16/10/2025
किशनगढ़ में मीनाक्षी जाजोरिया की RAS में ऐतिहासिक सफलता, परिवार में खुशी और गर्व की लहर!
किशनगढ़ के कृष्णापुरी निवासी मीनाक्षी जाजोरिया ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में पहले प्रयास में सफलता हासिल कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे नगर का नाम रोशन किया।
मीनाक्षी की मेहनत, लगन और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता रतन लाल जाजोरिया (सरकारी स्कूल प्रिंसिपल) और गृहिणी माता को दिया, जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा ने उनके सपनों को हकीकत में बदला।