Khabar Ghar Seemanchal

Khabar Ghar Seemanchal KHABAR GHAR
सच का रास्ता, सच्चाई का सफर

ठाकुरगंज विधानसभा से मुफ्ती अतहर जावेद क़ासमी को AIMIM का टिकट दिए जाने की मांग जोर पकड़ रही हैकिशनगंज / 5 अगस्त (प्रेस ...
06/08/2025

ठाकुरगंज विधानसभा से मुफ्ती अतहर जावेद क़ासमी को AIMIM का टिकट दिए जाने की मांग जोर पकड़ रही है

किशनगंज / 5 अगस्त (प्रेस विज्ञप्ति)
ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में आमजन का यह मांग दिन-प्रतिदिन तेज़ होती जा रही है कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनावों के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की ओर से मुफ्ती अतहर जावेद क़ासमी को उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जाए।
स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों और आम जनता द्वारा लगातार यह आवाज़ उठ रही है कि एक साफ़-सुथरी, सक्रिय और जनसेवा के प्रति समर्पित शख्सियत को सियासत में प्रभावी भूमिका निभाने का अवसर मिलना चाहिए।
मुफ्ती अतहर जावेद क़ासमी, बीते वर्षों में जिला परिषद प्रतिनिधि के रूप में सक्रिय रहे हैं और तकरीबन तीन दशकों से किशनगंज जिले के राजनीतिक, शैक्षणिक और सामाजिक मंचों पर लगातार योगदान दे रहे हैं।
उनकी कार्यशैली सिर्फ़ किशनगंज शहर तक सीमित नहीं, बल्कि देहातों से लेकर राजधानी दिल्ली तक वे जनसमस्याओं पर अपनी स्पष्ट राय और ठोस कदमों के लिए पहचाने जाते हैं।
वे एक निर्भीक, सच्चे और संवेदनशील जननायक के रूप में जाने जाते हैं, जो किसी भी व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर सिर्फ़ और सिर्फ़ जनता की भलाई के लिए काम करते हैं।
क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित नागरिकों, युवा कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुफ्ती अतहर जावेद क़ासमी का नाम सिर्फ़ एक उम्मीदवार के रूप में नहीं बल्कि एक "उम्मीद" के रूप में देखा जा रहा है।
उनकी निःस्वार्थ सेवाएं, हमदर्द रवैया और सभी वर्गों की समस्याओं पर बेबाक आवाज़ ने उन्हें जनता के दिलों में एक खास स्थान दिलाया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र को एक ऐसे प्रतिनिधि की ज़रूरत है जो जनभावनाओं की सच्ची प्रतिनिधित्व कर सके और विधानसभा में दबे-कुचले तबके की मज़बूत आवाज़ बन सके।
जनसेवा के जज़्बे और जनता में गहरी पैठ रखने वाले मुफ्ती अतहर इस ज़िम्मेदारी के पूर्णतः योग्य हैं।
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब असदुद्दीन ओवैसी से आम जनता यह मांग कर रही है कि ठाकुरगंज की सामाजिक व राजनीतिक ज़रूरतों को समझते हुए मुफ्ती अतहर जावेद क़ासमी को पार्टी का टिकट दिया जाए ताकि क्षेत्र का नेतृत्व एक शिक्षित, जागरूक और समर्पित नेता के हाथ में आ सके।
इस मांग को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त समर्थन देखने को मिल रहा है। लोग पोस्टर, वीडियो और बयानों के ज़रिए AIMIM नेतृत्व से अपील कर रहे हैं कि ज़मीनी सच्चाई को पहचानते हुए अगर मुफ्ती साहब को टिकट दिया गया, तो यह पार्टी के लिए भी राजनीतिक रूप से फायदेमंद साबित होगा और जनता का भरोसा भी मज़बूत होगा।
इतना ही नहीं, विभिन्न क्षेत्रों में हुई छोटी-बड़ी बैठकों में आमजन ने एकमत होकर कहा है कि अगर AIMIM ने मुफ्ती अतहर जावेद क़ासमी को उम्मीदवार बनाया, तो यह निर्णय न सिर्फ़ पार्टी के लिए बल्कि ठाकुरगंज की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप एक ऐतिहासिक कदम होगा।

भारत का संविधान: हमारी आज़ादी का सबूतआपने हाल के दिनों में विपक्ष के प्रमुख नेताओं, विशेषकर राहुल गांधी के हाथों में एक ...
19/07/2025

भारत का संविधान: हमारी आज़ादी का सबूत

आपने हाल के दिनों में विपक्ष के प्रमुख नेताओं, विशेषकर राहुल गांधी के हाथों में एक लाल रंग की जिल्द में लिपटी पुस्तक अवश्य देखी होगी। यह कोई साधारण पुस्तक नहीं, बल्कि भारतीय संविधान है — वह महान दस्तावेज़ जो न केवल इस देश के लोकतांत्रिक स्वभाव की पहचान है, बल्कि यहां बसने वाले हर नागरिक की स्वतंत्रता, समानता और न्याय का संरक्षक भी है।
आज जब देश का संविधान स्वयं खतरे में है, जब लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमज़ोर किया जा रहा है, जब सवाल पूछने वाले नागरिकों को चुप कराया जा रहा है — ऐसे दौर में भारतीय संविधान का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। यह पुस्तक मात्र कानूनी धाराओं का संकलन नहीं, बल्कि ऐसा दर्पण है जो हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की संपूर्ण तस्वीर दिखाता है।
हर जागरूक, सभ्य और शिक्षित नागरिक को चाहिए कि वह भारतीय संविधान का अध्ययन करे और उसकी आत्मा को समझे। विशेष रूप से युवाओं को — चाहे वे कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हों या मदरसों में धार्मिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हों — इस पुस्तक को अपने अध्ययन का हिस्सा अवश्य बनाना चाहिए।
क्योंकि यही संविधान हमें यह बताता है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता क्या है? अल्पसंख्यकों के अधिकार कैसे सुरक्षित हैं? और एक लोकतांत्रिक देश में सभी धर्मों, जातियों और वर्गों को समान दर्जा क्यों प्राप्त है?
याद रखिए, जब तक इस पुस्तक की बुनियादें सलामत रहेंगी, तब तक यह देश लोकतंत्र के तराने गाता रहेगा।
– आफ़ताब अज़हर सिद्दीक़ी
(किशनगंज, बिहार)

👉 भारतीय संविधान को हिंदी भाषा में ऑनलाइन ख़रीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें۔

https://amzn.to/4eWrbXJ

09/07/2025

मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीक़ी

बिहार बंद के समर्थन में छत्तरगाछ बैंक चौक में धरना प्रदर्शन, मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ जताया विरोधछत्तरगाछ 9 जुलाई (प्...
09/07/2025

बिहार बंद के समर्थन में छत्तरगाछ बैंक चौक में धरना प्रदर्शन, मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ जताया विरोध

छत्तरगाछ 9 जुलाई (प्रेस विज्ञप्ति) बिहार में 9 जुलाई 2025 को इंडिया गठबंधन और महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के तहत प्रदेश भर में जहां व्यापक प्रदर्शन हुए, वहीं किशनगंज ज़िले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत बैंक चौक छत्तरगाछ में भी ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया।
यह प्रदर्शन चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) और ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में आयोजित किया गया था।
छत्तरगाछ संघर्ष कमेटी, मजलिसे अहरार, युवा एकता संगठन छत्तरगाछ, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, एमआईएम तथा अन्य विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इसमें एकजुट होकर भाग लिया।

प्रमुख प्रतिभागी नेताओं में आदिल रब्बानी (युवा नेता), मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीकी (प्रख्यात वक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता) मौलाना जै़नुल आबेदीन सनाबली (राजद ज़िला उपाध्यक्ष) डॉ. अब्दुल करीम अलीग, मौलाना अब्दुल वाहिद बुखारी, मौलाना अब्दुल मुनतकिम फुरक़ानी, जनाब नूरुल हक़, डॉ. जावेद अशरफी, सद्दाम शेख, बिट्टू शैख, हाजी रुहुल अमीन, नसीम अख्तर, अनवारुल अंसारी, गुलाम सरवर, सरफराज़ वगैरह शामिल रहे।

इन सभी ने बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण को गरीब, दलित और प्रवासी मतदाताओं के अधिकारों पर हमला बताया और मांग की कि यह प्रक्रिया आगामी विधानसभा चुनावों के बाद कराई जाए।

धरना स्थल पर वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कवायद लोकतंत्र को कमज़ोर करने और मतदाताओं को वोट के अधिकार से वंचित करने की साज़िश है।

प्रशासन की निगरानी में कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

छत्तरगाछ बैंक चौक पर हुआ यह प्रदर्शन न सिर्फ सीमांचल में विपक्ष की एकजुटता को दर्शाता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि आने वाले चुनावों में क्षेत्र की जनता अपने अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह सजग और संगठित है।
_____

09/07/2025

वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में चक्का जाम।

किशनगंज विधानसभा की जनता की आवाज़: डॉ. बरक़तुल्लाह को दिया जाए AIMIM का टिकटकिशनगंज, 26 मई 2025 (प्रेस विज्ञप्ति): किशनग...
27/05/2025

किशनगंज विधानसभा की जनता की आवाज़: डॉ. बरक़तुल्लाह को दिया जाए AIMIM का टिकट

किशनगंज, 26 मई 2025 (प्रेस विज्ञप्ति): किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों एक नई राजनीतिक लहर है। जिले के प्रसिद्ध और अनुभवी सर्जन डॉ. बरक़तुल्लाह की राजनीतिक सक्रियता को ज़बरदस्त जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। वे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की ओर से मज़बूत दावेदार के रूप में उभर रहे हैं और क्षेत्र की एक बड़ी आबादी उनके पक्ष में आवाज़ उठा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें AIMIM का टिकट दिया जाए।
डॉ. बरक़तुल्लाह न सिर्फ़ एक कुशल सर्जन और अस्पताल प्रशासक हैं, बल्कि सेवा, सादगी और ईमानदारी के प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अपने जीवन को जनसेवा के लिए समर्पित किया है और समाज के हर वर्ग — चाहे वह ग्रामीण हो या शहरी, अमीर हो या गरीब — की सेवा की है। विशेष रूप से युवा वर्ग, मरीज़, बुज़ुर्ग और शिक्षाविदों में वे अत्यंत लोकप्रिय हैं।

डॉ. साहब ने चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के साथ-साथ ज़रूरतमंदों की मदद, नि:शुल्क मेडिकल कैंप, शैक्षिक मार्गदर्शन और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाई है। उनके अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज़ इलाज करवाते हैं, जिनमें बड़ी संख्या आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की होती है।

AIMIM की स्थानीय और राज्य स्तरीय नेतृत्व से यह मांग ज़ोर पकड़ चुकी है कि डॉ. बरक़तुल्लाह जैसे शिक्षित, बेदाग़ छवि वाले, सेवा-भावना से ओतप्रोत और जनआधार रखने वाले व्यक्ति को टिकट दिया जाए, ताकि किशनगंज जैसे संवेदनशील और पिछड़े क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।
क्षेत्र में जगह-जगह उनके समर्थन में बैनर, पोस्टर, सोशल मीडिया अभियान और जनहस्ताक्षर मुहिम चल रही है। कई सामाजिक संगठनों, युवाओं की टीमों और धार्मिक एवं शैक्षिक व्यक्तित्वों ने भी उनके नाम का समर्थन किया है।

यदि AIMIM पार्टी जनभावनाओं का सम्मान करते हुए डॉ. बरक़तुल्लाह को टिकट देती है, तो यह न सिर्फ़ एक लोकप्रिय उम्मीदवार को आगे लाने का निर्णय होगा, बल्कि किशनगंज में एक नई, सकारात्मक और विकासोन्मुख राजनीति की शुरुआत भी होगी।
____

*भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर शिकंजा कसने की तैयारी: मिशन अगेंस्ट करप्शन की टीम करेगी गोपनीय जांच |*👇 https://www.khabarghar...
23/05/2025

*भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर शिकंजा कसने की तैयारी: मिशन अगेंस्ट करप्शन की टीम करेगी गोपनीय जांच |*

👇
https://www.khabarghar.in/2025/05/Kishanganj.html?m=1

*राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल का बड़ा कदम: रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लीगल टीम का गठन**किशनगंज, 23 जूलाई 2024* मौलाना आफ...
23/07/2024

*राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल का बड़ा कदम: रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लीगल टीम का गठन*

*किशनगंज, 23 जूलाई 2024*

मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीक़ी, प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल, ने हाल ही में एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि किशनगंज ज़िले में रिश्वतखोरी और धांधली अपने चरम पर है। सरकारी और दफ्तरी कामों में आम नागरिकों का घूस दिए बिना कोई काम नहीं होता। विशेष रूप से पोठिया प्रखंड में यह समस्या अत्यधिक बढ़ चुकी है। यहां जमीन रजिस्टरी से लेकर दाखिल खारिज कराने, पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने और पासपोर्ट वेरिफिकेशन तक के लिए रिश्वत देनी पड़ती है।

मौलाना सिद्दीक़ी ने बताया कि इस भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के विरोध में राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने ज़िला स्तर पर एक लीगल टीम बनाने का फैसला किया है। इस टीम में कई सामाजिक संगठनों के लोग शामिल रहेंगे। लीगल टीम का उद्देश्य रिश्वतखोर अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके दलालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना और उन्हें सबक सिखाना होगा।

*बढ़ती रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार*

लीगल टीम का हिस्सा मुफ्ती अतहर जावेद कासमी अध्यक्ष सीमांचल डेवलपमेंट फ्रंट ने कहा कि किशनगंज ज़िले में स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि आम नागरिकों के लिए सरकारी काम करवाना एक कठिन कार्य हो गया है। यहां तक कि ज़मीन रजिस्टरी, दाखिल खारिज, पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराना और पासपोर्ट वेरिफिकेशन जैसे महत्वपूर्ण कामों के लिए भी लोगों को रिश्वत देनी पड़ती है। यह स्थिति न केवल आम नागरिकों के लिए समस्याएं उत्पन्न कर रही है, बल्कि समाज में भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा दे रही है।

*लीगल टीम का गठन*

राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। मौलाना सिद्दीक़ी ने बताया कि लीगल टीम का गठन किया जाएगा, जिसमें कई सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल होंगे। यह टीम एक रोडमैप बनाकर काम करेगी और भ्रष्टाचारियों को कानून के दायरे में लाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

*कानूनी कार्रवाई और जागरूकता अभियान*

राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के प्रदेश सचिव मास्टर सफीरुद्दीन राही ने बताया कि लीगल टीम न केवल कानूनी कार्रवाई करेगी, बल्कि आम जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी करेगी। टीम का उद्देश्य जनता को यह बताना होगा कि वे भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ आवाज़ उठा सकते हैं और इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, टीम जनता को इस बात के लिए भी प्रेरित करेगी कि वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आएं और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मजबूती से खड़े हों।

मौलाना सिद्दीक़ी ने कहा कि राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल का यह कदम भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण पहल है। इस लीगल टीम के गठन से न केवल भ्रष्टाचारियों को सबक मिलेगा, बल्कि आम जनता को भी एक नई उम्मीद मिलेगी कि उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कोई संगठन मजबूती से खड़ा है। मौलाना आफताब अज़हर सिद्दीक़ी और उनकी टीम का यह प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

22/12/2023

भारत गैस के सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि भारत गैस छत्तरगाछ ओफिस जाकर अपना ई के वाई सी बायोमेट्रिक फिंगर करा लें जो उपभोक्ता नहीं जा सकेंगे वह अपने गांव में लगे हुए कैंप में आकर अपना ई केवाईसी बायोमेट्रिक फिंगर अवश्य करवा लें। आधार कार्ड और गैस का खाता साथ लाना ज़रूरी है। अगर आप अपना ई केवाईसी नहीं कराएंगे तो आपके खाते में सब्सिडी का पैसा आना बंद होजाएगा और आप सब्सिडी से वंचित रहेंगे। लिहाज़ा अपना ई केवाईसी कराना न भूलें। यह ऐलान छत्तरगाछ भारत गैस द्वारा किया जा रहा है।

27/08/2023

पौआखाली ASI ने जनता की आवाज़ उठाने वाले जिला परिषद प्रतिनिधि मुफ्ती अतहर जावेद के साथ बदतमीजी की और गोली मारने की धमकी भी दे डाली जिससे लोगों में आक्रोश है।

Address

Kishanganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Ghar Seemanchal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Ghar Seemanchal:

Share