Naquid Alam Page

Naquid Alam Page I am not looking to follow others or pull them down. I’m planning to test my own boundaries.

🌺 बहुत-बहुत मुबारकबाद डॉक्टर सदफ अंजुम 💐💐💐 🌺मेरे गांव बहिचाकुट्टी के अंकल मुफ्ती अकील साहब की बड़ी बेटी डॉ. सदफ अंजुम ने...
21/08/2025

🌺 बहुत-बहुत मुबारकबाद डॉक्टर सदफ अंजुम 💐💐💐 🌺

मेरे गांव बहिचाकुट्टी के अंकल मुफ्ती अकील साहब की बड़ी बेटी डॉ. सदफ अंजुम ने NEET PG 2025 परीक्षा में 524 अंक हासिल कर शानदार कामयाबी प्राप्त की है।

यह उपलब्धि न सिर्फ़ हमारे गांव वालों के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए गर्व और खुशी की बात है।
हम दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला उन्हें और तरक्की अता फरमाए और वो समाज व मुल्क की ख़िदमत करती रहें। 🌹

कल 13 अगस्त 2025, प्रातः 11 बजे हमने ज़िला कांग्रेस कार्यालय, पूर्णिया में यूट्यूब पत्रकार साथियों के लिए एक कार्यशाला क...
12/08/2025

कल 13 अगस्त 2025, प्रातः 11 बजे हमने ज़िला कांग्रेस कार्यालय, पूर्णिया में यूट्यूब पत्रकार साथियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया है।

इस कार्यशाला में हम पत्रकारिता के विभिन्न जिम्मेदारियों को ले कर बात करेंगे और मेन स्ट्रीम मीडिया के समानांतर एक सिटीजन जर्नलिज्म का प्लेटफार्म तैयार करेंगे।

जो यूट्यूब/फेसबुक के पत्रकार साथी हमारे नेटवर्क से जुड़ना चाहते है वे कृपया इस कार्यशाला में उपस्थिति रहें।



मैं राहुल गांधी के चुनाव आयोग से डिजिटल वोटर लिस्ट की मांग के समर्थन में हूं।
12/08/2025

मैं राहुल गांधी के चुनाव आयोग से डिजिटल वोटर लिस्ट की मांग के समर्थन में हूं।



Rahul Gandhi Bihar Padayatra: राहुल गांधी बिहार के 18 जिलों में करेंगे पदयात्रा, महागठबंधन के नेता भी होगे शामिल
02/08/2025

Rahul Gandhi Bihar Padayatra: राहुल गांधी बिहार के 18 जिलों में करेंगे पदयात्रा, महागठबंधन के नेता भी होगे शामिल

Rahul Gandhi Bihar Padayatra: बिहार में विधानसभा चुनाव भले ही कुछ महीने दूर हों,...

28/07/2025

Bihar में जंगलराज है, मुझे शर्म है ऐसी सरकार को समर्थन देने में"
- कैबिनेट मंत्री, चिराग पासवान

पहले सत्यपाल मलिक
फिर जगदीप धनखड़
अब चिराग पासवान

एक-एक कर सब बोलने लगे हैं — BJP का असली चेहरा सबके सामने है।


Vedio cradit -

"देश में दलित, पिछड़ा, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी मिलाकर करीब 90% है।लेकिन जब बजट बनने के बाद हलवा बांटा जा रहा...
25/07/2025

"देश में दलित, पिछड़ा, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी मिलाकर करीब 90% है।
लेकिन जब बजट बनने के बाद हलवा बांटा जा रहा था, तो वहां 90% आबादी का कोई नहीं था।"

जी

25/07/2025

"मैंने ठान लिया है — देश की उत्पादक शक्ति, यानी OBC वर्ग को उनका हक़ और सम्मान दिलाकर रहूंगा। जो काम अब तक नहीं कर पाया, उसे अब दोगुनी रफ़्तार से पूरा करूंगा।"
~ राहुल गांधी

25/07/2025

देश के हर नागरिक को यह वीडियो देखना चाहिए! 👇

आखिर #भाजपा वाले आपके बच्चों को शिक्षित होने से दूर क्यों रखना चाहते हैं, जो आपको बोलते है अंग्रेजी नहीं सीखना उनसे ये सवाल पूछिए कि आपके बच्चे कहां पढ़ते है?

: नेता विपक्ष श्री जी 🔥🔥


Sajjad Hasnain Saddam Hasnain Naquid Alam Page

25/07/2025

जब भीड़ विरोध में हो और साथ में सिर्फ एक शख़्स हो…
तो समझ लो, वो शख़्स किस्मत नहीं, ताक़त होता है।"

इसका मतलब यह है कि अगर पूरा माहौल आपके खिलाफ है, लेकिन फिर भी कोई एक इंसान आपके साथ खड़ा है — तो वो केवल सौभाग्य नहीं, बल्कि आपके विचारों और संघर्ष की असली ताक़त है।

Address

Bahadurganj
Kishanganj Bazar
855101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Naquid Alam Page posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Naquid Alam Page:

Share

Category