27/07/2025
दिघलबैंक थाना क्षेत्र के पोठीमारी में एक मोबाइल फोन विवाद ने 10 वर्षीय अनुज कुमार की जान जोखिम में डाल दी, जब शिव कुमार राम ने उसे मारने का प्रयास किया। दिघलबैंक प्रखंड पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बच्चे को तालाब किनारे ले जाकर पत्थर से वार किया और घास-फूस से ढक दिया। बच्चे को करीब 15 घंटे बाद होश आया और बेहतर इलाज के लिए पूर्णियाँ भेजा गया।
#पैक्स #दिघलबैंक
District Police Kishanganj