Rakesh Goyal

Rakesh Goyal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rakesh Goyal, Digital creator, Ajmer Road, .

श्रीभगवन्निम्बार्काचार्य एवं उनकी परम्परा,उपासना तथा सिद्धान्त का परिचयात्मक अति संक्षिप्त - विवरण :

वैष्णव चतु:सम्प्रदायों में श्री निम्बार्क सम्प्रदाय अतीव प्राचीन है। इस सम्प्रदाय के आद्य-प्रवर्तकाचार्य सुदर्शनचक्रावतार श्रीभगवन्निम्बार्काचार्य है। द्वापर के अंत में आपका आविर्भाव "दक्षिण भारत-मुंगी पैठन-गोदावरी तटवर्ती अरूणाश्रम" में हुआ। पिता श्री अरुणमहर्षि एवं माता श्री जयन्ती देवी के साथ

आप बाल्यकाल में ही व्रजधाम-गोवर्धन की तलहटी में आ गए थे जहाँ आपने तप साधना की, वही स्थल "निम्बग्राम नाम" से विख्यात हुआ । वही आपकी तपः स्थली है। सूर्यास्त होने पर भी निम्बवृक्ष में यतिरूप सृष्टिकता श्री ब्रह्मा को सूर्य-दर्शन कराके उनका आतिथ्य किया। तभी से आप श्री ब्रह्मा द्वारा "श्री निम्बार्क" नाम से सम्बोधित हुए। एवं "श्री निम्बार्क सम्प्रदाय" नाम से ही यह सम्प्रदाय विश्व विख्यात हुआ । आप श्री की परम्परा श्रीहंस भगवान, श्री सनकादिमहर्षि एवं देवर्षि नारद से प्रारम्भ होती है। निम्बार्क सम्प्रदाय में उपासना-वृन्दावन निकुञ्जविहारी भगवान श्री राधाकृष्ण की है एवं श्री सनकादि संसेव्य श्रीसर्वेश्वर प्रभु आपके अर्चा-विग्रह जो अति सूक्ष्मशालग्राम स्वरूप हैं एवं वर्तमान में अ. भा. श्री निम्बार्कचार्य पीठ, अजमेर में विराजमान है। आपका दार्शनिक सिद्धान्त स्वाभाविक- द्वैताद्वैत है।

आपकी ३५ वीं परवर्ती-परम्परा में अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु निम्बार्काचार्यपीठाधीश्वर श्री महावाणीकार रसिकराजराजेश्वर श्रीहरिव्यासदेवाचार्य जी महाराज मथुरा,वृन्दावन निम्बग्राम मे विराजते हुए वैष्णवधर्म का विपुल प्रचार किया। आपने कन्या स्वरूप में प्रकट साक्षात भगवती देवी को वैष्णवी-दीक्षा प्रदान की, जो अद्यावधि वैष्णवी-देवी रूपसे जम्बू-क्षेत्र में परम प्रसिद्ध है। विक्रम १५ वीं शताब्दी मे अपने श्री गुरुदेव आचार्यवर्य श्रीहरि व्यासदेवाचार्य जी महाराज के निर्देश पर अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु निम्बार्काचार्यपीठाधीश्वर श्री परशुरामदेवाचार्य जी महाराज ने पुष्कर क्षेत्र के समीप "पद्मपुराण" में परिवर्णित श्री निम्बार्कतीर्थ नामक परम पावन मरुस्थल में पधारकर श्रीसर्वेश्वर-सेवापूर्वक अ.भा.निम्बार्काचार्यपीठ की स्थापना की।

भगवान तुम्हारे चरणो में जब प्यार किसी का हो जाए । दो चार की फिर तो बात ही क्या संसार उसी का हो जाए ।प्रह्लाद तो छोटा बाल...
11/09/2025

भगवान तुम्हारे चरणो में जब प्यार किसी का हो जाए ।
दो चार की फिर तो बात ही क्या संसार उसी का हो जाए ।

प्रह्लाद तो छोटा बालक था, पर प्यार किया परमेश्वर से,
संसार का हो कर क्या लेना, इस बार उसी का हो जाए ।
भगवान तुम्हारे चरणो में...

शबरी ने कौन सा यज्ञ किया, गणिका ने कौन सा वेद पड़ा, जिसमे छल कपट का लेश नहीं, करतार उसी का हो जाए ।
भगवान तुम्हारे चरणो में...

रावण ने राम से वैर किया, अब तक भी जलाया जाता है,
पर भगत विभीषण शरण पड़ा, घर बार उसी का हो जाए ।
भगवान तुम्हारे चरणो में...

माया के दीवाने शिक्षा लो, तुम प्रेम दीवानी मीरा से,
कर प्रेम प्यारे मोहन से, बेडा पार उसी का हो जाए ।
भगवान तुम्हारे चरणो में.....

कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना, मैं खुद तो जा नहीं पाऊँ, मेरा प्रणाम ले जाना ।ये कहना मुरली वाले से मुझे तुम क...
10/09/2025

कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना,
मैं खुद तो जा नहीं पाऊँ, मेरा प्रणाम ले जाना ।

ये कहना मुरली वाले से मुझे तुम कब बुलाओगे,
पड़े जो जाल माया के उन्हे तुम कब छुडाओगे ।
मुझे इस घोर दल-दल से, मेरे भगवान ले जाना ॥
कोई जाये जो वृन्दावन...

जब उनके सामने जाओ तो उनको देखते रहना,
मेरा जो हाल पूछें तो जुबाँ से कुछ नहीं कहना ।
बहा देना कुछ एक आँसू मेरी पहचान ले जाना ॥
कोई जाये जो वृन्दावन...

जो रातें जाग कर देखें, मेरे सब ख्वाब ले जाना,
मेरे आँसू तड़प मेरी.. मेरे सब भाव ले जाना ।
न ले जाओ अगर मुझको, मेरा सामान ले जाना ॥
कोई जाये जो वृन्दावन...

मैं भटकूँ दर ब दर प्यारे, जो तेरे मन में आये कर,
मेरी जो साँसे अंतिम हो.. वो निकलें तेरी चौखट प

सेठ बडे तुम सांवरे, मै निर्धन कंगाल यारी हमारी तुम्हारी, बनके रहेगी मिसाल हो....यारी तुम्हारी हमारी.... बनके रहेगी मिसाल...
09/09/2025

सेठ बडे तुम सांवरे, मै निर्धन कंगाल
यारी हमारी तुम्हारी, बनके रहेगी मिसाल
हो....यारी तुम्हारी हमारी.... बनके रहेगी मिसाल

काम तेरा गिरते को उठाना, हम जैसो की लाज बचाना
बनके सुदामा आया हु मैं, भेंट आंसुओ की लाया हूँ मै
पोछोगे गैर ना ये आंसू, दुनिया करेगी सवाल
हो....यारी हमारी तुम्हारी, बनके रहेगी मिसाल

तुम्हे ना सुनाऊ तो, किसे मैं सुनाऊ, घायल दिल क्या चीर दिखाऊ,
दर पे तुम्हारे कब से खडा हूं, कभी तो सुनोगे जिद पे अडा हुँ,
पत्थर दिल भी, ना बनो तुम, मना के रहूंगा हर हाल,
हो....यारी हमारी तुम्हारी, बनके रहेगी मिसाल,

सदियो पुराना, ये सिलसिला है, दर पे तुम्हारे सबको मिला है, रीत निभादो आज वही फिर, फिर नहीं जाना वादे से तुम फिर, हारे के... तुम हो सहारे, कहते है सभी बार-बार
हो...यारी हमारी तुम्हारी, बनके रहेगी मिसाल

सेठ बड़े तुम सांवरे, मैं निर्धन कंगाल
यारी हमारी तुम्हारी, बनके रहेगी मिसाल

 #सरलता_के_सचल_विग्रह_श्री_श्रीजी_महाराज कही देखे हे ऐसे सरल सहज जगदगुरु जो अपने भक्तो शिष्यो के साथ ही नीचे धरती पर बैठ...
08/09/2025

#सरलता_के_सचल_विग्रह_श्री_श्रीजी_महाराज

कही देखे हे ऐसे सरल सहज जगदगुरु जो अपने भक्तो शिष्यो के साथ ही नीचे धरती पर बैठते हो ??

सिंहासन, छडी, छत्र और दंड होते हुए भी इन सबका तनिक भी मोह नही था पूज्य जगद्गुरु श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज जी को....हर किसी से ऐसे मिलते थे जैसे उसी का इंतजार कर रहे हो...जैसा प्रेम अमीर भक्तो से वैसा ही प्रेम गरीब भक्तो के लिए भी .... क्योकि पूज्य आचार्यश्री कोई साधारण मनुष्य नही थे वे तो साक्षात् श्रीराधारानी की प्रिय रत्न प्रभा सखी के अवतार थे....वे अपनी इच्छा से धरा धाम पर नही आए थे वे तो श्रीराधारानी की आज्ञा से धरा धाम पर आए थे क्योकि वे तो सदा निकुंज मे श्रीजी की सेवा करना चाहते थे धरती पर आने का कोई मन नही था पर वैष्णवता व निकुंज भक्ति का प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी स्वयं श्रीजी ने उनको दी थी और उसी जिम्मेदारी का निर्वहन करने वे धराधाम पर अवतरित हो गए ।

श्रीराधा सर्वेश्वर भगवान् के भोग के लिए स्वयं जल भरकर लाना, चूल्हे पर प्रसाद बनाना, स्वयंं भोग लगाना ....ये सब सेवा कार्य स्वयं करते थे जबकि श्रीनिम्बार्काचार्य पीठ मे सेवको और शिष्यो की कमी नही थी लेकिन अपने आराध्य की सेवा सेवको को सौंपकर स्वयं आराम करे ऐसे नही थे हमारे आचार्य श्री ....

अंत मे यही कहुंगा कि श्रीनिम्बार्काचार्य पीठ मे आगे भी बहुत से आचार्य जगदगुरु होगे लेकिन अनंत श्रीविभुषित जगदगुरु निम्बार्काचार्य श्री राधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्य श्री "श्रीजी" महारा जैसा अब कभी कोई नही होगा....वो अपनी लीला पुर्ण करके निकुंज लौट गए अब सिर्फ उनकी स्मृतियॉ शेष रह गई है लेकिन अभी भी कही कही से सुचनाएँ मिलती है कि जै जै सरकार ने उनको स्वप्न मे तो कही प्रत्यक्ष मे दर्शन दिए है...अब ये तो जै जै की लीला और शिष्यो का भाव है |

बदलेगा किस्मत सांवरिया, चलो खाटू नगरिया -2खाटू नगरिया मेरे श्याम की नगरियाखाटू में श्याम जी का भवन निराला, कलयुग में श्य...
08/09/2025

बदलेगा किस्मत सांवरिया, चलो खाटू नगरिया -2
खाटू नगरिया मेरे श्याम की नगरिया

खाटू में श्याम जी का भवन निराला,
कलयुग में श्याम जी का है बोलबाला,
लेते है सब की खबरिया, चलो खाटू नगरिया | बदलेगा किस्मत

हारे हुओं का बाबा श्याम है सहारा,
भटके हुओं को सदा मिलता किनारा,
जादू भरी है डगरिया, चलो खाटू नगरिया | बदलेगा किस्मत...

जीवन को जीवन बनाने चले आओ,
भक्त कहे भक्तो देर न लगाओ,
बदलेगा तेरा नजरिया, चलो खाटू नगरिया | बदलेगा किस्मत...

!  श्री राधासर्वेश्वरो विजयते  !! ------------------------विविध पञ्चाङ्ग समन्वित कपालवेध मतानुसार - "श्री पद्माजलझूलनी ए...
30/08/2025

! श्री राधासर्वेश्वरो विजयते !!
------------------------
विविध पञ्चाङ्ग समन्वित कपालवेध मतानुसार -
"श्री पद्माजलझूलनी एकादशी व्रत"
4 सितम्बर 2025, गुरुवार का है |

आप सभी वैष्णव एकादशी व्रत अवश्य करें ।
------------------------------------------------------
!! राधेकृष्ण राधेकृष्ण कृष्ण कृष्ण राधे राधे
राधेश्याम राधेश्याम श्याम श्याम राधे राधे !!

#श्रीपद्माजलझूलनीएकादशीव्रत #एकादशीव्रत #एकादशी

जगद्गुरु श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज #श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्यजी #श्रीजीमहाराज
#श्रीनिम्बार्क_तीर्थ_धाम Rakesh Goyal

खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा, तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा,लखदातार तू है एक जाने जग सारा, खाटु वाले श्याम बाब...
30/08/2025

खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा,

लखदातार तू है एक जाने जग सारा,
खाटु वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा।।

बड़े ही दयालु तेरी महिमा भारी,
दर्शन को आये तेरे लाखो नर नारी,
पतित उदाहरण बाबा नाम है तिहारा,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा,
खाटु वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा।।

पता ना ठिकाना जानू कहाँ तुझे पाऊं,
भक्ति ना भाव जानू कैसे में रिझाऊ,
हम को भी तारो जैसे गणिका को तारा,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा,
खाटु वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा ।।

भीख तो दया की देदो हमको मुरारी,
हम सब सेवक तेरे दर के भिखारी,
भक्तो की नैया को करदो किनारा,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा,
खाटु वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा ।।

अखिल भारतीय जगद्गुरू श्रीनिम्बार्काचार्यपीठ, श्रीनिम्बार्कतीर्थ जि. अजमेर [राजस्थान] में विराजित श्रीनिम्बार्क वीथि-पथिक...
29/08/2025

अखिल भारतीय जगद्गुरू श्रीनिम्बार्काचार्यपीठ, श्रीनिम्बार्कतीर्थ जि. अजमेर [राजस्थान] में विराजित श्रीनिम्बार्क वीथि-पथिक रसिक शिरोमणि कवि श्रीजयदेव संसेव्य श्रीराधामाधव प्रभु, श्रीसर्वेश्वर प्रभु, आचार्य पंचायत्न के अक्षय तृतीया महोत्सव पर चंदन श्रृंगार के मनोरम दर्शन —

ॐ वक्रतुंड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभः ।निर्विघ्न कुरु मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ।।                  ●●◆◆ श्रीगणेशाष्टक...
27/08/2025

ॐ वक्रतुंड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभः ।
निर्विघ्न कुरु मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ।।

●●◆◆ श्रीगणेशाष्टकम्.◆◆●●

अनन्त श्रीविभूषित जगद्गुरु श्रीनिम्बार्काचार्यपीठाधीश्वर श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज द्वारा विरचित

गणेशं सदा विघ्नबाधा कदम्ब-
प्रणाशे पटुं नित्यशान्तं गभीरम् ।
प्रसन्नम् सुपीनं हरेर्ध्यानमग्नं
महामोदकारं सुदेवं नमामि ।।

विशालं शुभं वक्रतुण्डं मनोज्ञम्
प्रवीणञ्च विज्ञानविद्याकलासु ।
असीमप्रभावं गुणज्ञानकोषं
प्रपूज्यं सदासर्वदेवेषु वन्दे ।।

दयासागर दिव्यधी--दानकक्षम्
सदा साधकेभ्यो मुदा मुक्तहस्तम् ।
शुभारम्भवन्द्यम् प्रियं कान्तिमन्तम्
गणेशं वरेशं सुरेशं नमामि ।।

दधानं करे मोदकं गौरवर्णम्
मणीनां महामालया शोभमानम् ।
उपास्य जनै-र्भावुकै-र्भव्यरूपं
धिया सेव्यमानं गणेशं नमामि ।।

गणाधीश्वरं सद्गुणाढयं गणेशं
वरिष्ठं महाविघ्नहर्तारमीड्यं ।
विचित्राम्बरं भालचन्द्रम् गजस्यां
सदा चेतसा चिन्तनीयञ्च वन्दे ।।

सुलम्बोदरं मूसकस्तं मतीशं
प्रसिद्धम् सतामृद्धिसिद्धिप्रसेव्यम् ।
नरिनृत्यमानं हरे: कीर्तने च
प्रसन्नाsननं श्रीगणेशं प्रणौमि ।।

सुदूर्वाड्कुरै रक्तपुष्पै: प्रसन्नम्
श्रुतीनां सुमन्त्रै: सदा सेव्यमानम् ।
समाराध्यमाप्तै र्गुणागाररूपं
गणेशं नुतं भूतयूथै र्नमामि ।।

अहो सुन्दरं शास्त्रसिद्धम् स्वरूपं
महादेवदेवं शरण्यं वरेण्यम् ।
अचिन्त्यम् सुधिवृन्दसेव्यं सुधापं
सदानन्दपूर्णम् गणेशं प्रणौमि ।।

श्रीगणेशाष्टकम् स्तोत्रमृद्धिसिद्धिप्रदायकम् ।
राधासर्वेश्वराद्येन शरणान्तेन निर्मितम् ।।

श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान गणेश आपकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करें।

#गणेशोत्सव2023 #गणेश_चतुर्थी # Rakesh Goyal

27/08/2025
बाबा सूनल्यो म्हारी बात थारा लाम्बा लाम्बा हाथ, म्हारो काम बणा दयो जी. बणा दयो.... म्हारो काम बणा दयो जी।थे ही महार आग प...
26/08/2025

बाबा सूनल्यो म्हारी बात थारा लाम्बा लाम्बा हाथ,
म्हारो काम बणा दयो जी.
बणा दयो.... म्हारो काम बणा दयो जी।

थे ही महार आग पीछ, थार स ही आस करा,
थे ही टालमटोल करो, तो फिर की पर विश्वास करा।
बाबा सूनल्यो म्हारी बात.....

दे दे कर क झूठी दिलासा, कई दिना स टाल रहया,
भुला भुला कर कई दिना स. भगता न दिन घाल रहया।
बाबा सूनल्यो मारी बात.....

कई दिना स कहता कहता, थक ग्या मेरा श्याम धणी, "बनवारी" के पाप करया, जो कोन्या मारी बात बणी।
बाबा सूनल्यो मारी बात......

दो दिन में कुंण सा, तेरा खाटू भागे से, लीले चढ़कर आज्या, कुंण सा भाड़ा लागे से, दो दिन में कुण सा..तने तो घर पर आणा से, ...
25/08/2025

दो दिन में कुंण सा, तेरा खाटू भागे से,
लीले चढ़कर आज्या, कुंण सा भाड़ा लागे से,
दो दिन में कुण सा..

तने तो घर पर आणा से, कुंण सा मुहूरत कढ़वाना से,
सिंहासन कुंण लेज्या तेरा, पाछा दरबार लगाणा से,
व्यापार करे कुंण सा, जो घाटा लागे से, लीले चढ़कर आज्या...

बता तू के लागे मेरा, तेरे से के रिश्तेदारी,
तेरे से प्यार कर बैठ्या, खुशामद कर रह्या हूँ थारी,
वरना ते कंण सी. मेरा माँगत मांगे से, लीले चढ़कर आज्या...

सवारी कुंण सी ल्याणी से, तने उधार में बाबा
तेरा यो लौल्या घोडा भी. खड्या बेकार में बाबा,
गर काम नहीं आवे, इने क्या काई राखे से,
लीले चढ़कर आज्या....

परायो समझ घर मेरो, तो तू एक काम कर बाबा,
ई घर को पट्टो "बनवारी", तू तेर नाम कर बाबा,
ई बात को धोखो, श्याम कांई मन म राख स।
लीले चढ़ कर आज्या...

Address

Ajmer Road

305801

Telephone

+919414911827

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rakesh Goyal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rakesh Goyal:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share