Salman Khoorshid - AIMIM

Salman Khoorshid - AIMIM Hey viewer's Welcome to the most active page of AIMIM,it provides the breaking news of AIMIM,100% original content,new videos posted most day of the week.

Hey,it's me, Salman khoorshid, born on 01-feb-1999 at Kishanganj (Bihar), comes from a middle class family, social media influencer, fashion model & video creator, interested in cricket.

08/07/2025

#दिल्ली इलेक्शन कमीशन इंडिया से मिलने के बाद मीडिया से मुख़ातिब बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अमौर साहब #बेहतरीन स्पीच सुनिए


08/07/2025

➡️ चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया से लाखों वोटरों के वोट कटने का खतरा!
➡️ लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन और जनता की अनदेखी!

✊ हमारा समर्थन इस आंदोलन को मज़बूती देगा।
बिहार की अस्मिता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कल शांतिपूर्ण तरीके से बंद का समर्थन करें।

🕊️ ये लड़ाई जनता के अधिकार की है!



#लोकतंत्र_बचाओ
#बिहार_की_आवाज़
्द_करो

07/07/2025

#"सीमांचल में बाढ़ के कारण लोगों के घर और ज़मीन कट जाते हैं, ऐसे #में वे दस्तावेज़ कहाँ से लाएँगे? इसलिए मतदाता सूची की विशेष गहन #पुनरीक्षण प्रक्रिया की समय-सीमा बढ़ाई जाए।" दिल्ली में चुनाव #आयोग के साथ हुई बैठक के बाद बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल #ईमान की मीडिया से बातचीत।

07/07/2025

#"अगर जल्दबाज़ी में 15-20% लोगों के नाम छूट गए तो ये नागरिकता #का गंभीर मामला बन जाएगा" बिहार में मतदाता सूची के Special Revision प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग के साथ हुई #बैठक के बाद मीडिया से मेरी बातचीत।

07/07/2025

चीफ़ सह सांसद असदुद्दीन ओवैसी साहब के नेतृत्व में #बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अमौर अख्तरूल ईमान साहब #राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन साहब और प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में #मुख्य चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचा

06/07/2025

#बिहार का मुख्यमंत्री एक मुस्लमान भी बन सकता है


दिनांक 07 जुलाई 2025, सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हैदराबाद सांसद जना...
06/07/2025

दिनांक 07 जुलाई 2025, सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हैदराबाद सांसद जनाब असदुद्दीन ओवैसी साहब और बिहार AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष एवं अमौर विधायक जनाब अख्तरुल ईमान साहब भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त से विशेष मुलाक़ात करेंगे। यह मुलाक़ात मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) अभियान को लेकर की जा रही है।

AIMIM का मानना है कि हर नागरिक को मतदाता सूची में पंजीकृत होने का पूरा अधिकार है, लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि आज भी कई वंचित तबकों, खासकर अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़े वर्गों के हजारों eligible नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं। साथ ही, कई क्षेत्रों में निष्क्रिय या जानबूझकर पक्षपाती रवैये के कारण योग्य मतदाताओं को सूची से बाहर रखा जा रहा है।

इस मुलाक़ात के दौरान AIMIM नेतृत्व चुनाव आयोग से यह आग्रह करेगा कि:

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से लागू किया जाए,

प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का अवसर दिया जाए,

शिकायतों का त्वरित निपटारा हो,

और जागरूकता अभियान को ग्रामीण और पिछड़े इलाकों तक पहुंचाया जाए।

AIMIM की यह पहल लोकतंत्र को मज़बूत करने और वंचित तबकों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

06/07/2025


05/07/2025

#बहादुरगंज के बड़ा अल्ताबाड़ी इलाके में मतदाता सूची के विशेष गहन #पुनरीक्षण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए AIMIM #बिहार के सदर जनाब अख्तरुल ईमान साहब ने जनता से अपील की #कि वे अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना सुनिश्चित करें, ताकि #आने वाले चुनावों में वे अपने अधिकार का सही इस्तेमाल कर सकें।"

04/07/2025

Chief & Hyderabad MP Barrister Asaduddin Sahab After Namaz E Jummah At masjid , , 🦁🤲🏼

04/07/2025

#ज़रूरी अपील अमौर-बैसा सहित पुरे बिहार के लोगों के लिए

Address

Moudho Hat
Kishanganj Bazar
855115

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Salman Khoorshid - AIMIM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Salman Khoorshid - AIMIM:

Share