
28/07/2025
सीमांचल के नौजवानों से एक सच्ची और जरूरी अपील
नेताओं के पीछे भागकर, नारों और झूठे वादों की भीड़ में अपनी जिंदगी और करियर बर्बाद मत करो।
जब तक आपके पास पैसा नहीं होगा, या कोई ओहदा नहीं होगा कोई नेता आपकी तकलीफ नहीं सुनेगा।
लेकिन जिस दिन आप पढ़-लिखकर काबिल बन जाओगे, उसी दिन ये नेता खुद आपके दरवाजे पर आएंगे।
इसलिए वक्त की सबसे बड़ी ज़रूरत है कि आप अपना ध्यान अपने करियर, अपनी पढ़ाई और अपने परिवार पर लगाएं।
भीड़ में गुम मत हो जाओ – भीड़ से निकलो और अपनी पहचान खुद बनाओ।
नेताओं को ताकतवर बनाने से बेहतर है कि खुद को ताकतवर बनाया जाए।
तालीम लो, हुनर सीखो, रोजगार पर ध्यान दो – तभी सीमांचल बदलेगा।
बातों से नहीं, अब कामयाबी से जवाब दो।
क्योंकि एक पढ़ा-लिखा नौजवान सौ नेताओं पर भारी होता है।