Padam Kothari

Padam Kothari किशनगढ़ क्षेत्र से जुड़ी तमाम खबरों पर हमारी पैनी नज़र मिलेगी आपको सबसे तेज़ सबसे सटीक निष्पक्ष खबरे ।।

16/10/2025

किशनगढ़ में मीनाक्षी जाजोरिया की RAS में ऐतिहासिक सफलता, परिवार में खुशी और गर्व की लहर!

किशनगढ़ के कृष्णापुरी निवासी मीनाक्षी जाजोरिया ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में पहले प्रयास में सफलता हासिल कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे नगर का नाम रोशन किया।

मीनाक्षी की मेहनत, लगन और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता रतन लाल जाजोरिया (सरकारी स्कूल प्रिंसिपल) और गृहिणी माता को दिया, जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा ने उनके सपनों को हकीकत में बदला।

16/10/2025

सर्दियों में आमतौर पर चोरियां तड़के ही होती है वीडियो किशनगढ़ के तेली मोहल्ला का है जहा बाइक पर सवार होकर आए चोरों ने दुकान और गल्ले का ताला तोड़कर खुले पैसे लेकर फरार हो गए घटना सुबह सवा पांच बजे की बताई जा रही है बाइक पर कम्बल ओढ़े तीन चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया... सरिए से शटर का ताला तोड़ा गया.....खैर बड़ी चोरी नहीं है खुल्ले पैसे की चोरी है आजकल दुकानदार भी होशियार हो गए नगदी रात को घर ही ले जाते है अच्छी बात है जमाना भी ऐसा ही है अब चोर खुल्ले पैसे भी नहीं छोड़ते दुकान में पत्तल दोने रखे थे और यही बेचे जाते है

16/10/2025

अजमेर किशनगढ़ जयपुर हाइवे पर लेन ड्राइव सिस्टम को किया गया लागू हाइवे पर बढ़ते हादसों पर नियंत्रण पाने की दिशा में बड़ा कदम एसपी वंदिता राणा ने गेगल टोल प्लाजा से अभियान की शुरुआत सीसीटीवी स्पीड मॉनिटरिंग और लेन सिंगल्स को किया गया सक्रिय वाहन चालकों को किया जा रहा जागरूक दुर्घटनाओं मे कमी के लिए अजमेर पुलिस की पहल

15/10/2025


किशनगढ़
परमेश्वर चौधरीने RAS परीक्षा में की 3वी रैंक हासिल
पहले लैब असिस्टेंट फिर SI अब RAS तक का सफर किया तय
वर्तमान में नागौर पुलिस लाइन में है कार्यरत
जी मीडिया से खास बातचीत में बोले परमेश्वर चौधरी
ईमानदारी से हासिल की सफलता SI परीक्षा 2021 में भी सफलता हासिल की ईमानदारी से
परमेश्वर चौधरी के पिता हरिराम चौधरी किसान है माता गृहिणी हैं
परमेश्वर चौधरी मुलत किशनगढ़ के रलावता निवासी हैं
परमेश्वर चौधरी के 3वी रैंक हासिल पर क्षेत्र में खुशी का माहौल

  KOTHARI किशनगढ़परमेश्वर चौधरीने RAS परीक्षा में की 3वी रैंक हासिलपहले लैब असिस्टेंट फिर SI अब RAS तक का सफर किया तयवर्...
15/10/2025

KOTHARI
किशनगढ़
परमेश्वर चौधरीने RAS परीक्षा में की 3वी रैंक हासिल
पहले लैब असिस्टेंट फिर SI अब RAS तक का सफर किया तय
वर्तमान में नागौर पुलिस लाइन में है कार्यरत
जी मीडिया से खास बातचीत में बोले परमेश्वर चौधरी
ईमानदारी से हासिल की सफलता SI परीक्षा 2021 में भी सफलता हासिल की ईमानदारी से
परमेश्वर चौधरी के पिता हरिराम चौधरी किसान है माता गृहिणी हैं
परमेश्वर चौधरी मुलत किशनगढ़ के रलावता निवासी हैं
परमेश्वर चौधरी के 3वी रैंक हासिल पर क्षेत्र में खुशी का माहौल

15/10/2025

किशनगढ़
अवैध हथियारों के खिलाफ मदनगंज थाना पुलिस का एक्शन
देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रजिया कॉलोनी राजारेडी निवासी विकास रेगर को किया गिरफ्तार
एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक शर्मा सीओ सिटी IPS अजेय सिंह राठौड़ के सुपरविजन में थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया आर्म्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज
मदनगंज थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में

15/10/2025

🚨 किशनगढ़ हादसा!
रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई 21 वर्षीय युवती
मौके पर ही दर्दनाक मौत...
मदनगंज थाना पुलिस पहुंची मौके पर 🚓
मृतका धनेश जीनगर, निवासी चमड़ा घर
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव 🕊️
📍बालाजी बगीची रेलवे ट्रैक, किशनगढ़

15/10/2025

पेट्रोल से भरे हुए टैंकर के टायरों में लगी आग

13/10/2025

किशनगढ़
आवासीय कॉलोनी में बन रहे व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स पर हंगामा
कॉलोनी वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन बताया नियमों को ताक में रखकर किया जा रहा निर्माण
सब्जी मंडी ओसवाली मौहल्ला के राजहंस कॉलोनी मार्ग पर बन रहे कॉम्प्लेक्स पर विवाद
क्षेत्रवासियों का आरोप नाले पर किया गया निर्माण,कॉलोनी में जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण, पार्किंग की सुविधा भी नहीं वाहनों के जमावड़े से कॉलोनी का रास्ता होगा बंद
आवासीय कॉलोनी में आखिर किसकी शह पर दी गई व्यवसायिक बिल्डिंग की परमिशन
नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी कर कॉलोनी वासियों ने जताया विरोध

13/10/2025

किशनगढ़
NH 8 छितरोली के पास हुए दर्दनाक सडक हादसे एंबुलेंस चालक की मौत से जुड़ा मामला
मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन की मध्यस्ता में आयोजित वार्ता के बाद बनी सहमति
मृतक के परिजनों पार्षद किशन गुर्जर और एम्बुलेंस चालकों के साथ हुई वार्ता
मृतक सतीश की दोनों बेटियों के नाम चार चार लाख की एफडी और 16 हजार रुपए मासिक पेंशन की मांग पर बनी सहमति
मामले की गंभीरता पर गांधीनगर और मदनगंज थाने का जाब्ता पहुंचा था हॉस्पिटल
बरहाल मृतक के शव को रखवाया वाई एन हॉस्पिटल की मोर्चरी में
कल सुबह होगा मृतक का अंतिम संस्कार मार्बल सिटी हॉस्पिटल से जयपुर जाते समय हादसे में एम्बुलेंस चालक सहित हुई थी तीन की मौत दो गम्भीर घायल का उपचार अभी जारी

13/10/2025

अपने कर्मचारी के लिए आपको अपने फर्ज और धर्म को निभाना चाहिए था,लेकिन दुखद ऐसा हुआ नहीं पार्षद किशन गुर्जर का यह गुस्सा वाजिब है एंबुलेंस चालकों ने किशन गुर्जर को बुलाया और बताया कि पिछले दो घंटे से अपने दिवंगत साथी सतीश के शव को एंबुलेंस में रखकर हॉस्पिटल में खड़े है परिवार में इकलौता इंसान जो परिवार को पाल रहा था अब नहीं रहा पिता भी इसी हॉस्पिटल में गार्ड है बेटे के जाने के दुख में टूटे पड़े है मुआवजा की मांग है इसपर बात की जाए लेकिन किस से बात करे पता नहीं बरहाल वार्ता जारी है मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन बातचीत कर रहे है

बस युही

13/10/2025

किशनगढ़
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य 8 छितरोली के पास हुए दर्दनाक सडक हादसे से जुडी अपडेट
एंबुलेंस चालक सतीश के शव को लेकर मार्बल सिटी अस्पताल पहुचे परिजन
अस्पताल प्रशासन से कर रहे मुआवजे की मांग
बड़ी संख्या में अस्पताल में परिजन और एंबुलेंस चालक मौजूद
अस्पताल प्रशासन और परिजनों में चल रही मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
पार्षद किशन गुर्जर के साथ मुआवजे की मांग को लेकर एम्बुलेंस चालक कर रहे प्रदर्शन
वही मृतक सतीश के पिता दशरथ भी अस्पताल में करते हैं गार्ड की नौकरी
एहतियात के तौर पर गांधीनगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
मुआवजा की मांग को लेकर की जा रही वार्ता हॉस्पिटल प्रबन्धक के साथ होगी वार्ता

Address

Kishangarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Padam Kothari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Padam Kothari:

Share