Aagaj ki Aawaj

Aagaj ki Aawaj News Latest, News Today

27/05/2025

*क्या सच में कचरे के ढेर पर बैठी है सत्ता,❓और किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी जन समस्या के साथ..धरने पर!" 🪧🧹*
---------------------------------
#आगाज_की_आवाज
संपादक - ओमप्रकाश नाजवानी
---------------------------------

किशनगढ़ की गलियों में अगर कोई सबसे नियमित काम हो रहा है, तो वो है — गंदगी और बदबू बढ़ाने का । 🤢

सुबह हो या शाम, नालियाँ ऐसे जाम हो चुकी हैं जिनमें प्रशासन की जिम्मेदारी भी सड़ांध मारने लगी है। 😷

शहर की हालत देखिए — कूड़े के ढेर ऐसे लगे हैं जैसे नगर परिषद ने फोटोशूट का पहाड़ बनाने का सोच रखा हो ओर खुद ने नाक बंद और आँखें मूँद ली हों❗

"मार्बल नगरी" कहलाने वाला ये शहर इन दिनों "कचरा कैपिटल" लग रहा है 🏙️🚮 — और वजह है नगर परिषद की गहरी नींद और प्रशासनिक पाखंड 😴👎।

अब दिलचस्प बात ये है कि किशनगढ़, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी का गृह नगर है 🏛️। नगर परिषद में बीजेपी का बोर्ड है, और प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार है। यानी सत्ता की चाबी भी अपनी 🔑, ताला भी अपना — लेकिन दरवाजा खोलना नहीं है 🚪❌! जनता पूछेगी — "राज्य केंद्र में आपके इतने अपने हैं, स्थानीय मंत्री और नगर परिषद बोर्ड भी आपका, फिर भी, रोड़ ओर नालियों की सफाई करवाने से दूर क्यों?"

*तीन सफाईकर्मी के साथ वार्ड की सफाई का सपना!* 😵🧹🧍🧍🧍
हर वार्ड में बस तीन सफाईकर्मी —
शायद एक झाड़ू लगाता होगा, दूसरा नाली निकालता होगा, ओर तीसरा कभी हाजिर हो या कभी छुट्टी पर भी हो तो कोई बड़ी बात नहीं है 🤦‍♂️।

इतने में तो घर का ड्रॉइंग रूम साफ नहीं होता, ये सफाई कर्मचारी वार्ड कैसे चमकाएं? और हद तो तब हो गई जब ये कर्मचारी भी वेतन न मिलने पर कई बार हड़ताल कर चुके हैं ✊🪧 —
मतलब अब तो झाड़ू पकड़ने से ज़्यादा आंदोलन करने की आदत पड़ गई है।

*कांग्रेस सफाई धरने से राजनीतिक सफाई 🎯की ओर*
चार साल निकल गए लेकिन अब कांग्रेस के पार्षद भी निकाय चुनाव आते आते अपनी दबी आवाज को अपने विधायक विकास चौधरी के साथ धार देते नजर आए। — यही किया किशनगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने 🧹✊।
विधायक डॉ. विकास चौधरी और नेता प्रतिपक्ष हमीदा बानो की अगुवाई में कांग्रेस पार्षद नगर परिषद के बाहर सांकेतिक धरने पर बैठे 🪧। चेहरे पर आक्रोश और आँखों में जनता का दर्द और आवाज में जन समस्याओं के हल की मांग
— बोले: "या तो वार्डो में सफाई व्यवस्था सही करो, वरना जनता कुर्सी हिला देगी!" 🪑🚪

*🤔जनता की कानाफूसी?* 🎯
🚨सभापति और आयुक्त की लापरवाही के चलते किशनगढ़ में सफाई व्यवस्था दम तोड़ रही है ☠️🚫।
*हर वार्ड में गंदगी की गारंटी है, लेकिन जवाबदेही की कोई वारंटी नहीं❗*

शिकायतें ओर खबरें बार-बार नगर परिषद अधिकारी और सभापति देखते ओर सुनते आ रहे है 📄📨, लेकिन नतीजा वही — "कार्रवाई जारी है", "फील्ड में देखेंगे", "जल्द व्यवस्था सुधारेंगे"...
मतलब काम नहीं, कमिटी बन रही है! 🙄

जनता तो मजाकिया चुटकी लेते हुए बोलते नजर आती है कि *अब बदबू से ज़्यादा राजनीति सड़ांध मारने लगी है❗* 🧠🗣️
जनता का सब्र अब सोशल मीडिया पोस्ट में बदलने वाला है —
"किशनगढ़ में हवा शुद्ध नहीं, ओर बदबू स्थायी है — वही गंध चार साल से!" 😷🤢
"नेता जी की योजनाएं आ गईं, बस वार्डो में झाड़ू ओर सफाई नहीं आई!"
"जनता की गंदगी से नाक बंद है, और सरकार आंख मूंद कर बैठी है!" 🙈👃

🗳️ *निकाय चुनाव नज़दीक हैं... और जनता अब पोस्टर नहीं, परफॉर्मेंस देखेगी❗*📉
अब जनता 1 दिन वाला सफाई का फोटो नहीं, उसका नियमित असर देखना चाहती है 🔍🧹।
चार साल से जो कुर्सियों पर जमा धूल है, उसे जनता अब वोटिंग मशीन से साफ करने की सोच रही है❗

नेता जी, चुनाव पास हैं... अगर अब भी गली, नाली नाले साफ नहीं हुए, तो अगली बार गली में प्रत्याशी ओर जन प्रतिनिधियों के पोस्टर नहीं, विरोध ओर आक्रोश दिखेगा। ✋📣

🔚 तो नेताजी, सिर्फ 1 दिन वाली फॉर्मेलिटी कर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड मत कीजिए, कभी वार्डो की सफाई व्यवस्था को भी नियमित करवाइए।
वरना जनता इस बार गंदगी से नहीं, आपसे, आपकी पार्टी ओर आपकी नीतियों से दूरी बनाएगी — और आगामी चुनाव में नाली और वार्ड सफाई नहीं, आपकी राजनीतिक पटरी सफायें की बात सोचेगी! 🧹📦🗳️

ध्वजारोहण से शुरू हुआ महेश नवमी महोत्सव, 👉 27 मई को विशाल रक्तदान शिविर
27/05/2025

ध्वजारोहण से शुरू हुआ महेश नवमी महोत्सव, 👉 27 मई को विशाल रक्तदान शिविर

18/05/2025

🧾 *नेताओं का मौन, नगर परिषद का पतन*
-----------------------------------------
#आगाज_की_आवाज
ओमप्रकाश नाजवानी (सम्पादक )
-----------------------------------------

"एक तरफ किशनगढ़ की जनता नालियों की अनियमित सफाई और बंद पड़ी रोड़ लाइटों से त्रस्त है। वहीं नेता और अधिकारी सोशल मीडिया पर लुभावने फोटो और reels पोस्ट करने में मस्त है।

कभी आपने किसी नेता की सोशल मीडिया प्रोफाइल ध्यान से देखी है❓

*अगर नहीं, तो अभी देखिए।*
चमकते चेहरे, फूलों की माला, चमचमाते उद्घाटन, स्टेज पर भाषण, कड़क प्रेस कॉन्फ्रेंस — हर तस्वीर में "प्रोग्रेस" को ऐसा झलकाते है, मानो स्वच्छ और चमकता किशनगढ़ बना चुके हो।

*पर अब आपसे एक सीधा सवाल —*
😇क्या आपको कभी इनकी सोशल प्रोफाइल्स पर टूटी हुई सड़क, बोझिल अंधेरा, कचरे से भरी हुई नालियाँ, गंदगी के ढेर, रोड़ के बीचोबीच घूमते बेसहारा मवेशियों से बाधित सड़क मुख्य मार्ग या पानी की किल्लत पर कोई पोस्ट दिखाई दी है❓

*नहीं।* तो क्यों❓
क्योंकि वहाँ "लाइक" नहीं मिलते।
वहाँ “सम्मानित नेता जी” वाला कॉमेंट नहीं आता।
वहाँ आलोचना होती है, और आज के नेताओं को आलोचना पचती नहीं।

🤫 मौन है, क्योंकि सच कहने से कुर्सियाँ हिलती हैं
नेता जी जानते हैं —
"अगर नाली की दुर्गंध की बात कर दी, *तो लोग पूछेंगे — आपने अब तक किया क्या है❓"*
इसलिए वो चुप हैं।
नेताजी का मौन अब राजनीति की नई रणनीति है।

👉हर गली में गड्ढे हैं,
👉हर कॉलोनी में अंधेरा है,
👉हर मोहल्ला बदबू से बेहाल है —
मगर नेता जी की पोस्ट में तो "विकास कार्यों का लोकार्पण" चल रहा है।

📈 एक और उद्घाटन❗ एक और फीता कटिंग‼️
*शहर की हालत भले ही अस्पताल की तरह हो गई हो,*
लेकिन नेता जी को हर जगह फीता काटने से ही फुर्सत नहीं।

पार्क में एक बेंच लगती है — उद्घाटन।
नल से पानी टपकने लगता है — उद्घाटन।
दीवार पर पेंट होता है — उद्घाटन।

और हर उद्घाटन के साथ सेल्फी, वीडियो, और इंस्टाग्राम रील्स। *मतलब विकास अब काम से नहीं, कैमरे से मापा जा रहा है।*

🧠 *नगर परिषद: फाइलों में सक्रिय, ज़मीन पर निष्क्रिय*
नगर परिषद की मीटिंग में लाखों के प्रस्ताव पारित होते हैं।
*लेकिन ज़मीनी हकीकत ये है कि:*

✅गलियों में नालियाँ बदबू मार रही हैं
✅स्ट्रीट लाइट महीनों से बंद हैं
✅कचरा प्रबंधन नाम की कोई चीज़ है ही नहीं

*तो सवाल उठता है — ये पैसा जाता कहाँ है❓*
और नेता इस पर बात क्यों नहीं करते?

🤔 कब तक जनता को तस्वीरों से बहलाया जाएगा?
*अब जनता का वक्त है सवाल पूछने का।*

👉नेता जी, आपने कितने वार्ड का दौरा किया❓
👉आपने आखिरी बार कब किसी अफसर को लापरवाही पर फटकार लगाई❓
👉नगर परिषद की पिछली मीटिंग में आपने किन समस्याओं को उठाया❓
👉आपकी सोशल मीडिया पोस्ट्स में असल समस्याएं क्यों गायब हैं❓

😡 *आख़िर में — एक कड़वा सच*
नेता वही पोस्ट करता है, जिससे उसका चेहरा चमके।
और नगर परिषद वही करती है, जिससे उसकी कुर्सी सलामत रहे।

*जनता❓*
वो गंदगी के बीच जीने की अभ्यस्त और मजबूर हो गई है।
वो ये मान बैठी है कि यही सिस्टम है।

*लेकिन अगर जनता सवाल नहीं पूछेंगी,*
*तो अगले चुनाव में फिर वही झूठी मुस्कुराती तस्वीरें, वही खोखले वादे, और वही सड़ता शहर दोहराया जाएगा।*

✍️ तो अगली बार जब नेता जी सोशल मीडिया पर प्रमोशनल पोस्ट करें...तो कॉमेंट में पूछिए:
*"साहब, वार्ड की नाली कब साफ़ होगी❓"*
*"रोड लाइट कब सही और चालू करवाएंगे❓"*

जनता की बात, जनता के साथ.....✒️has arrived
आपका अपना ओमप्रकाश नाजवानी🙏

18/04/2025

सखी सहेली संस्था का "लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन" का हुआ समापन

01/04/2025

किशनगढ़ में धूमधाम से निकली ईसर गणगौर सवारी, शाही ठाठ-बाट के साथ नगर भ्रमण, झांकियों ने बिखेरा आकर्षण, कपिल शर्मा द्वारा प्रस्तुत बीरबल नृत्य रहा विशेष आकर्षण।

26/03/2025

चेटीचण्ड महोत्सव पखवाड़े दौरान हुआ भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ

26/03/2025

सिंधीयत मेले में सिंध की खुशबू, उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया भव्य आयोजन

23/03/2025

शहीद दिवस पर देशभक्ति नारों से गूंजा किशनगढ़, मां भारती रक्षा मंच के तत्वावधान में निकाली गई मशाल तिरंगा रैली

23/03/2025

शहीद हेमू कालाणी दिवस व चेटीचंड महोत्सव पर पूज्य सिंधी समाज के सानिध्य में हुआ 89 यूनिट रक्तदान

22/03/2025

सिंधीयत मेले में बिखरेगी सिंधी संस्कृति की खुशबू, मेले के पूर्व तनू मेघानी के निर्देशन में बालक-बालिकाओं ने शिव मंदिर सिंधी कॉलोनी में की डांस परफॉर्मेंस की तैयारी

22/03/2025

💥 चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव 2025 💥
(23 मार्च से 30 मार्च 2025)

🔹 23 मार्च (रविवार) – सिन्धीयत मेला
📍 स्थान: N.K. Hallimax Hotel, Bada Garder
🕖 समय: शाम 7 बजे

🔹 25 मार्च (मंगलवार) – सुंदरकांड पाठ
📍 स्थान: N.K. Hallimax Hotel (आगे हाल)
🕖 समय: शाम 7 बजे

🔹 26 मार्च (बुधवार) – भगवान झूलेलाल के भजन
📍 स्थान: शिवालय, सिंधी कॉलोनी
🕕 समय: शाम 6 बजे

🔹 27 मार्च (गुरुवार) – सिंधी गीत प्रतियोगिता (बच्चों के लिए)
📍 स्थान: शिवालय, सिंधी कॉलोनी
🕕 समय: शाम 6 बजे

🔹 28 मार्च (शुक्रवार) – मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता
📍 स्थान: शिवालय, सिंधी कॉलोनी
🕕 समय: शाम 6 बजे

🔹 29 मार्च (शनिवार) – रक्तदान शिविर
📍 स्थान: यज्ञ नारायण अस्पताल, मदनगंज-किशनगढ़
🕘 समय: सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक

🔹 30 मार्च (रविवार) – चेटीचंड महोत्सव विशेष कार्यक्रम

✅ वाहन रैली – प्रातः 8 बजे (सिंधी कॉलोनी मंदिर से माॅ वैष्णो देवी धाम तक)
✅ महिलाओं की रैली – प्रातः 10 बजे
✅ भंडारा – दोपहर 2 बजे (माहेश्वरी भवन, सिंधी कॉलोनी)
✅ बेहराना साहिब एवं ध्वजा कार्यक्रम – शाम 5 बजे
✅ विशाल शोभायात्रा – शाम 6 बजे (हाउसिंग बोर्ड से)

💐 जय झूलेलाल! 💐

Address

Kishangarh
305801

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aagaj ki Aawaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category