित होने आ रहे हैं। बरेली शहर के भी विभिन्न क्षेत्रों से तरह-तरह की मनमोहक झांकियां प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वाल्मीकि शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएंगी। शोभा यात्रा के अध्यक्ष अंशु आर्य ने सभी शहवासियों से शोभायात्रा में सम्मिलित होने का आह्वान किया है साथ ही शांति एवं अनुशासन रखने की अपील की है। शोभायात्रा में सभी तरह के अस्त्र-शस्त्र पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। शोभा यात्रा में बरेली जिले के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।
शोभायात्रा के स्वागत हेतु विभिन्न सामाजिक संगठन मार्ग में स्वागत द्वार बना रहे हैं।
शोभा यात्रा अध्यक्ष अंशु आर्य स्वागत अध्यक्ष योगेश कुमार बंटी शोभा यात्रा प्रभारी विशाल सिंह बिंदु संयोजक अजय रत्नाकर संयोजक हरीश बाबू वाल्मीकि संचालक हरि सिंह वरदान उपाध्यक्ष अमरीश कठेरिया, प्रभात कुमार सोनू लाल मीडिया प्रभारी अंकित आर्य महासचिव अंकुश आर्य महासचिव सुनील भारत हरबंस सिंह विजय वाल्मीकि सचिन रजत सिंह राघव रत्नाकर आदित्य सिंह लाखन सिंह पारस सिंह सिद्धार्थ सिंह सनी लाल आकाश सिंह ।

Samachar Bharat Tv #समाचार_भारत ुक्रिया

नहीं निकाला गया जुलूस-ए-गौसिया, अहसन मियां की सदारत में गौस-ए-पाक की याद में सजी महफ़िल।  #बरेली : ग्यारहवी शरीफ पर बड़े ...
04/10/2025

नहीं निकाला गया जुलूस-ए-गौसिया, अहसन मियां की सदारत में गौस-ए-पाक की याद में सजी महफ़िल।

#बरेली : ग्यारहवी शरीफ पर बड़े पीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी बगदादी गौस-ए-पाक की याद में सैलानी रज़ा चौक से निकलने वाला जूलूस-ए-गौसिया इस साल नहीं निकाला गया। बरेली के हालात को मद्देनजर रखते हुए दरगाह से फैसला लिया गया था कि जुलूस नहीं निकाला जाएगा। गौरतलब है कि इस जुलूस में नए और पुराने शहर की लगभग 80 अंजुमने शिरकत करती है।
दरगाह के नासिर कुरैशी ने बताया कि सज्जादानशीन व बानी-ए-जुलूस मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की सदारत में सैलानी रज़ा चौक स्थित हाजी शरिक नूरी के घर पर महफिल सजाई गई। अंजुमन गौसो रज़ा (टीटीएस) के तत्वाधान में बाद नमाज़-ए-फज्र कुरान ख्वानी निवास पर हुई। दिन में महफ़िल का आगाज़ तिलावत-ए-कुरान से मुफ्ती अज़हर रज़ा ने किया। नात-ओ-मनकबत का नज़राना जमन रज़ा,मौलाना मुनीर रज़ा ने पेश किया। कायद-ए-जुलूस मुफ़्ती अहसन मियां के पहुंचने पर अंजुमन गौस-ओ-रज़ा(टीटीएस) के सदर हाजी शरिक नूरी ने फूलों से स्वागत कर दस्तारबंदी की। मुफ्ती जईम रज़ा ने गौस-ए-पाक की करामत बयान करते हुए कहा कि शेख अब्दुल कादिर बगदादी ने हमें बताया कि कितनी ही बड़ी मुश्किल आ जाए लेकिन कभी सच और सब्र का दामन न छोड़ें। अपने मज़हब पर सख्ती से कायम रहते हुए अल्लाह और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चले। जुल्म इस्लाम का हिस्सा नही है। न ही हम किसी पर जुल्म करे और न खुद पर जुल्म सहे।
निजामत(संचालन) करते करते हुए मौलाना अज़हर रज़ा ने करते हुए आला हज़रत का ये शेर पढ़ा "ये दिल ये जिगर ये आँखे ये सिर जहाँ चाहो रखों कदम गौसे आज़म।
फातिहा मौलाना बिलाल रज़ा,हाफिज फुरकान रज़ा ने पड़ी तोशा शरीफ की फातिहा हुई। इसके बाद सभी को लंगर तकसीम किया गया।
इस मौके पर राशिद अली खान,अंजुमन के उपाध्यक्ष परवेज़ नूरी,सचिव अजमल नूरी,शाहिद नूरी,औरंगजेब नूरी,वामिक रज़ा,नासिर क़ुरैशी,अफजाल उद्दीन,जमाल ख़ान,ताहिर अल्वी,मंज़ूर खान,मुजाहिद रज़ा,वसीम रज़ा,हाजी फैयाज,फिरोज खान,शोएब रज़ा आदि लोग मौजूद रहे।

Samachar Bharat Tv M. R. Sheri TopFans Raza Academy #समाचार_भारत #जुलूस ुक्रिया

04/10/2025

लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल सड़कों पर उतरीं

व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, नागरिकों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील

#देवरिया: जनपद देवरिया में पिछले 20 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन और रात में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। लगातार वर्षा के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने, जलभराव और यातायात बाधित होने जैसी स्थितियाँ उत्पन्न हो गई हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल स्वयं सड़कों पर उतरीं और नगर क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने जलभराव की स्थिति, नालियों की सफाई, यातायात व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बारिश के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। जलभराव वाले स्थानों पर तत्काल पानी की निकासी कराई जाए उन्होंने यातायात पुलिस को भी निर्देश दिया कि किसी भी मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति न बनने पाए और अधिकारी स्वयं फील्ड में रहकर हालात की निगरानी करें।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

*डीएम की अपील – “बिजली गिरने से बचें, घरों में रहें, सतर्कता ही सुरक्षा है”*

जिलाधिकारी श्रीमती मित्तल ने नागरिकों से अपील की है कि वे भारी वर्षा के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। उन्होंने कहा कि “बारिश के समय घरों के भीतर रहना ही सबसे सुरक्षित उपाय है, क्योंकि तेज़ हवा और बिजली गिरने की घटनाएँ जानमाल के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं।”
डीएम ने लोगों को पेड़ों, बिजली के खंभों, खुले मैदानों या किसी भी धातु (Metal) की वस्तु के पास खड़े होने से सख्त परहेज़ करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बिजली गिरने के दौरान ऐसे स्थानों पर खड़े रहना अत्यंत जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए सभी नागरिक सतर्क रहें और अपने बच्चों, बुजुर्गों तथा पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर रखें।
उन्होंने कहा कि “प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता को राहत पहुँचाना है। हमारी टीम लगातार फील्ड में रहकर हालात पर नज़र बनाए हुए है और हरसंभव मदद सुनिश्चित की जा रही है।”

*युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी*

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की पूरी टीम — जिसमें एसडीएम, सीओ, बीडीओ सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं — क्षेत्र में मौजूद है और युद्धस्तर पर हालात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।

Samachar Bharat Tv M. R. Sheri TopFans #समाचार_भारत #

नहीं उठेगा जुलूस ए गौसिया:सज्जादानशीन अहसन मियां। #बरेली: गौस ए पाक शेख अब्दुल कादिर बगदादी की याद में ग्यारहवीं शरीफ का...
02/10/2025

नहीं उठेगा जुलूस ए गौसिया:सज्जादानशीन अहसन मियां।

#बरेली: गौस ए पाक शेख अब्दुल कादिर बगदादी की याद में ग्यारहवीं शरीफ का जश्न 04 अक्टूबर मनाया जाएगा। इस मौके पर हर साल अंजुमन गौस ओ रज़ा(टीटीएस) के तत्वाधान में सैलानी रज़ा चौक से जुलूस ए गौसिया निकाला जाता है। जिसमें नए व पुराने शहर की लगभग 80 अंजुमने शिरकत करती है। शहर के मौजूदा हालात के मद्देनजर जुलूस ए गौसिया के संबद्ध में दरगाह के सज्जादानशीन व बानी ए जुलूस बदरूशरिया मुफ्ती अहसन मियां की एक अहम बैठक हुई। जिसमें सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां व अंजुमन गौस ओ रज़ा टीटीएस के सदर हाजी शरिक नूरी ने संयुक्त रूप से तय किया कि इस साल 04 अक्टूबर शनिवार(हफ़्ते) को जुलूस ए गौसिया नहीं निकाला जाएगा। आगे कहा कि ये फैसला सिर्फ इस साल के लिए लिया गया है। अगले साल जुलूस ए गौसिया अपनी पूरी शान ओ शौकत से निकाला जाएगा। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने सभी लोग अपने अपने घरों में गौस ए पाक की याद में फातिहा लंगर का एहतिमाम करें। हाजी शरिक नूरी ने कहा कि ग्यारहवीं शरीफ के दिन दोपहर 2 बजे सैलानी रज़ा चौक पर संक्षिप्त कार्यक्रम सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की सदारत में उलेमा तकरीर करेंगे। फातिहा के बाद खुसूसी दुआ होगी। इसके बाद लंगर तकसीम किया जाएगा।
इस मौके पर अंजुमन गौस ओ रज़ा टीटीएस के नायब सदर परवेज़ नूरी,सचिव अजमल नूरी,नासिर कुरैशी,शाहिद खान नूरी,औरंगज़ेब नूरी,ताहिर अल्वी,मंजूर रज़ा,मुजाहिद बेग आदि लोग मौजूद रहे।

Samachar Bharat Tv TopFans M. R. Sheri #समाचार_भारत #बरेली #जुलूस

01/10/2025

बेगुनाह मुसलमानों की गिरफ्तारी रोकी जाए,अगर हमारी मांगे जल्द ही पूरी नहीं की गई तो ठोस फैसला लिया जाएगा:तौसीफ रज़ा।

Samachar Bharat Tv TopFans #समाचार_भारत #बरेली

मौलाना तौकीर रजा को बरेली से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया मामले की जांच के लिए SIT बनाई गई।उत्तर प्रदेश के बरे...
27/09/2025

मौलाना तौकीर रजा को बरेली से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया मामले की जांच के लिए SIT बनाई गई।

उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए बवाल के बाद पुलिस फुल एक्शन मोड में है. पुलिस ने इस विवाद को लेकर मौलाना तौकीर रजा समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तौकीर रजा को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा 2,000 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया है. बरेली के अलग-अलग 5 थानों में 11 FIR दर्ज की गई है. चार इलाक़ों के CCTV को भी खंगाला जा रहा है. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के सुप्रीमो तौकीर रजा पर भी केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. वो पहले हिरासत में थे. इस बवाल में 17 पुलिस के लोग और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं. पुलिस ने इस मामले में अभी तक 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. इन फुटेज की जांच के आधार पर ही इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

कई जगहों पर दिखा था तनाव.

बरेली हिंसा को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. IG के मुताबिक, शहर में 3–4 जगहों पर एक साथ हंगामा हुआ, जिसमें उपद्रवियों ने फायरिंग और पथराव किया. इस दौरान हुई झड़पों में 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. शुक्रवार को बरेली के अलावा मऊ, सहारनपुर और लखनऊ में भी विवाद भड़काने की कोशिश की गई. अब पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त रुख अपनाने जा रही है.

*लोगों को व्हाट्सएप के जरिए बुलाया गया*

बरेली हिंसा को लेकर पुलिस की जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस के अनुसार लोगों की भीड़ को एक जगह पर इकट्ठा करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया गया था. इसके लिए कई ग्रुप बनाए जाने की भी बात सामने आ रही है. हालांकि, पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है. ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इन ग्रुप्स को किसने बनाया था।बरेली बवाल में गिरफ्तार हुए मौलाना तौकीर रजा को बरेली से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया मामले की जांच के लिए SIT बनाई गई। 10 दिन में जांच रिपोर्ट देनी होगी !!

परचम कुशाई कुतुबे बरेली सरकार शाहदाना बली का सात रोज़ा उर्स का आगाज़। #बरेली: कुतुबे बरेली सरकार शाहदाना बली का सात रोज़...
24/09/2025

परचम कुशाई कुतुबे बरेली सरकार शाहदाना बली का सात रोज़ा उर्स का आगाज़।

#बरेली: कुतुबे बरेली सरकार शाहदाना बली का सात रोज़ा उर्स का आगाज़ आज परचम कुशाई की रस्म के साथ हो गया। परचम कुशाई की रस्म दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने अदा की। दिन में मलूकपुर लाल मस्जिद स्थित हाजी अज़हर बेग के निवास से जुलूस परचम कुशाई निकाला गया। रात में नातिया मुशायरा शुरू हुआ जो देर रात तक जारी था। दरगाह शाहदाना वली के मीडिया प्रभारी वसी वारसी ने बताया कि आज उर्स की शुरुआत बाद नमाज-ए-फजर कुरान ख्वानी से हुई। दिन में में दूर दराज से आने वाले अकीदतमंदो का हाजिरी देने के लिए तांता लगा रहा दोपहर बाद मलूकपुर लाल मस्जिद स्थित हाजी अज़हर बेग के निवास से दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) की सरपरस्ती में जुलूस-ए-परचम रवाना हुआ जो अपने कदीमी रास्ते मलूकपुर से शुरू होकर दरगाह आला हजरत सलामी देने के बाद बिहारीपुर ढाल, खलील तिराहा, नावेल्टी चौराहा, आज़म नगर के रास्ते श्यामगंज होता हुआ दरगाह शाहदाना वली पर पहुंचा। इससे पहले मलूकपुर पर महफ़िल का आगाज़ तिलावते कुरान से किया गया। हाजी गुलाम सुब्हानी व चंदा मियां ने मिलाद ए पाक पढ़ी। यहां दरगाह शाहदाना वली के मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खान नूरी ने कहा कि सरकार शाहदाना वली का दर कौमी एकता का प्रतीक है यहां से मुसलमान ही नहीं बल्कि हिन्दू भाई भी फैज़ हासिल कर रहे है। सूफी खानकाही बुजुर्गों ने हमेशा अमन का पैगाम दिया। जुलूस आयोजक हाजी अज़हर बेग ने दरगाह आला हज़रत के सज्जादनशीन मुफ्ती अहसन मियां, दरगाह शाहदाना वली के मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खान नूरी, दरगाह आला हजरत के, नासिर कुरैशी, मौलाना जाहिद रज़ा, मुजाहिद रज़ा क़ादरी, शाहिद खान नूरी, औरंगजेब नूरी, ताहिर अल्वी, सय्यद शाबान अली, सय्यद फुरकान अली, मंजूर रज़ा, अब्दुल कय्यूम खान, सलीम रज़ा क़ादरी, वसी अहमद, आदि की दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया। परचम सव्यद चमन अली लेकर चले। जुलूस में आधा दर्जन अंजुमनों ने शिरकत की। जुलूस अंजुमन आशिकाने साबिर पाक के तत्वाधान में निकाला गया। रास्तों में जगह-जगह जुलूस का स्वागत फूलों से किया गया। जुलूस की व्यवस्था अनवर बेग, फैजान बेग, इशरत नूरी, काशिफ सुब्हानी, सय्यद माजिद अली, आरिफ रज़ा, सबलू अल्वी, जफर बेग, अल्ताफ रज़ा, आशमीर रज़ा, नईम नूरी, सय्यद एजाज़, हसीन खान, आलेनाबी, समी खान, अजमल खान, फय्याज नूरी आदि लोगों ने संभाली। रात 10 बजे नातिया मुशायरा शुरू हुआ। जिसकी सदारत सूफी रिज़वान रजा खा साहब ने की। शायर असरार नसीमी में पढ़ा जो किस्मत से दरे सरकार का दरबान हो, वो रुतबे में शहिनशाहों का सुल्तान होता है।* अमन तिलियापुरी ने पढ़ा *तुम्हारी जालियां चूमे उन्हें आखों से मस कर ले, हर इक मोमिन के दिल में एक अरमान होता है। दुलारे फारूकी ने ये कलाम पेश किया वहां जन्नत के फूलों की सी आयेगी महक तुमको, जहा दाना वली का गुलदान हो। शायर बिलाल राज़, नज़र बरेलवी, सलमान आरिफ, हयात बरेलवी, रईस विधौलवी, शराफत शेरी, मोहम्मद अली अल्वी, अतहर बरेलवी ने भी कलाम पेश किए। इंतेजामिया कमेटी यूसुफ इन्ब्राहीम, गुल्लाना खा, दाना गुफरान खा, अकरम दाना गफूर पहलवान, उस्मान अल्वी, मिर्ज़ा शाहाब बेग, शीरोज सैफ कुरैशी, शान खान, अब्दुल सलाम नूरी, सईद खान, सय्यद मुदस्सिर अली आदि सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कल बाद नमाज़ ए असर शाम 5:00 बजे जुलूस ए गागर चक चुग्गी से निकला जाएगा।

Samachar Bharat Tv M. R. Sheri Nasir Qureshi TopFans #समाचार_भारत #बरेली ुक्रिया #शाहदानावली

आजम खां साहब की जेल से रिहाई पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं: अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टी...
23/09/2025

आजम खां साहब की जेल से रिहाई पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां साहब की जेल से रिहाई पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हम कोर्ट का धन्यवाद करते है। मोहम्मद आजम खां साहब की रिहाई हो गयी है। हम समाजवादियों को भरोसा था कि कोर्ट मोहम्मद आजम खां साहब के साथ न्याय करेगा। भाजपा सरकार ने उन पर झूठे मुकदमे लगाये। उन्हें न्याय मिला है। वे रिहा हो गये है। हम सभी के लिए आज खुशी का दिन है।
मंगलवार को जनपद मार्केट हजरतगंज लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मोहम्मद आजम खां साहब और हम सब ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी के साथ मिलकर लम्बी लड़ाई लड़ी। भाजपा से मुकाबला किया। इस लड़ाई में मोहम्मद आजम खां साहब और समाजवादियों की बड़ी भूमिका है। आने वाले समय में आजम खां साहब पर लगे मुकदमें खत्म होंगे। जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अपने उपमुख्यमंत्री और अन्य तमाम भाजपाइयों के मुकदमें वापस लिए हैं वैसे ही समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मोहम्मद आजम खां साहब पर लगे सभी मुकदमें वापस लिए जाएंगे। पत्रकारों पर लगे मुकदमे भी वापस लिए जाएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भेदभाव की राजनीति करती है। इस सरकार में थाना, चौकियों से लेकर हर जगह जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव हुआ है। भाजपा सरकार ने स्वजातीय, वर्चस्ववादी लोगों को थाने, चौकी तहसील और अन्य तमाम पदों पर बैठाया हुआ है। पोस्टिंग दी है। भाजपा सरकार में जाति के आधार पर पोस्टिंग होती है। गोरखपुर में सबसे ज्यादा पोस्टिंग एक ही जाति के लोगों को मिली। यूपी एसटीएफ की पोस्टिंग में भी जाति सर्वोपरि है। मुख्यालय के ठेके भी एक ही जाति के लोगों को मिले हुए है। जाति को लेकर जब कोर्ट का फैसला आया है तब सरकार जागी है।
अखिलेश ने कहा कि ये लोग बताएं कि पांच हजार सालों से जो भेदभाव हुआ है उसे कैसे दूर करेंगे। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर को भी जातीय भेदभाव का सामना करना पड़ा। बाबा साहब ने अपनी किताब ‘एनीहिलेशन आफ कास्ट‘ में लिखा है कि किस तरह के जातीय भेदभाव हुए है। लोगों को अपमानित होना पड़ा है। समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया पूरे जीवन जाति तोड़ो, समाज जोड़ो की बात करते रहे। जाति तोड़ने के लिए नेताजी मुलायम सिंह यादव लगातार संघर्ष करते रहे। समाजवादियों ने समाज को जोड़ने का काम किया। भाजपा पीडीए की एकजुटता से घबराई हुई है।
अखिलेश यादव ने कहा कि जाति को लेकर कोर्ट का फैसला आया है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में कोर्ट जाति खत्म करने और जातीय भेदभाव खत्म करने के बारे में रास्ता बताएगा। जिससे कोई जाति के आधार पर किसी का घर-मकान गंगा जल से न धुलवा पाए। कोई जातीय भेदभाव के आधार पर मंदिर न धोने पाए। उम्मीद है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिन्होंने गंगा जल से किसी का घर, मुख्यमंत्री आवास धोया और मंदिर धोया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में हर स्तर पर भेदभाव हो रहा है। भेदभाव का आलम यह है कि सीतापुर में समाजवादी पार्टी का झंडा लगी गाड़ियों का चालान कर दिया गया। समाजवादी पार्टी की गाड़ी अगर पार्किंग में भी खड़ी होती है और झंडा लगा है तो सरकार चालान करवा देती है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट में अखिलेश यादव ने कहा कि मोहम्मद आज़म ख़ां साहब की रिहाई उनके और उनके परिवार और हम सब के साथ-साथ, उन सब लोगों के लिए राहत और ख़ुशी की बात है जो ‘इंसाफ़’ में ऐतबार करते हैं। न्याय में विश्वास को बनाए रखने के लिए अदालत का दिल से शुक्रिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि आज फ़र्ज़ी मुकदमे करने वालों को भी ये सबक मिल गया है कि हर ‘झूठ’ की एक मियाद होती है और हर ‘साज़िश’ की भी। जो लोग सामाजिक सौहार्द के प्रतीक होते हैं, भाजपा को वो कभी अच्छे नहीं लगते हैं।
श्री यादव ने कहा कि मोहम्मद आज़म ख़ां साहब एक बार फिर से हर उपेक्षित, पीड़ित, दुखी, अपमानित के साथ खड़े होकर, भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों के द्वारा किये जा रहे जनता के दमन के खि़लाफ़ आवाज़ उठाएंगे और हमेशा की तरह देश-प्रदेश की भावनात्मक एकता के प्रतीक बनकर, समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों के साथ, सामाजिक न्याय के संघर्ष की राह पर आगे बढ़ते जाएंगे। इंसाफ़ ज़िंदाबाद!

TopFans Samachar Bharat Tv Samajwadi Party M. R. Sheri #समाचार_भारत

शुगर ब्लडप्रेशर व नेत्र शिविर,मुफ्त दवाईयां वितरित की गई। जरूरतमंदो के कराए जाएंगे मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन। #बरेली:  सीब...
23/09/2025

शुगर ब्लडप्रेशर व नेत्र शिविर,मुफ्त दवाईयां वितरित की गई। जरूरतमंदो के कराए जाएंगे मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन।

#बरेली: सीबीगंज गोविंदापुर ईदगाह के पास एक दिवसीय शुगर, ब्लडप्रेशर व नेत्र शिविर मरकज़ ऐड सेल के तत्वाधान में लगाया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर चला। शिविर का उद्घघाटन अल्हाज मोहसिन हसन खान व समाजसेवी इदरीस खान ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अल्हाज मोहसिन हसन हसन ने कहा कि सभी लोगों को सामाजिक कार्यों में लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। मानव सेवा ही बड़ी इंसानियत है। दरगाह की ओर से समाज से जुड़े कार्य आगे भी जारी रहेंगे। जिले के अन्य स्थानों पर भी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में 187 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईया वितरित की गई। शिविर में 68 लोगों की मधुमेह की जांच की गई। 18 जरूरतमंदो के मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क राजेंद्र नगर के कैलाश आई लेजर सेंटर में कराए जायेंगे। शिविर में डॉक्टर अक्षत बॉस,डॉक्टर संजीव कुमार,नेत्र परीक्षक जितेंद्र सिंह,नेत्र परीक्षक दीपक माथुर,दरगाह आला हजरत के नासिर कुरैशी,अलीम खान,चांद बाबू,अनिल बाबू ने अपनी सेवाएं दी। कैंप प्रभारी नासिर कुरैशी ने सभी को मुफ्त दवाईयां वितरित की।

Samachar Bharat Tv M. R. Sheri #समाचार_भारत

भगवान वाल्मीकि प्राकट्योत्सव पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अवकाश एवं मदिरा निषेध की मांग।बरेली:  आगामी सात अक्टूबर श...
19/09/2025

भगवान वाल्मीकि प्राकट्योत्सव पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अवकाश एवं मदिरा निषेध की मांग।

बरेली: आगामी सात अक्टूबर शरद पूर्णिमा को
भगवान कवाल्मीकि प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य पर
वाल्मीकि शोभायात्रा प्रबंधन समिति बरेली के अध्यक्ष
अंशु आर्य ने जिलाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री को प्रेषित
ज्ञापन के जरिए एवं मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर वाल्मीकि प्राकट्योत्सव पर अवकाश एवं मदिरा निषेध की मांग की।

अंशु आर्य ने बताया कि रामायण रचयिता आदि कवि भगवान वाल्मीकि जी करोड़ों लोगो की आस्था के प्रतीक हैं।

ये पर्व पूरे भारत में खूब धूम धाम से मनाया जाता है।
इस दिन पूरे देश में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते हैं
लोग बड़े हर्षौल्लास से भजन कीर्तन ,रामायण पाठ ,
शोभायात्रा निकालना , काव्य मंचन आदि धार्मिक कार्य करते हैं।
कार्यक्रमों में परिवार सहित सहभाग करते हैं।

अतः लोगो की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखते हुए
संपूर्ण भारत में इस दिन सार्वजनिक अवकाश किया जाए।

TopFans Samachar Bharat Tv #समाचार_भारत

Address

Urvarsi Sinema
Kichha

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm
Sunday 10am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samachar Bharat Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samachar Bharat Tv:

Share