05/06/2025
महाविद्यालय छात्रों व शिक्षकगणों ने परिसर में किया पौधारोपण
नगर में स्थित श्री गुरूनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों व अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इन्दुबाला के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता करने के बाद वृक्षारोपण किया। स्वच्छता अभियान से पूर्व सभागार में स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया डॉ. सीता मेहता एवं डॉ. इंदुबाला ने कहा कि वृक्ष से ही हमें शुद्ध पर्यावरण एवं स्वच्छ वातावरण मिलता है। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के क्षेत्र में शुद्ध पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार जोशी ने कहा कि आज ही के दिन 5 जून 1972 को स्टॉक होम सम्मेलन के उद्धघाटन अवसर पर संयुक्त राष्ट्र ने विश्व पर्यावरण दिवस की घोषणा की, तब से प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य प्रकृति जो नैसर्गिक है, उसके साथ खिलवाड़ करना विनाश को न्यौता देना जैसा है। प्रकृति एवं पर्यावरण तथा वातावरण को सुंदर बनाने के लिए अपने घर एवं आसपास के क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, जिससे हमें ऑक्सीजन एवं अन्य कई लाभ मिलते हैं। डॉ.नीतू, श्रीमती काजल वर्मन तथा डॉ. किरन ने भी पर्यावरण विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर कार्यक्रम में डॉ. गोपाल सिंह, संगणक सहायक श्री पंकज सिंह बोहरा, श्रीमती ज्योति, श्रीमती पूनम राणा, डॉ. आरती राणा, सुश्री प्रगति राणा, श्रीमती ईशा गुप्ता, श्री रोशन कुमार, श्री मनोज कुमार, श्री सुमित कौशल, श्री देव राम सहित महाविद्यालय की छात्र- छात्राएँ भी उपस्थित रहे।