19/09/2025
बहादुरगंज विधानसभा में पत्रकारिता के नाम पर पैसा उगाही का खेल ....
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहाँ पत्रकारिता के पवित्र पेशे को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। असली मुद्दों को उठाने और जनता की आवाज़ बनने की बजाय ये मैडम पैसा लेकर पार्टी और नेता के फेवर में न्यूज बनाकर आम जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे समाज का माहौल खराब हो रहा है और असली पत्रकारों की छवि पर भी दाग लग रहा है।
हम सभों को ये मालूम है कि एक सच्चा पत्रकार जनता की समस्याओं को उजागर करता है, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाता है और सच्चाई के लिए लड़ता है। लेकिन जो लोग सिर्फ नाम के लिए पत्रकारिता करते हैं और खबर दिखाने या छापने के नाम पर वसूली करते हैं, वे पत्रकार नहीं बल्कि समाज के गुनहगार हैं। ऐसे लोग लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर कर रहे हैं।
पत्रकार संगठनों की जिम्मेदारी – असली पत्रकार और फर्जी पत्रकार के बीच स्पष्ट भेद करने के लिए संगठन को आगे आना चाहिए।
जनता की सतर्कता – जनता को भी ऐसे लोगों से बचना होगा जो खबर की आड़ में पैसा मांगते हैं।
पत्रकारिता समाज का आईना है। यदि यह आईना ही धुंधला हो जाएगा तो लोकतंत्र की तस्वीर कभी साफ नहीं दिखेगी। बहादुरगंज ही नहीं बल्कि पूरे देश में पत्रकारिता के पेशे को बचाने के लिए हमें मिलकर ऐसे फर्जी उगाही करने वालों के खिलाफ खड़ा होना होगा।