Ujjwal

Ujjwal Medical, cyber cafe ,Insurance, Self work, Sell Car ,Parivahan Work

Permanently closed.
27/10/2025

जय छठी मईया 🙏🏻

ॐ श्री चित्रगुप्ताय नमः लेखनी के देवता, न्याय और सत्य के प्रतीक भगवान श्री चित्रगुप्त जी के पूजन-दिवस पर समस्त श्रद्धालु...
23/10/2025

ॐ श्री चित्रगुप्ताय नमः

लेखनी के देवता, न्याय और सत्य के प्रतीक भगवान श्री चित्रगुप्त जी के पूजन-दिवस पर समस्त श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं।

उनकी कृपा से हमारे जीवन में सत्य, धर्म और न्याय का प्रकाश सदैव बना रहे।

#चित्रगुप्त_पूजन

#सत्य_धर्म_न्याय
ित्रगुप्त_देव

टूटू हुए काच की तरह चकनाचूर हो गए ।कहीं किसी को चुब ना जाए इसलिए सबसे दूर हो गए ।।
18/10/2025

टूटू हुए काच की तरह चकनाचूर हो गए ।
कहीं किसी को चुब ना जाए इसलिए सबसे दूर हो गए ।।

त्यौहार में गांव जाती ये भीड़ अहसास करवाती है शहर के पैसे से बड़ी गांव के त्यौहार की खुशी है
17/10/2025

त्यौहार में गांव जाती ये भीड़ अहसास करवाती है
शहर के पैसे से बड़ी गांव के त्यौहार की खुशी है

कई चेहरे हमारी हार देखने को तैयार बैठे थेऔर हम मुस्कुरा कर उनकी उम्मीदों का जनाजा निकाल आए ❤️Good morning 🌅 😴💤
17/10/2025

कई चेहरे हमारी हार देखने को तैयार बैठे थे
और हम मुस्कुरा कर उनकी उम्मीदों का जनाजा निकाल आए ❤️
Good morning 🌅 😴💤

ये इश्क़ भी बेसबब हसरतें पाल लेता है, रेत का सफ़र है और दरिया थाम लेता है..!! 💖Good night 😴
16/10/2025

ये इश्क़ भी बेसबब हसरतें पाल लेता है,
रेत का सफ़र है और दरिया थाम लेता है..!! 💖
Good night 😴

जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते हैमहफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है
13/10/2025

जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है

जिसे सोच कर ही चेहरे पर ख़ुशी आ जाए वो खुबसूरत एहसास हो तुम 😘😘
11/10/2025

जिसे सोच कर ही चेहरे पर ख़ुशी आ जाए वो खुबसूरत एहसास हो तुम 😘😘

मत सोचो की आप को हर कोई पसंद करे ।।।। आप इंसान हो,पैसा नहीं ।।।।
08/10/2025

मत सोचो की आप को हर कोई पसंद करे ।।।।
आप इंसान हो,पैसा नहीं ।।।।

यू बेवजह नहीं त्यागा मैंने दुनिया का मोह,मेरे किस्से का हर क़िरदार ही गद्दार निकला…!
07/10/2025

यू बेवजह नहीं त्यागा मैंने दुनिया का मोह,
मेरे किस्से का हर क़िरदार ही गद्दार निकला…!

Address

Kochas

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ujjwal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share