Padam Kothari

Padam Kothari किशनगढ़ क्षेत्र से जुड़ी तमाम खबरों पर हमारी पैनी नज़र मिलेगी आपको सबसे तेज़ सबसे सटीक निष्पक्ष खबरे ।।

किशनगढ़मदनगंज थाना पुलिस को मिली सफलता बाइक चोरी मामले का किया खुलासाचोरी की दो बाइक के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार तुषा...
13/09/2025

किशनगढ़
मदनगंज थाना पुलिस को मिली सफलता बाइक चोरी मामले का किया खुलासा
चोरी की दो बाइक के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार
तुषार कुमावत निवासी सीकर हाल शिवाजी नगर किशनगढ़
गांधीनगर थाना क्षेत्र निवासी इशाक को किया गिरफ्तार
एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में थाना प्रभारी सुरेंद सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई
प्रोडेक्शन वारंट से थाना किश्चियनगंज अजमेर से किया गिरफ्तार
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद की चोरी की दो बाइक पुलिस कर रही मामले की जांच

08/09/2025

* #अजमेर*

पुरानी मंडी में दहशत फैलाने वालों की पुलिस करवा रही है सरेआम परेड....

कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपियो को किया गिरफ्तार...

देने के लिये दिल बड़ा चाहिए ...इससे बड़ा क्या दान होगा ...."राजस्थान के झालावाड़ ज़िले में 25 जुलाई को एक सरकारी स्कूल की ...
06/09/2025

देने के लिये दिल बड़ा चाहिए ...

इससे बड़ा क्या दान होगा ....

"राजस्थान के झालावाड़ ज़िले में 25 जुलाई को एक सरकारी स्कूल की इमारत ढह गई थी. इस हादसे में सात बच्चों की मौत हो गई और करीब 21 बच्चे घायल हुए थे. हादसे के बाद बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई और गांव वाले असमंजस में थे कि शिक्षा कैसे जारी रहेगी. तभी मदद बनकर सामने आए गांव के ही आदिवासी मोर सिंह भील, जिन्होंने अपने दो कमरे के मकान को स्कूल को सौंप दिया और ख़ुद अपने आठ सदस्यों के परिवार के साथ झोपड़ी में रहने लगे.

05/09/2025

हद है पुलिस प्रशासन की ….एक तरफ़ बालाजी का मेला दूसरी और पुरानी मिल पर रात के क़रीब 9.45 भी खुला शराब का ठेका…. मदनगंज थाना पुलिस भी ग़ज़ब मेहरबान है

05/09/2025

ऐतिहासिक बालाजी मेला किशनगढ़

  KOTHARI किशनगढ़किशनगढ़ शहर थाना प्रभारी भीखाराम काला पर खातेदार की जमीन पर कब्जा कराने का आरोपपीड़ित राजेंद्र यादव की ...
05/09/2025

KOTHARI
किशनगढ़
किशनगढ़ शहर थाना प्रभारी भीखाराम काला पर खातेदार की जमीन पर कब्जा कराने का आरोप
पीड़ित राजेंद्र यादव की शिकायत पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने लिखा डीजी को पत्र
पत्र में बताया कि थाना प्रभारी द्वारा अपने पद का किया गया दुरुपयोग व्यापारियों के साथ मिलकर झूठे दस्तावेज किए गए तैयार
पीड़ित खातेदार राजेंद्र यादव द्वारा दी गई थी शिकायत पर मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने मामले को माना गंभीर
भीकाराम काला के खिलाफ अवैध वसूली और व्यापारियों की खरीदी गई जमीनों पर झूठे दस्तावेज और शपथपत्र न्यायालय में देकर पाक साफ भूमि को कुर्क करने के जैसे संगीन आरोपों पर होगी जांच

ऐतिहासिक बालाजी मेले की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
05/09/2025

ऐतिहासिक बालाजी मेले की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

03/09/2025

KOTHARI
किशनगढ़
अराई रोड जोगियों के नाडे के पास सड़क हादसा
बाइक पर जा रहे दम्पति को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर
बाइक पर सवार महिला को आई गंभीर चोट,108 की सहायता से लाया गया जिला यज्ञनारायण अस्पताल
उपचार के दौरान महिला ने तोड़ा दम शव को रखवाया मोर्चरी में
सेंदरिया निवासी रिंकु भील के रूप मे हुई मृतका की पहचान
पोस्टमार्टम के बाद शव किया परिजनों को सुपुर्द
शहर थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जुटी मामले की जाँच मे

  KOTHARI किशनगढ़अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ शहर थाना पुलिस की कार्यवाही 44 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका चुरा जब्त ...
02/09/2025

KOTHARI
किशनगढ़
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ शहर थाना पुलिस की कार्यवाही
44 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका चुरा जब्त एक आरोपी गिरफ्तार ईको कार जब्त
पंचायत समिति सिलोरा के पास डोडा पोस्त बेचने की फिराक मे ईको कार सवार को धर दबोचा मौक़े से
फतहेपुर सीकर निवासी महेंद्र जाट को किया गिरफ्तार
पकडे गए आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
मामले की जाँच सौपी मदनगंज थाना प्रभारी को आरोपी के नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस

01/09/2025

अमेरिका के टेरिफ को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह

शहर थाना पुलिस ने आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर 24 हजार 580 रुपए बरामद किए है....पहले इस तरह की कार्रवाई में लाखों रुपए पकड...
31/08/2025

शहर थाना पुलिस ने आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर 24 हजार 580 रुपए बरामद किए है....पहले इस तरह की कार्रवाई में लाखों रुपए पकड़े जाते थे लेकिन अब समय बदल गया है यहां भी मंदी नजर आ रही है...शहर थाना प्रभारी भीकाराम काला ने देर रात को यह कार्यवाही की थी...

31/08/2025

KOTHARI
किशनगढ़
मझेला रोड पर मनोहर सिंह व उनके परिवार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आज किशनगढ़ बंद का आह्वान
किशनगढ़ बंद का नजर आया असर आवश्यक सुविधाओं को छोड़ बाजार रहा बंद
आरोपियों के खिलाफ 20 दिन बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण राजपूत समाज में भारी रोष
मुख्य बाजारों के नहीं खुले सुबह से ही दुकानों के ताले,गली- मोहल्ले में भी बंद पड़ी है दुकाने
अग्रसेन सर्किल से निकले राजपूत समाज के लोग मुख्य चौराहे पर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
बंद को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर,सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर अतिरिक्त पुलिस बल को किया गया तैनात
सीओ सिटी IPS अजय सिंह राठौर, मदनगंज थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गांधीनगर थाना प्रभारी संजय शर्मा, शहर थाना प्रभारी भीकाराम काला फील्ड में मुस्तैद

Address

Kishangarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Padam Kothari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Padam Kothari:

Share