Rakesh Goyal

Rakesh Goyal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rakesh Goyal, Digital creator, Kishangarh.

श्रीभगवन्निम्बार्काचार्य एवं उनकी परम्परा,उपासना तथा सिद्धान्त का परिचयात्मक अति संक्षिप्त - विवरण :

वैष्णव चतु:सम्प्रदायों में श्री निम्बार्क सम्प्रदाय अतीव प्राचीन है। इस सम्प्रदाय के आद्य-प्रवर्तकाचार्य सुदर्शनचक्रावतार श्रीभगवन्निम्बार्काचार्य है। द्वापर के अंत में आपका आविर्भाव "दक्षिण भारत-मुंगी पैठन-गोदावरी तटवर्ती अरूणाश्रम" में हुआ। पिता श्री अरुणमहर्षि एवं माता श्री जयन्ती देवी के साथ

आप बाल्यकाल में ही व्रजधाम-गोवर्धन की तलहटी में आ गए थे जहाँ आपने तप साधना की, वही स्थल "निम्बग्राम नाम" से विख्यात हुआ । वही आपकी तपः स्थली है। सूर्यास्त होने पर भी निम्बवृक्ष में यतिरूप सृष्टिकता श्री ब्रह्मा को सूर्य-दर्शन कराके उनका आतिथ्य किया। तभी से आप श्री ब्रह्मा द्वारा "श्री निम्बार्क" नाम से सम्बोधित हुए। एवं "श्री निम्बार्क सम्प्रदाय" नाम से ही यह सम्प्रदाय विश्व विख्यात हुआ । आप श्री की परम्परा श्रीहंस भगवान, श्री सनकादिमहर्षि एवं देवर्षि नारद से प्रारम्भ होती है। निम्बार्क सम्प्रदाय में उपासना-वृन्दावन निकुञ्जविहारी भगवान श्री राधाकृष्ण की है एवं श्री सनकादि संसेव्य श्रीसर्वेश्वर प्रभु आपके अर्चा-विग्रह जो अति सूक्ष्मशालग्राम स्वरूप हैं एवं वर्तमान में अ. भा. श्री निम्बार्कचार्य पीठ, अजमेर में विराजमान है। आपका दार्शनिक सिद्धान्त स्वाभाविक- द्वैताद्वैत है।

आपकी ३५ वीं परवर्ती-परम्परा में अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु निम्बार्काचार्यपीठाधीश्वर श्री महावाणीकार रसिकराजराजेश्वर श्रीहरिव्यासदेवाचार्य जी महाराज मथुरा,वृन्दावन निम्बग्राम मे विराजते हुए वैष्णवधर्म का विपुल प्रचार किया। आपने कन्या स्वरूप में प्रकट साक्षात भगवती देवी को वैष्णवी-दीक्षा प्रदान की, जो अद्यावधि वैष्णवी-देवी रूपसे जम्बू-क्षेत्र में परम प्रसिद्ध है। विक्रम १५ वीं शताब्दी मे अपने श्री गुरुदेव आचार्यवर्य श्रीहरि व्यासदेवाचार्य जी महाराज के निर्देश पर अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु निम्बार्काचार्यपीठाधीश्वर श्री परशुरामदेवाचार्य जी महाराज ने पुष्कर क्षेत्र के समीप "पद्मपुराण" में परिवर्णित श्री निम्बार्कतीर्थ नामक परम पावन मरुस्थल में पधारकर श्रीसर्वेश्वर-सेवापूर्वक अ.भा.निम्बार्काचार्यपीठ की स्थापना की।

सांवरे की महफिल को, सांवरा सजाता है किस्मत वालों के, घर में, श्याम आता हैगहरा हो नाता बाबा का जिनसे मिलने को बाबा, आता ह...
21/07/2025

सांवरे की महफिल को, सांवरा सजाता है
किस्मत वालों के, घर में, श्याम आता है

गहरा हो नाता बाबा का जिनसे
मिलने को बाबा, आता है उनसे
उनका ये साथी बन जाता है।
सांवरे की महफिल....

किरपा बरसती है जिस पे इसकी
तकदीर लिखता हाथो से उसकी
गम का अंधेरा छंट जाता है।
सांवरे की महफिल से.....

भजन सुनाते जो इसको प्यारे
उसके तो परिवार के वारे न्यारे
मंदिर सा घर बन जाता है।
सांवरे की महफिल से......

कुछ भी असंभव होता नही है
महफिल में इसकी होता यही है
सब कुछ 'सुनील' यहाँ मिल जाता है।
सांवरे की महफिल से...........

शुकर सांवरे तेरा शुकर सांवरे ये जीवन रहा है गुजर सांवरे ॥ टेर ॥मैं जबसे तुम्हारी शरण में हुँ आया, जो कुछ भी चाहा प्रभु त...
20/07/2025

शुकर सांवरे तेरा शुकर सांवरे
ये जीवन रहा है गुजर सांवरे ॥ टेर ॥

मैं जबसे तुम्हारी शरण में हुँ आया,
जो कुछ भी चाहा प्रभु तुमसे पाया,
ये तेरी किरपा का है असर सांवरे ।।
शुकर सांवरे तेरा शुक्कर............

अगर मुझको मिलता न तेरा सहारा,
ना जाने भटकता मैं कहा मारा मारा,
ये जीवन गया है सुधर सांवरे ॥
शुकर सांवरे तेरा शुकर.......

सेवक को ना तेरे कोई कमी है,
आँखों में तेरी कृपा की नमी है,
सताये न चिंता फ़िकर सांवरे ॥
शुकर सांवरे तेरा शुकर.......

रोमी को जो भी हासिल नहीं है,
शायद वो उसके काबिल नहीं है
मुझको मिला है तेरा, दर सांवरे ॥
शुकर सांवरे तेरा शुक...........

ये प्रार्थना दिल की-बेकार नहीं होगी पूरा है भरोसा-मेरी हार नहीं होगी सांवरे- जब तू मेरे साथ हैसांवरे, सिर पे तेरा हाथ है...
19/07/2025

ये प्रार्थना दिल की-बेकार नहीं होगी
पूरा है भरोसा-मेरी हार नहीं होगी
सांवरे- जब तू मेरे साथ है
सांवरे, सिर पे तेरा हाथ है। परा है....

विश्वास नानी और-द्रोपदी का रंग लाया
बहना का भाई बन- खुद सांवरा आया
इज्जत जमाने में- शर्मसार नहीं होगी। पूरा है...

मैं हार जाऊं ये-कभी हो नही सकता
बेटा अगर दुख में- पिता सो नहीं सकता
बेटे की हार तुम्हे - स्वीकार नहीं होगी ॥ पूरा है..............

जो हार जाते है-उनको जिताता है
मोहित कहे मेरा श्याम-किस्मत जगाता है
दुनिया में ऐसी तो, सरकार नहीं होगी ॥ पूरा है...............

!  श्री राधासर्वेश्वरो विजयते  !! ------------------------विविध पञ्चाङ्ग समन्वित कपालवेध मतानुसार - "श्री कामदा एकादशी व...
18/07/2025

! श्री राधासर्वेश्वरो विजयते !!
------------------------
विविध पञ्चाङ्ग समन्वित कपालवेध मतानुसार -
"श्री कामदा एकादशी व्रत"
21 जुलाई 2025, सोमवार का है |

आप सभी वैष्णव एकादशी व्रत अवश्य करें ।
------------------------------------------------------
!! राधेकृष्ण राधेकृष्ण कृष्ण कृष्ण राधे राधे
राधेश्याम राधेश्याम श्याम श्याम राधे राधे !!

#श्रीकामदाएकादशीव्रत #एकादशीव्रत #एकादशी

जगद्गुरु श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज #श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्यजी #श्रीजीमहाराज
#श्रीनिम्बार्क_तीर्थ_धाम Rakesh Goyal

तर्ज-तुम अगर साथ देने का वादा करोसांवरे इतनी किरपा , मुझपे करोउम्र भर मै भजन तेरे गाता रहूंतुम सदा मेरी झोली भरते रहोमै ...
18/07/2025

तर्ज-तुम अगर साथ देने का वादा करो

सांवरे इतनी किरपा , मुझपे करो
उम्र भर मै भजन तेरे गाता रहूं
तुम सदा मेरी झोली भरते रहो
मै सदा तेरे दर्शन पाता रहूं

तुमको देखे बिना चैन मिलता नहीं
इस जहां मे कोई तुमसा प्यारा नहीं
श्याम नजरो ने तेरी क्या जादू किया
तेरी चोखट से हटना गवांरा नहीं
तुम यूं ही मुझको दर्शन देते रहो
मै भी जयकार तेरी लगाता रहूं
सांवरे इतनी किरपा , मुझपे करो .......

श्याम तुमसे ही रोशन है ये जिन्दगी
मेरा जो कुछ भी है सब तुम्ही ने दिया
अब तो करता रहुगां तेरी बन्दगी
तेरी तस्वीर को दिल में बन्द कर लिया
प्यार मुझपे प्रभु तुम लुटाते रहो
तेरा कीर्तन प्रभु में कराता रहूं
सांवरे इतनी किरपा , मुझपे करो......

श्याम रगं मे तेरे इस कदर रगं गया
श्याम रगं पे कोई रगं चढ़ता नही
जोर इस दिल पे अब मेरा चलता नहीं
बिन तेरी याद के दिन गुजरता नही
बस नजर इक दया की सदा चाहिये
में भी चरणों मै ये सर झुकाता रहूं
सांवरे इतनी किरपा , मुझपे करो......

यहां विराजे श्रीराधामाधव, श्रीसर्वेश्वरभगवान, अरे मन करले इनका ध्यान....दरशन की है छटा निराली, मुख मण्डल की अद्भुत लाली,...
18/07/2025

यहां विराजे श्रीराधामाधव, श्रीसर्वेश्वरभगवान,
अरे मन करले इनका ध्यान....

दरशन की है छटा निराली,
मुख मण्डल की अद्भुत लाली,
मोर मुकुट मस्तक पर सोहे,
प्यारी बंशी मन को मोहें,
रत्न जड़ित सुन्दर सा पटका बढ़ा रहा है शान ।। अरे...

संग सदा वृषभान दुलारी, श्रीराधा प्राणन से प्यारी,
इनकी चरण शरण आ जाओ,
जीवन अपना धन्य बनाओ,
युगल छवि को मन में बसालो, छोड़के सब अभिमान ।। अरे..

श्रीसर्वेश्वर प्रभु हमारे, भक्तन के है यह रखवारे,
जीवन के आधार हमारे,
दरशन इनके सबसे प्यारे,
श्रीसर्वेश्वर दरशन से तो मन को मिले विश्राम ।। अरे...

श्रीनिम्बारक तीरथ पावन,
जन-जन के मन को यह भावन,
अखिल भारत की पीठ यहां है,
पूज्य सद्‌गुरू के चरण यहां है,
इस तीरथ में आकर सबके, मिटे मोह अज्ञान ।। अरे...

लिखने वाले ने लिख डाला मिटा ना कोई पाया.... बिगड़ी बनाने वाले बाबा तेरी शरण में आया....?दाताओ के दाता हो तुम भीख माँगने ...
17/07/2025

लिखने वाले ने लिख डाला मिटा ना कोई पाया....
बिगड़ी बनाने वाले बाबा तेरी शरण में आया....?

दाताओ के दाता हो तुम
भीख माँगने वाले हैं हम
देने वाला ये कब सोचे माँगने कौन है आया....
बिगड़ी बनाने वाले बाबा तेरी शरण में आया।।

किसकी लाऊँ बाबा सिफारिश
मेरी तुमसे ये ही गुजारिश
तेरा दर अब आखिरी दर हैं सोच के मैं हूँ आया....
बिगड़ी बनाने वाले बाबा तेरी शरण में आया।।

एक नजर जिस पर तू डाले.
वक्त बदलते देर ना लागे
बनवारी मैं भटक भटक कर सही जगह हूँ आया
बिगड़ी बनाने वाले बाबा तेरी शरण में आया।।

लिखने वाले ने लिख डाला मिटा ना कोई पाया
बिगड़ी बनाने वाले बाबा तेरी शरण में आया-2

रहते हो किस गली में, क्या नाम है तुम्हारा, बंसी बजाने वाले, है क्या तेरा ठिकाना,गोकुल में तुझको ढूंढा, मथुरा में तुझको ढ...
16/07/2025

रहते हो किस गली में, क्या नाम है तुम्हारा,
बंसी बजाने वाले, है क्या तेरा ठिकाना,

गोकुल में तुझको ढूंढा, मथुरा में तुझको ढूंढा,
गोकुल में तुझको ढूंढा, मथुरा में तुझको ढूंढा,
गैयाँ चराने वाले ये दिल तेरा दीवाना, रहते हों किस गली में ....

सुनते है नाम तेरा, बचपन का नाम कान्हा,
सुनते है नाम तेरा, बचपन का नाम कान्हा,
आवाज मेरी सुनके, तुझको पड़ेगा आना,
रहते हों किस गली में ................

मिश्री मिला के कान्हा, माखन तुझे खिलाऊं,
मिश्री मिला के कान्हा, माखन तुझे खिलाऊं,
दासी ये कह रही है, दर्शन मुझे दिलाना रहते हों किस गली में .

सांवरिया थारा नाम हज़ार कैसे लिखूं कुंकु पतरीकुंकु पतरी रे श्याम प्रेम पतरी घनश्याम थारा नाम हज़ार कैसे लिखूं कुंकु पतरी...
15/07/2025

सांवरिया थारा नाम हज़ार कैसे लिखूं कुंकु पतरी
कुंकु पतरी रे श्याम प्रेम पतरी
घनश्याम थारा नाम हज़ार कैसे लिखूं कुंकु पतरी
सांवरिया थारा नाम हज़ार कैसे लिखूं कुंकु पतरी

कोई कहे यशोदा रो, कोई कहे देवकी रो
कोई कहे नन्द जी रो लाल कैसे लिखूं कुंकुं पतरी
सांवरिया थारा नाम हज़ार कैसे लिखूं कुंकु पतरी

कोई कहे गोकुल वारो, कोई कहे मथुरा वारो
कोई कहे द्वारिका रो नाथ कैसे लिखूं कुंकुं पतरी
सांवरिया थारा नाम हज़ार कैसे लिखूं कुंकु पतरी

कोई कहे राधा पति, कोई कहे रुकमणि पति
कोई कहे गोपियाँ रो श्याम, कैसे लिखूं कुंकुं पतरी
सांवरिया थारा नाम हज़ार कैसे लिखूं कुंकु पतरी

कोई कहे माखन चोर, कोई कहे नंदकिशोर
नरसिंग तो करे पुकार कैसे लिखूं कुंकुं पतरी
सांवरिया थारा नाम हज़ार कैसे लिखूं कुंकु पतरी

कोई कहे गइयां वालो, कोई कहे बंशी वालो
कोई कहे मदन गोपाल कैसे लिखूं कुंकुं पतरी
सांवरिया थारा नाम हज़ार कैसे लिखूं कुंकु पतरी

14/07/2025
सुख दुख में इसको पुकारा करते हैं। इसकी बदौलत हम गुजारा करते हैं। सुख दुख में इसको...हमारे पास जो कुछ है, इसी से मांग कर ...
14/07/2025

सुख दुख में इसको पुकारा करते हैं।
इसकी बदौलत हम गुजारा करते हैं। सुख दुख में इसको...

हमारे पास जो कुछ है, इसी से मांग कर लाए।
बड़ा एहसान है इसका, कभी भी भूल ना पाए।
जो कुछ भी देता, गंवारा करते हैं। इसकी बदौलत...

कभी दिन के उजाले में, या आधी रात में देखो।
बिठा कर गोद में कसकर, पकड़ के हाथ में देखो।
हम इसकी तस्वीर संवारा करते हैं। इसकी बदौलत...

लगा रखी है एक मुरत, इसी को याद कर कर के।
भजन एकान्त में करते, चरण में शीश धर धर के।
हम अपना जीवन संवारा करते हैं। इसकी बदौलत..

बड़ा मासूम चेहरा है, जरा मुस्कान तो देखो।
बडा प्यारा है "बनवारी" जरा तुम ध्यान से देखो।
ये सूरत दिल मे उतारा करते हैं। इसकी बदौलत...

सांवरा जब मेरे साथ है, मुझको डरने की क्या बात है ।इसके रहते कोई कुछ कहे,बोलो किसकी यह औकात है ॥छाये काली घटाए तो क्या,इस...
13/07/2025

सांवरा जब मेरे साथ है,
मुझको डरने की क्या बात है ।
इसके रहते कोई कुछ कहे,
बोलो किसकी यह औकात है ॥

छाये काली घटाए तो क्या,
इसकी छतरी के नीचे हूँ मैं ।
आगे आगे यह चलता मेरे,
मेरे मालिक के पीछे हम मैं ।
इसने पकड़ा मेरा हाथ है,
मुझको डरने की क्या बात है ॥

इसकी महिमा का वर्णन करू,
मेरी वाणी में वो दम नहीं ।
जब से इसका सहारा मिला
फिर सताए कोई गम नहीं ।
बाबा करता करामत है
मुझको डरने की क्या बात है ॥

क्यों मैं भटकू यहाँ से वहां
इसके चरणों में है बैठना ।
झूठे स्वार्थ के रिश्ते सभी,
कहना से है रिश्ता बना ।
ये करता मुलाकात है,
मुझको डरने की क्या बात है ॥

जहां आनद की लगती झड़ी,
ऐसी महफ़िल सजता है ये ।
‘बिन्नू’ क्यों ना दीवाना बने,
ऐसे जलवे दिखता है ये ।
दिल चुराने में विख्यात है,
मुझको डरने की क्या बात है ॥

Address

Kishangarh

Telephone

+919414911827

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rakesh Goyal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rakesh Goyal:

Share