
21/08/2025
🌺 बहुत-बहुत मुबारकबाद डॉक्टर सदफ अंजुम 💐💐💐 🌺
मेरे गांव बहिचाकुट्टी के अंकल मुफ्ती अकील साहब की बड़ी बेटी डॉ. सदफ अंजुम ने NEET PG 2025 परीक्षा में 524 अंक हासिल कर शानदार कामयाबी प्राप्त की है।
यह उपलब्धि न सिर्फ़ हमारे गांव वालों के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए गर्व और खुशी की बात है।
हम दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला उन्हें और तरक्की अता फरमाए और वो समाज व मुल्क की ख़िदमत करती रहें। 🌹