27/10/2025
पटना: भाजपा ने अनुशासनहीनता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 4 नेताओं — वरुण सिंह (बहादुरगंज), अनूप कुमार श्रीवास्तव (गोपालगंज), पवन यादव (कहलगांव) और सूर्य भान सिंह (बड़हरा) — को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।