Team Khadim Sasaram

Team Khadim Sasaram ख़ादिम हैं हम वतन के, ख़िदमत का कारवां है...

आप सभी को पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद ﷺ के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी की दिली मुबारकबाद 💚 Team khadim SASARAM
05/09/2025

आप सभी को पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद ﷺ के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी की दिली मुबारकबाद 💚
Team khadim SASARAM

29/03/2025

गल्फ में रहने वाले सभी भाइयों को ईद का 🌙 चांद मुबारकबाद 🌹
Team Khadim Sasaram

Alhamdulillah ❤️ 5th Years Completed Team Khadim Sasaram आप सबका शुक्रिया, इसी तरह प्यार और दुआओं से साथ देते रहिए ❤️
27/03/2025

Alhamdulillah ❤️
5th Years Completed
Team Khadim Sasaram
आप सबका शुक्रिया, इसी तरह प्यार और दुआओं से साथ देते रहिए ❤️

सासाराम की एक गरीब परिवार की 20 वर्षीय लड़की जो कैंसर जैसी घातक बिमारी से जंग लड़ रही है। जिसका इलाज बवेल्लोर (तमिलनाडु)...
16/03/2025

सासाराम की एक गरीब परिवार की 20 वर्षीय लड़की जो कैंसर जैसी घातक बिमारी से जंग लड़ रही है। जिसका इलाज बवेल्लोर (तमिलनाडु) के CMC हॉस्पिटल मे चल रहा है।

इलाज के लिए पैसे की सख्त जरूरत है, इसको लेकर मोहल्ला वगैरह में चंदा भी हो रहा है। टीम खादिम सासाराम साथियों ने मरीज के घर वालों से मिलकर इलाज के लिए टीम खादिम सासाराम की तरफ से ₹10000/- दिया गया है। Team Khadim Sasaram

आप सब बहन के लिए दुआ करे। 🤲

13/03/2025

समाज में हालात क्या हैं वो किसी से छुपा नहीं है। हो सकता है हम ख़ुशहाल हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है के हमारे इर्दगिर्द के सब लोग ख़ुशहाली में ही ज़िंदगी काट रहें हों। हमारे आस पास बहुत सारे मुस्तहक और ज़रूरत मंद अपनी इज़्ज़त और ग़ैरत बचाने की ख़ातिर तंगदस्ती के हालात में फ़ाक़ाकशी करने को मजबूर हैं। वो देने वाले लोगों तक नहीं पहुँच पाते और देने वाले उन तक नहीं पहुँच पाते। लिहाज़ा हमें उन असल जरूरतमंदों तक पहुँच कर उनकी मदद करने की ईमानदार कोशिश करनी चाहिए। ज़कात का निज़ाम ऐसा है के हम अगर हिकमतअमली से काम करें तो ज़कात लेने वाले को ज़कात देने के लायक़ बना सकते हैं बस ज़रूरत है एक ईमानदार पहल की.. अपने आस पास नज़र घुमायें और अपने फ़राइज़ को अच्छे तरीक़े से पूरा करें

- टीम ख़ादिम सासाराम Team Khadim Sasaram

आप सभी को मालूम है कि ये प्यारी सी बच्ची 31-12-2024 से ही लापता हैं। नाम उमरा है, 17 दिन बाद भी अभी तक नहीं मिलीं हैं। क...
16/01/2025

आप सभी को मालूम है कि ये प्यारी सी बच्ची 31-12-2024 से ही लापता हैं। नाम उमरा है, 17 दिन बाद भी अभी तक नहीं मिलीं हैं। क्या रहस्य हैं पता नहीं चल पा रहा है।

इस पोस्ट को शे*यर करें ताकि इस प्यारी बच्ची को ढूंढा जा सके। इसकी जानकारी देने वाले को इस बच्ची के पिता द्वारा एक लाख रुपए देने की घोषणा की गई है। संपर्क सूत्र- 9572181786

इस फोटो को शे*यर करें 🙏

Rohtas Administration Rohtas Police Bihar Police Team Khadim Sasaram

सासाराम का एक बेहद गरीब परिवार का 26 साल का नौजवान लड़का है, जिसके घर में बाप और एक छोटा भाई है जो मंदबुद्धि का है।लड़का...
12/11/2024

सासाराम का एक बेहद गरीब परिवार का 26 साल का नौजवान लड़का है, जिसके घर में बाप और एक छोटा भाई है जो मंदबुद्धि का है।

लड़का सासाराम में ही एक दुकान में काम करता है। बिते 30 अक्टूबर 2024 को छोटा गैस सिलेंडर भरवाने के दौरान आग लग जाने से नौजवान झुलस गया था। जिसका इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में चल रहा है।

कल रात टीम खादिम के साथियों के साथ मरीज़ और परिवार से मिलकर हाल जाना गया। जिसमें पता चला कि लड़का ही परिवार मे एक कमाने वाला है, जिससे घर चलता है।

अलहमदुलिल्लाह आज रात टीम ख़ादिम की तरफ़ से एक महीने का राशन और सब्ज़ी के लिए ₹500 कैश पहुंचा दिया गया है। Team Khadim Sasaram

सासाराम का एक बेहद गरीब परिवार का 24 साल का लड़का कुछ दिन पहले छत से गिर गया था। जिसका दोनों पैर टूट गया था। जिसका इलाज ...
01/11/2024

सासाराम का एक बेहद गरीब परिवार का 24 साल का लड़का कुछ दिन पहले छत से गिर गया था। जिसका दोनों पैर टूट गया था। जिसका इलाज बनारस के बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। दोनों पैर में रड लगाना है। ऑपरेशन में पैसे की जरूरत है। परिवार वालों ने चंदा वगैरह कर कुछ पैसा जमा किया। आपकी टीम खादिम सासाराम की तरफ से भी ₹10,000 दिया गया है।

इंशाअल्लाह आज शाम या कल लड़के का ऑपरेशन होना है। आप सभी इस लड़के के लिए दुआ किजिए।

Address

Sasaram

Telephone

+19709494510

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Team Khadim Sasaram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share