Surjapuri News

Surjapuri News हर खबर को आप तक पहुँचाना हमारी पहली प्राथमिकता

19/09/2025

बहादुरगंज विधानसभा में पत्रकारिता के नाम पर पैसा उगाही का खेल ....

बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहाँ पत्रकारिता के पवित्र पेशे को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। असली मुद्दों को उठाने और जनता की आवाज़ बनने की बजाय ये मैडम पैसा लेकर पार्टी और नेता के फेवर में न्यूज बनाकर आम जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे समाज का माहौल खराब हो रहा है और असली पत्रकारों की छवि पर भी दाग लग रहा है।

हम सभों को ये मालूम है कि एक सच्चा पत्रकार जनता की समस्याओं को उजागर करता है, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाता है और सच्चाई के लिए लड़ता है। लेकिन जो लोग सिर्फ नाम के लिए पत्रकारिता करते हैं और खबर दिखाने या छापने के नाम पर वसूली करते हैं, वे पत्रकार नहीं बल्कि समाज के गुनहगार हैं। ऐसे लोग लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर कर रहे हैं।

पत्रकार संगठनों की जिम्मेदारी – असली पत्रकार और फर्जी पत्रकार के बीच स्पष्ट भेद करने के लिए संगठन को आगे आना चाहिए।
जनता की सतर्कता – जनता को भी ऐसे लोगों से बचना होगा जो खबर की आड़ में पैसा मांगते हैं।

पत्रकारिता समाज का आईना है। यदि यह आईना ही धुंधला हो जाएगा तो लोकतंत्र की तस्वीर कभी साफ नहीं दिखेगी। बहादुरगंज ही नहीं बल्कि पूरे देश में पत्रकारिता के पेशे को बचाने के लिए हमें मिलकर ऐसे फर्जी उगाही करने वालों के खिलाफ खड़ा होना होगा।

18/09/2025
17/09/2025

पैसा उगाही कर माहौल खराब करने की कोशिश किया जा रहा है सतर्क रहें। और यह जहां भी दिखे इनको वहां से जरूर खदेड़ कर भगाएं

09/09/2025

बहादुरगंज के पूर्व विधायक तौसीफ आलम और वर्तमान AIMIM बहादुरगंज प्रत्यासी का ये कॉल रिकॉर्ड जरूर सुने कितना जाहिलियत हैं इसके अंदर ऐसे लोगों को यहां की जनता इस बार जरूर जवाब देगा।

07/09/2025

16 साल सत्ता में रहे पूर्व विधायक तौसीफ आलम को दिया मुंह तौर जवाब

05/09/2025

सुनिए पूर्व विधायक तौसीफ आलम MIM पार्टी को को लेकर क्या बयान दिया है देखिए

26/08/2025

असरुद्दीन अवेशी को आज "गालीबाज़ नेता" कहा जाता है, और यह उनकी असली पहचान बन चुकी है। राजनीति में गाली-गलौज की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। जनता ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है,

नेता वही कहलाता है जो अपनी वाणी से जनता को प्रेरित करे, समाज को एकता का संदेश दे और विकास की बात करे। लेकिन असरुद्दीन अवेशी की पहचान उलटी है। उनका हर भाषण गाली-गलौज से भरा हुआ होता है।

05/08/2025

AIMIM बिहार सदर के सामने किशनगंज के जिला अध्यक्ष हेबर बाबा ने संगठन के लोगों को दिखाया था आईना। नाराजगी जाहिर करते हुए खूब गरजे। आज बिहार सदर में उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया

30/07/2025

तेजस्वी यादव के सभा में एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने से हंगामा हो गया।

24/07/2025
18/07/2025

कार्यकर्ता मीटिंग में पूर्व विधायक तौसीफ आलम क्या बोले सुनिए

08/07/2025

Address

Kishanganj
Kishanganj
855107

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Surjapuri News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share