Rakesh Goyal

Rakesh Goyal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rakesh Goyal, Digital creator, Ajmer Road, Kishangarh.

श्रीभगवन्निम्बार्काचार्य एवं उनकी परम्परा,उपासना तथा सिद्धान्त का परिचयात्मक अति संक्षिप्त - विवरण :

वैष्णव चतु:सम्प्रदायों में श्री निम्बार्क सम्प्रदाय अतीव प्राचीन है। इस सम्प्रदाय के आद्य-प्रवर्तकाचार्य सुदर्शनचक्रावतार श्रीभगवन्निम्बार्काचार्य है। द्वापर के अंत में आपका आविर्भाव "दक्षिण भारत-मुंगी पैठन-गोदावरी तटवर्ती अरूणाश्रम" में हुआ। पिता श्री अरुणमहर्षि एवं माता श्री जयन्ती देवी के साथ

आप बाल्यकाल में ही व्रजधाम-गोवर्धन की तलहटी में आ गए थे जहाँ आपने तप साधना की, वही स्थल "निम्बग्राम नाम" से विख्यात हुआ । वही आपकी तपः स्थली है। सूर्यास्त होने पर भी निम्बवृक्ष में यतिरूप सृष्टिकता श्री ब्रह्मा को सूर्य-दर्शन कराके उनका आतिथ्य किया। तभी से आप श्री ब्रह्मा द्वारा "श्री निम्बार्क" नाम से सम्बोधित हुए। एवं "श्री निम्बार्क सम्प्रदाय" नाम से ही यह सम्प्रदाय विश्व विख्यात हुआ । आप श्री की परम्परा श्रीहंस भगवान, श्री सनकादिमहर्षि एवं देवर्षि नारद से प्रारम्भ होती है। निम्बार्क सम्प्रदाय में उपासना-वृन्दावन निकुञ्जविहारी भगवान श्री राधाकृष्ण की है एवं श्री सनकादि संसेव्य श्रीसर्वेश्वर प्रभु आपके अर्चा-विग्रह जो अति सूक्ष्मशालग्राम स्वरूप हैं एवं वर्तमान में अ. भा. श्री निम्बार्कचार्य पीठ, अजमेर में विराजमान है। आपका दार्शनिक सिद्धान्त स्वाभाविक- द्वैताद्वैत है।

आपकी ३५ वीं परवर्ती-परम्परा में अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु निम्बार्काचार्यपीठाधीश्वर श्री महावाणीकार रसिकराजराजेश्वर श्रीहरिव्यासदेवाचार्य जी महाराज मथुरा,वृन्दावन निम्बग्राम मे विराजते हुए वैष्णवधर्म का विपुल प्रचार किया। आपने कन्या स्वरूप में प्रकट साक्षात भगवती देवी को वैष्णवी-दीक्षा प्रदान की, जो अद्यावधि वैष्णवी-देवी रूपसे जम्बू-क्षेत्र में परम प्रसिद्ध है। विक्रम १५ वीं शताब्दी मे अपने श्री गुरुदेव आचार्यवर्य श्रीहरि व्यासदेवाचार्य जी महाराज के निर्देश पर अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु निम्बार्काचार्यपीठाधीश्वर श्री परशुरामदेवाचार्य जी महाराज ने पुष्कर क्षेत्र के समीप "पद्मपुराण" में परिवर्णित श्री निम्बार्कतीर्थ नामक परम पावन मरुस्थल में पधारकर श्रीसर्वेश्वर-सेवापूर्वक अ.भा.निम्बार्काचार्यपीठ की स्थापना की।

सुगन्ध के बिना पुष्प, तृप्ति के बिना प्राप्ति, ध्येय के बिना कर्म एवं प्रसन्नता के बिना जीवन व्यर्थ है।
04/11/2025

सुगन्ध के बिना पुष्प, तृप्ति के बिना प्राप्ति, ध्येय के बिना कर्म एवं प्रसन्नता के बिना जीवन व्यर्थ है।

यूँ तो कन्यादान और रक्तदान आज के समय में सर्वश्रेष्ठ है मगर आने वाले समय में.. रिश्तों कों बचाने के लिए 'वक्त दान' अपनों...
04/11/2025

यूँ तो कन्यादान और रक्तदान आज के समय में सर्वश्रेष्ठ है मगर आने वाले समय में.. रिश्तों कों बचाने के लिए 'वक्त दान' अपनों के लिए सबसे कीमती दान होगा ...

नाम है तेरा तारण हारा, कव तेरा दर्शन होगा । जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,वो कितना संदर होगा । नाम है तेरा तारण हारा...तुमनें...
04/11/2025

नाम है तेरा तारण हारा, कव तेरा दर्शन होगा ।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,वो कितना संदर होगा ।
नाम है तेरा तारण हारा...

तुमनें तारे लाखों प्राणी, ये संतो की वाणी हैं।
तेरौ छवि पर मेरे भगवन, ये दुनियॉं दीवानी है।।

भाव से तेरी पूजा रचाऊँ, जीवन मंगल होगा ।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर.वो कितना सुंदर होगा,
वो कितना सुंदर होगा ।

नाम है तेरा तारण हारा, कब तेरा दर्शन होगा।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

सुरवर मुनिवर जिनके चरणों में, निसदिन शीश झकातें हैं ।
जो गाते प्रभु की महिमा, वो सब कुछ पा जॉते हैं।

अपने कष्ट मिटाने को तेरे, चरणों का वंदन होगा।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा,
वो कितना सुंदर होगा।।

नाम है तेरा तारण हारा, कब तेरा दर्शन होगा।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।।

मनकी मुरादें लेकर स्वामी. तेे चरण में आएँ हैं।
हम हैं बालक तेरे चरण में.तेरे ही गुण गातं हैं ।|

भव से पार उतरने को तेरे,गीतों का संगम होगा ।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा,
वो कितना सुंदर होगा ।I

नाम है तेरा तारण हारा,कब तेरा दर्शन होगा ।
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ।i

परम पावन तिथि "अक्षयनवमी" को श्रीनिम्बार्क सम्प्रदाय प्रवर्तक श्रीहंसभगवान एवं श्रीसर्वेश्वर प्रभु के प्राकट्य तथा श्रीस...
31/10/2025

परम पावन तिथि "अक्षयनवमी" को श्रीनिम्बार्क सम्प्रदाय प्रवर्तक श्रीहंसभगवान एवं श्रीसर्वेश्वर प्रभु के प्राकट्य तथा श्रीसनकदिक जयंती की आप सभी संत-भक्त महानुभावों को हार्दिक बधाई~
🎇 मंगल बधाई 🎇
आज महा मंगल भयो माई।
राधा-कृष्ण हंस रूप धरि, प्रगटे आनन्द कह्यौ न जाई।।
श्री सनकादिक नारद निम्बार्क, सबके हिये सिराई।प्रियासखी छवि कही न जाय कछु,देखत कोटिक चंद लजाई।।
🎇🏝️🎇🏝️श्रीराधासर्वेश्वरो विजयते🏝️🎇🏝️🎇

. #श्रीनिम्बार्क_सम्प्रदाय #श्रीहंसभगवान #श्रीसर्वेश्वर_प्रभु #जयन्ती

जगद्गुरु श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज #श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्यजी #श्रीजीमहाराज
#श्रीनिम्बार्क_तीर्थ_धाम Rakesh Goyal

श्रीगोपाष्टमी की सभी गोभक्तों को हार्दिक मंगल बधाई~🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂सर्वेश्वर श्री कृष्ण प्रभु की परम प्रिय गो विश्वस्वरूप...
30/10/2025

श्रीगोपाष्टमी की सभी गोभक्तों को हार्दिक मंगल बधाई~
🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
सर्वेश्वर श्री कृष्ण प्रभु की परम प्रिय गो विश्वस्वरूपा, विश्ववन्द्या, विश्व की माता है। भारतीय पुरातन परंपरा संस्कृति सभ्यता मर्यादा एवं धर्म की प्रतीक स्वरूपा है। भारतीय धर्म के विभिन्न रूप गोमाता पर आधारित है। अनादि वैदिक सनातन धर्म एवं इसके अंतर्गत सभी धर्मों के कार्य गौ माता के बिना संपादित नहीं हो सकते। यह हमारी परमपूज्य परम वंदनीया परम आराध्या है। यह परम दिव्य अमृत को प्रदान करने वाली है। यही हमारे पोषण की एकमात्र आधारशिला है। इसके दूध दही नवनीत घृत मल मूत्र आदि सभी हमें बलिष्ठ ओज कांति पवित्रता स्वच्छता सद्बुद्धि आदि को देने वाले हैं। इसके आश्रय से मानवमात्र लौकिक एवं पारलौकिक दिव्यानंद की अनवरत कामना करते हैं तथा देशभर पर आने वाले भीषण संकटों का परिहार भी इसी के बल पर करने में पूर्ण समर्थ होते हैं। हमारे वेद स्मृति पुराणादि सकल शास्त्रों में इसकी महिमा वर्णित है।
आज आवश्यकता है गो-पालन, गो-संरक्षण एवं गो-दुग्ध तथा इससे बने पदार्थों के सेवन की। जिनके पास गो-पालन की अनुकूलता है,उन्हें अवश्य ही गोसेवा करनी चाहिए।
नित्य निकुञ्जवासी पूज्य सद्गुरुदेव श्री "श्रीजी" महाराज ने गो-महिमा का दिव्य हृदयग्राही गायन किया है~
श्री गौमाता नमन हमारा।
धरणी रूपा लक्ष्मी निलया,
श्रीहरि सेव्या पय संचारा।।
कोटि-कोटि सुरगण आधारा,
अमित स्वरूपा भय परिहारा।
श्री नंदनन्दन गोविन्द माधव,
परिसेवित हैं रस निर्झारा।।
अतुलित वैभव सदा प्रदायक,
शास्त्र निरूपित निस्तारा।
शरण सदा "राधासर्वेश्वर",
सदा प्रपूज्या सकल संसारा।।
💌⚘💌⚘💌श्रीराधासर्वेश्वरो विजयते 💌⚘💌⚘💌

!  श्री राधासर्वेश्वरो विजयते  !! ------------------------विविध पञ्चाङ्ग समन्वित कपालवेध मतानुसार - "श्रीदेव प्रबोधिनी ए...
28/10/2025

! श्री राधासर्वेश्वरो विजयते !!
------------------------
विविध पञ्चाङ्ग समन्वित कपालवेध मतानुसार -
"श्रीदेव प्रबोधिनी एकादशी व्रत"
2 नवम्बर 2025, रविवार का है |

आप सभी वैष्णव एकादशी व्रत अवश्य करें ।
------------------------------------------------------
!! राधेकृष्ण राधेकृष्ण कृष्ण कृष्ण राधे राधे
राधेश्याम राधेश्याम श्याम श्याम राधे राधे !!

#श्रीदेवप्रबोधिनीएकादशीव्रत #एकादशीव्रत #एकादशी

जगद्गुरु श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज #श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्यजी #श्रीजीमहाराज
#श्रीनिम्बार्क_तीर्थ_धाम Rakesh Goyal

भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह एवं विश्वास के प्रतीक पावन पर्व भाई दूज के इस पावन पर्व की समस्त सनातनी भक्तजनों को हार्दिक...
23/10/2025

भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह एवं विश्वास के प्रतीक पावन पर्व भाई दूज के इस पावन पर्व की समस्त सनातनी भक्तजनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

#भाईदूज

जगद्गुरु श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज #श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्यजी #श्रीजीमहाराज
#श्रीनिम्बार्क_तीर्थ_धाम Rakesh Goyal

गोवर्धन धराधार गोकुल त्राणकारक।विष्णुबाहु कृतोच्छ्राय गवां कोटिप्रभो भवप्रकृति और गोवंश  संरक्षण-संवर्धन की प्रतीक गोवर्...
22/10/2025

गोवर्धन धराधार गोकुल त्राणकारक।
विष्णुबाहु कृतोच्छ्राय गवां कोटिप्रभो भव

प्रकृति और गोवंश संरक्षण-संवर्धन की प्रतीक गोवर्धन पूजा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ।

हमसभी का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो, प्रभु श्रीकृष्ण से यही प्रार्थना है।

जय जय श्रीगोवर्धन धारी ।
वेणु बजावत गोधन पूजत, व्रज वसुधा पर कुंजविहारी ॥
कर लकुटी धर व्रज वीथिन मधि, संग सखा विहरत वनवारी ।
"शरण" सदा राधासर्वेश्वर, जय जय व्रज रज निज तन धारी ॥


#श्रीअन्नकूट_महोत्सव

जगद्गुरु श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज #श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्यजी #श्रीजीमहाराज
#श्रीनिम्बार्क_तीर्थ_धाम Rakesh Goyal

आप सभी को प्रकाश और उल्लास के महापर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।                 ●●● श्रीलक्ष्मीमहिमाष्टकम् ●●●अनन्त...
21/10/2025

आप सभी को प्रकाश और उल्लास के महापर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

●●● श्रीलक्ष्मीमहिमाष्टकम् ●●●

अनन्त श्रीविभूषित जगद्गुरु श्रीनिम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्य "श्री श्रीजी महाराज"* द्वारा विरचित --

विष्णो: सदा श्रीचरणारविन्द-
संवाहनव्यस्तकरां प्रसन्नाम।
दिव्यम्बरां कोटिसुधांशुरूपां
पद्मालयां तां प्रणमामि लक्ष्मीम।।

इन्द्रादिदेवैरभिवन्द्यमानां
गन्धर्वगीतैरूपगीयमानाम्।
सद्भि: प्रसेव्यां विविधै: सुभक्तै:
पद्मालयां तां प्रणमामि लक्ष्मीम।।

अनन्तलावण्य वरेण्यरूपां
करीन्द्रवृन्दार्पितपुष्पमालाम्।
किरीटकेयूरविशोभमानां
पद्मालयां तां प्रणमामि लक्ष्मीम।।

सत्पात्रगेहं निजपादपद्मै-
र्नित्य पवित्रि प्रकरोति या वै।
सद्धर्मशीलैरिह सेवनीयां
पद्मालयां तां प्रणमामि लक्ष्मीम।।

जहाति दुश्शीलजनानशेषान-
गृह्णाति या धर्मविदो विशुद्धान।
ददाति सर्वं हरितत्परेभ्यः
पद्मालयां तां प्रणमामि लक्ष्मीम।।

ऐश्वर्यशक्तिं व्रजवल्लभस्य
प्रधानशक्तिं श्रियमर्चनीयं।
अनन्तशक्तिं हृदि धारणीयां
पद्मालयां तां प्रणमामि लक्ष्मीम।।

प्रवालमुक्तावलिशोभमाना-
मम्भोजमालारमणीयरूपाम्
नानाविधाssभूषणभूषिताङ्गीम्
पद्मालयां तां प्रणमामि लक्ष्मीम।।

सदा हरे: श्रीचरणारविन्दे
सेवारतां नित्यनवां प्रवीणाम्।
आनन्दकोषां वरदां विशालां
पद्मालयां तां प्रणमामि लक्ष्मीम।।

अर्थदं भक्तिदं दिव्यं श्रीलक्ष्मीमहिमाष्टकम्।
राधासर्वेश्वराद्येन शरणान्तेन निर्मितम्।।

या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

#दीपावली


जगद्गुरु श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज #श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्यजी #श्रीजीमहाराज
#श्रीनिम्बार्क_तीर्थ_धाम Rakesh Goyal

रूप चौदस व छोटी दीपावली की आप सभी को हार्दिक  शुभकामनाएं एवं बधाई ।                 जगद्गुरु श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार...
20/10/2025

रूप चौदस व छोटी दीपावली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई ।



जगद्गुरु श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज #श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्यजी #श्रीजीमहाराज
#श्रीनिम्बार्क_तीर्थ_धाम Rakesh Goyal

नरक चतुर्दशी व छोटी दीपावली की आप सभी को हार्दिक  शुभकामनाएं एवं बधाई ।                 जगद्गुरु श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेव...
19/10/2025

नरक चतुर्दशी व छोटी दीपावली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई ।



जगद्गुरु श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज #श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्यजी #श्रीजीमहाराज
#श्रीनिम्बार्क_तीर्थ_धाम Rakesh Goyal

धनतेरस के पावन पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं । यह  पर्व आपके जीवन में सुख समृद्धि और  उत्तम स्वास्थ्य लेक...
18/10/2025

धनतेरस के पावन पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं । यह पर्व आपके जीवन में सुख समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए ।


जगद्गुरु श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज #श्रीराधासर्वेश्वरशरणदेवाचार्यजी #श्रीजीमहाराज
#श्रीनिम्बार्क_तीर्थ_धाम Rakesh Goyal

Address

Ajmer Road
Kishangarh
305801

Telephone

+919414911827

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rakesh Goyal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rakesh Goyal:

Share