Kishanganj Express News

Kishanganj Express News किशनगंज का उभरता हुआ न्यूज़ पोर्टल....

किशनगंज के मोधो हाट में बुजुर्ग महिला की पिटाई का मामला सामने आया है। रविवार को एक बुजुर्ग महिला और दो युवक बाजार में चो...
20/07/2025

किशनगंज के मोधो हाट में बुजुर्ग महिला की पिटाई का मामला सामने आया है। रविवार को एक बुजुर्ग महिला और दो युवक बाजार में चोरी करते पकड़े गए। इसके बाद लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

किशनगंज में निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदनों की संख्या में असामान्य वृद्धि देखी गई है। 28 जून से 19 जुलाई 2025 के बीच लग...
20/07/2025

किशनगंज में निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदनों की संख्या में असामान्य वृद्धि देखी गई है। 28 जून से 19 जुलाई 2025 के बीच लगभग 3 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह संख्या सामान्य मासिक आवेदनों से 15 गुना अधिक है।

प्रशासन ने इन आवेदनों में से 84,295 को मंजूरी दी है। लगभग 2 लाख आवेदनों को संदिग्ध मानकर होल्ड पर रखा गया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की है।

अधिकारी कर रहे दस्तावेजों की जांच

चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। आधार, राशन कार्ड, मैट्रिक प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र की जांच अनिवार्य है।

अप्रैल से जून के बीच आवेदनों की संख्या सामान्य थी। अप्रैल में 36,664, मई में 26,834 और जून में 33,042 आवेदन आए थे। जुलाई में यह संख्या बढ़कर 3,23,378 हो गई।

JDU छोड़ने के बाद RJD में जाएंगे मास्टर मुजाहिद, तेजस्वी यादव 28 जुलाई को किशनगंज में करेंगे पार्टी में शामिल, कोचाधामन ...
18/07/2025

JDU छोड़ने के बाद RJD में जाएंगे मास्टर मुजाहिद, तेजस्वी यादव 28 जुलाई को किशनगंज में करेंगे पार्टी में शामिल, कोचाधामन से लड़ सकते है चुनाव।

किशनगंज में उन्नाव की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर फर्जी पहचान से दोस्ती कर एक युवती क...
17/07/2025

किशनगंज में उन्नाव की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर फर्जी पहचान से दोस्ती कर एक युवती को नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने युवती को होटल में बंधक बनाकर परिजनों से फिरौती भी मांगी।

फेक प्रोफाइल से युवती को दिया झांसा

मूल रूप से किशनगंज जिले के तैयबपुर की रहने वाली पीड़िता वर्तमान में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रह रही है। युवती की पहचान इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई, जिसने खुद को लखनऊ निवासी अमित यादव बताया। बातचीत धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई। आरोपी ने किशनगंज में नौकरी दिलाने का बहाना बनाकर युवती को बुला लिया।

होटल में साहिल नाम से लिया कमरा

चार दिन पहले आरोपी युवती को किशनगंज लाया और रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में ठहरा। जब होटल के पहचान पत्र में आरोपी का नाम "साहिल" दर्ज देखा, तो युवती ने सवाल उठाया। इस पर आरोपी भड़क गया और उसकी पिटाई की। इसके बाद होटल के कमरे में ही उसका दुष्कर्म किया।

फिरौती की मांग, बंधक बनाकर रखा

आरोपी ने युवती से रुपए और मोबाइल छीन लिए और उसे होटल के कमरे में बंधक बना लिया। मंगलवार को आरोपी ने युवती के परिजनों को फोन कर उसे छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया।

हिम्मत कर भागी पीड़िता, थाने में दर्ज कराया बयान

बुधवार सुबह युवती किसी तरह आरोपी के चंगुल से भाग निकली और सीधे किशनगंज टाउन थाना पहुंची। वहां उसने पूरी आपबीती पुलिस को सुनाई। किशनगंज पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

पुलिस जांच में जुटी, होटल से जुटाए जा रहे साक्ष्य

पुलिस होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है और होटल में दर्ज पहचान पत्र, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म, अपहरण, फिरौती की मांग और जालसाजी के तहत केस दर्ज किया गया है।

किशनगंज में केंद्रीय सिपाही चयन पार्षद द्वारा संचालित सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह शामिल होने के आरोप में बुधवा...
16/07/2025

किशनगंज में केंद्रीय सिपाही चयन पार्षद द्वारा संचालित सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह शामिल होने के आरोप में बुधवार को दो फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया है। दोनों जिला मुख्यालय के केंद्र में परीक्षा में शामिल होने आए थे।फर्जी अभ्यर्थी गुड्डू कुमार सौर बाजार के रहने वाले है ये सोनू कुमार की जगह चकला उत्क्रमित विद्यालय केंद्र में परीक्षा दे रहे थे। दूसरे अभ्यर्थी आदित्य राज सिमरी बख्तियारपुर सहरसा के रहने वाले है। आदित्य शत्रुघ्न कुमार की जगह जगन्नाथ स्कूल केंद्र पर परीक्षा दे रहे थे। बायोमैट्रिक जांच के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का खुलासा हुआ है। दोनों अभ्यर्थी अलग अलग केंद्रों में दूसरे की जगह परीक्षा देने आए थे।एसपी सागर कुमार ने बताया कि दो अलग अलग केंद्रों में परीक्षा देने आए दो फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है।

किशनगंज :  ठाकुरगंज मुख्य सड़क के सालकी टेंगरमाड़ी में रफ़्तार का कहर, डंपर और बाइक की आमने सामने ज़ोरदार भिड़ंत, मौके पर बा...
14/07/2025

किशनगंज : ठाकुरगंज मुख्य सड़क के सालकी टेंगरमाड़ी में रफ़्तार का कहर, डंपर और बाइक की आमने सामने ज़ोरदार भिड़ंत, मौके पर बाइक चालक युवक की दर्दनाक मौत।

त्यौहारों में चंदा देने से ज्यादा पुण्य/सवाब आपको इनकी छोटी सी मदद करने में मिलेगा – आइए, मिलकर विकास की ज़िंदगी को एक न...
12/07/2025

त्यौहारों में चंदा देने से ज्यादा पुण्य/सवाब आपको इनकी छोटी सी मदद करने में मिलेगा – आइए, मिलकर विकास की ज़िंदगी को एक नया मौका दें।

थाना रोड बहादुरगंज निवासी श्री प्रतुल कुमार सिन्हा के छोटे पुत्र विकास कुमार सिन्हा के सड़क दुर्घटना में भयानक एक्सीडेंट होने के कारण उसकी हालत बहुत ही गंभीर है, वर्तमान में उसका पूर्णिया स्थित मैक्स सेभन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, आप सभी से नम्र निवेदन है कि उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करें तथा इलाज मे बहुत अधिक खर्च होने के कारण जो भी सम्भव मदद हो, करने की कृपा करें।
मोबाइल नंबर:- +917295969108 (विशाल कुमार सिन्हा)
UPI ID - 7295969108-2@ibl
7295969108-2@axl

किशनगंज में घूस लेता आमीन रंगे हाथ धराया, निगरानी विभाग ने बस स्टैंड के पास पकड़ा, मुआवजा दिलवाने के लिए मांगा था एक लाख...
10/07/2025

किशनगंज में घूस लेता आमीन रंगे हाथ धराया, निगरानी विभाग ने बस स्टैंड के पास पकड़ा, मुआवजा दिलवाने के लिए मांगा था एक लाख रुपया।

किशनगंज इंडी गठबन्धन का बिहार बंद, चुनाव आयोग के विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में किशनगंज के सड़कों प...
09/07/2025

किशनगंज इंडी गठबन्धन का बिहार बंद, चुनाव आयोग के विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में किशनगंज के सड़कों पर उतरे दर्जनों नेता और कार्यकर्ता, NH 27 को किया जाम, मौके पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद।

किशनगंज जिले में 6 दिनों में 1.27 लाख आवासीय प्रमाण-पत्र का आवेदन, सम्राट चौधरी बोले घुसपैठियों की संख्या ज्यादा, विपक्ष...
08/07/2025

किशनगंज जिले में 6 दिनों में 1.27 लाख आवासीय प्रमाण-पत्र का आवेदन, सम्राट चौधरी बोले घुसपैठियों की संख्या ज्यादा, विपक्ष बोली-गरीबों को वोट से वंचित करने की साजिश।

किशनगंज के लाल ने चार्टर्ड अकाउंटेट की परीक्षा में लहराया परचम, मुख्य परीक्षा में सफलता अर्जित कर CA बना रोहित कुमार, सि...
06/07/2025

किशनगंज के लाल ने चार्टर्ड अकाउंटेट की परीक्षा में लहराया परचम, मुख्य परीक्षा में सफलता अर्जित कर CA बना रोहित कुमार, सिंघिया कुलामनी निवासी उमेश मोदक के पुत्र है रोहित, परिजनों में हर्ष का माहौल, CA रोहित को किशनगंज एक्सप्रेस की ओर से ढेर सारी बधाई।

किशनगंज में गुरुवार को एक हादसे में 16 वर्षीय किशोर की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ, जब वह ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय की छत ...
04/07/2025

किशनगंज में गुरुवार को एक हादसे में 16 वर्षीय किशोर की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ, जब वह ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय की छत पर एसी सर्विसिंग का काम कर रहा था। अचानक छज्जा टूट गया, जिससे वह दो मंजिल नीचे गिर पड़ा। घायल किशोर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सिलीगुड़ी रेफर करने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान लोहारपट्टी ईदगाह बस्ती निवासी अरमान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह इलेक्ट्रॉनिक काम सीखते हुए एसी मरम्मत का कार्य कर रहा था। उसकी असमय मौत से मोहल्ले में शोक की लहर है।

Address

Kishanganj

Telephone

+918271270712

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kishanganj Express News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kishanganj Express News:

Share