Shri Guru Nanak Dev P.G B.Ed College Nanakmatta Sahib

Shri Guru Nanak Dev P.G B.Ed College Nanakmatta Sahib This Page is Dedicated to all the Students & Faculty members. "Shri Gurunanak Dev P.G.

College in Nanakmatta Sahib is a reputable institution dedicated to providing holistic education rooted in ethical values and community service.

प्रवेश पंजीकरण हेतु अंतिम अवसर-शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु समर्थ प्रवेश पोर्टल खुल चुका है, स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेत...
29/06/2025

प्रवेश पंजीकरण हेतु अंतिम अवसर-

शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु समर्थ प्रवेश पोर्टल खुल चुका है, स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु इच्छुक इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक में जा कर अपना पंजीकरण व प्रवेश आवेदन पत्र भरना सुनिश्चित करें-
https://ukadmission.samarth.ac.in/index.php/registration/user/register

प्रवेश पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि - 24 मई 2025
प्रवेश पंजीकरण व महाविद्यालय का चयन करने की अंतिम तिथि - 30 जून 2025

प्रवेश हेतु नीचे दिए गए महाविद्यालय का चयन करें -
KU045- Shri Gurunanak Dev P.G. College, Nanakmatta Sahib (U.S.Nagar)

🎉 I earned the emerging talent badge this week, recognizing me for creating engaging content that sparks an interest amo...
25/06/2025

🎉 I earned the emerging talent badge this week, recognizing me for creating engaging content that sparks an interest among my fans!

24/06/2025

Heartfelt greetings and best wishes of college foundation day (27th anniversary).

This day symbolizes the success, development and prosperity of another year for our college.
On the foundation day of our college, we respect our past, celebrate the present and expect a bright future. We pledge to maintain the values, traditions and feelings of excellence of our college. This day gives us an opportunity to remember the founder saints, respected members and important achievements of our college.

We thank all the members of our college, teachings, non-teaching, 4th class employees and students for their dedication and hard work.

Heartfelt congratulations and best wishes to all of you on college foundation day.

दैनिक समाचार पत्रों की पैनी नज़र-विश्व पर्यावरण दिवस
06/06/2025

दैनिक समाचार पत्रों की पैनी नज़र-

विश्व पर्यावरण दिवस

शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु समर्थ प्रवेश पोर्टल खुल चुका है, स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु इच्छुक इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ...
06/06/2025

शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु समर्थ प्रवेश पोर्टल खुल चुका है, स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु इच्छुक इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक में जा कर अपना पंजीकरण व प्रवेश आवेदन पत्र भरना सुनिश्चित करें-
https://ukadmission.samarth.ac.in/index.php/registration/user/register

पंजीकरण प्रारंभ होने की तिथि - 24 मई 2025
पंजीकरण की अंतिम तिथि - 30 जून 2025

महाविद्यालय में प्रवेश लेने की प्रारंभ तिथि- 01 जून 2025

1- प्रथम चरण - पंजीकरण व अपना प्रोफाइल पूर्ण तथा पंजीकरण शुल्क 50 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करेंगे।

2- द्वितीय चरण - दिनांक 01 जून 2025 से 30 जून 2025 तक अभ्यर्थियों द्वारा अपने महाविद्यालय व विषय का चयन कर आवेदन पत्र को पूर्ण करेंगे। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखेंगे।

प्रवेश के समय अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र व मूल प्रमाण पत्रों सहित चयनित महाविद्यालय में उपस्थित होगा।

प्रवेश हेतु नीचे दिए गए महाविद्यालय का चयन करें -
KU045- Shri Gurunanak Dev P.G. College, Nanakmatta Sahib (U.S.Nagar)

महाविद्यालय छात्रों व शिक्षकगणों ने परिसर में किया पौधारोपणनगर में स्थित श्री गुरूनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन...
05/06/2025

महाविद्यालय छात्रों व शिक्षकगणों ने परिसर में किया पौधारोपण

नगर में स्थित श्री गुरूनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों व अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इन्दुबाला के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता करने के बाद वृक्षारोपण किया। स्वच्छता अभियान से पूर्व सभागार में स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया डॉ. सीता मेहता एवं डॉ. इंदुबाला ने कहा कि वृक्ष से ही हमें शुद्ध पर्यावरण एवं स्वच्छ वातावरण मिलता है। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के क्षेत्र में शुद्ध पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार जोशी ने कहा कि आज ही के दिन 5 जून 1972 को स्टॉक होम सम्मेलन के उद्धघाटन अवसर पर संयुक्त राष्ट्र ने विश्व पर्यावरण दिवस की घोषणा की, तब से प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य प्रकृति जो नैसर्गिक है, उसके साथ खिलवाड़ करना विनाश को न्यौता देना जैसा है। प्रकृति एवं पर्यावरण तथा वातावरण को सुंदर बनाने के लिए अपने घर एवं आसपास के क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, जिससे हमें ऑक्सीजन एवं अन्य कई लाभ मिलते हैं। डॉ.नीतू, श्रीमती काजल वर्मन तथा डॉ. किरन ने भी पर्यावरण विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर कार्यक्रम में डॉ. गोपाल सिंह, संगणक सहायक श्री पंकज सिंह बोहरा, श्रीमती ज्योति, श्रीमती पूनम राणा, डॉ. आरती राणा, सुश्री प्रगति राणा, श्रीमती ईशा गुप्ता, श्री रोशन कुमार, श्री मनोज कुमार, श्री सुमित कौशल, श्री देव राम सहित महाविद्यालय की छात्र- छात्राएँ भी उपस्थित रहे।

महाविद्यालय परिवार की ओर से आप सभी को "विश्व पर्यावरण दिवस" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर प...
05/06/2025

महाविद्यालय परिवार की ओर से आप सभी को "विश्व पर्यावरण दिवस" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सभी यह प्रण लें कि "आओ मिलकर पेड़ लगाएं और पर्यावरण को स्वच्छ बनाएँ।"

🌱

।।प्रवेश प्रारंभ।।शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु स्नातक स्तर कक्षाओं - बीए व बीबीए पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश प्रारंभशैक्षणिक सत्...
24/05/2025

।।प्रवेश प्रारंभ।।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु स्नातक स्तर कक्षाओं - बीए व बीबीए पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश प्रारंभ

शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु समर्थ प्रवेश पोर्टल खुल चुका है, स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु इच्छुक इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक में जा कर अपना पंजीकरण व प्रवेश आवेदन पत्र भरना सुनिश्चित करें-

https://ukadmission.samarth.ac.in/index.php/registration/user/register

प्रवेश हेतु नीचे दिए गए महाविद्यालय का चयन करें -
KU045- Shri Gurunanak Dev P.G. College, Nanakmatta Sahib (U.S.Nagar)

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों द्वारा जिम कार्बेट संग्रहालय धनगढ़ी, माँ गर्जिया मंदिर रामनगर व श्री हनुमान धाम...
06/05/2025

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों द्वारा जिम कार्बेट संग्रहालय धनगढ़ी, माँ गर्जिया मंदिर रामनगर व श्री हनुमान धाम, छोई (रामनगर) का शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं द्वारा जिम कार्बेट संग्रहालय में संग्रहित 40 से 45 वर्ष पुराने वन्य जीवों के बारे में जानकारी प्राप्त की और साथ में जिम कार्बेट पार्क के ऊपर बनी एक लघु फ़िल्म भी देखी।

छात्र-छात्राओं के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण के प्रति अति उत्साह देखने को मिला।

दैनिक समाचार पत्रों की पहली नजर महाविद्यालय परीक्षाफल पर
24/04/2025

दैनिक समाचार पत्रों की पहली नजर महाविद्यालय परीक्षाफल पर

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को महाविद्यालय पर...
19/04/2025

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को महाविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। आप लोग इसी तरह सफलता के नए सोपान छूते जाएँ, ईश्वर से हमारी यही प्रार्थना है।

जो छात्र इस बार सफल नहीं हो सके, निराश न हों, असफलता अंत नहीं बल्कि एक नए संकल्प की शुरुआत है। आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ पुनः प्रयास करें।

Address

Near Dudhwala Kuwan, Gurudwara Road Shri Nanakmatta Sahib
Kichha
KHATIMA-SITARGANJNH-74

Opening Hours

Monday 9am - 2:30pm
Tuesday 9am - 2:30pm
Wednesday 9am - 2:30pm
Thursday 9am - 2:30pm
Friday 9am - 2:30pm
Saturday 9am - 2:30pm

Telephone

+919870654035

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shri Guru Nanak Dev P.G B.Ed College Nanakmatta Sahib posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shri Guru Nanak Dev P.G B.Ed College Nanakmatta Sahib:

Share