किशनगंज हलचल

किशनगंज हलचल किशनगंज और आसपास से लेकर महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरें,सबसे सटीक
(4)

  गुमशुदगी
14/07/2025

गुमशुदगी

किशनगंज दवा विक्रेता संघ का निर्विरोध चुनाव और आम सभा संपन्नकिशनगंज में रविवार को दवा विक्रेता संघ की आम सभा और चुनाव आय...
14/07/2025

किशनगंज दवा विक्रेता संघ का निर्विरोध चुनाव और आम सभा संपन्न

किशनगंज में रविवार को दवा विक्रेता संघ की आम सभा और चुनाव आयोजित हुआ, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। पुराने पदाधिकारियों पर ही सदस्यों ने भरोसा जताया। बीसीडीए के महासचिव प्रभाकर कुमार ने कहा कि संघ-संगठन सकारात्मकता और सेवा भाव से चलता है, और किशनगंज संघ इसका जीवंत उदाहरण है।

निर्वाचित पदाधिकारी:अध्यक्ष: खुर्शीद अनवर
सचिव: जंगी प्रसाद दास
कोषाध्यक्ष: संजय कुमार जैन
उपाध्यक्ष: राजकुमार जैन
सह-सचिव: तारिक इकबाल
संगठन सचिव: प्रदीप पोद्दार

आम सभा में चर्चा
प्रभाकर कुमार और बीसीडीए के संयुक्त सचिव सत्येंद्र कुमार का जोरदार स्वागत हुआ। प्रभाकर कुमार ने कहा कि किशनगंज का संगठन हमेशा मजबूत रहा है। एकजुटता से हर समस्या का समाधान संभव है। उन्होंने बताया कि यह संगठन अखिल भारतीय केमिस्ट संगठन से जुड़ा है, जिसमें करीब नौ लाख केमिस्ट शामिल हैं। किसी भी समस्या के लिए जिला संगठन से संपर्क करें, और जरूरत पड़ने पर राज्य संगठन मदद करेगा।

मौजूद रहे
चुनाव पदाधिकारी धीरज जैन, मो. ताहिर हुसैन, रतन सरकार के अलावा वरीय सदस्य अभय सिंह वैद,रामबाबू साह, कानू पाल, आर्यन जलान, संजीव जलान, राजेश जलान, मो. अब्बास, लाल चंद जलान, पिंटू जलान, अनुराग जैन, पवन कुमार दास, भावेश जलान, अजय कुमार अग्रवाल, राजवंश वैद, सोमानी जी, सत्यम साहा, अभिजीत कुमार, अतहर परवेज, हेमंत कुमार सिंहा, अरशद इकबाल, नीलू साहा, विजय मोदी, उज्जल सिन्हा, नैयर आलम सहित अन्य पदाधिकारी और दवा कारोबारी उपस्थित थे।

14/07/2025

फूफी के साथ गलत हरकत करता था शख्स. भतीजों ने मारा मुक्का,शख्स की हुई मौत. Kishanganj पुलिस ने हत्या की गुत्थी को महज 12 घण्टों में सुलझाया

किशनगंज: श्रावण की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं की सेवा में "मारवाड़ी युवा मंच" द्वारा लगाया गया शिविर । पूरबपाली रोड में...
14/07/2025

किशनगंज: श्रावण की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं की सेवा में "मारवाड़ी युवा मंच" द्वारा लगाया गया शिविर । पूरबपाली रोड में श्रद्धालुओं के बीच शीतल पेयजल, शरबत किया गया वितरण ।

कोचाधामन हत्याकांड का किशनगंज पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर किया खुलासा । अवैध संबंध में लखन मुर्मू की हुई थी हत्या। मृतक...
14/07/2025

कोचाधामन हत्याकांड का किशनगंज पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर किया खुलासा । अवैध संबंध में लखन मुर्मू की हुई थी हत्या। मृतक लखन उनके फूफी के साथ करता था गलत काम, मारपीट के दौरान मुक्के से चेहरे पर वार करने से हो गई मौत । कोचाधामन पाटकाई कला के घूरना में लखन मुर्मू की कल मिली थी लाश । मृतक हालामाला का था रहने वाला, गिरफ्तार अभियुक्त दो भाई सोम हांसदा, निमाई हांसदा बामनगांव का है रहने वाला । पुलिस कप्तान सागर कुमार ने प्रेसवार्ता जारी कर दी जानकारी ।

14/07/2025

गजानंद मुनका (कालू बाबू) कृष्णावतार बाबा रामदेव मंदिर ट्रस्ट, कानकीधाम के पुनः अध्यक्ष मनोनीत, पिछले 10 वर्षों से अध्यक्ष पद पर लगातार दे रहे हैं सेवाएं

किशनगंज : भूतनाथ मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा श्रावणी मेले का हुआ विधिवत उद्घाटन।बतौर मुख्य अतिथि भूतनाथ कांवरिया सेवा समि...
14/07/2025

किशनगंज : भूतनाथ मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा श्रावणी मेले का हुआ विधिवत उद्घाटन।बतौर मुख्य अतिथि भूतनाथ कांवरिया सेवा समिति के अध्यक्ष सह एमजीएम रजिस्ट्रार डॉ० इच्छित भारत, चेयरमैन इंद्रदेव पासवान, उपाध्यक्ष मिक्की साहा, भाजपा नेता सुशांत गोप सहित अन्य रहे मौजूद । सेवा समिति के सचिव संजय पासवान ने अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर किया सम्मानित । उद्घाटन के दौरान मुकेश मल्लिक, अरुण यादव, राकेश गुप्ता, कमलेश शर्मा सहित अन्य रहे मौजूद ।

#श्रावणीमेला #बाबाभूतनाथ #किशनगंज #उद्घाटन #हरहरमहादेव 📿🔱

किशनगंज : पवित्र श्रावण माह की पहली सोमवारी पर बाबा भूतनाथ मंदिर में वीर शिवाजी सेना द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया...
14/07/2025

किशनगंज : पवित्र श्रावण माह की पहली सोमवारी पर बाबा भूतनाथ मंदिर में वीर शिवाजी सेना द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया सेवा शिविर । भूतनाथ कांवरिया सेवा समिति के अध्यक्ष व एमजीएम रजिस्ट्रार डॉ० इच्छित भारत, नप चेयरमैन इंद्रदेव पासवान , उपाध्यक्ष सह कार्यकारणी अध्यक्ष मिक्की साहा ने शिविर में पहुंच श्रद्धालुओं के बीच दी सेवा । इस दौरान संगठन के सदस्यों ने अंगवस्त्र पहना कर अतिथियों को किया सम्मानित ।

#श्रावण

बिहार चुनाव को लेकर JDU ने जारी की 243 विधानसभा प्रभारियों की सूची, सुनील चंद्रवंशी बहादुरगंज, रमेश सिंह ठाकुरगंज, आदिल ...
13/07/2025

बिहार चुनाव को लेकर JDU ने जारी की 243 विधानसभा प्रभारियों की सूची, सुनील चंद्रवंशी बहादुरगंज, रमेश सिंह ठाकुरगंज, आदिल मुख्तार किशनगंज जबकि नौशाद आलम को बनाया गया कोचाधामन विधानसभा प्रभारी, मो० कमाल अंजुम को अमौर विधानसभा प्रभारी की मिली जिम्मेदारी

किशनगंज दवा विक्रेता संघ का आम सभा सह चुनाव शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में जारी।बीसीडीए के महासचिव प्रभाकर कुमार...
13/07/2025

किशनगंज दवा विक्रेता संघ का आम सभा सह चुनाव शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में जारी।बीसीडीए के महासचिव प्रभाकर कुमार एवं सत्येंद्रजी की मौजूदगी में आम सभा का आयोजन। इस मौके पर किशनगंज दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष खुर्शीद अनवर,सचिव जंगी प्रसाद दास,कोषाध्यक्ष संजय जैन सहित सभी दवा विक्रेता उपस्थित।

ढेरों बधाई 💐किशनगंज (सीमांचल) के बेटे की उपलब्धि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के विदेशी भाषा विभाग के पीएच.डी. शोधार...
13/07/2025

ढेरों बधाई 💐

किशनगंज (सीमांचल) के बेटे की उपलब्धि

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के विदेशी भाषा विभाग के पीएच.डी. शोधार्थी जांनिसार अख्तर को ऑस्ट्रिया की OeAD एजेंसी द्वारा प्रतिष्ठित "Ernst Mach Grant" से किया गया सम्मानित ।

13/07/2025

पटना:-शनिवार रात अज्ञात अपराधियों ने बीजेपी नेता और भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी।

Address

Kishanganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when किशनगंज हलचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to किशनगंज हलचल:

Share