
05/10/2024
दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध, अलर्ट मोड में होगी निगरानी
ठाकुरगंज | दुर्गा पुजा के अवसर पर ठाकुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा पर्व के मौके खुशियों को ग्रहण लगाने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने कहा पर्व के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना मिले तो नजदीकी थाने को सूचित करें। पुलिस अलर्ट मोड में निगहबानी के साथ आतंरिक रूप से भी निगहबानी में जुटी हुई है। असमाजिक तत्वों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर विशेष नजर पुलिस प्रशासन की है। पूजा कमेटियों को लाइसेंस निर्गत किए जा रहे हैं। इस मौके पर नगर में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे, एन एच के समीप होने वाले पूजा पंडालों के समीप बेरिकेडिंग के साथ अन्य समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया। मौके पर मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, देवकी अग्रवाल, मुश्ताक आलम, उत्तम दास, बिजली सिंह, बिल्कू लाहिड़ी, संजय यादवेन्दु, कौशल किशोर यादव, मनोज चौधरी, प्रदीप साह, राजेश करनानी के साथ दर्जनों लोगों ने पुलिस प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर :- असराउल हक